Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 1098

पीएम मोदी की उत्तराखण्ड़ में तीन जन सभाएं, कल श्रीनगर में होगी पहली जनसभा

0

देहरादून, विधानसभा चुनावों के प्रचार अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड़ में तीन चुनावी जनसभाएं करेंगे। चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में इन रैलियों का कार्यक्रम तय किया गया है। भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्य में तीन रैलियां तय कर दी गई।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की पहली रैली 10 फरवरी को श्रीनगर में आयोजित होगी। पिछले विधानसभा चुनाव में भी मोदी ने श्रीनगर में चुनावी रैली को संबोधित किया था। इस रैली के जरिए भाजपा गढ़वाल की सीटों पर फोकस करेगी। चौहान ने बताया कि इसके अलावा 11 फरवरी को प्रधानमंत्री अल्मोड़ा और 12 फरवरी को रुद्रपुर में रैली करेंगे।

नहर किनारे सेल्फी ले रहे तीन युवक गंग नहर में बहे, एक को बचाया दो की तलाश जारी

0

हरिद्वार, लगातार होती दुर्घटनाओं के बाद भी लोग सेल्फी लेने से बाज नहीं आ रहे हैं, ऐसा ही एक वाकया जिले के रुड़की में हुआ जहां सोनाली पार्क के पास गंग नहर किनारे सेल्फी ले रहे उत्तर प्रदेश के तीन युवक गंग नहर में बह गए। इस बीच मौके पर पहुंचे कांस्टेबल ने किसी तरह से एक युवक को बाहर निकाल लिया, जबकि अन्य की तलाश जारी है। डूबने वाले युवक सहारनपुर के रहने वाले हैं।

रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली पुलिस के मुताबिक मोहित आहूजा उसका भाई रोहित आहूजा पुत्र राकेश निवासी सुभाष नगर अम्बाला रोड जिला जिला सहारनपुर (उप्र) अपने एक दोस्त मोहित सचदेवा निवासी सुभाषनगर (सहारनपुर) के साथ रुड़की आए थे। मोहित आहूजा की रुड़की में रिश्तेदारी है। मंगलवार की सुबह तीनों युवक गंग नहर किनारे सोलानी पार्क पर सेल्फी ले रहे थे । इसी दौरान अचानक ही सेल्फी लेते समय मोहित आहूजा का पांव फिसल गया और वो गंग नहर में गिर पड़ा | उसे बचाने के लिए मोहित सचदेवा भी गंग नहर में कूद गया। दोनों ही युवक गंग नहर में डूबने लगे। उन्हें बचाने के लिए रोहित आहूजा भी गंग नहर में कूद गया, लेकिन वह भी डूबने लगा। रोहित ने गंग नहर किनारे झाड़ियां पकड़ ली और चिल्लाना शुरू कर दिया। इसी बीच वहां पर मार्निंग वाक कर रहे सिविल लाइन कोतवाली के कांस्टेबल रघुवीर सिंह ने रोहित के चिल्लाने की आवाज सुनी तो वे मौके पर पहुंचे।

उन्होंने कुछ व्यक्तियों की मदद से रोहित को गंग नहर से बाहर निकाला, जबकि मोहित आहूजा और मोहित सचदेवा गंग नहर में डूबकर लापता हो गए। पुलिस की टीम दोनों युवकों की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान के मुताबिक दोनों युवक अपने दोस्त के साथ रुड़की के एक रिश्तेदारी में आए थे, लेकिन सोलानी पार्क के पास वह सेल्फी लेने के लिए पहुंच गए। इसी दौरान हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि युवकों की तलाश के लिए जल पुलिस के गोताखोर लगाए गए है।

विजय सारस्वत को प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ने सौंपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

0

प्रदेश महासचिव संगठन विजय सारस्वत को प्रदेश प्रभारी देवन्द्र यादव ने अपने साथ संबंध करते हुए उत्तराखण्ड चुनाव 2022 के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोऑर्डिनेटर नियुक्ति किया है यह जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रदेश महा सचिव अजय सिंह ने बताया कि उत्तराखण्ड  विधानसभा  चुनाव में कॉगेस के स्टार प्रचार के लिए विजय सारस्वत कोऑर्डिनेटर का कार्य करेंगे उनकी नियुक्ति पर प्रदेष महा सचिव राजेन्द्र शाह, देवेन्द्र प्रताप, नवीन जोशी, ताहिर अली आर्यन्द्र शर्मा, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचन्द्र शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय किशोर प्रदेश सचिव कोमल बोरा, कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, कांग्रेस महासचिव संजय पालिवाल ,उधमसिंह नगर के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त किया हैं

No photo description available.

फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, IMD ने इन इलाकों में दी बारिश की चेतावनी

0

नई दिल्लीः उत्तर भारत में तापमान नीचे जाने से सर्दी का प्रकोप जारी है। मंगलवार को दिनभर दिल्ली एनसीआर में धूप खिली रही है, तो पहाड़ों पर बर्फबारी देखने को मिली।

दूसरी ओर दक्षिणी भारत के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने कुछ इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

आईएमडी के मुताबिक कि जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मंगलवार रात से बुधवार तक गरज के साथ मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और पड़ोस पर स्थित है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर है।

प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर राजस्थान और पड़ोस में निचले क्षोभमंडल स्तर पर स्थित है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने आगे कहा कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ मध्य और ऊपरी क्षोभमंडल में एक ट्रफ के रूप में लॉन्ग के साथ चलता है। 58°E अक्षांश के उत्तर में। 30 डिग्री एन। इसके प्रभाव से आज रात तक पश्चिमी राजस्थान और आसपास के इलाकों में एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने की संभावना है।

इसके कारण बुधवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में छिटपुट से लेकर व्यापक स्तर पर बारिश होगी। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, बिहार और ओडिशा में बुधवार और गुरुवार को अलग-अलग बारिश होने की संभावना है।

आईएमडी ने यह भी चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, यूपी, उत्तरी राजस्थान, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में और पश्चिम बंगाल में घने कोहरे की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान सिक्किम और ओडिशा।

अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति देखी जा सकती है। उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा और उसके बाद धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी।

 

फ्रूट जूस की तरह टेट्रा पैक में मिलेगी शराब, राजधानी में पहली बार होने जा रहा ये प्रयोग

0

नई दिल्लीः नई आबकारी नीति लागू होने के बाद दिल्ली में शराब की दुकानों से लेकर कीमतों में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. राजधानी में शराब के कई तरह के नए ब्रांड भी रजिस्टर हुए हैं. वहीं, शराब का शौक रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. अब दिल्ली में फ्रूट जूस की तरह ट्रेटा पैक में शराब मिलेगी.

अप्रैल से होगी बिक्री शुरू
ट्रेटा पैक में शराब की बिक्री को लेकर आबकारी विभाग ने मंजूरी दे दी है. ‘दैनिक जागरण’ की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में यह पहली बार होगा, जब इस तरह के पैक में शराब मिलेगी. हालांकि, ट्रेटा पैक में शराब की बिक्री 1 अप्रैल से शुरू होगी, क्योंकि वित्तीय वर्ष की शुरुआत दिल्ली में इसी महीने से होती है. ऐसे में शराब का कारोबार करने वाली सभी कंपनियां 1 अप्रैल से ही अपने ब्रांड को रजिस्टर कराएंगी.

बोतलों से हो सकती है सस्ती
शराब की बोतलों के अक्सर टूटने की आशंका होती है. कई बार हाथ से गिरने से ग्राहक को नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में शराब के शौकीनों के लिए ट्रेटा पैक एक अच्छा विकल्प है. यह पकड़ने में हल्का होती है और इसे आसानी से कैरी भी किया जा सकता है. वहीं, ट्रैटा पैक में मिलने वाली शराब परंपरागत बोतलों से सस्ती भी होती है.

दिल्ली में खुल चुकी हैं 552 शराब की नई दुकानें
दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू होने के बाद शराब के कारोबार का प्राइवेटाइजेशन हो गया है. यहां केवल निजी दुकानों पर ही शराब की बिक्री होती है. इसके लिए दिल्ली सरकार ने 849 दुकानों का आवंटन किया था, जिनमें से 552 दुकानें खुल चुकी हैं. वहीं, अब तक शराब के विभिन्न 692 ब्रांड रजिस्टर हो चुके हैं. इनमें व्हिस्की के 219, रम के 46, बीयर के 88, वोदका के 67, वाइन के 216 औ ब्रांडी के 6 ब्रांड शामिल हैं.

शराब पर मिल रही है छूट
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में नई आबकारी नीति लागू होने का असर दिखने लगा है. नई एक्साइज पॉलिसी के अनुसार, दिल्ली में रिटेलर्स को यह छूट है कि वे अपने स्‍टॉक की कीमत खुद तय कर सकते हैं. ऐसे में कई वेंडर्स ने 30% से 40% डिस्‍काउंट देना शुरू कर दिया है. यह डिस्काउंट न सिर्फ भारतीय ब्रांड्स पर, बल्कि इम्‍पोर्टेड ब्रांड्स भर भी मिल रहा है.(साभार – ज़ी न्यूज़ )

देश में 15 से 18 आयु वर्ग के 5 करोड़ से अधिक युवाओं को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक

0

नई दिल्ली, एएनआइ। देश में कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम तेजी से चलाया जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर भी कम होती दिखाई दे रही है। इस बीच, 15 से 18 आयु वर्ग के 5 करोड़ से अधिक युवाओं को अब तक कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। इसके साथ ही राज्यसभा में मनसुख मंडाविया ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग में अब तक लगभग 67 प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है। देश में टीकाकरण अभियान तेजी से लागू किया जा रहा है। भविष्य का निर्णय (15 वर्ष से कम आयु वालों को टीकाकरण करने के लिए) विशेषज्ञ के आधार पर लिया जाएगा।

विशेषज्ञों की सलाह पर 15 से कम आयु के बच्चों को वैक्सीन दिए जाने पर होगा निर्णय

15 साल से कम उम्र के बच्चों की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए स्कूलों को फिर से खोलने के साथ स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि सरकार एक विशेषज्ञ समूह के सुझावों के आधार पर इस समूह का टीकाकरण करने का निर्णय लेगी।

प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने सुझाव देने के लिए एक विशेषज्ञ समूह का गठन किया है कि किस आयु वर्ग को पहले कोरोना वैक्सीन दी जाए और उसके अनुसार ही अभी 15-18 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण चल रहा है।

सदन में स्वास्थ्य मंत्री भाजपा सदस्य सैयद जफर इस्लाम के एक सवाल का जवाब दे रहे थे कि स्कूलों के फिर से खुलने और 15 साल से कम उम्र के बच्चों पर कोरोन के ओमिक्रोन वैरिएंट के खतरे के पर भी टीकाकरण नहीं किया जा रहा है।

 

एम्स में ओपीडी सुविधाएं फिर से हुई बहाल, मरीज अस्पताल की टेलिमेडिसिन सेवाओं का भी ले सकते लाभ

0

ॠषिकेश, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान( एम्स) अस्पताल प्रशासन ने जनरल ओपीडी सुविधाएं मंगलवार को फिर से बहाल कर दी हैं। गौरतलब है कि लगातार बढ़ते कोविड19 संक्रमण व संस्थान के कई रेजिडेंट्स डॉक्टरों, नर्सिंग ऑफिसरों के संक्रमित होने के चलते बीते माह 24 जनवरी को एम्स में जनरल ओपीडी सेवा बंद कर दी गई थी। जबकि एम्स अस्पताल की ओर से सामान्य स्तर के मरीजों को टेलिमेडिसिन ओपीडी के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श दिया जा रहा था। इस मध्य एम्स अस्पताल प्रशासन की ओर से इमरजेंसी सेवाएं, ट्रॉमा सेवाएं और रेडियोथेरेपी से संबंधित सेवाओं को निर्बाध रूप से जारी रखा गया था।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय की ओर से बताया गया कि कोविड संक्रमण के लगातार बढ़ते ग्राफ के मद्देनजर सामान्य श्रेणी के मरीजों के लिए बीते माह 24 जनवरी को बंद की गई जनरल ओपीडी सेवाओं को 8 फरवरी (मंगलवार) से दोबारा सुचारू कर दिया गया है। एम्स प्रशासन ने बताया कि इस मध्य सामान्य मरीजों ने एम्स की टेलिमेडिसिन सेवाओं का लाभ उठाया। जिसमें प्रतिदिन लगभग दो सौ से अधिक मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।उन्होंने बताया कि संस्थान की ओर से जनरल ओपीडी सेवाएं सुचारू किए जाने के बाद भी टेलिमेडिसिन सुविधा बहाल रखी गई हैं। लिहाजा सामान्य स्तर के मरीज अस्पताल आवागमन संबंधी अनावश्यक परेशानी से बचने के लिए घर बैठे एम्स की टेलिमेडिसिन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। मरीज टेलिमेडिसिन सेवाओं के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-4278, दूरभाष नंबर 7454989545, 9621539863, 7302895044 पर संपर्क कर चिकित्सकीय परामर्श ले सकते हैं।

 

नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र सिंह कोहली रोडू कांग्रेस छोड़ भाजपा में हुए शामिलMay be an image of 8 people and people standing

हल्द्वानी, एक दल से दूसरे दल में आना जाना अभी भी लगातार जारी है, आज नगर निगम हल्द्वानी के नेता प्रतिपक्ष व सुभाष नगर वार्ड के पार्षद नरेंद्र सिंह कोहली रोडू ने कांग्रेस छोड़ कर भाजपा ज्वाइन कर ली है। कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के निवास पर एवं हल्द्वानी के भाजपा प्रत्याशी डा. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला की उपस्थिति में उन्होंने इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वे रौतेला के मेयर रहते हुए हल्द्वासनी नगर निगम क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।
कर्नल वार्ड बेलाजोली लॉज़ के पार्षद डेविड, आनन्द बाग से पूर्व सभासद दिनेश बिष्ट व प्रकाश भट्ट ने भी उनके साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात नरेंद्र रोडू ने कहा कि रौतेला के वह पेयजल पूर्ण गठन, सीवरेज कार्य ट्रीटमेंट प्लांट, शहर में प्रकाश व्यवस्था शहर में सौंदर्यीकरण ऐसे अनेक कार्य डॉ. जोगिंदर पाल रौतेला द्वारा किए गए हैं। यह विकास कार्य किसी प्रकार से बाधित ना हो और हल्द्वानी शहर का ऐसे ही समग्र विकास हो इस कारण वे आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।

 

विधानसभा(डोईवाला) : भाजपा कांग्रेस को उक्रांद और निर्दलीय प्रत्याशी दे रहे जबरदस्त टक्कर

देहरादून, विधान सभा चुनाव की मतदान तिथि नजदीक है और ऐसे में किस सीट से कौन बाजी मार सकता है उस पर जनता लगातार अपने अपने तरीके हार जीत के कयास लगारही है | दून की चर्चित डोईवाला विधान सीट पर पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत के चुनाव नहीं लड़ने के बॎद यहां पर भाजपा ने बृजभूषण गैरोला को प्रत्याशी बनाया है | लेकिन पिछले काफी समय से डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में उत्तराखंड क्रांति दल ने भी विभिन्न जनहित के मुद्दो को लेकर अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई है। क्षेत्र के दूरदराज इलाकों में जहां भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के पोस्टर बैनर नजर नहीं आ रहे है, वहां उत्तराखंड क्रांति दल के पोस्टर बैनर लगे हैं।Dwarahat Assembly: Triangular contest between BJP Congress and UKD -  द्वाराहाट विधानसभा:बीजेपी, कांग्रेस और यूकेडी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला,  राष्ट्रीय दलों की बढ़ी चिंता
कुछ लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि विधानसभा के बालावाला, नथुआवाला से भाजपा को ज्यादा वोट तो मिल सकते हैं। क्योंकि यहां पार्टी का काडर वोट बैंक है। लेकिन, विधानसभा के दूसरे इलाकों से कांग्रेस और उत्तराखंड क्रांति दल प्रत्याशी और निर्दलीय को वोट पड़ेंगे। क्योंकि पूर्व में जो सड़क, स्कूल आदि के जो वायदे किए गए थे वह पूरे नहीं हुए हैं। टोल प्लाजा में टोल फ्री को लेकर उक्रांद ने साथ दिया। डोईवाला पीएचसी के पीपीपी मोड पर दिए जाने के खिलाफ भी यूकेडी ने साथ दिया। पिछले दो साल से यूकेडी के प्रत्याशी और कार्यकर्ता यहां लगातार सक्रिय है।
वर्तमान में भाजपा के प्रत्याशी यहां एकदम नए हैं। उनका शहरी क्षेत्र में ही ज्यादा प्रभाव देखा जा रहा है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में उनकी पकड़ कमजोर है। विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में इस बार उत्तराखंड क्रांति दल ने घर-घर दस्तक दी है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी किसान आंदोलन से जुड़े रहे। किसान के रूप में क्षेत्र में उनकी पहचान है। इसलिए विधानसभा क्षेत्र का किसान उनके साथ है। उन पर दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान मुकदमा भी दर्ज हुआ। निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र नेगी पिछले विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे थे उनका भी क्षेत्र में प्रभाव है। आम आदमी पार्टी का कोई विशेष प्रभाव नहीं है। क्योंकि लोग उनके कैंडिडेट को ज्यादा महत्व नहीं दे रहे। इसलिए यहां पर भाजपा, कांग्रेस, उत्तराखंड क्रांति दल और निर्दलीय जितेंद्र नेगी को ही ज्यादा वोट पड़ेंगे। इसलिए यहां पर चतुष्कोण मुकाबला माना जा रहा है। इस बार विधानसभा की जीत का रास्ता नथुवावाला, बालावाला से नहीं बल्कि विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों से होकर निकलेगा।

 

कांग्रेस प्रत्याशी रमोला ने कार्यकर्ताओं के साथ किया विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्कMay be an image of 5 people, people standing and outdoors

ॠषिकेश, कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने श्यामपुर के लक्कडघाट, विस्थापित, चंद्रेश्वर नगर व विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया । इस दौरान जयेन्द्र रमोला ने क्षेत्र के मतदाताओं से वोट मांगते हुए क्षेत्र में विकास करने का भरोसा दिया ।

कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जनसभा के दौरान जनता का भरपूर आशीर्वाद ओर अपार समर्थन मिल रहा है जिससे साफ है कि प्रदेश में ओर ऋषिकेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है रमोला ने महंगाई के मुद्दे को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर तीखे हमले बोले कहा कि मौजूदा महंगाई केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों की विफलता का प्रमाण है महंगाई ने प्रत्येक घर का बजट बिगाड़ कर अशांति पैदा कर दी है।
भाजपा की सबसे बड़ी नाकामी महंगाई और बेरोजगारी है।
रमोला ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने 5 सालों में सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने का काम किया है ,और सत्ता का बंदरबांट किया है। रमोला ने बताया किबआगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता भाजपा विधायक को सत्ता से हटाने को तैयार है। क्षेत्र की जनता जाग चुकी है अब वह निष्क्रिय विधायक को बिल्कुल भी सहन नहीं करेंगे और भाजपा को सत्ता से बेदखल कर ऋषिकेश में कांग्रेस को विजय बनाकर क्षेत्र का विकास करेंगे।

डॉ के एस राणा ने कहा कि स्थानीय विधायक द्वारा क्षेत्र की जनता को ठगा गया है , जनता ने उन्हें तीन बार क्षेत्र के विकास करने का मौका दिया परंतु निवर्तमान विधायक ने विकास के नाम पर सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं का विकास किया है , और रोजगार में सिर्फ अपने पुत्र की नौकरी लगाने का बार बार प्रयास किया है।

जनसम्पर्क के दौरान जयेंद्र रावत, विजय पाल रावत, सोहन लाल रतूड़ी, रामकुमार सेंगर, खेम सिंह बिष्ट विजय पाल जेठुरी, जयपाल चौहान, दिनेश पंवार, विक्रम जेठूरी, अनिल रतूड़ी, महेश चौहान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मधु सेमवाल, ममता रमोला, रेनू बिष्ट, विजयलक्ष्मी मौजूद रहे।

 

देवभूमि में तुष्टीकरण के छिपे कोंग्रेसी ऐजेंडे को किसी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा : सुरेश जोशीMay be an image of 4 people, people standing and text that says 'म, तीय जनता पार्टी राखण्ड BJP UTTARAKHAND भारतीय जनता पार्टी उत्तराखण्ड BJP UTTARAKHAND BJP UTTARAKHAND भारतीय जनता पार्टी उत्तराखण्ड BJP ''TTARAKHAND ोयजनतापाठ राखण भारतीय जनता पार्टी उत्तराखण्ड भारतीय जनता पार्टी उत्तराखण्ड EJP UTTARAKHAND भारतीय जनता पार्टी उत्तरवार BJP'

देहरादून, भाजपा ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन और झूठे आरोपों की राजनीति कर रही है | पार्टी की और से आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने हरीश रावत की 3200 नौकरियाँ दिखाने की चुनौती का जबाब देते हुए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के प्रथम चरण की 17 हज़ार से अधिक नियुक्तियों की जानकारी साझा की | इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दों पर जनता के मध्य आशीर्वाद मांगने जा रही है लेकिन देवभूमि में तुष्टीकरण के छिपे कोंग्रेसी ऐजेंडे को किसी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा | घोषणापत्र को लेकर पूछे सवाल का जबाब देते हुए उन्होने कहा कि भाजपा वादे पूरे करने वाली पार्टी है इसलिए जनसुझावों पर आधारित व्यवहारिक वादों के साथ भाजपा का दृष्टि पत्र कल जनता के सम्मुख आ जाएगा |

हरिद्वार रोड स्थित पार्टी मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत में सुरेश जोशी ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि अभी भी चुनाव में 4 दिन बचे हैं इसलिए बेहतर है कांग्रेस अपनी डबल इंजन की सरकार के कोई भी चार काम लेकर आए और हम अपनी डबल इंजन की सरकार के दर्जनो काम लेकर जनता के सामने मीडिया की उपस्थिती में बहस के लिए तैयार हैं | अन्यथा कांग्रेस को अपने सभी झूठे आरोपों पर सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए और हरीश रावत जी को अपने वादे अनुशार तुरुन्त राजनीति से सन्यास लेना चाहिए | उन्होने कहा कि कांग्रेस सार्वजनिक घोषणापत्र में झूठे वादे करती है और बंद कमरों में सच्चे वायदे करती है | अब मुस्लिम यूनिवर्सिटी, नमाज की छुट्टी, मदरसों और अन्य तमाम अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की कोंग्रेसी मंशा को जनता के सामने लाना प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता का कर्तव्य है | कांग्रेस इस विषय पर आवाज उठाने वालों पर कितना ही मुक़द्दमे करवा दे लेकिन हम सच सामने लाने से डरने वाले नहीं हैं | भाजपा ने तो अपनी चार चार राज्य सरकारें राम मंदिर मुद्दे पर न्यौछावर की हैं | हमे एहसास है कि नमाज, मुस्लिम यूनिवर्सिटी से निकली कांग्रेसी सोच आने वाले दिनों में अलग कैंपस, प्राइमरी स्कूलों की तरह सरकारी मदरसे से भी आगे जाने वाली है, जिसे भाजपा किसी कीमत पर देवभूमि में बरदास्त नहीं करने वाली है |

पत्रकारों द्वारा घोषणापत्र को लेकर पूछे सवालों का जबाब देते हुए सुरेश जोशी ने कहा कि हम जनता के सुझावों पर आधारित दृष्टि पत्र लेकर आ रही है, जो पार्टी का संकल्प पत्र होगा, शिला पत्र होगा | भाजपा घोषणापत्र में किए वादे करने के प्रति प्रतिबद्ध पार्टी है लिहाजा जनता के सुझावों पर गंभीरता से विचार के साथ इसे कल प्रस्तुत किया जाएगा | कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों को मालूम है कि वह सत्ता में नहीं आने वाली, इसलिए कुछ भी मनगढ़ंत वादे कर जल्दी घोषणापत्र का दावा कर रहे हैं |

 

राज्य की भाजपा सरकार ने 24 हजार सरकारी पदों पर की है भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ : महाराजMay be an image of one or more people, people standing and people sitting

पौड़ी, राज्य के विकास की जिस अवधारणा को लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड का निर्माण किया, अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उसे संवारने का काम कर रहे हैं।

उक्त बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, आध्यात्मिक गुरु और चौबट्टाखाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अपने क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान कही। उन्होने कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है। राज्य में डबल इंजन की सरकार के कारण करीब एक लाख करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य हो रहा है।

श्री महाराज ने मंगलवार को एकेश्वर मण्डल के अन्तर्गत किरखू, सासौं, बुडौली, मासौं, मसैटा और चोपणयों (पाबौ) आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क के दौरान भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश में चारधाम यात्रा को सुगम बनाने हेतु ऑलवेदर रोड परियोजना के अंतर्गत 889 कि०मी० लम्बे राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास हेतु ₹ 11,700 करोड़ की लागत से कार्य प्रारम्भ किये। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक ₹ 16,216 करोड़ रुपये की लागत से ब्रॉड गेज रेल लाइन का विकास किया जा रहा है। युवाओं को रोजगार देने के लिए हमारी सरकार ने 24 हजार सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की। इससे पूर्व विभिन्न विभागों, क्षेत्रों में आठ लाख से अधिक रोजगार लोगों को दिए गए हैं।

श्री सतपाल महाराज ने भाजपा सरकार में उनके द्वारा चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा क्षेत्र में विभिन्न पर्यटन योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया जा रहा है। अनेक स्थानों पर पर्यटक आवास गृह का निर्माण किया जा रहा है। वर्तमान में 2267.20 लाख की लागत से पर्यटन के अनेक कार्य किये जा रहे हैं।

उन्होने बताया कि अमोठा, सिमरखाल, पिनानी एवं पांग में 75 लाख की लागत से ग्रोथ सेन्टरों की स्थापना की गई है। 24 पंचायत भवन स्वीकृत किए गए हैं। पूरे चौबट्टाखाल क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है और सतपुली और स्यूंसी झील की स्वीकृति मिलने के बाद अब यह क्षेत्र पर्यटन हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

सतपाल महाराज की पत्नी और पूर्व मंत्री श्रीमती अमृता रावत ने एक ओर विधानसभा क्षेत्र के सीली मल्ली, रसिया महादेव और वीरोंखाल में तो उनके जेष्ठ पुत्र श्रद्धेय रावत ने मयलगांव, गडरी, कोला, पणिया जयकोट और जजेड़ी में जनसम्पर्क किया। वहीं उनके छोटे पुत्र सुयश रावत ने भी अनेक गांवों में जनसम्पर्क कर अपने पिता सतपाल महाराज के लिए बोट मांगे। इस दौरान सभी स्थानों पर भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे |

 

मसूरी विधान सभा के ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर संपर्क अभियान चलाकर गणेश जोशी ने दी प्रचार अभियान को धारMay be an image of 6 people, people sitting, people standing and outdoors

देहरादून, मसूरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी द्वारा मसूरी के कपलानी, सुवाखोली, बुरांसखंडा, भैंकलीखाला, क्यारा, सेरकी, बांडावाली, सेरागांव तथा पेसिफिक गोल्फ अपार्टमेंट्स में घर-घर जाकर तथा छोटी – छोटी मोहल्ला सभाओं के माध्यम से अपने पक्ष में अधिक से अधिक वोटिंग के लिए अपील कर रहे हैं।
मसूरी से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी द्वारा आज सुबह से देर शाम तक डोर-टू-डोर सम्पर्क अभियान तथा मोहल्ला बैठकों के माध्यम से गांव – गांव जन सम्पर्क कर भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक वोटिंग करने का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि इस समूचे क्षेत्र की समस्याओं का मैंने हमेशा प्राथमिकता पर निस्तारण किया है। पूर्ववर्ती सरकारों तथा जन नेताओं द्वारा, मसूरी के ग्रामीण क्षेत्रों की कोई सुध नहीं ली गई थी। मैंने मसूरी विधायक बनने के बाद लगातार इस क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य तथा विशेष कर संपर्क मार्गों को विकसित करने के लिए दिन रात काम किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मसूरी की जनता का साथ मुझे मिलेगा और मसूरी में फिर से कमल खिलेगा।
उन्होंने कहा कि मोदी-धामी सरकार को मिल रहे जनता के समर्थन से साफ़ है कि आएगी तो भाजपा ही। यह भी कहा कि जिस प्रकार से सभाओं में जनता का समर्थन देखकर साफ़ है कि भाजपा में न केवल लोगों का अटूट विश्वास है, बल्कि विकास की अपेक्षा भी सिर्फ भाजपा से ही है। मिल रहे जनसमर्थन से स्पष्ट है कि भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, वीर सिंह चौहान, अनुज कौशल, अमरदेव भट्ट, मोहन सिंह, राम सिंह, ब्रह्मदत्त जोशी, राजू भट्ट, दयाल जवाड़ी, नरेन्द्र रावत, जगदीश पयाल, सुंदर सिंह पयाल, रमेश नौटियाल, नरेश नौटियाल, समीर पुंडीर, प्रमोद रावत, संजय राणा, नारायण सिंह राणा, बालम सिंह, रमेंद्र सिंह रावत, अरविंद तोपवाल आदि उपस्थित रहे।

मुख्य चुनाव प्रेक्षक ने चुनाव तैयारियों को लेकर की बैठक

0

हरिद्वार 8 फरवरी (कुलभूषण )   मुख्य प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग राम मोहन मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य अतिथि गृह डाम कोठी में विधान सभा सामान्य निर्वाचन.2022 के सफल सम्पादनार्थ एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग राम मोहन मिश्रा को सामान्य प्रेक्षक के0 आर0 मीणा ने जानकारी देते हुये बताया कि उन्होंने सामान्य पोलिंग स्टेशनों के साथ ही ऐसे पोलिंग स्टेशनों का भी निरीक्षण किया जहां पांच से अधिक पोलिंग बूथ हैं। सभी जगह उचित व्यवस्थायें पायी गयी। उन्होंने अवैध शराब की जब्ती नकदी;कैशद्ध आदर्श आचार संहिता का पालन ईवीएम वीपी पैट तथा सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी दी। बैठक में व्यय प्रेक्षक प्रतिभा चौधरी ने हरिद्वार ग्रामीण के अति संवेदनशील क्षेत्र गैंडीखाता एवं लालढांग क्षेत्रों के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा बताया कि इन क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

व्यय प्रेक्षक सुनील कुमार अग्रवाल ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री आदि पर निगरानी रखी जा रही है। सामान्य प्रेक्षक एच0पी0एस0 सरन ने बताया कि सी0सी0टी0वी0 के माध्यम से जगह.जगह निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा पेड न्यूज पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सामान्य प्रेक्षक डॉ0 अंशज सिंह ने बताया कि उन्होंने व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुये बीएलओ आदि से सम्पर्क स्थापित किया तथा जहां पर अगर कोई कमी नजर आई तो उसे दूर करा दिया है।
सामान्य प्रेक्षक एम0 मुथ्थु कुमार ने पोलिंग बूथों का जिक्र करते हुये कहा कि सभी पोलिंग बूथों में सभी प्रकार की व्यवस्थायें दुरूस्त हैं तथा अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों से भी मुलाकात की। पुलिस प्रेक्षक हीरेमथ सुधीर कल्लया ने बताया कि उन्होंने संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया है। अवैध शराब की बिक्री आदि पर कड़ी चौकसी रखी जा रही है

जिसके परिणामस्वरूप अवैध शराब की जब्ती हो रही है। सामान्य प्रेक्षक अरविन्द पाल सिंह सन्धु ने बताया कि उन्होंने कई संवेदनशील तथा अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों का निरीक्षण किया तथा सभी जगह व्यवस्थायें दुरूस्त चल रही हैं। प्रेक्षक संजय खण्डारे ने सामान्य निर्वाचन.2022 की व्यवस्थाओं के सम्बंध में विस्तृत विचार विमर्श किया।
मुख्य प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग राम मोहन मिश्रा को जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने निर्वाचन से सम्बन्धित पूरी व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा वरिष्ठ   पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में भी विस्तृत विचार.विमर्श किया।
मुख्य प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन से सम्बन्धित छोटी.छोटी चीजों का भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि आपको निरीक्षण के दौरान जो अनुभव हो रहे हैंए उनका डाक्यूमेंटेशन भी तैयार करें ताकि आपके अनुभवों का लाभ लिया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियों के सम्बन्ध में एक चेक लिस्ट तैयार कर लें तथा उसी अनुसार जो भी तैयारी है उसे पूरा रखें। इस अवसर पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

एमपीजी कॉलेज में प्रवेश को लेकर असमंजस में है छात्र-छात्राएं

0

मसूरी। मसूरी के एकमात्र पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में छात्र छात्राओं के प्रवेश को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हेमवती नंदन बहुगुणा केद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी तृतीय सेमेस्टर के परिणाम घोषित न होने के कारण कॉलेज में छात्र-छात्राओं के भविष्य पर संकट गहरा गया है। छात्र छात्राओं का कहना है कि विश्वविद्यालय द्वारा शीघ्र परिणाम घोषित नहीं किए गए तो उनका 1 साल खराब हो जाएगा जिसको लेकर छात्र-छात्राओं में अपने भविष्य को लेकर संशय उत्पन्न हो गया है।

इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने लिखित रूप में से विश्वविद्यालय को अवगत करा दिया गया है साथ ही पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को आश्वस्त किया गया है कि उनके भविष्य पर किसी प्रकार की आंच नहीं आने दी जाएगी। एमपीजी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष प्रिंस ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में प्राचार्य डा. सुनील पंवार से वार्ता की है और छात्र छात्राओं के प्रवेश को लेकर शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही है। एमपीजी कॉलेज की छात्रा बरखा ने बताया कि वह काफी दिनों से प्रवेश पत्र जमा कराने के लिए कॉलेज के चक्कर काट रही है लेकिन उनका प्रवेश पत्र अभी तक जमा नहीं हो पाया है।

उन्होंने कहा कि यदि उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया तो उनकी पढ़ाई में दिक्कत पैदा हो जाएगी। इस संबंध में प्रधानाचार्य डा. सुनील पंवार ने कहा कि सेमेस्टर सिस्टम में कुछ परेशानी आ रही है। बीएससी प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर था उसका 13 जनवरी को परिणाम आया व जब कि फार्म भरने की तारीख 10 जनवरी थी जिसके लिए विश्व विद्यालय को लिखा कि बच्चों का परीक्षा परिणाम देर से आया है इसलिए फार्म का पोर्टल खोला जाय। व दो बार मेल किया है यहीं परेशानी बीए में आ रही है ऐसे में एक कमेटी बनाकर उनको प्रवेश दे रहे हैं। जिन बच्चोें के मानक पूरा नहीं कर पा रहे हैं उनको परेशानी है उनको प्रवेश नहीं दिया जा सकता ऐसे में विश्व विद्यालय से अनुरोध किया कि उनके परिणाम शीघ्र घोषित करें।

कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने किया जनसंपर्क के साथ सभाएं कर वोट मांगे

0

मसूरी। उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव में अब बहुत कम समय रह गया है और प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है मसूरी में कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में संपर्क करने के साथ ही सभाएं की जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अन्य दलों को छोड कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं और जनता से संवाद करते हुए मसूरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने कहा कि इस समय जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है और लगातार उन्हें जनता का समर्थन मिल रहा है।

साथ ही कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है तथा भारी बर्फबारी और बारिश के बावजूद भी जनसंपर्क किया जा रहा है और घर-घर जाकर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और मसूरी विधानसभा से इसकी शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के विकास के लिए लगातार कार्य करती रही है और 2022 के चुनाव के बाद प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बननी तय है।

गोदावरी थापली ने अपनीे बहन के भाजपा में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि जो महिला अपनी बहन की नहीं हुई वह भाजपा का क्या होगी। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी को पूरे प्रदेश में भारी जनसमर्थन मिल रहा है और कांग्रेस पार्टी ने इस बार मसूरी से महिला प्रत्याशी पर अपना विश्वास जताया है और निश्चित रूप से मसूरी से कांग्रेस पार्टी का विधायक चुना जायेगा। वहीं मसूरी विधानसभा के पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि इस बार जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अब जनता जुमले बाजों और उनके झूठ को समझ चुकी है और जनता ने मन बना लिया है कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी व मसूरी से गोदावरी थापली विधायक बनेंगी व यह क्षेत्र विकास के पथ पर चल पडे़गा। गोदावरी थापली ने झड़ीपानी, मलिंगार, अंडा खेत, कुलडी पार्किग सहित अन्य स्थानों पर सभाएं कर जन समर्थन मांगा व 14 फरवरी को कांग्रेस प्रत्याशी को मत देने की अपील की।

इस अवसर पर भाजपा नेता नफीस अहमद सहित दर्जनों लोंगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, जय प्रकाश उत्तराखंडी, प्रदीप भंडारी, मेघ सिंह कंडारी, गौरव गुप्ता, आशीष रावत, भरोसी रावत, रामी देवी, महिमा नंद, दर्शन रावत, प्रताप पंवार, अमित गुप्ता, गौरव गुप्ता, युवा कांग्रेस मसूरी विधानसभा अध्यक्ष वसीम खान, केदार चौहान, राजीव अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।