Saturday, April 27, 2024
HomeTrending Nowएम्स में ओपीडी सुविधाएं फिर से हुई बहाल, मरीज अस्पताल की टेलिमेडिसिन...

एम्स में ओपीडी सुविधाएं फिर से हुई बहाल, मरीज अस्पताल की टेलिमेडिसिन सेवाओं का भी ले सकते लाभ

ॠषिकेश, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान( एम्स) अस्पताल प्रशासन ने जनरल ओपीडी सुविधाएं मंगलवार को फिर से बहाल कर दी हैं। गौरतलब है कि लगातार बढ़ते कोविड19 संक्रमण व संस्थान के कई रेजिडेंट्स डॉक्टरों, नर्सिंग ऑफिसरों के संक्रमित होने के चलते बीते माह 24 जनवरी को एम्स में जनरल ओपीडी सेवा बंद कर दी गई थी। जबकि एम्स अस्पताल की ओर से सामान्य स्तर के मरीजों को टेलिमेडिसिन ओपीडी के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श दिया जा रहा था। इस मध्य एम्स अस्पताल प्रशासन की ओर से इमरजेंसी सेवाएं, ट्रॉमा सेवाएं और रेडियोथेरेपी से संबंधित सेवाओं को निर्बाध रूप से जारी रखा गया था।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय की ओर से बताया गया कि कोविड संक्रमण के लगातार बढ़ते ग्राफ के मद्देनजर सामान्य श्रेणी के मरीजों के लिए बीते माह 24 जनवरी को बंद की गई जनरल ओपीडी सेवाओं को 8 फरवरी (मंगलवार) से दोबारा सुचारू कर दिया गया है। एम्स प्रशासन ने बताया कि इस मध्य सामान्य मरीजों ने एम्स की टेलिमेडिसिन सेवाओं का लाभ उठाया। जिसमें प्रतिदिन लगभग दो सौ से अधिक मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।उन्होंने बताया कि संस्थान की ओर से जनरल ओपीडी सेवाएं सुचारू किए जाने के बाद भी टेलिमेडिसिन सुविधा बहाल रखी गई हैं। लिहाजा सामान्य स्तर के मरीज अस्पताल आवागमन संबंधी अनावश्यक परेशानी से बचने के लिए घर बैठे एम्स की टेलिमेडिसिन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। मरीज टेलिमेडिसिन सेवाओं के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-4278, दूरभाष नंबर 7454989545, 9621539863, 7302895044 पर संपर्क कर चिकित्सकीय परामर्श ले सकते हैं।

 

नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र सिंह कोहली रोडू कांग्रेस छोड़ भाजपा में हुए शामिलMay be an image of 8 people and people standing

हल्द्वानी, एक दल से दूसरे दल में आना जाना अभी भी लगातार जारी है, आज नगर निगम हल्द्वानी के नेता प्रतिपक्ष व सुभाष नगर वार्ड के पार्षद नरेंद्र सिंह कोहली रोडू ने कांग्रेस छोड़ कर भाजपा ज्वाइन कर ली है। कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के निवास पर एवं हल्द्वानी के भाजपा प्रत्याशी डा. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला की उपस्थिति में उन्होंने इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वे रौतेला के मेयर रहते हुए हल्द्वासनी नगर निगम क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।
कर्नल वार्ड बेलाजोली लॉज़ के पार्षद डेविड, आनन्द बाग से पूर्व सभासद दिनेश बिष्ट व प्रकाश भट्ट ने भी उनके साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात नरेंद्र रोडू ने कहा कि रौतेला के वह पेयजल पूर्ण गठन, सीवरेज कार्य ट्रीटमेंट प्लांट, शहर में प्रकाश व्यवस्था शहर में सौंदर्यीकरण ऐसे अनेक कार्य डॉ. जोगिंदर पाल रौतेला द्वारा किए गए हैं। यह विकास कार्य किसी प्रकार से बाधित ना हो और हल्द्वानी शहर का ऐसे ही समग्र विकास हो इस कारण वे आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।

 

विधानसभा(डोईवाला) : भाजपा कांग्रेस को उक्रांद और निर्दलीय प्रत्याशी दे रहे जबरदस्त टक्कर

देहरादून, विधान सभा चुनाव की मतदान तिथि नजदीक है और ऐसे में किस सीट से कौन बाजी मार सकता है उस पर जनता लगातार अपने अपने तरीके हार जीत के कयास लगारही है | दून की चर्चित डोईवाला विधान सीट पर पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत के चुनाव नहीं लड़ने के बॎद यहां पर भाजपा ने बृजभूषण गैरोला को प्रत्याशी बनाया है | लेकिन पिछले काफी समय से डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में उत्तराखंड क्रांति दल ने भी विभिन्न जनहित के मुद्दो को लेकर अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई है। क्षेत्र के दूरदराज इलाकों में जहां भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के पोस्टर बैनर नजर नहीं आ रहे है, वहां उत्तराखंड क्रांति दल के पोस्टर बैनर लगे हैं।Dwarahat Assembly: Triangular contest between BJP Congress and UKD -  द्वाराहाट विधानसभा:बीजेपी, कांग्रेस और यूकेडी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला,  राष्ट्रीय दलों की बढ़ी चिंता
कुछ लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि विधानसभा के बालावाला, नथुआवाला से भाजपा को ज्यादा वोट तो मिल सकते हैं। क्योंकि यहां पार्टी का काडर वोट बैंक है। लेकिन, विधानसभा के दूसरे इलाकों से कांग्रेस और उत्तराखंड क्रांति दल प्रत्याशी और निर्दलीय को वोट पड़ेंगे। क्योंकि पूर्व में जो सड़क, स्कूल आदि के जो वायदे किए गए थे वह पूरे नहीं हुए हैं। टोल प्लाजा में टोल फ्री को लेकर उक्रांद ने साथ दिया। डोईवाला पीएचसी के पीपीपी मोड पर दिए जाने के खिलाफ भी यूकेडी ने साथ दिया। पिछले दो साल से यूकेडी के प्रत्याशी और कार्यकर्ता यहां लगातार सक्रिय है।
वर्तमान में भाजपा के प्रत्याशी यहां एकदम नए हैं। उनका शहरी क्षेत्र में ही ज्यादा प्रभाव देखा जा रहा है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में उनकी पकड़ कमजोर है। विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में इस बार उत्तराखंड क्रांति दल ने घर-घर दस्तक दी है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी किसान आंदोलन से जुड़े रहे। किसान के रूप में क्षेत्र में उनकी पहचान है। इसलिए विधानसभा क्षेत्र का किसान उनके साथ है। उन पर दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान मुकदमा भी दर्ज हुआ। निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र नेगी पिछले विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे थे उनका भी क्षेत्र में प्रभाव है। आम आदमी पार्टी का कोई विशेष प्रभाव नहीं है। क्योंकि लोग उनके कैंडिडेट को ज्यादा महत्व नहीं दे रहे। इसलिए यहां पर भाजपा, कांग्रेस, उत्तराखंड क्रांति दल और निर्दलीय जितेंद्र नेगी को ही ज्यादा वोट पड़ेंगे। इसलिए यहां पर चतुष्कोण मुकाबला माना जा रहा है। इस बार विधानसभा की जीत का रास्ता नथुवावाला, बालावाला से नहीं बल्कि विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों से होकर निकलेगा।

 

कांग्रेस प्रत्याशी रमोला ने कार्यकर्ताओं के साथ किया विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्कMay be an image of 5 people, people standing and outdoors

ॠषिकेश, कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने श्यामपुर के लक्कडघाट, विस्थापित, चंद्रेश्वर नगर व विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया । इस दौरान जयेन्द्र रमोला ने क्षेत्र के मतदाताओं से वोट मांगते हुए क्षेत्र में विकास करने का भरोसा दिया ।

कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जनसभा के दौरान जनता का भरपूर आशीर्वाद ओर अपार समर्थन मिल रहा है जिससे साफ है कि प्रदेश में ओर ऋषिकेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है रमोला ने महंगाई के मुद्दे को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर तीखे हमले बोले कहा कि मौजूदा महंगाई केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों की विफलता का प्रमाण है महंगाई ने प्रत्येक घर का बजट बिगाड़ कर अशांति पैदा कर दी है।
भाजपा की सबसे बड़ी नाकामी महंगाई और बेरोजगारी है।
रमोला ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने 5 सालों में सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने का काम किया है ,और सत्ता का बंदरबांट किया है। रमोला ने बताया किबआगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता भाजपा विधायक को सत्ता से हटाने को तैयार है। क्षेत्र की जनता जाग चुकी है अब वह निष्क्रिय विधायक को बिल्कुल भी सहन नहीं करेंगे और भाजपा को सत्ता से बेदखल कर ऋषिकेश में कांग्रेस को विजय बनाकर क्षेत्र का विकास करेंगे।

डॉ के एस राणा ने कहा कि स्थानीय विधायक द्वारा क्षेत्र की जनता को ठगा गया है , जनता ने उन्हें तीन बार क्षेत्र के विकास करने का मौका दिया परंतु निवर्तमान विधायक ने विकास के नाम पर सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं का विकास किया है , और रोजगार में सिर्फ अपने पुत्र की नौकरी लगाने का बार बार प्रयास किया है।

जनसम्पर्क के दौरान जयेंद्र रावत, विजय पाल रावत, सोहन लाल रतूड़ी, रामकुमार सेंगर, खेम सिंह बिष्ट विजय पाल जेठुरी, जयपाल चौहान, दिनेश पंवार, विक्रम जेठूरी, अनिल रतूड़ी, महेश चौहान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मधु सेमवाल, ममता रमोला, रेनू बिष्ट, विजयलक्ष्मी मौजूद रहे।

 

देवभूमि में तुष्टीकरण के छिपे कोंग्रेसी ऐजेंडे को किसी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा : सुरेश जोशीMay be an image of 4 people, people standing and text that says 'म, तीय जनता पार्टी राखण्ड BJP UTTARAKHAND भारतीय जनता पार्टी उत्तराखण्ड BJP UTTARAKHAND BJP UTTARAKHAND भारतीय जनता पार्टी उत्तराखण्ड BJP ''TTARAKHAND ोयजनतापाठ राखण भारतीय जनता पार्टी उत्तराखण्ड भारतीय जनता पार्टी उत्तराखण्ड EJP UTTARAKHAND भारतीय जनता पार्टी उत्तरवार BJP'

देहरादून, भाजपा ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन और झूठे आरोपों की राजनीति कर रही है | पार्टी की और से आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने हरीश रावत की 3200 नौकरियाँ दिखाने की चुनौती का जबाब देते हुए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के प्रथम चरण की 17 हज़ार से अधिक नियुक्तियों की जानकारी साझा की | इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दों पर जनता के मध्य आशीर्वाद मांगने जा रही है लेकिन देवभूमि में तुष्टीकरण के छिपे कोंग्रेसी ऐजेंडे को किसी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा | घोषणापत्र को लेकर पूछे सवाल का जबाब देते हुए उन्होने कहा कि भाजपा वादे पूरे करने वाली पार्टी है इसलिए जनसुझावों पर आधारित व्यवहारिक वादों के साथ भाजपा का दृष्टि पत्र कल जनता के सम्मुख आ जाएगा |

हरिद्वार रोड स्थित पार्टी मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत में सुरेश जोशी ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि अभी भी चुनाव में 4 दिन बचे हैं इसलिए बेहतर है कांग्रेस अपनी डबल इंजन की सरकार के कोई भी चार काम लेकर आए और हम अपनी डबल इंजन की सरकार के दर्जनो काम लेकर जनता के सामने मीडिया की उपस्थिती में बहस के लिए तैयार हैं | अन्यथा कांग्रेस को अपने सभी झूठे आरोपों पर सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए और हरीश रावत जी को अपने वादे अनुशार तुरुन्त राजनीति से सन्यास लेना चाहिए | उन्होने कहा कि कांग्रेस सार्वजनिक घोषणापत्र में झूठे वादे करती है और बंद कमरों में सच्चे वायदे करती है | अब मुस्लिम यूनिवर्सिटी, नमाज की छुट्टी, मदरसों और अन्य तमाम अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की कोंग्रेसी मंशा को जनता के सामने लाना प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता का कर्तव्य है | कांग्रेस इस विषय पर आवाज उठाने वालों पर कितना ही मुक़द्दमे करवा दे लेकिन हम सच सामने लाने से डरने वाले नहीं हैं | भाजपा ने तो अपनी चार चार राज्य सरकारें राम मंदिर मुद्दे पर न्यौछावर की हैं | हमे एहसास है कि नमाज, मुस्लिम यूनिवर्सिटी से निकली कांग्रेसी सोच आने वाले दिनों में अलग कैंपस, प्राइमरी स्कूलों की तरह सरकारी मदरसे से भी आगे जाने वाली है, जिसे भाजपा किसी कीमत पर देवभूमि में बरदास्त नहीं करने वाली है |

पत्रकारों द्वारा घोषणापत्र को लेकर पूछे सवालों का जबाब देते हुए सुरेश जोशी ने कहा कि हम जनता के सुझावों पर आधारित दृष्टि पत्र लेकर आ रही है, जो पार्टी का संकल्प पत्र होगा, शिला पत्र होगा | भाजपा घोषणापत्र में किए वादे करने के प्रति प्रतिबद्ध पार्टी है लिहाजा जनता के सुझावों पर गंभीरता से विचार के साथ इसे कल प्रस्तुत किया जाएगा | कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों को मालूम है कि वह सत्ता में नहीं आने वाली, इसलिए कुछ भी मनगढ़ंत वादे कर जल्दी घोषणापत्र का दावा कर रहे हैं |

 

राज्य की भाजपा सरकार ने 24 हजार सरकारी पदों पर की है भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ : महाराजMay be an image of one or more people, people standing and people sitting

पौड़ी, राज्य के विकास की जिस अवधारणा को लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड का निर्माण किया, अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उसे संवारने का काम कर रहे हैं।

उक्त बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, आध्यात्मिक गुरु और चौबट्टाखाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अपने क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान कही। उन्होने कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है। राज्य में डबल इंजन की सरकार के कारण करीब एक लाख करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य हो रहा है।

श्री महाराज ने मंगलवार को एकेश्वर मण्डल के अन्तर्गत किरखू, सासौं, बुडौली, मासौं, मसैटा और चोपणयों (पाबौ) आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क के दौरान भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश में चारधाम यात्रा को सुगम बनाने हेतु ऑलवेदर रोड परियोजना के अंतर्गत 889 कि०मी० लम्बे राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास हेतु ₹ 11,700 करोड़ की लागत से कार्य प्रारम्भ किये। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक ₹ 16,216 करोड़ रुपये की लागत से ब्रॉड गेज रेल लाइन का विकास किया जा रहा है। युवाओं को रोजगार देने के लिए हमारी सरकार ने 24 हजार सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की। इससे पूर्व विभिन्न विभागों, क्षेत्रों में आठ लाख से अधिक रोजगार लोगों को दिए गए हैं।

श्री सतपाल महाराज ने भाजपा सरकार में उनके द्वारा चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा क्षेत्र में विभिन्न पर्यटन योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया जा रहा है। अनेक स्थानों पर पर्यटक आवास गृह का निर्माण किया जा रहा है। वर्तमान में 2267.20 लाख की लागत से पर्यटन के अनेक कार्य किये जा रहे हैं।

उन्होने बताया कि अमोठा, सिमरखाल, पिनानी एवं पांग में 75 लाख की लागत से ग्रोथ सेन्टरों की स्थापना की गई है। 24 पंचायत भवन स्वीकृत किए गए हैं। पूरे चौबट्टाखाल क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है और सतपुली और स्यूंसी झील की स्वीकृति मिलने के बाद अब यह क्षेत्र पर्यटन हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

सतपाल महाराज की पत्नी और पूर्व मंत्री श्रीमती अमृता रावत ने एक ओर विधानसभा क्षेत्र के सीली मल्ली, रसिया महादेव और वीरोंखाल में तो उनके जेष्ठ पुत्र श्रद्धेय रावत ने मयलगांव, गडरी, कोला, पणिया जयकोट और जजेड़ी में जनसम्पर्क किया। वहीं उनके छोटे पुत्र सुयश रावत ने भी अनेक गांवों में जनसम्पर्क कर अपने पिता सतपाल महाराज के लिए बोट मांगे। इस दौरान सभी स्थानों पर भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे |

 

मसूरी विधान सभा के ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर संपर्क अभियान चलाकर गणेश जोशी ने दी प्रचार अभियान को धारMay be an image of 6 people, people sitting, people standing and outdoors

देहरादून, मसूरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी द्वारा मसूरी के कपलानी, सुवाखोली, बुरांसखंडा, भैंकलीखाला, क्यारा, सेरकी, बांडावाली, सेरागांव तथा पेसिफिक गोल्फ अपार्टमेंट्स में घर-घर जाकर तथा छोटी – छोटी मोहल्ला सभाओं के माध्यम से अपने पक्ष में अधिक से अधिक वोटिंग के लिए अपील कर रहे हैं।
मसूरी से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी द्वारा आज सुबह से देर शाम तक डोर-टू-डोर सम्पर्क अभियान तथा मोहल्ला बैठकों के माध्यम से गांव – गांव जन सम्पर्क कर भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक वोटिंग करने का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि इस समूचे क्षेत्र की समस्याओं का मैंने हमेशा प्राथमिकता पर निस्तारण किया है। पूर्ववर्ती सरकारों तथा जन नेताओं द्वारा, मसूरी के ग्रामीण क्षेत्रों की कोई सुध नहीं ली गई थी। मैंने मसूरी विधायक बनने के बाद लगातार इस क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य तथा विशेष कर संपर्क मार्गों को विकसित करने के लिए दिन रात काम किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मसूरी की जनता का साथ मुझे मिलेगा और मसूरी में फिर से कमल खिलेगा।
उन्होंने कहा कि मोदी-धामी सरकार को मिल रहे जनता के समर्थन से साफ़ है कि आएगी तो भाजपा ही। यह भी कहा कि जिस प्रकार से सभाओं में जनता का समर्थन देखकर साफ़ है कि भाजपा में न केवल लोगों का अटूट विश्वास है, बल्कि विकास की अपेक्षा भी सिर्फ भाजपा से ही है। मिल रहे जनसमर्थन से स्पष्ट है कि भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, वीर सिंह चौहान, अनुज कौशल, अमरदेव भट्ट, मोहन सिंह, राम सिंह, ब्रह्मदत्त जोशी, राजू भट्ट, दयाल जवाड़ी, नरेन्द्र रावत, जगदीश पयाल, सुंदर सिंह पयाल, रमेश नौटियाल, नरेश नौटियाल, समीर पुंडीर, प्रमोद रावत, संजय राणा, नारायण सिंह राणा, बालम सिंह, रमेंद्र सिंह रावत, अरविंद तोपवाल आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments