Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 1084

पुराने वाहनों के मालिक सावधान! इस तारीख से सख्ती के साथ लागू होंगे प्रतिबंध के नियम

0

ऐसे में सरकार पुराने वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है. यदि आपका भी वाहन 10 साल से पुराना है, तो जल्द ही इसे सड़कों से हटाया जा सकता है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के फैसले के अनुसार 10 साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. हालांकि, इसके लिए प्रर्याप्त समय दिया जाएगा. गुरूग्राम में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए ऐसा कदम उठाया जा रहा है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि एनजीटी के आदेशों को लागू करना राज्य की प्राथमिकता है. इस नियम को 1 अप्रैल 2022 से सख्ती से लागू कर दिया जाएगा. पहले चरण में गुड़गांव में 15 साल ओल्ड पेट्रोल व्हीकल और 10 साल से पुराने डीजल व्हीकल को सड़कों से हटाया जाएगा. सीएन ने कहा कि इस श्रेणी में आने वाले ऑटो को भी बदला जाएगा.

हालांकि, चालकों को ऑटो बदलने के लिए समय दिया जाएगा, जिससे उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े. ऑटो चालकों की सुविधा के लिए आने वाले 10 मार्च को एक कैंप लगाया जाएगा. इसमें ऑटो चालक अपनी पुरानी ऑटो देकर न्य ई ऑटो के लिए अप्लाई कर सकेंगे.

ऑटो चालकों को मिलेंगे ये ऑफर
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि ऑटो चालक को स्क्रैप करने एजेंसी द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इसके साथ ही 7500 रुपये भी दिए जाएंगे. ऑटो चालक सर्टिफिकेट को दिखाकर जब नया ई-ऑटो लेंगे, तो उन्हें भारत सरकार की योजना के तहत 35 हजार रुपये और गुरूग्राम निगम की ओर से 30 हजार रुपये की राशि भी दी जाएगी.

इसके साथ उनके न्यू व्हीकल की रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ली जाएगी. इसके अलावा ई-ऑटो के लिए 100 चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे चालक अपनी ऑटो को आसानी से चार्ज कर सकें.

Zomato को कड़ी टक्कर देने के लिए अब Swiggy भी लाने जा रही है आईपीओ

0

नई दिल्ली ,। ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के बाद अब आपको स्विगी के शेयरों में भी निवेश का मौका मिल सकता। दरअसल, जोमैटो की प्रतिद्वंदी कंपनी स्विगी भी अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। निक्केई एशिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी अगले साल की शुरुआत में 80 करोड़ डॉलर का आईपीओ ला सकता है।
बाजार हिस्सेदारी बढ़ाएगी कंपनी
आईपीओ की तैयारी जोमेटो के साथ कड़ी प्रतिद्वंद्विता के बीच बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए धन जुटाने की उम्मीद में आती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी की योजना खुद को एक लॉजिस्टिक कंपनी के रूप में स्थापित करने की है, न कि केवल एक फूड डिलीवरी फर्म के रूप में। स्विगी ने हाल ही में इनवेस्को के नेतृत्व में एक फंडिंग राउंड में 700 मिलियन डॉलर जुटाकर डिकैकॉर्न का रुख किया। फंडिंग राउंड के बाद स्टार्टअप की कीमत 10.7 बिलियन डॉलर से अधिक हो गई है। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी का मूल्यांकन अब अपने प्रतिद्वंदी जोमैटो से ज्यादा हो गया है।
जोमैटो का बाजार वैल्यू हुआ कम
स्विगी ने आईपीओ और वैल्यूएशन बूस्ट के लिए ऐसे समय में फंड जुटाया है, जब पिछले साल जुलाई में शेयर बाजार की शुरुआत के बाद से इसके प्रतिद्वंद्वी ज़ोमैटो का बाजार पूंजीकरण तेजी से घट रहा है। इसी तरह, हाल ही में सूचीबद्ध हुए पेटीएम, नायका जैसे अन्य नए तकनीकी शेयरों ने भी अपने शेयर की कीमतों में भारी गिरावट देखी है।

यूक्रेन में फंसे उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों के लोगों की घर वापसी के लिये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा सीएम को पत्र

0

देहरादून, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की स्थिति की संभावना बनी हुई है और यूक्रेन में उत्तराखंड के भी कई बच्चे वहां पर पढ़ने गए हुए हैं जिसको लेकर उनके अभिभावकों में चिंता साफ देखी जा सकती है | अपने बच्चों को सुरक्षित घर लाने की गुहार तमाम अभिभावक लगा रहे हैं |
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर खा पत्र, इस मुद्दे पर मदद का किया आग्रह

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की स्थिति है ऐसे में उत्तराखंड के भी कई बच्चे वहां पर पढ़ने गए हुए हैं जिसको लेकर उनके अभिभावकों में चिंता साफ देखी जा सकती है ऐसे में लगातार अपने बच्चों को सुरक्षित घर लाने की गुहार तमाम अभिभावक लगा रहे हैं ऐसे में राजनीतिक दल भी अपनी तरफ से सरकार पर दबाव बनाने में जुटे हुए हैं

मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यूक्रेन में फंसे उत्तराखण्ड प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लोगों की घर वापसी सुनिश्चत करने हेतु केन्द्र सरकार से विशेष विमानों की व्यवस्था करवाये जानें कि मांग की, श्री गणेश गोदियाल ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों की चिंता है ऐसे में सरकार को अभिभावकों की चिंताओं को दूर करना चाहिए | घर वापसी सुनिश्चत करने हेतु केन्द्र सरकार से विशेष विमानों की व्यवस्था करवाये जानें कि मांग की, श्री गणेश गोदियाल ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों की चिंता है ऐसे में सरकार को अभिभावकों की चिंताओं को दूर करना चाहिए |

 

कथाकार-पत्रकार स्वर्गीय आनंद बल्लभ उप्रेती स्मृति सम्मान : वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पांडे के साथ छह को मिला सम्मान

हल्द्वानी, कथाकार पत्रकार स्वर्गीय आनंद बल्लभ उप्रेती के 9 वें स्मृति में आयोजित समारोह में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पांडे को पत्रकारिता के लिए इस वर्ष का कथाकार पत्रकार स्वर्गीय आनंद बल्लभ उपरेती स्मृति सम्मान मिला है। इसके अलावा स्मृति समारोह में सीमांत संस्कृति के संरक्षण हेतु उल्लेखनीय कार्य कर रहे श्याम सिंह ग्वाल, नारायण सिंह दुग्ताल (जोहार) रंगकर्मी अनिल घिल्डियाल (नैनीताल) शिक्षाविद प्रो. गिरीश पंत( पीजी कालेज रामनगर), डॉ ललित जोशी (एसएसजे कालेजअलमोड़ा) पत्रकार गोविंद सनवाल (दैनिक जागरण) को स्व.आनंद बल्लभ उप्रेती स्मृति सम्मान दिया गया।
तीन सत्रों पर चले इस कार्यक्रम में पहले सत्र में स्वागत अभिनंदन वह सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत महापौर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला सहित कई शिक्षाविदो ने की ।जबकि दूसरे सत्र में हिमालयी धरोहर लला जसुली बूढ़ी शौक्याणी के ऊपर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने देवभूमि उत्तराखंड की लोक संस्कृति- लोक कला के गौरवशाली इतिहास के बारे में चर्चा की। वहीं तीसरे सत्र में कुमाऊनी पारंपरिक होली के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ | कार्यक्रम आयोजक मंडल के सचिव पंकज उप्रेती ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।

 

मुनिकीरेती ब्रह्मपुरी नामक स्थान पर खाई में गिरी कार : दो की मौत

टिहरी, जनपद टिहरी के मुनिकीरेती क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एवं एसडीआरएफ टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जबकि दो लोगों के शव निकाल कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है | जहां पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के उन्हें सब विच्छेदन गृह भेज दिया है, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। एसडीआरएफ टीम को जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी गढ़वाल से सूचना प्राप्त हुई कि थाना मुनिकीरेती क्षेत्र ब्रह्मपुरी नामक स्थान पर एक गाड़ी खाई में गिरी गई है।

सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से उपनिरीक्षक नीरज चौहान के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को मौके पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन ऑल्टो में 4 लोग सवार थे। ब्रह्मपुरी नामक स्थान पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिसमे 03 लड़के व 01 लड़की सवार थी। एक लड़का व एक लड़की गंभीर रूप से घायल थे व 02 लड़कों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी।

एसडीआरएफ टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा घायलों को सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम से ऋषिकेश हॉस्पिटल भेजा गया व 02 मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला गया व मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

 

ग्रामीणों ने बंद किया सोलर पावर प्लांट, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

पौड़ी गढ़वाल, क्षेत्रीय ग्रामीणों ने जनपद के एकेश्वर विकासखण्ड के ग्राम ध्याडी, डण्डा मल्ला में लगे सोलर पावर प्लांट को आज बन्द कर दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की | ग्रामीणों का कहना है कि मित्तल मशीनरी द्वारा हमारी राजस्व भूमि व नाप खेत जबरदस्ती कब्जा कर राजस्व भूमि पर जबर्दस्ती सड़के बना दी गई है, व जो भूमि इनके द्वारा लीज पर दी गई थी, उसका किराया विगत 4 साल से नहीं दिया गया है।

क्षेत्रीय ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने उक्त प्लांट पर कोई भी कार्यवाही नही की गई, जबकि यहां पर उक्त प्लांट मालिक द्वारा हजारों की संख्या में इमारती पेड़ व फलदार वृक्ष काटे गए थे।
उग्र ग्रामीणों का कहना है कि, यदि तत्काल हमारी भूमि का किराया नही दिया गया व कब्जाई भूमि नहीं छोड़ी गई तो वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने पर विवश होंगे।

इस संबंध में जब राजस्व उपनिरीक्षक वेद प्रकाश से जानकारी हासिल करने उनका कहना था कि इन प्लान्ट वालों के द्वारा वास्तव में जमीन कब्जाई गई है। जिसमे हमारे द्वारा 4 मुकदमे दर्ज किए गए थे व पेड़ कटने के लिए वन विभाग ने कुछ जुर्माना भी किया था।
मुकदमे तो किये लेकिन कब्जा नहीं हटवाया गया , वन विभाग ने जुर्माना किया लेकिन केवल आठ पेड़ों का, जबकि यहां हजारों की संख्या में पेड़ काटे गए थे।

पूर्व प्रधान चमडल रविन्द्र कुमार का कहना है कि, उनके द्वारा यहां पर बहुत कार्य करवाया गया, जिसकी उनको पेमेंट नही मिली, जो कि 16 लाख के बराबर है। उन्होंने यहां पर ग्रामीणों से कार्य करवाया था और अब वो लोगों को उनकी ध्याडी नही दे पा रहे हैं। इसलिये वो अब इस प्लांट की सौर ऊर्जा प्लेट अपने कब्जे में ले रहे हैं।

गौरतलब हो कि सतपुली में सतपाल महाराज द्वारा आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में इस प्रकरण को उठाया गया था, लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। इससे माना जा रहा है कि जो भी हो रहा है वो सब सरकार की मिलीभगत से हो रहा है।

सोलर प्लांट योजना पहाड़ियों के लिए स्वरोजगार के लिए बनाई गई थी, लेकिन इस योजना का फायदा बाहरी लोग ले रहे हैं व पहाड़ की भूमि को ओने-पौने दामों में लेकर यहाँ की राजस्व भूमि पर भी कब्जा कर रहे हैं।

इस दौरान नरेश घिल्डियाल, विपिन घिल्डियाल, रविन्द्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, नरेश कुमार, गिरीश, दिनेश, शिवानन्द, सरोजनी देवी, गौरव, धीरज, सुबोध, मोहित, चंडी प्रसाद, सुदर्शन कुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

स्कूल जा रहे शिक्षकों का वाहन खाई में गिरा, तीन की मौत, दो घायल

0

कोटद्वार, गुमखाल में एक वाहन के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में तीन लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। इस वाहन से शिक्षक स्कूल जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया । ड्राइवर ने बताया कि ब्रेक की जगह पर एक्सीलेटर दब गया जिस कारण दुर्घटना हो गई।

कार में सवार सभी शिक्षक रोजाना इस मार्ग पर आवाजाही करते हैं। मंगलवार सुबह लगभग 9.30 बजे कोटद्वार से अपने स्कूलों के लिए जा रहे शिक्षकों का वाहन खाई में गिर गया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो महिलाएं और एक शिक्षक है और 2 लोग घायल है बताया जा रहे हैं। कोटद्वार से गुमखाल की ओर जाते समय यह हादसा हुआ। पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गया है।

 

मृतकों के नाम
पूनम रावत पत्नी प्रदुमन 45 वर्ष मानपुर कोटद्वार
बंदना भंडारी पत्नी नरेंद्र सिंह भंडारी शिवपुर 42 वर्ष मानपुर कोटद्वार
दीपक शाह पुत्र उत्तम सिंह 38 शिवपुर, कोटद्वार

घायलों के नाम
जय वीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह उम्र 58 वर्ष रतनपुर सुखरो गाड़ी का मालिक और ड्राइवर
अरुण कुमार (30) पुत्र बाबूलाल निवासी सतेंद्र नगर कोटद्वार |

कांग्रेस की ओर से हुई आपत्ति दर्ज : पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पर लगी रोक

0

हरिद्वार, जिले में त्रिस्तरीय पंचायत के आरक्षण के लिए जिलाधिकारी की ओर से जारी अधिसूचना को फिलहाल रोक दिया गया है। इस संबंध में कांग्रेस पार्टी की ओर से आपत्ति दर्ज कराने के बाद निर्वाचन आयोग की ओर से प्रक्रिया को स्थगित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिले में 28 मार्च 2021 को पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो गया था। तब से एडीओ पंचायत बतौर प्रशासक नियुक्त हैं। जिले में 306 ग्राम पंचायतें, 47 जिला पंचायत और 221 क्षेत्र पंचायत के पद हैं। इधर, राज्य में जारी विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के बीच शासन के आदेश पर जिलाधिकारी हरिद्वार ने त्रिस्तरीय पंचायत के आरक्षण एवं परिसीमन की प्रक्रिया शुरू कर दी। उधर, कांग्रेस पार्टी ने इसका विरोध शुरू कर दिया।
इस संबंध में पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिला। गोदियाल ने निर्वाचन आयोग से शिकायत कर कहा कि हरिद्वार जिले में होने वाले पंचायत चुनावों के मद्देनजर शासन स्तर से परिसीमन एवं आरक्षण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जबकि प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया अभी समाप्त नहीं हुई है।

राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए जारी आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जनपद में इस प्रकार की कार्यवाही आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। उन्होंने आदर्श चुनाव आचार संहिता की अवधि समाप्त होने तक हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव के लिए परिसीमन एवं आरक्षण की प्रक्रिया पर तुरंत रोक लगाने की मांग की। इस पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह की ओर से प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया कि इस मामले में कार्यवाही को स्थगित करने के निर्देश दिए गए हैं।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह के मुताबिक मामले में हरिद्वार के जिलाधिकारी की ओर से पूर्व में ही परामर्श मांगा गया था। उन्हें पहले ही बता दिया गया है कि जब तक इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से परामर्श प्राप्त नहीं हो जाता, तब तक इस कार्यवाही को स्थगित रखा जाए।

चाइल्ड फ्रेंडली सिटी प्रोजेक्ट के तहत पांच सड़कों पर दोगुनी होगी फुटपाथ की चौड़ाई

0

देहरादून, उत्तराखंड़ की राजधानी दून में चाइल्ड फ्रेंडली सिटी प्रोजेक्ट के तहत पांच मुख्य सड़कों के फुटपाथ का चौड़ीकरण होगा। इनका सौंदर्यीकरण भी होगा।

फुटपाथों की चौड़ाई करीब दोगुनी हो जाएगी। इसके लिए देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की टीम ने सर्वे से जुड़ा काम पूरा कर लिया है। एजेंसी नामित होने के साथ आगे टेंडर जारी किए जाएंगे। योजना पर करीब 58 करोड़ रुपये का बजट खर्च होना है। फुटपाथों की चौड़ाई न्यूनतम 1.8 मीटर रहेगी। कहीं-कहीं इससे ज्यादा भी फुटपाथ चौड़े बनेंगे। स्कूल से आने-जाने के दौरान छात्र बोर न हों, इसके लिए दीवारों पर उनके सीखने के लिए चित्रकारी की जाएगी। पहले चरण में चकराता रोड, राजपुर रोड, गांधी रोड, तिलक रोड और ईसी रोड के फुटपाथ में काम होगा। फुटपाथों पर होर्डिंग व्यवस्थित तरीके से लगवाए जाएंगे और बच्चों के लिए बैठने के भी इंतजाम होंगे। पर्यावरण एवं सामाजिक नोडल अधिकारी स्मार्ट सिटी लिमिटेड नेहा डोभाल ने बताया कि प्रोजेक्ट का एक उद्देश्य यह भी है कि लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। पैदल आने-जाने के दौरान कोई दिक्कतें पेश न आएं। स्मार्ट सिटी के सीईओ डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि चाइल्ड फ्रेंडली सिटी प्रोजेक्ट को लेकर छात्रों, अभिभावकों, व्यापारियों, आम लोगों ने भी अपने सुझाव दिए हैं।

टिहरी बाई पास लक्ष्मणपुरी क्षेत्र में कार गिरी, लेकिन कार सवार नहीं मिले

0

मसूरी। गत रात्रि एक पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर टिहरी बाई पास रोड लक्ष्मणपुरी क्षेत्र में गिर गई। लेकिन कार सवार किसी को चोट नहीं आयी व वे कार छोड कर चले गये।
गत रात्रि पर्यटकों की एक कार संख्या डीएल 1 सीटी 3896 टिहरी बाई पास रोड लक्ष्मण पुरी क्षेत्र में रात को गिर गई। गाड़ी गिरने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कार में कोई नहीं मिला। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में खोज बीन की लेकिन कोई भी कार के आस पास नहीं मिला। जिस पर पुलिस सुबह भी मौके पर गई लेकिन तब भी कोई कार की सुध लेने नहीं आया तथा कार वहीं खडड में पड़ी है। पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर गई व पूरे क्षेत्र में कार सवारों की खोजबीन की लेकिन कोई नहीं मिला उसके बाद सुबह भी पुलिस मौके पर गई लेकिन कोई कार देखने भी नहीं आया। जिस कारण कार गिरने के कारण का पता नहीं लग सका न ही कार सवारों का अभी तक कोई पता चल पाया है। पुलिस कार सवारों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इससे ऐसा लगता है कि कार सवार सुरक्षित हैं तथा कार को छोड कर चले गये।

 

मसूरी गर्ल्स एनएसएस सात दिवसीय शिविर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू

मसूरी। मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ आरएन भार्गव इंटर कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया। इस सात दिवसीय शिविर में एनएसएस की छात्राएं शराब मुक्त उत्तराखंड व संस्कार युक्त उत्तराखंड के तहत समाज सेवा व जन जागरूकता का कार्य करेंगी।
आरएन भार्गव इंटर कालेज में मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज एनएसएस शिविर का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि आरएन भार्गव इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अनुज तायल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्य सेवा करने के साथ ही अनुशासन सिखाता है जिसके तहत स्वयं सेवक राष्ट्र निर्माण के साथ ही चरित्र निर्माण की दिशा में कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार नशा मुक्त व संस्कार युक्त थीम के अंर्तगत कार्य करना है और इसमें छात्राएं अहम भूमिका निभा सकती हैं। उनके द्वारा किए गये प्रयास सार्थक हो सकते हैं।May be an image of 4 people and people standing

उन्होंने स्वयं सेवकों का आहवान किया कि वह इन सात दिनों में एनएसएस की गतिविधियों से रूबरू होने के साथ ही समाज को जागरूक करने का कार्य करेंगे। इस मौके पर एसआई विनय शर्मा ने कहा कि समाज में जो कार्य छात्राएं कर सकती हैं वह छात्र नहीं कर सकते। क्यों कि उनमें सीखने के जज्बे के साथ ही आत्म विश्वास व नेतृत्व की क्षमता होती है। उन्होंने कहा कि इस शिविर में छात्राएं निश्चित ही समाज को नशे से दूर रखने व संस्कार को ग्रहण करने का कार्य करेंगी व आने वाले समय मंे देश व अपने परिवार का नाम रौशन करेंगी। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक मनोज शैली ने छात्राओं का आहवान किया कि वे इस एनएसएस शिविर के माध्यम से समाज की बुराइयों के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगी। विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता डबराल ने शिविर में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को बधाई दी व कहा कि यह शिविर सफल रहेगा व जो थीम दी गई है उसका पालन करते हुए समाज को जगाने का कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही समाज में स्वच्छता को बढाने, नारी शक्ति को आगे बढाने, आदि का कार्य करेंगी। इस मौके पर उन्होंने आरएन भार्गव इंटर कालेज के प्रधानाचार्य का एनएसएस शिविर के लिए विद्यालय का कक्ष देने के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को क्षेत्र की सभासग जसोदा शर्मा ने भी संबोधित किया व कहा कि इस शिविर के माध्यम से छात्रा स्वयंसेवक अच्छा कार्य करेंगी व परिवार से दूर एक साथ रहकर निश्चित की समाज को दिशा देने का कार्य करेंगी।

इस मौके पर एक स्वयं सेवक छात्रा ने एनएसएस के क्रिया क्लापों की विस्तार से जानकारी दी। वहीं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी शकुंतला पुरोहित ने बताया कि सात दिवसी विशेष शिविर में नशा मुक्त व संस्कार युक्त उत्तराखंड थीम के साथ ही स्वच्छता व समाज की अन्य बुराइयों को समाप्त करने, प्लास्टिक उन्मूलन, साक्षरता, स्लोगन, नारी शिक्षा आदि पर भी समाज को जागरूक करेंगी वहीं शहर में नुक्कड़ नाटक व रैली के माध्यम से भी समाज को जगाने का कार्य करेंगी। इस मौके पर अध्यापिका नीलम चौहान ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वतिल कर किया गया तथा एनएसएस की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गान के साथ ही मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

विज्ञान धाम साप्ताहिक विज्ञान उत्सव और विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन

0

देहरादून,आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद यूकॉस्ट, विज्ञान धाम में साप्ताहिक विज्ञान उत्सव के उद्घाटन सत्र का आयोजन किया गया । यह साप्ताहिक कार्यक्रम संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, विज्ञान प्रसार (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग), नेशनल अकेडमी ऑफ़ साइंसेज उत्तराखंड अध्याय और यूकॉस्ट के सहयोग से 22 से 28 फरवरी 2022 तक मनाया जायेगा इसकी मुख्य थीम है “विज्ञान सर्वत्र पूज्यते”।

कार्यक्रम की शुरुआत विज्ञान प्रदर्शनी के उद्घाटन से हुई जो सप्ताह भर चलेगी। इस विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न वैज्ञानिक संस्थान, पुस्तक प्रकाशक, सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण एवं शोध संस्थानों ने प्रतिभाग किया और अपने कार्य से सबको अवगत कराया ।
पदम् श्री प्रोफेसर आर सी सोबती (पूर्व कुलपति पंजाब विश्वविद्यालय) इस उद्घाटन सत्र के मुख्य अथिति रहे। डॉ डी पी उनियाल, संयुक्त निदेशक ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन वैज्ञानिक चेतना के विस्तार के लिए बहुत आवश्यक होते हैं। डॉ डोभाल ने कहा की विद्यार्थियों को किताबें पढ़नी चाहिए और वैज्ञानिको की जीवनशैली का अध्ययन करना चाहिए। अपने उद्बोधन में उन्होंने विज्ञान संचार और विज्ञान लोकव्यापीकरण के महत्व पर बात की। अपने व्याख्यान में मुख्य अतिथि प्रोफेसर सोबती ने जैव चिकित्सा विज्ञान का प्रौद्योगिकीकरण पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया। उन्होंने जीन एडिटिंग, जैव विविधता, पारम्परिक पद्धतियां और विज्ञान के अध्ययन और महत्व पर बात की। प्रोफेसर ऐ ऐन पुरोहित ने अपने व्याख्यान में कहा कि विज्ञान सर्वत्र प्रयोगते का हम पालन कर रहे हैं और शिक्षण संसथान विज्ञान के केंद्र होने चाहिए। इस अवसर पर डॉ राजेंद्र डोभाल, महानिदेशक यूकॉस्ट , डॉ ऐ. ऐन. पुरोहित (पूर्व कुलपति गढ़वाल विश्वविद्यालय), डॉ बी आर अरोरा ( पूर्व निदेशक वडिआ इंस्टिट्यूट ऑफ़ हिमालयन जियोलॉजी ), यूकॉस्ट और बायोटेक कॉउन्सिल का समस्त स्टाफ, वैज्ञानिक और विभिन्न शिक्षण संस्थाओं डी आई टी , ग्राफ़िक एरा , बी ऍफ़ आई टी आदि के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे । यह कार्यक्रम उत्तराखंड में देहरादून, श्रीनगर और हरिद्वार में आयोजित किया गया जिसमे राज्य के विभिन्न स्थानों से लगभग 250 छात्र और छात्राओं ने ऑनलाइन और ऑफलाइन (हाइब्रिड) मोड से प्रतिभाग किया । उद्घाटन सत्र में विज्ञान सम्बन्धी एक फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन भी किया गया । डॉ अपर्णा शर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, यूकोस्ट, देहरादून ने सभी वक्ताओं और प्रतिभागियों का धन्यवाद दिया।

उदयपुर के रा.मा.विद्यालय महाराज की खेड़ी में विज्ञान मेले का हुआ आयोजन, सैकड़ों विद्यार्थियों ने लिया भाग

0

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बी. एच बाफना और सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. वहीं, आर.के चतुर ट्रस्टी कोठारी संस्थान ने सभी सभी अतिथियों का किया स्वागत

(चन्दन सिंह बिष्ट)

वल्लभनगर /उदयपुर, अगस्तया इंटरनेशनल फाऊंडेशन ने राजस्थान के राजकीय माध्यमिक विद्यालय महाराज की खेड़ी में डॉ डी.एस कोठारी शोध एवं शिक्षा संस्थान उदयपुर एवं प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली के सहयोग से समाधान जन सेवा एवं शिक्षा प्रसार समिति द्वारा एकदिवसीय विज्ञान जागरूकता मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भौतिकी व जीव विज्ञान से संबंधित मॉडलों को प्रस्तुत किया गया जिसमें पार्श्व शिफ्ट, एक वस्तु 11 छवि, , स्थितिज ऊर्जा का गतिज ऊर्जा में रूपांतरण, युग्मित पेंडुलम, अनुनाद आदि मॉडल प्रस्तुत किए गए और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें 40 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. आज एकदिवसीय विज्ञान जागरूकता मेले का समापन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक हेमंत मेनारिया विज्ञान अध्यापक अस्वनी आमेटा ,सूरज गुज्जर , बाफ़ना बी एच फ़ाउंडर मेवाड पॉलिटेक्स लिमिटेड आर के चतुर ट्रस्टी कोठारी संस्थान प्रफ़ेसर महीप भटनागर राजीव बापना अनुष्का अकादमी करण सामोता स्थापना ट्रस्टी कोठारी संस्थान दीपक तलेसरा प्रिन्सिपल घनोली स्कूल एससींके वेद कोठारी संस्थान सरपंच कैलाश डांगी अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन की ओर से एरिया हेड हिमांशु शर्मा , कमल सिंह बिष्ट आई.एम. टी, विकास स्वामी व शुभम बरग ,मुकेश कुमार आदि मौजूद थे ।

खास खबर : मैक्स खाई में गिरी, बारात से लौट रहे 14 बारातियों की मौत

0

 

टनकपुर, उत्तराखण्ड़ के चंपावत टनकपुर हाई वे से सड़क दुर्घटना की खबर आई है, जहां एक सड़क हादसे में बारात से लौट रहे 14 बारातियों की मौत हो गई । वाहन में कुल 16 लोग सवार थे।
टनकपुर-चम्पावत हाईवे से जुडने वाली सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर बारातियों से भरी मैक्स खाई में जा समाई। गंभीर रूप से घायल चालक तथा एक अन्य व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। मृतक ककनई के डांडा और कठौती गांव के हैं।
दुर्घटना बुुड़म से लगभग तीन किलोमीटर आगे हुई।
मिली जानकारी के अनुसार मैक्स वाहन संख्या-यूके 04,टीए- 4712 में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि बीती रात 3 बजकर 20 मिनट के आस-पास मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। सभी लोग ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र मनोज सिंह की शादी में शामिल होने गए थे। अधिकांश मृतक लक्ष्मण सिंह के सगे संबंधी बताए जा रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई।
सभी 14 शवों को खाई से बाहर निकाला गया है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। यहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। इनमें से चालक की हालत ज्यादा गंभीर है।
मृतक ककनई के डांडा और कठौती गांव के हैं। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। माना यह जा रहा है कि मैक्स में क्षमता से अधिक सवारी होने से दुर्घटना हुई है
हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची चल्थी पुलिस की टीम ने एसडीआरएफ के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है, जो अभी जारी है।