Friday, April 19, 2024
HomeStatesUttarakhandयूक्रेन में फंसे उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों के लोगों की घर वापसी...

यूक्रेन में फंसे उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों के लोगों की घर वापसी के लिये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा सीएम को पत्र

देहरादून, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की स्थिति की संभावना बनी हुई है और यूक्रेन में उत्तराखंड के भी कई बच्चे वहां पर पढ़ने गए हुए हैं जिसको लेकर उनके अभिभावकों में चिंता साफ देखी जा सकती है | अपने बच्चों को सुरक्षित घर लाने की गुहार तमाम अभिभावक लगा रहे हैं |
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर खा पत्र, इस मुद्दे पर मदद का किया आग्रह

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की स्थिति है ऐसे में उत्तराखंड के भी कई बच्चे वहां पर पढ़ने गए हुए हैं जिसको लेकर उनके अभिभावकों में चिंता साफ देखी जा सकती है ऐसे में लगातार अपने बच्चों को सुरक्षित घर लाने की गुहार तमाम अभिभावक लगा रहे हैं ऐसे में राजनीतिक दल भी अपनी तरफ से सरकार पर दबाव बनाने में जुटे हुए हैं

मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यूक्रेन में फंसे उत्तराखण्ड प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लोगों की घर वापसी सुनिश्चत करने हेतु केन्द्र सरकार से विशेष विमानों की व्यवस्था करवाये जानें कि मांग की, श्री गणेश गोदियाल ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों की चिंता है ऐसे में सरकार को अभिभावकों की चिंताओं को दूर करना चाहिए | घर वापसी सुनिश्चत करने हेतु केन्द्र सरकार से विशेष विमानों की व्यवस्था करवाये जानें कि मांग की, श्री गणेश गोदियाल ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों की चिंता है ऐसे में सरकार को अभिभावकों की चिंताओं को दूर करना चाहिए |

 

कथाकार-पत्रकार स्वर्गीय आनंद बल्लभ उप्रेती स्मृति सम्मान : वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पांडे के साथ छह को मिला सम्मान

हल्द्वानी, कथाकार पत्रकार स्वर्गीय आनंद बल्लभ उप्रेती के 9 वें स्मृति में आयोजित समारोह में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पांडे को पत्रकारिता के लिए इस वर्ष का कथाकार पत्रकार स्वर्गीय आनंद बल्लभ उपरेती स्मृति सम्मान मिला है। इसके अलावा स्मृति समारोह में सीमांत संस्कृति के संरक्षण हेतु उल्लेखनीय कार्य कर रहे श्याम सिंह ग्वाल, नारायण सिंह दुग्ताल (जोहार) रंगकर्मी अनिल घिल्डियाल (नैनीताल) शिक्षाविद प्रो. गिरीश पंत( पीजी कालेज रामनगर), डॉ ललित जोशी (एसएसजे कालेजअलमोड़ा) पत्रकार गोविंद सनवाल (दैनिक जागरण) को स्व.आनंद बल्लभ उप्रेती स्मृति सम्मान दिया गया।
तीन सत्रों पर चले इस कार्यक्रम में पहले सत्र में स्वागत अभिनंदन वह सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत महापौर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला सहित कई शिक्षाविदो ने की ।जबकि दूसरे सत्र में हिमालयी धरोहर लला जसुली बूढ़ी शौक्याणी के ऊपर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने देवभूमि उत्तराखंड की लोक संस्कृति- लोक कला के गौरवशाली इतिहास के बारे में चर्चा की। वहीं तीसरे सत्र में कुमाऊनी पारंपरिक होली के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ | कार्यक्रम आयोजक मंडल के सचिव पंकज उप्रेती ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।

 

मुनिकीरेती ब्रह्मपुरी नामक स्थान पर खाई में गिरी कार : दो की मौत

टिहरी, जनपद टिहरी के मुनिकीरेती क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एवं एसडीआरएफ टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जबकि दो लोगों के शव निकाल कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है | जहां पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के उन्हें सब विच्छेदन गृह भेज दिया है, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। एसडीआरएफ टीम को जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी गढ़वाल से सूचना प्राप्त हुई कि थाना मुनिकीरेती क्षेत्र ब्रह्मपुरी नामक स्थान पर एक गाड़ी खाई में गिरी गई है।

सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से उपनिरीक्षक नीरज चौहान के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को मौके पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन ऑल्टो में 4 लोग सवार थे। ब्रह्मपुरी नामक स्थान पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिसमे 03 लड़के व 01 लड़की सवार थी। एक लड़का व एक लड़की गंभीर रूप से घायल थे व 02 लड़कों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी।

एसडीआरएफ टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा घायलों को सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम से ऋषिकेश हॉस्पिटल भेजा गया व 02 मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला गया व मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

 

ग्रामीणों ने बंद किया सोलर पावर प्लांट, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

पौड़ी गढ़वाल, क्षेत्रीय ग्रामीणों ने जनपद के एकेश्वर विकासखण्ड के ग्राम ध्याडी, डण्डा मल्ला में लगे सोलर पावर प्लांट को आज बन्द कर दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की | ग्रामीणों का कहना है कि मित्तल मशीनरी द्वारा हमारी राजस्व भूमि व नाप खेत जबरदस्ती कब्जा कर राजस्व भूमि पर जबर्दस्ती सड़के बना दी गई है, व जो भूमि इनके द्वारा लीज पर दी गई थी, उसका किराया विगत 4 साल से नहीं दिया गया है।

क्षेत्रीय ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने उक्त प्लांट पर कोई भी कार्यवाही नही की गई, जबकि यहां पर उक्त प्लांट मालिक द्वारा हजारों की संख्या में इमारती पेड़ व फलदार वृक्ष काटे गए थे।
उग्र ग्रामीणों का कहना है कि, यदि तत्काल हमारी भूमि का किराया नही दिया गया व कब्जाई भूमि नहीं छोड़ी गई तो वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने पर विवश होंगे।

इस संबंध में जब राजस्व उपनिरीक्षक वेद प्रकाश से जानकारी हासिल करने उनका कहना था कि इन प्लान्ट वालों के द्वारा वास्तव में जमीन कब्जाई गई है। जिसमे हमारे द्वारा 4 मुकदमे दर्ज किए गए थे व पेड़ कटने के लिए वन विभाग ने कुछ जुर्माना भी किया था।
मुकदमे तो किये लेकिन कब्जा नहीं हटवाया गया , वन विभाग ने जुर्माना किया लेकिन केवल आठ पेड़ों का, जबकि यहां हजारों की संख्या में पेड़ काटे गए थे।

पूर्व प्रधान चमडल रविन्द्र कुमार का कहना है कि, उनके द्वारा यहां पर बहुत कार्य करवाया गया, जिसकी उनको पेमेंट नही मिली, जो कि 16 लाख के बराबर है। उन्होंने यहां पर ग्रामीणों से कार्य करवाया था और अब वो लोगों को उनकी ध्याडी नही दे पा रहे हैं। इसलिये वो अब इस प्लांट की सौर ऊर्जा प्लेट अपने कब्जे में ले रहे हैं।

गौरतलब हो कि सतपुली में सतपाल महाराज द्वारा आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में इस प्रकरण को उठाया गया था, लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। इससे माना जा रहा है कि जो भी हो रहा है वो सब सरकार की मिलीभगत से हो रहा है।

सोलर प्लांट योजना पहाड़ियों के लिए स्वरोजगार के लिए बनाई गई थी, लेकिन इस योजना का फायदा बाहरी लोग ले रहे हैं व पहाड़ की भूमि को ओने-पौने दामों में लेकर यहाँ की राजस्व भूमि पर भी कब्जा कर रहे हैं।

इस दौरान नरेश घिल्डियाल, विपिन घिल्डियाल, रविन्द्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, नरेश कुमार, गिरीश, दिनेश, शिवानन्द, सरोजनी देवी, गौरव, धीरज, सुबोध, मोहित, चंडी प्रसाद, सुदर्शन कुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments