Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 1083

कोरोना महामारी में कर्मचारियों को किये गए कार्य के फलस्वरूप प्रोहत्साहन भत्ता देने का मिला आश्वासन

0

हरिद्वार, (कुलभूषण ) चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड जनपद शाखा हरिद्वार ने 21 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों जो जनपद के पीएच सी/सीएचसी सीएमओ कार्यालय के थे उनकी बहुप्रतीक्षित एसीपी पर मुख्य कोषाधिकारी द्वारा सहमति दिये जाने पर मुख्य कोषाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार का आभार व्यक्त किया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुमार खगेन्द्र सर से मिलकर चतुर्थ श्रेणी कर्मियों और सफाई कर्मियों, उपनल, संविदा कर्मियों के लिए प्रोहत्साहन भत्ते के लिए अनुरोध किया उनके द्वारा दोबारा कर्मियों की लिस्ट भेजने का आश्वासन दिया।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा, प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार, जिला मंत्री राकेश भँवर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र तेश्वर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार का आभार व्यक्त करते हुए कोरोना महामारी में कर्मचारियों द्वारा किये गए कार्य को देखते हुए प्रोहत्साहन भत्ता दिलाने को कहा डॉ. खगेंद्र सर द्वारा आश्वासन दिया गया कि कर्मचारियों की नामों की सूची दोबारा भेजी जाएगी |

आभार व्यक्त करने वालों में दिनेश लखेडा, राकेश भँवर, महेश कुमार,राजेन्द्र तेश्वर, कमल, कामेंद्र सिंह,पप्पू सैनी,मोहर सिंह, राजेन्द्र, यशपाल सिंह, अरुण, सिद्धार्थ, इत्यादि उपस्थित थे।

 

यातायात जन जागरूकता अभियान की शुरुआत

हरिद्वार (कुलभूषण ) सुचारू यातायात व्यवस्था में प्रवर्तन व संचालन के साथ.साथ जन जागरूकता की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसी के परिपेक्ष में डीआईजी एसएसपी हरिद्वार व यातायात निदेशक के मार्गदर्शन मे तथा पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देशन में स्टॉप लाइन के महत्व के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत आज दिनांक 23 फरवरी को पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात जनपद हरिद्वार के नेतृत्व में यातायात पुलिस के द्वारा सामाजिक कल्याण विकास समिति की के सहयोग से स्टॉप लाइन का पालन करने वाले वाहन चालकों को प्रोत्साहित करने हेतु सम्मानित किया गया तथा बैनर व प्लेकार्ड आदि के माध्यम से प्रचार.प्रसार कर जनता को जागरूक किया गया। यह अभियान 23 फरवरी से दिनांक 28 फरवरी तक चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत प्रत्येक दिवस स्टॉप लाइन का पालन करने वाले 200 वाहन चालकों को सम्मानित किया जाएगा व स्टॉप लाइन का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व विधिक कार्रवाई की जाएगी।

नशे के बढते प्रकोप को लेकर वर्चुअल बैठक का आयोजनMay be an image of 4 people, scooter, motorcycle and road

हरिद्वार 22 फरवरी (कुलभूषण) हरिद्वार में शराब तथा स्मैक के बढ़ते प्रकोप को लेकर राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति मुख्यालय हरिद्वार के पदाधिकारियों ने एक वर्चुअल बैठक कीद्य बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रिय अध्यक्ष ई मधुसूदन ने कीद्य उन्होने कहा कि हरिद्वार क्षेत्र में शराब का नशा बढ़ रहा है वहीं दूसरी ओर स्मैक की तरह का नशा भी बहुत ही तेजी के साथ राज्य के किशोर व युवा पीढ़ी को अपनी गिरफ्त में ले रहा हैद्य उन्होने हरिद्वार प्रशासन से आग्रह किया की हरिद्वार क्षेत्र में बढ़ते स्मैक को रोका जायद्य उन्होने कहा कि अगर हमें एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करना हैए तो हमे नशे जैसी चीज को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए। उन्होने बच्चों के माता.पिता तथा स्कूल के प्राध्यापको से अनुरोध किया कि वे भी बच्चों पर नजर रखेद्य
इस अवसर पर डॉ पवन सिंह ने कहा कि स्मैक जैसे नशे की लत की चपेट में हर तरह की आर्थिक व पारिवारिक पृष्ठभूमि के युवा आ रहे हैंण् इसके लिए अशिक्षित व शिक्षित होना कोई मायने नहीं रखता हैद्य नशा हर रूप में सेहत के लिए नुकसानदेह है। यह सभी भलीभांति जानते हैंए लेकिन फिर भी युवा वर्ग से लेकर तमाम इसकी चंगुल में फंसते जा रहे हैं। हालात चुनौतीपूर्ण इसलिए भी होते जा रहे हैं कि अब युवा वर्ग शराब की बजाय सूखे नशे यानी स्मैक के चंगुल में फंस रहा है। इस नशे के दलदल में फंसने के बाद उनका कॅरियर तो बर्बाद हो रहा हैए सेहत भी गंवा बैठ रहे हैं।
इस अवसर पर विमल कुमार गर्ग ने कहा कि कमजोर आर्थिक स्थिति वाले व स्कूल दृ कॉलेज के बच्चे इसी वजह से अपने नशे की पूर्ति के लिए छोटी दृ मोटी चोरियॉए चैन स्केचिंगए दुपहिया चोरी जैसे अपराध करने लगते हैंद्य आए दिन इस तरह की घटनाएँ सामने आने लगी हैंद्य इस तरह के अपराध में किशोरों व युवाओं के सम्मलित होने के पीछे नशे की लत एक बहुत बड़ा कारक बन रहा हैद्य एक बार जब नशे की पूर्ति के लिए किशोर व युवा अपराध के दलदल में धँसते हैं तो वे आगे जाकर उम्र बढ़ने के साथ ही बड़े बड़े अपराधों को भी अंजाम देने लगते हैंद्य
राजीव राय ने कहा कि देश में खुशहाली लाने के लिए नशे पर प्रतिबन्ध लगाना आवश्यक है। सामाजिक और युवा पीढ़ी में जागरूकता अत्यंत अनिवार्य है तभी देश प्रगतिशील होगा। देश और देशवाशियों के हित के लिए नशे को जड़ से उखाड़ना होगा तभी देश का भविष्य उज्जवल होगा।
वेबिनार में लायन एस आर गुप्ता आर0के0 गर्ग जे0के0 शर्मा सुरेश चन्द्र कमला जोशी डा0 पंकज कौशिक हेमंत सिंह नेगी रेखा नेगी नीलम रावत अनिल कंसल अरविन्द मंगल अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

बम बम भोले के जयघोष से गुंजायमान हो रहे गंगा घाटMay be an image of 6 people, people standing and outdoors

हरिद्वार 22 फरवरी (कुलभूषण )कोरोना के चलते लगे दो वर्ष के प्रतिबंध के बाद इस वर्ष फाल्गुनी कावड़ यात्रा शुरू होने से धर्मनगरी की रौनक लौटने लगी है। फाल्गुनी मास में लगने वाले कांवड़ मेले के कारण तीर्थनगरी मे धर्म और अध्यात्म का रंग गाढ़ा हो चला है। सिंदूरी आभा बिखेर रही धर्मनगरी मे चारो ओर बम बम भोले के जयकारे गुंजायमान है। धर्मनगरी पर फाल्गुनी कांवड़ का रंग चढ़ना शुरू हो गया है। भगवान शिव शंकर की उपासना को समर्पित फाल्गुनी कांवड़ यात्रा के चलते धर्मनगरी मे हर की पौड़ी पर कावड़िये जल भरते नजर आ रहे है।जिसके चलते गंगाद्वार की हदय स्थली हरकी पौड़ी मे भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गयी है। धर्मनगरी में जगह जगह कावड़िये की भीड़ होने लगी है। फाल्गुनी मॉस में पड़ने वाली शिवरात्रि का विशेष महत्त्व है। दो वर्ष बाद धर्मनगरी का नजारा एकदम जुदा है। महाशिवरात्री पर कांवड़िये अपने अपने नगरो व कस्बो के शिवालयो मे जलाभिषेक करेगे। पंडित अजय घनसेला कहना है कि भगवान शिव को जल चढ़ाना सदैव ही व्यक्ति के लिए पुण्यकारी व लाभकारी होता है मनोकामना पूर्णता देता ही देता है फागुनी कावड़ के समय जिस समय गंगा जल लेकर शिवभक्त कावडिए हरिद्वार से अपने इष्ट देव के मंदिर में जाकर गंगा जल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करते है। तो व्यक्ति की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।वही दूसरी ओर कांवड़ मेला के परवान चढ़ने से स्थानीय व्यापारियों के चेहरे पर रौनक बढ़ने लगी है। वही पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के इंतजाम किये जा रहे है।

विज्ञान हमें दशा और दिशा प्रदान करता है मेवाड़ीMay be an image of 4 people, people standing and indoor

हरिद्वार 22 फरवरी (कुलभूषण) गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय में चल रहे विज्ञान सर्वत्र पूज्यते आयोजन के दूसरे दिन समविश्वविद्यालय में साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त विख्यात विज्ञान लेखक देवेन्द्र मेवाड़ी ने छात्रों के साथ विज्ञान विषयक संवाद कार्यक्रम में अपने अनूठी कथा शैली के व्याख्यान से विज्ञान के जटिल और अबूझ रहस्यों को समझाया।
कार्यक्रम की व्याख्यान शृंखला में आज देश के जाने माने विज्ञान लेखक एवं संचारक देवेन्द्र मेवाड़ी का व्याख्यान आयोजित किया गयाद्य देवेन्द्र मेवाड़ी ने अपने अपनी किस्सागोई की दिलचस्प शैली से भारत में विज्ञान की यात्रा को प्रस्तुत कियाद्य उन्होंने कथा प्रसंगों के माध्यम आर्यभट्ट वराहमिहिर ब्रह्मगुप्त आदि के खगोल वास्तु से सम्बन्धित खोजों को सरलतम भाषा में कहानी के माध्यम समझाया।
विज्ञान सर्वत्र पूज्यते कार्यक्रम में देवेन्द्र मेवाड़ी ने भारत की गौरवशाली विज्ञानी परम्परा को से छात्रों को अवगत कराते हुए कहा कि विज्ञान को जटिल समझ भयातुर होने की आवश्यकता नहीं बल्कि विज्ञान को साहित्य के साथ जोड़कर सरल कर समझा जा सकता हैद्य उन्होंने कहा कि विज्ञान हमें दशा और दिशा प्रदान करता है और विज्ञान शिक्षा को अधिक रोचक बनाए जाने की आवश्यकता है।
इस विशेष व्याख्यान में शहर के प्रमुख विद्यालयों के छात्र.छात्राएं उपस्थित रहेंद्य संवाद सत्र की अध्यक्षता प्रोण् सोमदेव शतान्शु ने की था कार्यक्रम का संचालन डॉण् हिमांशु पंडित एवं डॉण् विनोद नौटियाल ने संयुक्त रूप से किया
इस मौके पर संवाद शृंखला में आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज एदिल्ली के डॉण् राजीव कुमार ने अपने व्याख्यान में कहा कि भारतीय ज्ञान परम्परा में विज्ञान की एक अत्यंत समृद्ध परम्परा रही हैद्य भारतीय मनीषा वैज्ञानिक चेतना से ओतप्रोत रही हैद्यडॉण् राजीव ने कहा कि हमें भारतीय ज्ञान परम्परा को मुख्य धारा का हिस्सा बनाना होगा क्योंकि भारतीय ज्ञान परम्परा के मूल में विज्ञान और ज्ञान का अद्भुत समन्वय देखने को मिलता है।
कार्यक्रम में अपराह्न सत्र आकर्षण क्विज शो और फिल्म शो रहा विज्ञान की यात्रा को समझने के लिए फिल्म शो भी छात्रों की रूचि का केंद्र रहाद्य अपराह्न विज्ञानभारती के सचिव विवेकानन्द पाई ने ऑनलाइन माध्यम से भारतीय ज्ञान परम्परा पर एक विशेष व्याख्यान दिया जिसमें होने भारतीय वैज्ञानिकों के अविष्कारों एक योगदान की विस्तृत चर्चा ।

सेहत जीवन का अनमोल खजाना सुनील कुमारMay be an image of 7 people, people standing and outdoors

हरिद्वार 22 फरवरी कुलभूषण सेहत जीवन का अनमोल खजाना है। अच्छी सेहत का फॉमूला रोज किये गये कठिन परिश्रम पर निर्भर करता है। स्वस्थ दिनचर्या ही जीवन की अनेक जटिलताओं को दूर करने मे मददगार है। गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ0 सुनील कुमार ने शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के दयानंद स्टेडियम परिसर मे कौशल निपुणता की प्रयोगात्मक गतिविधियों के शुभारम्भ अवसर यह बात कही। एम0पी0एड0 छात्रों को सम्बोधित करते हुये डॉ0 सुनील कुमार ने कहॉ कि युवा बने रहने का मूलमंत्र शारीरिक शिक्षा है। जिससे जीवन अनुशासित एवं ऊर्जा से भरा रहता है। पी0एम0 मोदी का राष्ट्रव्यापी अभियान फिट इण्डिया मोमेंट के अन्तर्गत फिटनेस की डोजए आधा घंटा रोज स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के अन्तर्गत छात्रों को स्वास्थ के प्रति शपथ दिलाकर जागरूक किया।
इस अवसर पर प्रभारीए शारीरिक शिक्षा डॉ0 अजय मलिक ने कुलसचिव डॉ0 सुनील कुमार का परिसर पहुचने पर स्वागत किया तथा छात्रों की गतिविधियों के सम्बंध मे जानकारी प्रदान की। एसोशियेट प्रोफेसर डॉ0 शिवकुमार चौहान ने कहॉ कि जिम्मेदार नागरिक के दायित्वों का निर्वहन करने के लिए शपथ सदैव प्रेरक का काम करती है। छात्रों के साथ शिक्षकों ने भी फिटनेस की शपथ ली।
इस अवसर पर डॉ0 कपिल मिश्रा डॉ अनुज कुमार डॉ0 प्रणवीर सिंह कनिक कौशल सुनील कुमार दुष्यंत राणा संतोष रॉय अश्वनी कुमार शोधछात्र प्रदीप कुमार दीपक प्रकाश अरूण नागर यशवन्त सिंह अंकुर सिकन्दर रावत आदि उपस्थित रहे।

बाबा हरदेव सिंह जी की स्मृति में निःशुल्क नेत्र शिविर स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान का आयोजन

0

ऋषिकेश, सन्त निरंकारी मिशन द्वारा बाबा हरदेव सिंह जी की स्मृति में संपूर्ण भारतवर्ष में 100 के करीब निरंकारी सत्संग भवनों में पौधा रौपण एवं निःशुल्क नेत्र जांच शिविरों का आयोजन किया जायेगा, जिनका समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। मरीजों की जाँच वहां पर उपस्थित योग्य डाॅक्टरों की अध्यक्षता में की जायेगी। इसके अतिरिक्त मोतियाबिंद से संबंधित रोगियों का आॅपरेशन सरकारी अस्पतालों में किया जायेगा और मिशन की ओर से ज़रूरतमंद मरीजों को दवाईयां एवं नज़र के चश्मे भी दिए जायेंगे ताकि अधिक से अधिक संख्या में मरीज इससे लाभान्वित हो सकें।

इसके अतिरिक्त कोरोना काल में जब समस्त भारतवर्ष के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गई थी तब मिशन की ओर से ‘वननेस वन परियोजना’ के अंर्तगत 21 अगस्त, 2021 को संपूर्ण भारतवर्ष मंे लगभग 350 स्थानों पर डेढ़ लाख के करीब वृक्ष रोपित किये गये और साथ ही उनकी देखभाल करने हेतु तीन वर्षो तक गोद लेकर उनके पालन पोषण का भी संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर संत निरंकारी ब्रांच ऋषिकेश की ओर से डोबरा विस्थापित बारात घर में 40 पौधे रोपे गये। जिनमें कपूर, हारश्रृगार, अर्जून, मोलश्री, पत्रजीव आदि प्रजाति के पौधे रोपे गये। इनके साथ बारात घर में कुुल 120 पौधे लगाये जा चुके हैं। जिनकी देख भाल स्थानिय साध संगत के भाई बहिनों द्वारा नियमित रूप से कि जाती है। 21 अगस्त में 80 पौधे रौपे गये थे जिनमें से 77 पौधे सुरक्षित है। अब कुल पौधों की संख्या 117 हो गई है। जिनकी अगले तीन साल तक देख भाल कर सुरक्षित रखने का प्रयास है।
कार्यक्रम में संयोजक, ज्ञान प्रचारक, सेवादल के सभी अधिकारी मैाजूद रहे।

खास खबर : पुलिस भर्ती आवेदन करने की तिथि बढ़ी, तीन मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

0

देहरादून, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस विभाग के अंतर्गत पुलिस आरक्षी/पीएसी/ फायरमैन के कुल 1521 पद तथा उप निरीक्षक पुलिस गुलम नायक/ अग्निशमन अधिकारी के कुल 221 पदों पर आवेदन पत्र भरने की तिथि बढ़ा दी है।

अवगत करा दे कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इन पदों पर आवेदन पत्र आमंत्रित करने की तिथि क्रमश: 16-2-2022 से 22-2- 2022 रखी हुई थी, जिसे बढ़ाकर क्रमश: 22 फरवरी 2022 से 3 मार्च 2022 कर दी गई है।

दरअसल आयोग को ई-मेल में दूरभाष के माध्यम से अभ्यर्थियों द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रक्रिया में अधिकारी और कार्मिकों के व्यस्त होने के कारण उन्हें विभिन्न प्रमाण पत्रों जैसे मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है।जिसका संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि का नियमानुसार विस्तार कर दिया है।

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से जिंदा जलकर 6 की मौत, 12 घायल

0

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में मंगलवार को एक फैक्ट्री में हुए विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई 12 अन्य घायल हो गए. इस फैक्ट्री में पटाखे बनाए जाने का काम किया जा रहा था. ऊना के उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि घटना ऊना जिले के बथू औद्योगिक क्षेत्र की है.

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मृतकों घायलों में ज्यादातर प्रवासी मजदूर हैं. पुलिस बचाव कर्मी मौके पर हैं. इस घटना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, हिमाचल प्रदेश के ऊना की एक फैक्ट्री में हुआ हादसा दुखद है. जिन लोगों को इसमें अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं हादसे में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

इस हादसे के बाद मौके पर आग लग गई कामगार महिलाएं जिंदा जल गई. आग पर फिलहाल आग काबू पा लिया गया है. घायलों को ऊना अस्पताल लाया गया है. घायलों की सही संख्या के बारे में पता नहीं चल पाया है, लेकिन मौके पर छह शव ब्लास्ट के बाद गिरे हुए थे, जो सारे महिलाओें के हैं. मृतकों में एक तीन साल की बच्ची भी शामिल है वह ब्लास्ट के दौरान अपनी मां के साथ थी. शुरुआती जानकारी में मृतक महिलाएं यूपी की बताई जा रही हैं. हालांकि, अभी प्रशासन की ओर से मृतकों की शिनाख्त होना बाकी है.

 

पुराने वाहनों के मालिक सावधान! इस तारीख से सख्ती के साथ लागू होंगे प्रतिबंध के नियम

0

ऐसे में सरकार पुराने वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है. यदि आपका भी वाहन 10 साल से पुराना है, तो जल्द ही इसे सड़कों से हटाया जा सकता है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के फैसले के अनुसार 10 साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. हालांकि, इसके लिए प्रर्याप्त समय दिया जाएगा. गुरूग्राम में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए ऐसा कदम उठाया जा रहा है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि एनजीटी के आदेशों को लागू करना राज्य की प्राथमिकता है. इस नियम को 1 अप्रैल 2022 से सख्ती से लागू कर दिया जाएगा. पहले चरण में गुड़गांव में 15 साल ओल्ड पेट्रोल व्हीकल और 10 साल से पुराने डीजल व्हीकल को सड़कों से हटाया जाएगा. सीएन ने कहा कि इस श्रेणी में आने वाले ऑटो को भी बदला जाएगा.

हालांकि, चालकों को ऑटो बदलने के लिए समय दिया जाएगा, जिससे उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े. ऑटो चालकों की सुविधा के लिए आने वाले 10 मार्च को एक कैंप लगाया जाएगा. इसमें ऑटो चालक अपनी पुरानी ऑटो देकर न्य ई ऑटो के लिए अप्लाई कर सकेंगे.

ऑटो चालकों को मिलेंगे ये ऑफर
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि ऑटो चालक को स्क्रैप करने एजेंसी द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इसके साथ ही 7500 रुपये भी दिए जाएंगे. ऑटो चालक सर्टिफिकेट को दिखाकर जब नया ई-ऑटो लेंगे, तो उन्हें भारत सरकार की योजना के तहत 35 हजार रुपये और गुरूग्राम निगम की ओर से 30 हजार रुपये की राशि भी दी जाएगी.

इसके साथ उनके न्यू व्हीकल की रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ली जाएगी. इसके अलावा ई-ऑटो के लिए 100 चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे चालक अपनी ऑटो को आसानी से चार्ज कर सकें.

Zomato को कड़ी टक्कर देने के लिए अब Swiggy भी लाने जा रही है आईपीओ

0

नई दिल्ली ,। ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के बाद अब आपको स्विगी के शेयरों में भी निवेश का मौका मिल सकता। दरअसल, जोमैटो की प्रतिद्वंदी कंपनी स्विगी भी अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। निक्केई एशिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी अगले साल की शुरुआत में 80 करोड़ डॉलर का आईपीओ ला सकता है।
बाजार हिस्सेदारी बढ़ाएगी कंपनी
आईपीओ की तैयारी जोमेटो के साथ कड़ी प्रतिद्वंद्विता के बीच बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए धन जुटाने की उम्मीद में आती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी की योजना खुद को एक लॉजिस्टिक कंपनी के रूप में स्थापित करने की है, न कि केवल एक फूड डिलीवरी फर्म के रूप में। स्विगी ने हाल ही में इनवेस्को के नेतृत्व में एक फंडिंग राउंड में 700 मिलियन डॉलर जुटाकर डिकैकॉर्न का रुख किया। फंडिंग राउंड के बाद स्टार्टअप की कीमत 10.7 बिलियन डॉलर से अधिक हो गई है। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी का मूल्यांकन अब अपने प्रतिद्वंदी जोमैटो से ज्यादा हो गया है।
जोमैटो का बाजार वैल्यू हुआ कम
स्विगी ने आईपीओ और वैल्यूएशन बूस्ट के लिए ऐसे समय में फंड जुटाया है, जब पिछले साल जुलाई में शेयर बाजार की शुरुआत के बाद से इसके प्रतिद्वंद्वी ज़ोमैटो का बाजार पूंजीकरण तेजी से घट रहा है। इसी तरह, हाल ही में सूचीबद्ध हुए पेटीएम, नायका जैसे अन्य नए तकनीकी शेयरों ने भी अपने शेयर की कीमतों में भारी गिरावट देखी है।

यूक्रेन में फंसे उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों के लोगों की घर वापसी के लिये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा सीएम को पत्र

0

देहरादून, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की स्थिति की संभावना बनी हुई है और यूक्रेन में उत्तराखंड के भी कई बच्चे वहां पर पढ़ने गए हुए हैं जिसको लेकर उनके अभिभावकों में चिंता साफ देखी जा सकती है | अपने बच्चों को सुरक्षित घर लाने की गुहार तमाम अभिभावक लगा रहे हैं |
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर खा पत्र, इस मुद्दे पर मदद का किया आग्रह

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की स्थिति है ऐसे में उत्तराखंड के भी कई बच्चे वहां पर पढ़ने गए हुए हैं जिसको लेकर उनके अभिभावकों में चिंता साफ देखी जा सकती है ऐसे में लगातार अपने बच्चों को सुरक्षित घर लाने की गुहार तमाम अभिभावक लगा रहे हैं ऐसे में राजनीतिक दल भी अपनी तरफ से सरकार पर दबाव बनाने में जुटे हुए हैं

मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यूक्रेन में फंसे उत्तराखण्ड प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लोगों की घर वापसी सुनिश्चत करने हेतु केन्द्र सरकार से विशेष विमानों की व्यवस्था करवाये जानें कि मांग की, श्री गणेश गोदियाल ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों की चिंता है ऐसे में सरकार को अभिभावकों की चिंताओं को दूर करना चाहिए | घर वापसी सुनिश्चत करने हेतु केन्द्र सरकार से विशेष विमानों की व्यवस्था करवाये जानें कि मांग की, श्री गणेश गोदियाल ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों की चिंता है ऐसे में सरकार को अभिभावकों की चिंताओं को दूर करना चाहिए |

 

कथाकार-पत्रकार स्वर्गीय आनंद बल्लभ उप्रेती स्मृति सम्मान : वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पांडे के साथ छह को मिला सम्मान

हल्द्वानी, कथाकार पत्रकार स्वर्गीय आनंद बल्लभ उप्रेती के 9 वें स्मृति में आयोजित समारोह में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पांडे को पत्रकारिता के लिए इस वर्ष का कथाकार पत्रकार स्वर्गीय आनंद बल्लभ उपरेती स्मृति सम्मान मिला है। इसके अलावा स्मृति समारोह में सीमांत संस्कृति के संरक्षण हेतु उल्लेखनीय कार्य कर रहे श्याम सिंह ग्वाल, नारायण सिंह दुग्ताल (जोहार) रंगकर्मी अनिल घिल्डियाल (नैनीताल) शिक्षाविद प्रो. गिरीश पंत( पीजी कालेज रामनगर), डॉ ललित जोशी (एसएसजे कालेजअलमोड़ा) पत्रकार गोविंद सनवाल (दैनिक जागरण) को स्व.आनंद बल्लभ उप्रेती स्मृति सम्मान दिया गया।
तीन सत्रों पर चले इस कार्यक्रम में पहले सत्र में स्वागत अभिनंदन वह सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत महापौर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला सहित कई शिक्षाविदो ने की ।जबकि दूसरे सत्र में हिमालयी धरोहर लला जसुली बूढ़ी शौक्याणी के ऊपर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने देवभूमि उत्तराखंड की लोक संस्कृति- लोक कला के गौरवशाली इतिहास के बारे में चर्चा की। वहीं तीसरे सत्र में कुमाऊनी पारंपरिक होली के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ | कार्यक्रम आयोजक मंडल के सचिव पंकज उप्रेती ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।

 

मुनिकीरेती ब्रह्मपुरी नामक स्थान पर खाई में गिरी कार : दो की मौत

टिहरी, जनपद टिहरी के मुनिकीरेती क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एवं एसडीआरएफ टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जबकि दो लोगों के शव निकाल कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है | जहां पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के उन्हें सब विच्छेदन गृह भेज दिया है, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। एसडीआरएफ टीम को जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी गढ़वाल से सूचना प्राप्त हुई कि थाना मुनिकीरेती क्षेत्र ब्रह्मपुरी नामक स्थान पर एक गाड़ी खाई में गिरी गई है।

सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से उपनिरीक्षक नीरज चौहान के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को मौके पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन ऑल्टो में 4 लोग सवार थे। ब्रह्मपुरी नामक स्थान पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिसमे 03 लड़के व 01 लड़की सवार थी। एक लड़का व एक लड़की गंभीर रूप से घायल थे व 02 लड़कों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी।

एसडीआरएफ टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा घायलों को सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम से ऋषिकेश हॉस्पिटल भेजा गया व 02 मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला गया व मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

 

ग्रामीणों ने बंद किया सोलर पावर प्लांट, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

पौड़ी गढ़वाल, क्षेत्रीय ग्रामीणों ने जनपद के एकेश्वर विकासखण्ड के ग्राम ध्याडी, डण्डा मल्ला में लगे सोलर पावर प्लांट को आज बन्द कर दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की | ग्रामीणों का कहना है कि मित्तल मशीनरी द्वारा हमारी राजस्व भूमि व नाप खेत जबरदस्ती कब्जा कर राजस्व भूमि पर जबर्दस्ती सड़के बना दी गई है, व जो भूमि इनके द्वारा लीज पर दी गई थी, उसका किराया विगत 4 साल से नहीं दिया गया है।

क्षेत्रीय ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने उक्त प्लांट पर कोई भी कार्यवाही नही की गई, जबकि यहां पर उक्त प्लांट मालिक द्वारा हजारों की संख्या में इमारती पेड़ व फलदार वृक्ष काटे गए थे।
उग्र ग्रामीणों का कहना है कि, यदि तत्काल हमारी भूमि का किराया नही दिया गया व कब्जाई भूमि नहीं छोड़ी गई तो वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने पर विवश होंगे।

इस संबंध में जब राजस्व उपनिरीक्षक वेद प्रकाश से जानकारी हासिल करने उनका कहना था कि इन प्लान्ट वालों के द्वारा वास्तव में जमीन कब्जाई गई है। जिसमे हमारे द्वारा 4 मुकदमे दर्ज किए गए थे व पेड़ कटने के लिए वन विभाग ने कुछ जुर्माना भी किया था।
मुकदमे तो किये लेकिन कब्जा नहीं हटवाया गया , वन विभाग ने जुर्माना किया लेकिन केवल आठ पेड़ों का, जबकि यहां हजारों की संख्या में पेड़ काटे गए थे।

पूर्व प्रधान चमडल रविन्द्र कुमार का कहना है कि, उनके द्वारा यहां पर बहुत कार्य करवाया गया, जिसकी उनको पेमेंट नही मिली, जो कि 16 लाख के बराबर है। उन्होंने यहां पर ग्रामीणों से कार्य करवाया था और अब वो लोगों को उनकी ध्याडी नही दे पा रहे हैं। इसलिये वो अब इस प्लांट की सौर ऊर्जा प्लेट अपने कब्जे में ले रहे हैं।

गौरतलब हो कि सतपुली में सतपाल महाराज द्वारा आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में इस प्रकरण को उठाया गया था, लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। इससे माना जा रहा है कि जो भी हो रहा है वो सब सरकार की मिलीभगत से हो रहा है।

सोलर प्लांट योजना पहाड़ियों के लिए स्वरोजगार के लिए बनाई गई थी, लेकिन इस योजना का फायदा बाहरी लोग ले रहे हैं व पहाड़ की भूमि को ओने-पौने दामों में लेकर यहाँ की राजस्व भूमि पर भी कब्जा कर रहे हैं।

इस दौरान नरेश घिल्डियाल, विपिन घिल्डियाल, रविन्द्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, नरेश कुमार, गिरीश, दिनेश, शिवानन्द, सरोजनी देवी, गौरव, धीरज, सुबोध, मोहित, चंडी प्रसाद, सुदर्शन कुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

स्कूल जा रहे शिक्षकों का वाहन खाई में गिरा, तीन की मौत, दो घायल

0

कोटद्वार, गुमखाल में एक वाहन के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में तीन लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। इस वाहन से शिक्षक स्कूल जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया । ड्राइवर ने बताया कि ब्रेक की जगह पर एक्सीलेटर दब गया जिस कारण दुर्घटना हो गई।

कार में सवार सभी शिक्षक रोजाना इस मार्ग पर आवाजाही करते हैं। मंगलवार सुबह लगभग 9.30 बजे कोटद्वार से अपने स्कूलों के लिए जा रहे शिक्षकों का वाहन खाई में गिर गया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो महिलाएं और एक शिक्षक है और 2 लोग घायल है बताया जा रहे हैं। कोटद्वार से गुमखाल की ओर जाते समय यह हादसा हुआ। पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गया है।

 

मृतकों के नाम
पूनम रावत पत्नी प्रदुमन 45 वर्ष मानपुर कोटद्वार
बंदना भंडारी पत्नी नरेंद्र सिंह भंडारी शिवपुर 42 वर्ष मानपुर कोटद्वार
दीपक शाह पुत्र उत्तम सिंह 38 शिवपुर, कोटद्वार

घायलों के नाम
जय वीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह उम्र 58 वर्ष रतनपुर सुखरो गाड़ी का मालिक और ड्राइवर
अरुण कुमार (30) पुत्र बाबूलाल निवासी सतेंद्र नगर कोटद्वार |

कांग्रेस की ओर से हुई आपत्ति दर्ज : पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पर लगी रोक

0

हरिद्वार, जिले में त्रिस्तरीय पंचायत के आरक्षण के लिए जिलाधिकारी की ओर से जारी अधिसूचना को फिलहाल रोक दिया गया है। इस संबंध में कांग्रेस पार्टी की ओर से आपत्ति दर्ज कराने के बाद निर्वाचन आयोग की ओर से प्रक्रिया को स्थगित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिले में 28 मार्च 2021 को पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो गया था। तब से एडीओ पंचायत बतौर प्रशासक नियुक्त हैं। जिले में 306 ग्राम पंचायतें, 47 जिला पंचायत और 221 क्षेत्र पंचायत के पद हैं। इधर, राज्य में जारी विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के बीच शासन के आदेश पर जिलाधिकारी हरिद्वार ने त्रिस्तरीय पंचायत के आरक्षण एवं परिसीमन की प्रक्रिया शुरू कर दी। उधर, कांग्रेस पार्टी ने इसका विरोध शुरू कर दिया।
इस संबंध में पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिला। गोदियाल ने निर्वाचन आयोग से शिकायत कर कहा कि हरिद्वार जिले में होने वाले पंचायत चुनावों के मद्देनजर शासन स्तर से परिसीमन एवं आरक्षण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जबकि प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया अभी समाप्त नहीं हुई है।

राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए जारी आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जनपद में इस प्रकार की कार्यवाही आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। उन्होंने आदर्श चुनाव आचार संहिता की अवधि समाप्त होने तक हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव के लिए परिसीमन एवं आरक्षण की प्रक्रिया पर तुरंत रोक लगाने की मांग की। इस पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह की ओर से प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया कि इस मामले में कार्यवाही को स्थगित करने के निर्देश दिए गए हैं।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह के मुताबिक मामले में हरिद्वार के जिलाधिकारी की ओर से पूर्व में ही परामर्श मांगा गया था। उन्हें पहले ही बता दिया गया है कि जब तक इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से परामर्श प्राप्त नहीं हो जाता, तब तक इस कार्यवाही को स्थगित रखा जाए।

चाइल्ड फ्रेंडली सिटी प्रोजेक्ट के तहत पांच सड़कों पर दोगुनी होगी फुटपाथ की चौड़ाई

0

देहरादून, उत्तराखंड़ की राजधानी दून में चाइल्ड फ्रेंडली सिटी प्रोजेक्ट के तहत पांच मुख्य सड़कों के फुटपाथ का चौड़ीकरण होगा। इनका सौंदर्यीकरण भी होगा।

फुटपाथों की चौड़ाई करीब दोगुनी हो जाएगी। इसके लिए देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की टीम ने सर्वे से जुड़ा काम पूरा कर लिया है। एजेंसी नामित होने के साथ आगे टेंडर जारी किए जाएंगे। योजना पर करीब 58 करोड़ रुपये का बजट खर्च होना है। फुटपाथों की चौड़ाई न्यूनतम 1.8 मीटर रहेगी। कहीं-कहीं इससे ज्यादा भी फुटपाथ चौड़े बनेंगे। स्कूल से आने-जाने के दौरान छात्र बोर न हों, इसके लिए दीवारों पर उनके सीखने के लिए चित्रकारी की जाएगी। पहले चरण में चकराता रोड, राजपुर रोड, गांधी रोड, तिलक रोड और ईसी रोड के फुटपाथ में काम होगा। फुटपाथों पर होर्डिंग व्यवस्थित तरीके से लगवाए जाएंगे और बच्चों के लिए बैठने के भी इंतजाम होंगे। पर्यावरण एवं सामाजिक नोडल अधिकारी स्मार्ट सिटी लिमिटेड नेहा डोभाल ने बताया कि प्रोजेक्ट का एक उद्देश्य यह भी है कि लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। पैदल आने-जाने के दौरान कोई दिक्कतें पेश न आएं। स्मार्ट सिटी के सीईओ डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि चाइल्ड फ्रेंडली सिटी प्रोजेक्ट को लेकर छात्रों, अभिभावकों, व्यापारियों, आम लोगों ने भी अपने सुझाव दिए हैं।