Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 1079

यूकॉस्ट में 26 फरवरी 2022 को विज्ञान साहित्योत्सव धूम धाम से मनाया गया

0

देहरादून, उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (UCOST) ने विज्ञान उत्सव “विज्ञान सर्वत्र पूज्यते” के तहत साइंस लिटरेचर फेस्टिवल / साहित्योत्सव का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य था विज्ञान के क्षेत्र में साहित्य का योगदान और विज्ञान को कैसे आम जनमानस तक पहुँचाया जाये। डॉ. डी.पी. उनियाल, संयुक्त निदेशक, यूकोस्ट, देहरादून ने उद्घाटन सम्बोधन में विज्ञान केंद्र और यूकॉस्ट के कार्यों और उपलब्धियों से सबको अवगत कराया । श्री अभिमन्यु गहलोत, मैसर्स बिशन सिंह महेंद्र पाल सिंह ,देहरादून, डॉ बृजमोहन शर्मा, स्पेक्स, और आरजे काव्या, ओहो रेडियो, देहरादून इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। श्री अभिमन्यु गहलोत ने वैज्ञानिक लेखन और उसकी बारीकियों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया और समीक्षा पत्रिकाओं में प्रकाशन के महत्व के बारे में छात्रों, शोधकर्ताओं को विस्तृत जानकारी दी । इसके बाद डॉ बृजमोहन शर्मा, स्पेक्स, ने रोजमर्रा के जीवन में विज्ञान को कैसे प्रयोग में ला सकते हैं इस पर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे रसोई में प्रयुक्त होने वाले उत्पादों की मानकता हम स्वयं नाप सकते हैं। आरजे काव्या, ओहो रेडियो, देहरादून ने ओहो रेडियो की यात्रा, चुनौतियों और साइंस कम्युनिकेशन में रेडियो की भूमिका, संचार माध्यमों के महत्व पर बात की। परिषद् के स्टाफ द्वारा वैज्ञानिक चेतना के प्रोत्साहन हेतु हम ‘सब वैज्ञानिक विषय’ पर एक नाट्य का भी मंचन किया गया । इस अवसर पर स्पेक्स की टीम द्वारा सब्जियों, फूलों और फलों से जैविक रंग बनाने भी सिखाये गए और उन्होंने बाजार में बिकने वाले सिंथेटिक रंगों के दुष्प्रभावों से सबको जागरूक किया । आज एक रंगोली प्रतियोगिता और कुछ अन्य वैज्ञानिक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया । रंगोली प्रतियोगिता में देहरादून इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दून इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी [डाइट], देहरादून, केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी देहरादून और जीआरडी अकादमी, देहरादून के छात्रों ने भाग लिया। इस सत्र में साइंस फन एक्टिविटीज और विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। इस सत्र का संचालन कंचन डोभाल, यूकोस्ट द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ डी पी उनियाल, संयुक्त निदेशक यूकोस्ट, डॉ बी पी पुरोहित, डॉ आशुतोष मिश्रा, ई. जितेंद्र, श्री अमित पोखरियाल, डॉ अपर्णा शर्मा, यूकोस्ट स्टाफ, बायोटेक काउंसिल के कर्मचारी और विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी, कर्नल भारत प्रकाश और अनीता प्रकाश उपस्थित थे।

डॉ. कैलाश एन भारद्वाज, वैज्ञानिक अधिकारी, यूकोस्ट ने सभी वक्ताओं और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। हाइब्रिड मोड के माध्यम से 300 से अधिक लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर दूरदर्शन उत्तराखंड की टीम और ओहो रेडियो की टीम भी उपस्थित रही।

अभिनेत्री जया बच्चन ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- ये झूठ के सिवाय कुछ नहीं बोलते

0

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार लगातार जारी है। अब तक चार चरण के चुनाव हो चुके हैं। पांचवें चरण के लिए वोटिंग 27 फरवरी को होगी, और आज प्रचार का आखिरी दिन है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के नेता और फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन चुनावी प्रचार में सिराथू पहुंचे थीं। आपको बता दें कि सिराथू से उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ रहे हैं। केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है। सिराथू में जया बच्चन ने योगी आदित्यनाथ और भाजपा पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा और झूठ बोलने का आरोप लगाया।

जया बच्चन ने कहा कि ये भूल जाते हैं कि आपके जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं उन्होंने तो परिवार को त्याग दिया है। वे परिवार के बारे में क्या जानते हैं। वे क्या जानते हैं बहू, बेटी क्या होती हैं। ये लोग झूठ के सिवाय कुछ नहीं बोलते। उन्होंने आगे कहा कि मैं 15 साल पार्लियामेंट में रहीं हूं, इन्होंने झूठ के सिवाय कुछ नहीं कहा है। जब ये सत्ता में है और जब ये सत्ता में नहीं थे, इन्होंने कभी भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक शब्द भी नहीं बोला। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर 11 लाख खाली पदों पर भर्ती नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर इन 11 लाख पदोंपर नौजवानों को नियुक्तियां दी जाएंगी।

 

 

जो राम भक्तों पर गोलियां चलाते थे, अब वे भी बजरंगबली का गदा लेकर घूम रहे : योगी

लखनऊ, योगी आदित्यनाथ ने चुनावी प्रचार के दौरान अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे ज़्यादा परिवर्तन और क्या हो सकता है कि जो लोग पहले जेब में तमंचा रखकर राम भक्तों पर गोलियां चलाते थे, अब वे भी बजरंगबली का गदा लेकर घूम रहे हैं। सुल्तानपुर में योगी ने कहा कि अब तक 4 चरणों में हुए मतदान के रुझान बताते हैं कि विपक्ष के तमाम नेताओं ने अभी से विदेश भागने के लिए अपने टिकट 11 तारीख के लिए बुक करा दिए हैं।

यूक्रेन में फंसे छात्रों को लाने का प्लान तैयार, कभी खाड़ी युद्ध में फंसे 1.7 लाख लोगों के लिए चलाया गया था दुनिया का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन

0

नई दिल्ली, यूक्रेन में 24 फरवरी को हुई घटनाओं ने पूरी दुनिया को स्तब्ध कर दिया है। ताजा अपडेट के मुताबिक, रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव में भी दाखिल हो गई है। इससे पहले आज कीव पर छह बार मिसाइल अटैक हुआ था। यूक्रेन में रहने वाले भारतीयों की बड़ी आबादी के कारण संकट ऐसा है जिसे भारतीय नजरअंदाज नहीं कर सकते। इनमें अधिकतर युवा छात्र हैं। भारत सरकार के 2020 के आंकड़ों के अनुसार, यूक्रेन के विभिन्न विश्वविद्यालयों में लगभग 18,000 भारतीय छात्र पढ़ रहे हैं। यूक्रेनी सरकार का अनुमान है कि 2019 में देश में 80,000 अंतर्राष्ट्रीय छात्र थे जिनमें से लगभग एक चौथाई करीब 22.9 प्रतिशत भारतीय छात्रों की संख्या है। स्थिति बिगड़ने को देखते हुए भारतीय दूतावास लगातार भारतीय छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी करता रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि भारत सरकार छात्रों का वहां से निकालने का हर संभव प्रयास कर रही है। भारतीय छात्रों को वापस लाने का पूरा प्लान भी मोदी सरकार की तरफ से तैयार कर लिया गया है। लेकिन बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब युद्ध के हालातों में छात्रों को रेस्क्यू कर लाने की कवायद की गई हो।

इससे पहले खाड़ी युद्ध के दौरान भी भारत की तरफ से डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को बचाकर सुरक्षित वतन वापस लाया गया था। अगस्त 1990 से शुरू होकर फरवरी 1991 तक चलने वाला खाड़ी युद्ध एक अंतरराष्ट्रीय संघर्ष था। तानाशाह सद्दाम हुसैन ने 2 अगस्त 1990 को अपने दक्षिण-पूर्वी पड़ोसी कुवैत पर कब्जा कर लिया, जो आकार में 25 गुना छोटा था। हर तरफ हथियारबंद इराकी गार्डों को देख कुवैत के स्‍थानीय लोगों में दशहत तारी हो गई, इनमें भारतीय समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में थे। जब दो अगस्त 1990 को खाड़ी युद्ध शुरू हुआ तो वहाँ फँसे पौने दो लाख भारतीयों को सुरक्षित निकालना एक बड़ी चुनौती थी। एयर इंडिया की मदद से चलाया गया ये अभियान दुनिया का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन माना जाता इस बात के आज तक कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिले हैं, उस अभियान को भारतीय विदेश मंत्रालय और कुवैत में मौजूद भारतीय दूतावास के अधिकारियों का सामूहिक प्रयास माना गया था। इस बात के आज तक कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिले हैं, उस अभियान को भारतीय विदेश मंत्रालय और कुवैत में मौजूद भारतीय दूतावास के अधिकारियों का सामूहिक प्रयास माना गया था

यूक्रेन से छात्रों को लाने का प्लान

विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि पोलैंड और हंगरी के रास्ते भारतीय छात्रों को वापस स्वदेश लाया जाएगा। हंगरी में बने भारतीय दूतावास के अफसरों को यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों और नागरिकों को निकालने के काम में लगाया गया है। अफसरों को निर्देशित किया गया है कि वे यूक्रेन में भारतीय दूतावास के साथ तालमेल करके वहां फंसे भारतीयों को पोलैंड और हंगरी के रास्ते भारत लाने का काम शुरू करें(साभार प्रभा साक्षी)।

प्रेमिका से किया शादी करने का वादा किया, लेकिन कर डाला दूसरी लड़की से निकाह

0

हरिद्वार, प्रेमिका से शादी का वादा करने के बाद दूसरी लड़की से कर डाला निकाह, यह वाकया जनपद के कनखल क्षेत्र में हुआ जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका से 26 फरवरी को शादी करने का वादा किया, लेकिन 23 फरवरी को दूसरी लड़की से निकाह कर लिया। नाराज प्रेमिका ने थाने पहुंचकर प्रेमी युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर डाली। हैरत की बात यह है कि जेल जाने से बचने के लिए प्रेमी ने प्रेमिका से भी शादी की हामी भर दी। बहरहाल, देर रात तक दोनों परिवार बातचीत से मामले का हल निकालने में जुटे हुए थे |
पुलिस के मुताबिक, कनखल क्षेत्र के एक युवक का प्रेम-प्रसंग पथरी क्षेत्र की युवती से चला आ रहा था। युवक ने 26 फरवरी को प्रेमिका से शादी का वादा भी किया हुआ था।

इस बीच 23 फरवरी को ज्वालापुर क्षेत्र की एक लड़की से उसका निकाह हो गया। गुरुवार को इसकी भनक लगने पर प्रेमिका कनखल थाने पहुंच गई और प्रेमी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। शादी के अगले ही दिन प्रेमिका सामने आने से परिवार वालों के होश उड़ गये | वहीं, नई नवेली दुल्हन भी सकते में आ गई। पुलिस ने युवक से पूछताछ की। प्रेमिका ने शादी की बात की तो युवक उसके साथ भी शादी के लिए राजी हो गया। हालांकि, परिवारों में कोई सहमति नहीं बनी। देर रात तक दोनों परिवार अपने स्तर से मिल बैठकर कोई हल निकालने में जुटे हुए हैं। यह तय है कि कोई सर्वमान्य हल नहीं निकला तो प्रेमी युवक को जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। वहीं, इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

दो दिवसीय वसंतोत्‍सव आठ और नौ मार्च को होगा आयोजित, फूलों की होली सांस्कृतिक कार्यक्रम की रहेगी मुख्य थीम

0

देहरादून, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राजभवन आयोजित होने वाला वसंतोत्‍सव-2022 आगामी आठ और नौ मार्च को आयोजित किया जाएगा। वसंतोत्‍सव की शुरुआत उत्‍तराखंड के लोकपर्व फूलदेई से की जाएगी। शुक्रवार को देहरादून स्थित राजभवन में ओयाजित बैठक में यह फैसला लिया गया।
यह बैठक राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान बताया गया कि दून के विभिन्न चौराहों पर फूलों के गुलदस्ते बेचने वाले छोटे कारीगर भी उत्सव में प्रतिभाग कर सकेंगे। उत्सव में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्तराखंड के स्थानीय भोजन की व्यवस्था भी रहेगी। इस दौरान मशरूम, शहद उत्पादन, जड़ी-बूटी, जैविक खेती आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच ब्रांड अम्बेसडर को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उत्‍सव में शहद उत्पादन, इत्र, ऐरामेटिक पौधों, औषधीय जड़ी बूटियों को प्रोत्साहित किया जाएगा |
पुष्प प्रदर्शनी आम जनता के लिए आठ मार्च को दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे तक तथा नौ मार्च को सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक खुली रहेगी। इस बार कुल 13 श्रेणियों में 147 पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इस बार वसंतोत्‍सव में फूलों की होली सांस्कृतिक कार्यक्रम की मुख्य थीम रहेगी।
इस वर्ष राजभवन में वसंतोत्सव का आयोजन आठ और नौ मार्च को किया जाएगा। इस दौरान मां यमुना के मंदिर में अर्पित किए जाने वाली यमुना तुलसी या कुण्ज पर स्पेशल पोस्टल कवर, डाक विभाग के सौजन्य से जारी किया जाएगा। उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकपर्व फूलदेई के आयोजन के साथ राजभवन में वसन्त उत्सव 2022 का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर नन्ही बालिकाओं द्वारा राजभवन परिसर में फूलदेई पर्व मनाया जाएगा। वहीं उत्तराखण्ड के लोकगीतों के साथ राज्यपाल का स्वागत किया जाएगा।

राज्यपाल ने निर्देश दिए हैं कि इस वर्ष वंसत उत्सव पर आईएचएम व जीएमवीएन के साथ ही राज्य के महिला स्वयं सहायता समूहों के सौजन्य से फूड कोर्ट स्थापित किए जाएं। इसमें राज्य के स्थानीय भोजन को वरीयता दी जाएगी। राज्यपाल ने कहा कि खाद्य फूलों के उत्पादन को भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। वसंत उत्सव में पाचं से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी स्कूली बच्चों के लिए पेंटिग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न अनाथालयों में रहने वाले बच्चों, दिव्यांग बच्चों तथा रैग पिकर्स बच्चों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। पेंटिग प्रतियोगिता के लिए 21 पुरस्कारों की घोषणा की गई है। राज्यपाल बच्चों को सम्मानित करेंगे और उनका उत्साहवर्धन करेंगे।

 

शहीद जगेंद्र सिंह चौहान
के पार्थिव शरीर का हरिद्वार स्थित घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

देहरादून (डोईवाला), देश की रक्षा करते हुए अपना बलिदान देने वाले बलिदानी हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर शुक्रवार उनके आवास पर लाया गया, जहां पर सैकड़ों की संख्या में एकत्र ग्रामीणों ने नम आंखों से वीरगति को प्राप्त जगेंद्र को अपनी श्रद्धांजलि दी। सरकार की ओर से प्रतिनिधि के रूप में आए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने शहीद को नमन किया।

इसी माह 20 फरवरी को बलिदानी जगेंद्र सिंह चौहान सियाचिन में ड्यूटी में गश्‍त करने के दौरान ग्लेशियर टूटने से चोटिल हो गए थे। जिनका अस्पताल में उपचार के दौरान 21 फरवरी को निधन हो गया था। जिसकी सूचना परिवार को रात्रि 11:45 पर सेना के अधिकारियों ने दी। सूचना के बाद से ही परिवार में मातम छा गया। सूचना के बाद बलिदानी के पिता सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह चौहान, माता विमला चौहान, पत्नी किरन चौहान, भाई अजेंद्र व मनमोहन चौहान को स्थानीय ग्रामीणों ने ढांढस बंधाया। साथ ही भारी संख्या में ग्रामीणो ने बलिदानी के घर पहुंच कर अपनी सांत्वना व्यक्त की।शुक्रवार को बलिदानी जगेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर उनके आवास पर कान्हरवाला डोईवाला लाया गया, जहां पर सेना की ओर से सलामी देने के बाद शहर वासियों की ओर से बलिदानी के पार्थिव शरीर को उनके आवास से लेकर भानियावाला तिराहे तक अपने कंधों में उठाकर ले जाया गया और भारत माता की जय, शहीद जगेंद्र सिंह अमर रहे के नारों के बीच अंतिम विदाई दी गई। इसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को हरिद्वार स्थित घाट पर ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया।
देश के वीर सपूत बलिदानी जगेंद्र सिंह चौहान की अंतिम यात्रा के दौरान स्थानीय व्यापारियों ने भी शोक व्यक्त करते हुए भानियावाला का बाजार बंद रख कर अपनी ओर से श्रद्धांजलि देकर शोक संवेदना व्यक्त की, सरकार के प्रतिनिधि की ओर से उपस्थित कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है। शहीद के परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी देने के साथ ही शहीद के नाम पर सड़क व स्कूल का नाम भी रखा जाएगा। ताकि जगेंद्र की शहादत को हमेशा याद रखा जा सके।

गणेश गोदियाल (प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस) ने कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है और हमेशा से हमारे जवानों ने आगे बढ़ चढ़कर देश की सीमा की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है। आज जगेंद्र चौहान के परिवार पर जो दुखों का पहाड़ टूटा है उसकी भरपाई तो नहीं कर सकते। लेकिन शहीद की शहादत को बार-बार नमन जरूर करेंगे।
शहीद की अंतिम यात्रा में मुख्य रूप से तहसीलदार सुशील सैनी, उपनिरीक्षक मुकेश डिमरी, पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी, मनवीर सिंह बिष्ट, गौरव सिंह, ब्रज भूषण गैरोला, मनोज नौटियाल, ईश्वर रौथान, मोहित उनियाल, दिनेश सजवाण, विनय कंडवाल, सुखदेव चौहान, सागर मनवाल आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

बलिदानी के पार्थिव शरीर को ले जाते समय उनकी अंतिम यात्रा में कान्हरवाला के निजी विद्यालय के बच्चों ने भी पंक्ति बद खड़े होकर पुष्प वर्षा कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

 

पत्रकार किशोर राम को फर्जी मुकदमे में जेल भेजने पर पुलिस प्रशासन की जिप सदस्य मर्तोलिया ने की कड़ी आलोचना

पिथौरागढ़, जिप सदस्य तथा उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार संघ के राज्य संयोजक जगत मर्तोलिया ने पीड़ित परिवार की आवाज को मंच देने वाले पत्रकार किशोर राम को फर्जी मुकदमे में जेल भेजने पर पुलिस प्रशासन की कड़ी आलोचना की। कहा कि पुलिस का हिटलरशाही देखकर लोकतंत्र के सभी स्तंभ स्तब्ध है।
मर्तोलिया ने कहा कि पुलिस के साइबर सेल ने जो एफआईआर दर्ज की है, वह झूठ का पुलिंदा है। पत्रकार किशोर द्वारा बनाए गए वीडियो को सुनकर लगता है कि पुलिस पगला गयी है।
मर्तोलिया ने कहां की दो बेटियों को न्याय देने के लिए एक पिता 18 जनवरी से पुलिस व प्रशासन से गुहार लगा रहा था।उसकी बात को कोई सुनने को तैयार नहीं है।उल्टा पुलिस उस परिवार का उत्पीड़न करने पर तुली हुई है।
अपराधियों के द्वारा लगातार परिवार को धमकाया व डराया जा रहा है। इस स्थिति में एक पत्रकार के द्वारा पीड़ित परिवार के पक्ष को अपने मंच से उठाया गया, इससे नाराज पुलिस ने पत्रकार को झूठ एवं फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेज दिया।
उन्होंने कहा कि पुलिस मारपीट तथा अराजकता फैलाने वाले अपराधियों को पुलिस थाने से जमानत दे दी है। लेकिन एक पत्रकार को जो समाज के दबे कुचले वर्ग की आवाज को उठा रहा है, उसे फर्जी मुकदमे में जेल भेजने से अपने को गौरवान्वित महसूस कर रही है।
उन्होंने कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई का हर मंच से पुरजोर विरोध किया जाएगा।
इसके लिए मानवाधिकार आयोग तथा राज्य एवं केंद्र के अनुसूचित जाति आयोग का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ जनपद में इस तरह के पुलिस उत्पीड़न की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया कि इस घटना की किसी वरिष्ठ अधिकारी से जांच कराई जाए।
पुलिस के जिन अफसरों ने इस तरह की ना समझी भरा कार्य किया है, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने जिले के पत्रकार संगठनों तथा न्याय पसंद संगठनों से अपील किया कि वे एक मंच पर आकर किस प्रकार के पुलिस उत्पीड़न की घटनाओं का मुंहतोड़ जवाब दें।
उन्होंने 24 घंटे के भीतर पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है।

 

देश के वीर सपूत बलिदानी जगेंद्र सिंह चौहान की अंतिम यात्रा के दौरान स्थानीय व्यापारियों ने भी शोक व्यक्त करते हुए कान्हरवाला, भानियावाला का बाजार बंद रख कर अपनी ओर से श्रद्धांजलि देकर शोक संवेदना व्यक्त की, सरकार के प्रतिनिधि की ओर से उपस्थित कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है। शहीद के परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी देने के साथ ही शहीद के नाम पर सड़क व स्कूल का नाम भी रखा जाएगा। ताकि जगेंद्र की शहादत को हमेशा याद रखा जा सके।

गणेश गोदियाल (प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस) ने कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है और हमेशा से हमारे जवानों ने आगे बढ़ चढ़कर देश की सीमा की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है। आज जगेंद्र चौहान के परिवार पर जो दुखों का पहाड़ टूटा है उसकी भरपाई तो नहीं कर सकते। लेकिन शहीद की शहादत को बार-बार नमन जरूर करेंगे।

क्या यूक्रेन में होगा तख्तापलट, पुतिन यूक्रेनी सेना से बोले- मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकें !

0

कीव, यूक्रेन पर रूसी सैनिकों का हमला दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। इसी बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेनी सेना से सत्ता को अपने हाथों में लेने का आह्वान किया। रूस एक तरफ यूक्रेन के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हो गया है। वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन की सेना से सत्ता को उखाड़ फेंकने के लिए कह रहा है। बता दें कि रूसी सैनिक राजधानी कीव की ओर बढ़ रहे हैं। इसके कई साक्ष्य सामने आए हैं।

यूक्रेन में अफरातफरी का माहौल है, वहां के लोग डरे हुए हैं और धीरे-धीरे खाने-पीने से लेकर रोजमर्रा में जरूरत आने वाली चीजों की कमी भी होने लगी है। अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेनी सेना से देश के नेतृत्व को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। इसके साथ ही रूस ने यूक्रेन की सत्ता को आतंकवादी, नशीले पदार्थों और नव-नाजियों का एक गिरोह के रूप में वर्णित भी किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य कीव में राष्ट्रपति के मुख्यालय से लगभग 800 मीटर दूर धमाकों की आवाज सुनी गई है। कीव में द्निप्रो नदी के पूर्वी हिस्से में स्थित बहुमंजिला इमारत भी गोलाबारी के चलते क्षतिग्रस्त हुई है। हालांकि कीव में यूक्रेनी सैनिक बख्तरबंद वाहनों में चौकसी कर रहे हैं।

1000 रूसी सैनिक मारे गए

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि हमारी सेना ने अब तक रूस के तकरीबन 1000 सैनिकों को मार गिराया है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने जानकारी दी थी कि अब तक 10 सैनिक समेत 137 लोग मारे गए हैं।

 

मोटोरोला ने भारत के फ्लैगशिप स्मार्टफोन बाजार में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन मोटोरोला एज 30 प्रो लॉन्च किया

0

• 49,999 रुपये में लॉन्च,अब भारतीय उपभोक्ता इसे रु.44,999 की प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं, साथ ही फ्लिपकार्ट पर रु 5000 फ्लैट का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट तथा रिटेल स्टोर पर कैशबैक,सभी खरीदारी एसबीआई क्रेडिट कार्ड के उपयोग द्वारा*।

• मोटोरोला के इस ऑल न्यू एज 30 प्रो की बिक्री 4 मार्च, दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और पूरे भारत के प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।

• उपभोक्ता लीडिंग बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग कर इसकी खरीदारी पर 3, 6 और 9 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई* योजनाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।

• मोटोरोला एज 30 प्रो के ग्राहक अब रिलायंस जियो से रु.10,000* मूल्य तक का लाभ उठा सकते हैं

देहरादून,  मोटोरोला, ने आज अपने फ्लैगशिप डिवाइस, मोटोरोला एज 30 प्रो को लॉन्च करने की घोषणा की, जो कि अब तक का सबसे अविश्वसनीय मोटोरोला एज है, इसमें मौजूद है सबसे तेज, सबसे शक्तिशाली मोबाइल प्लेटफॉर्म¹- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1। फोन में एक एडवांस्ड कैमरा सिस्टम भी है जिसमें अब तक का सबसे उच्चतम-रिज़ॉल्यूशन सेल्फी कैमरा – 60 एमपी, 50एमपी,ओआईएस ऑल-पिक्सेल इंस्टेंट फ़ोकस तकनीक और 50एमपी का अल्ट्रा-वाइड एवं मैक्रो कैमरा मौजूद है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में एचडीआर10+ के साथ अल्ट्रा-स्मूथ 6.7” 10-बिट की ओलेड डिस्प्ले, इंडस्ट्री लीडिंग 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट, 68 वॉट की टर्बो-पावर चार्जिंग, 13 5जी बैंड, नियर-स्टॉक एंड्रॉइड 12 और डॉल्बी एटमॉस के स्टीरियो स्पीकर्स के साथ शानदार क्लैरिटी शामिल है। मोटोरोला एज 30 प्रो की बिक्री 4 मार्च से रु. 49,999 की कीमत पर शुरु होगी, लेकिन एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहक इसे केवल 44,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं, जिसमें फ्लैट 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट / कैशबैक * भी शामिल है। इसके अलावा उपभोक्ता 9 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई तथा रिलायंस जियो से 10,000 रुपये तक का लाभ भी उठा सकते हैं।

मोटोरोला एज 30 प्रो मोटोरोला के सिग्नेचर नियर-स्टॉक एंड्रॉइड 12 एक्सपीरियंस तथा मोबाइल सुरक्षा के लिए थिंक शील्ड के साथ आता है। इसके अलावा यह रेडी फॉर के नए और बेहतर वर्जन के साथ भी आता है। कनेक्टेड डिवाइसेस की एक नई नस्ल को पैदा करते हुए, रेडी फॉर फीचर मोबाइल गेम खेलने, वीडियो कॉल करने, या बड़ी स्क्रीन पर अपने फोन के ऐप्स का उपयोग करने के लिए टीवी को बिना किसी झंझट के वायरलेस कनेक्शन सुनिश्चित करता है।

इनक्रेडिबल, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के सबसे एडवांस्ड सेट के साथ, मोटोरोला एज 30 प्रो भारतीय उपभोक्ताओं को एक किफायती कीमत पर एक कम्पलीट फ्लैगशिप एक्सपीरियंस प्रदान करता है।

उपलब्धता और मूल्य निर्धारण
मोटोरोला एज 30 प्रो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में दो खूबसूरत रंगों के विकल्पों: कॉसमॉस ब्लू और स्टारडस्ट व्हाइट में उपलब्ध है।

ऑल न्यू मोटोरोला एज 30 प्रो 4 मार्च 2022 से, विशेष रूप से फ्लिपकार्ट के साथ-साथ प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर 49,999 रुपये की अविश्वसनीय कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा

अविश्वसनीय ऑफ़र एवं डिस्काउंट

1. फ्लैट रु.5000 का फ्लिपकार्ट पर इंस्टेंट डिस्काउंट या फिर रिटेल स्टोर पर रु. 5000 का कैशबैक – ऑफ़र पीरियड ईएमआई और गैर ईएमआई लेनदेन दोनों पर केवल एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके की गई खरीदारी पर लागू। एसबीआई बैंक ऑफर के साथ प्रभावी उपभोक्ता मूल्य: रु. 44,999/-*
2. नो कॉस्ट ईएमआई – सभी प्रमुख बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 3, 6 और 9 महीने के साथ।
3. रिलायंस जियो से रु.10,000* मूल्य तक का लाभ।

*नियम व शर्तें लागू।

अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: Find The Edge Fh54 Fg54 Store Online – Buy Find The Edge Fh54 Fg54 Online at Best Price in India | Flipkart.com

सांई संस्कार फाउंडेशन के अध्यक्ष कीर्ति मदान व तुषार मदान ने ढोलीगांव बांटी पाठ्य सामग्री

0

संस्था का दायरा बढ़ाकर समाज के प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा : कीर्ति मदान

(चन्दन सिंह बिष्ट)

ओखलकांडा/ ढोलीगांव, सभी लोग अपने बच्चों को शिक्षित बनाकर भविष्य में शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में बड़ा आदमी बनना चाहते हैं लेकिन कई लोगों के सामने आर्थिक स्थिति बाधा बन जाती है । गरीबी के कारण उनके बच्चे पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं ऐसे ही बच्चों की मदद कर रहा है कालकाजी दिल्ली की सांई संस्कार फाउंडेशन और सोशियल एक्सलेरेशन संस्था ने राजकीय इंटर कॉलेज ढोलीगांव के 300 से अधिक छात्र-छात्राओं को कॉपिया, स्टेशनरी,पेंसिल, रबड़, कटर बांटा।

संस्था की ओर से दी गई शिक्षण सामग्री हेतु संस्थाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट ने सांई संस्कार फाउंडेशन के अध्यक्ष कीर्ति मदान जी व तुषार मदान जी का आभार जताते हुए कहा कि बांटी गई सामग्री छात्र छात्राओं को प्रेरणा प्रदान करेगी। विद्यालय के शिक्षक नरेश बिनवाल ने सांई संस्कार फाउंडेशन और सोशियल एक्सलेरेशन संस्था के पदाधिकारियों एवम् उपस्थित गणमान्य जनों का स्वागत किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजेंद्र गिरी, समाजसेवी मदन सिंह बोरा, केशर सिंह चम्याल, कृष्णा आर्या, ममता आर्या,सुनीता, शंकर सिंह बोरा, संजीव कुमार सिंह, निर्मल जोशी, नरेंद्र राठौर, बी सी तिवारी, राहुल, तारादत्त वारियल, जगदीश जोशी, दिव्यांग सशक्तिकरण एसोसिएशन के चंपावत जिले के जिला अध्यक्ष हिम्मत सिंह सिंगवाल , एस एम सी अध्यक्ष बसन्त बल्लभ लोहनी,पी टी ए अध्यक्ष डुंगर सिंह नौलिया,आन सिंह फर्त्याल, ग्राम प्रधान कमल पांडे , ग्राम प्रधान श्रीमती विजेता बिष्ट ने सामग्री वितरण में सहयोग किया एवम कार्य की शोभा बढ़ाई कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक नरेश बिनवाल ने किया ।

पड़ोसी युवक ने अस्‍पताल जाने की बात कहकर मांगी स्कूटी और लूट डाला महिला का पर्स

0

देहरादून, अपने पड़ोसी से युवक द्वारा अस्‍पताल जाने की बात कहकर स्‍कूटी मांगी और महिला संग लूट को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। दून की डालनवाला पुलिस ने 28 जनवरी को कैनाल रोड पर महिला से पर्स लूटने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर डालनवाला एनके भट्ट ने बताया कि डीएल रोड निवासी पूनम ने तहरीर दी थी कि 28 जनवरी की शाम को वह कैनाल रोड से पैदल अपने घर आ रही थी। इसी दौरान पीछे से स्कूटी चालक ने उनके कंधे पर लटका पर्स छीना और भाग गया। पर्स में महिला ने एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड और दो सोने के कुंडल रखे थे। घटना की जानाकारी के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा चैक किए और शुक्रवार को अरविंद मार्ग से आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी, मोबाइल फोन और कुछ नगदी बरामद की गई। आरोपित की पहचान अमन उर्फ दुबली निवासी शांति विहार रायपुर के रूप में हुई है

पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसके पिता की कुछ समय से मृत्यु हुई थी, जिसके कारण वह तनाव में आ गया। उसने स्मैक का नशा करना शुरू किया। कुछ महीने पहले उसकी मां ने उसे नशा मुक्ति केंद्र में भेजा था वहां से घर लौटने के बाद उसे दोबारा नशे की लत लग गई। इस दौरान घर की आर्थिक स्थिति खराब होने पर वह नौकरी की तलाश में था, लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली। नशे की पूर्ति के लिए आरोपित ने 28 जनवरी को अपने पड़ोसी से अपनी बहन को अस्पताल तक ले जाने के लिए स्कूटी मांगी। इस दौरान उसने राजपुर रोड से कैनाल रोड की तरफ पैदल आती एक महिला के कंधे से उसने पर्स छीन लिया और फरार हो गया।

चिकित्सा के क्षेत्र में एक अनोखी पहल : स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन 6 मार्च को करेगा निःशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन

0

देहरादून, सामाजिक सरोकार से जुड़ी स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन निःशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन करेगा, राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजपुर रोड़ में 6 मार्च को आयोजित करेगा, इस अवसर पर शिविर के मुख्य अतिथि पद्म श्री प्रीतम भरतवॎण और विशिष्ट अतिथि हुकम सिंह उनियाल रहेंगे, जबकि विशेष सहयोग सिक्स सिगमा हेल्थकेयर के डा. प्रदीप भारद्वाज का रहेगा | संस्था इस दौरान हैल्थ कार्ड रजिस्ट्रेशन भी करेगी, रक्त जांच शिविर में एम्बुलेंस मालिक एवं चालक वेलफेयर एसोसिएशन (रजि०) भं अपनी सकारात्मख भूमिका निभायेगी, उल्लेखनीय हो कि विगत 20 वर्षों से एम्बुलेंस मालिक एवं चालक वेलफेयर एसोसिएशन स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही है। अपने इन कार्यों को और तीव्र गति देने के लिए स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन (रजि०) के साथ मिलकर सार्थक सामाजिक एवं स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर सहमति करते हुए संस्था के मिशन हैल्थी इंडिया प्रस्ताव पर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह उपाध्यक्ष संजीत सिंह ठाकुर, सचिव प्रमोद थापा एवं अंजुम सेख व अन्य सदस्यों के समक्ष अपनी स्वीकृति दी।

संस्था इस कार्य के लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों का आभार प्रकट करती है तथा एसोसिएशन को आश्वस्त करती है कि संस्था सदैव सामाजिक कार्यों पर आपके सहयोग से आगे बढ़ने का प्रयास करेगी। इस मौके पर संस्था के सदस्य मनीष नेगी, नागेंद्र कोटनाला, राघव खोलिया, राहुल गहलोत एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहें. इस दौरान मनीष नेगी ने चिकित्सा के क्षेत्र में एसोसिएशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की तथा इन कार्यों को तीव्र गति देने का वचन भी दिलाया।May be an image of 1 person and text that says 'स्वामी विवेकानन्द फाउण्डेशन द्वारा आयोजित (रजि।) नि:शुल्क र्त जाँच शिविर "हैल्थ कार्ड रजिस्ट्रेशन" दिनांक:06.03.2022 समय: प्रात: 11 बजे से बजे तक स्थान: राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, देहरा 75 राजपुर रोड़ मुख्य अतिथि: पद्म श्री डॉ0 प्रीतम भरतवाण जी (लोक गायक) विशिष्ट अतिथि: हुकम सिंह उनियालजी (प्रधानाचार्य) विशेष सहयोग डॉ0 प्रदीप भारद्वाज (सी.ई.ओ. सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर, दिल्ली) SSIGNA SERUM ISO DIAGNOSTICS INSPIRING AARNA DIAGNOSTIC CENTRE OOD BANK D NEWDELHI'