Sunday, May 18, 2025
Home Blog Page 1070

नितिन गडकरी ने दी जरूरी सूचना, वाहन चलाने वाले सावधान, देखें डिटेल

0

केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कार मोटरसाइकिल, स्कूटर या अन्य किसी भी तरह का वाहन चलाने वालों के संबंध में बेहद अहम जानकारी साझा की है। उन्होनें हाल में बताया कि भारत में हर साल 5 लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा में एक है। इन दु​र्घटनाओं में लगभग 1.5 लाख लोगों की मौत होती है और 3 लाख गंभीर रूप से घायल होते हैं। गडकरी ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि 70 फीसदी मौतें 18 से 45 वर्ष की उम्र में होती हैं। सड़क सुरक्षा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यातायात प्रबंधन प्रणाली के साथ एआई-आधारित टेक्नोलॉजी की जरूरत है ताकि गलतियों की संभावना कम की जा सके। गडकरी ने कहा कि सड़क सुरक्षा दुनियाभर में बड़ी चिंता का विषय है और भारत जैसे विकासशील देशों के लिए यह एक चुनौती बनी हुई है। गडकरी ने कहा कि इन सड़क हादसों की फॉरेंसिक जांच के लिए एआई-आधारित ड्रोन एवं रोबोट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

गडकरी के मुताबिक, यातायात बाधित होने की स्थिति असंतुलित मांग एवं आपूर्ति गणनाओं से पैदा होती है। ऐसी स्थिति में एआई आधारित उपकरणों की मदद से यातायात के हालात की सटीक ढंग से जांच, विश्लेषण एवं पूर्वानुमान लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उन्नत यातायात प्रबंधन प्रणाली को भारतीय राजमार्गों पर लगाया जा चुका है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सेंसर एवं एचडी कैमरों की मदद से एकीकृत आंकड़े संकलित किए जाते हैं।

12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को लग सकेगी Covovax वैक्सीन, DCGI ने दी आपात मंजूरी

0

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (serum institute of india) के सीईओ अदार पूनावाला ने बुधवार को बताया कि एसआईआई (SII) के कोवोवैक्स ( Covovax) को DGCI द्वारा वयस्कों और 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है.वैश्विक परीक्षणों में नोवावैक्स ने 90% से अधिक प्रभावकारिता का प्रदर्शन किया है. कोवोवैक्स को 12 से 17 साल के बच्चों के लिए विकसित किया गया है. ऐसे में देश में 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध यह कोरोना का चैथा टीका होगा.

इस टीके को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट में निदेशक प्रकाश कुमार सिंह का कहना है कि 12 से 17 साल के लगभग 2707 बच्चों पर दो अध्ययनों के बाद पाया गया कि कोवोवैक्स अधिक असरदार, अधिक प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न करने वाला सुरक्षित टीका है. आपको बता दें कि भारत में 15-18 साल के किशोरों के लिए भारत बायोटेक के टीके ‘कोवैक्सिन’ का उपयोग किया जा रहा है. इससे पहले 6 मार्च को देश के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक एक्सपर्ट कमेटी ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की कोविड-19 वैक्सीन कोवोवैक्स को 12 से 17 साल के बच्चों के लिए इमरजेंसी यूज की सिफारिश की थी. भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल (डीसीजीआई) ने 28 दिसंबर को वयस्कों में आपात स्थिति में सीमित उपयोग के लिए कोवोवैक्स को स्वीकृति दी थी. सीरम इंस्टीट्यूट में सरकारी और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने डीसीजीआई को एक आवेदन 21 फरवरी को दिया था और 12 से 17 साल की उम्र के बच्चों के लिए कोवोवैक्स के लिहाज से इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत मांगी थी. केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति ने शुक्रवार 4 मार्च को एसआईआई के आवेदन पर विचार-विमर्श किया और कोवोवैक्स को ईयूए देने की सिफारिश की थी.

ईयूए के आवेदन में प्रकाश कुमार ने कहा था कि 12 से 17 साल के करीब 2,700 बच्चों पर किये गये दो अध्ययन के आंकड़े दिखाते हैं कि कोवोवैक्स बहुत प्रभावी, प्रतिरक्षा जनक और सुरक्षित है. सिंह के हवाले से एक सूत्र ने कहा था, ”यह मंजूरी न केवल हमारे देश के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए लाभकारी होगी और दुनिया के लिए भारत में उत्पादन करने की प्रधानमंत्री की सोच को साकार करेगी. कोवोवैक्स हमारे देश और दुनिया के बच्चों को कोविड-19 के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और दुनिया में हमारे तिरंगे को ऊंचा रखेगा.”

देश में कोरोना के मामले ना के बराबर

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4 हजार 575 नए संक्रमित सामने आए हैं और 145 लोगों की मौत हो गई है. इसी दौरान 7 हजार 416 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या भी घटकर 50 हजार से कम होकर 46,962 रह गई है. आपको बता दें कि, देशभर में मंगलवार तक कोरोना वैक्सीन की कुल 179 करोड़ 33 लाख 99 हजार 555 डोज दी जा चुकी है.

 

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने किया होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन

0

डोईवाला- श्रमजीवी पत्रकार यूनियन डोईवाला द्वारा होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्रमजीवी पत्रकार यूनियन प्रदेश कार्यकारिणी को जिला कार्यकारिणी से जुड़े तमाम पदाधिकारीयों ने शिरकत की।
डोईवाला में पत्रकारों द्वारा प्रत्येक बार होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय नेता बढ़ चढ़कर भाग लेते है।
इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन डोईवाला इकाई के अध्यक्ष जावेद हुसैन ने कहा कि होली पर्व एक भाईचारे का संदेश देता है और हम सबको मिलकर आज इस पर्व को मनाया गया जिसमें फूलों की होली खेली गई।

वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष पत्रकारों द्वारा मनाए जाने वाला होली मिलन समारोह भव्य रूप से मनाया जाता है। जिसमें सांस्कृतिक केंद्र द्वारा तरह-तरह की प्रस्तुति लोगों के दिलों को छू जाती है। इसके साथ ही कार्यक्रम में पहुंचने वाले सभी लोग फूलों की वर्षा कर डांस का भी मजा लेते हैं। कार्यक्रम का आनंद लेते हुए
वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र चौहान ने भी होली की बधाई देते हुए कहा इस पर्व को भाईचारे के साथ मनाने की अपील की और कहा कि होली रंगों का त्योहार है और पत्रकारों द्वारा किए गए होली मिलन समारोह की वजह से सभी को एक मंच साझा करने का भी मौका मिल जाता है। जो कि डोईवाला के पत्रकारों को सरहानीय पहल है।

कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस नेता गौरव सिंह,मोहित उनियाल,यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल, भाजपा नेता अरुण सूद ने भी होली की बधाई देते हुए होली पर्व को भाईचारे का त्योहार बताया।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी, जिला अध्यक्ष चंद्रवीर गायत्री,जिला महामंत्री दीपक जुयाल ने भी होली पर्व की बधाई देते हुए होली मिलन समारोह के लिए पत्रकारों का आभार जताया।
इस दौरान कार्यक्रम में कांग्रेस नेता रणजीत सिंह,जसवंत सिंह मधु थापा, भारत भूषण,नरेंद्र सिंह,यूकेडी नेता सीमा,केंद्र पाल सिंह तोपवाल,एडवोकेट मनीष धीमान, करतार नेगी, सावन राठौर, संजय डोभाल,पत्रकार प्रीतम वर्मा, पत्रकार विजय शर्मा, संजय अग्रवाल,आशीष यादव, आशिफ हसन,रितिक अग्रवाल, ज्योति यादव, बॉबी शर्मा,नागेन्द्र नागी,एडवोकेट मनोहर सैनी,महेश लोधी,शाकिर हुसैन आदि तमाम पत्रकार सभी नेतागण लोग मौजूद रहे।

उत्तराखंड में कोरोना के 23 ने केस, एक मौत

0

देहरादून। राज्य में बुधवार को कोरोना के 23 नए मरीज मिले और एक संक्रमित की मौत हो गई। राज्य के विभिन्न अस्पतालों व होम आईसोलेशन से 50 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जिससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 444 रह गई है। बुधवार को पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और टिहरी में एक – एक मरीज, अल्मोड़ा, चमोली।
जबकि, हरिद्वार में दो- दो मरीज, नैनीताल में तीन जबकि देहरादून में 10 नए मरीज मिले हैं। कोटद्वार अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई। 7600 मरीजों की रिपोर्ट आई जबकि 6700 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। संक्रमण दर 0.30 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत चल रही है।

एमपीजी कॉलेज में छात्रों को मोटिवेट कर सेना व अर्धसैनिक बलों में जाने के लिए प्रोत्साहित किया

0

मसूरी। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एमपीजी कालेज में कालेज के छात्र छात्राओं को सेना में जाने के की कैरियर काउंसलिंग करने के साथ ही टिप्स दिए व कहा कि देश की सेवा से बढ़कर कोई दूसरी सेवा नहीं है जिसका लोग गर्व से सम्मान करते हैं। इस मौके पर उन्होंने सेना में जाने के बारे में विस्तार से बताया।
एमपीजी कालेज में आयोजित एक कार्यक्रम में आईटीबीपी के सहायक सेनानी सपेंद्र कुमार सेठी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देश सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। उन्होंने कहा कि सेना या अर्ध सैनिक बलों में सेवा करने से व्यक्तित्व का विकास होता है व उनमें देश भक्ति के साथ अनुशासन, व स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने को बल मिलता है। उन्होंने सेना या अर्ध सैनिक बलों में किस तरह भर्ती के लिए तैयार होना है उसकी विस्तार से जानकारी दी वहीं बताया कि अगर भर्ती होने वाले की पढ़ाई अच्छी है तो उन्हें आगे बढ़ने का भरपूर अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि सेना में अन्य सरकारी सेवाओं से अधिक वेतन व भत्ते भी मिलते है वहीं समाज अन्य सरकारी सेवाओं के बड़े अधिकारियों से अधिक बड़े गर्व की दृष्टि से देखता है। अगर कहें कि वर्दी पहने व्यक्ति की अलग पहचान होती है व उन्हें लोग बड़े सम्मान से देखते हैं। वहीं स्पोर्टस को विशेष वरीयता दी जाती है तथा बल के जवान राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल लाते रहते हैं वहीं उनके बच्चों की पढ़ाई से लेकर उच्च शिक्षा तक पूरी व्यवस्था सरकार की ओर से होती है तथा उनके परिवारों के लिए भी सभी व्यवस्थाएं सरकार की ओर से होती है वहीं शहीद होने वाले परिवारों की पूरी जिम्मेदारी बल की होती है तथा उन्हें हर स्तर पर सहयोग दिया जाता है उनके परिवारों से समय समय पर मिला जाता है। वहीं सेवा समाप्त होने के बाद भी उन्हें पूरी सुविधाएं प्रदान की जाती है।

उन्होंने छात्र छात्राओं का आहवान किया कि वह अपने कैरियर में प्राथमिका सेना व अर्धसैनिक बलों को दे व भारत माता की सेवा के लिए आगे आये। इस मौके पर सेवा निवृत्त उप सेनानी राजश्री रावत ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने बल में एसआई से सेवा शुरू की व उप सेनानी पद से सेवा निवृत्त हुई।

उन्होंने छात्रों का आहवान किया कि वे अपने लक्ष्य को लेकर चले व उसे जब तक प्राप्त नहीं कर लेते उसके लिए कड़ी मेहनत करते रहे। उन्होंने कहा कि मसूरी के छात्र बहुत कम है जो आगे बढ़ पाते हैं अधिकतर छात्र अपने लक्ष्यों से भटक गये है जिन्हें मोटीवेट करने की जरूरत है और वह छात्रों को मोटीवेट करने व उनकी कांउंसलिंग करने के लिए तैयार हैं। ताकि वे अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें। इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य डा. सुनील पंवार ने कहा कि आईटीबीपी के अधिकारियों ने छात्रों को बहुत अच्छी तरह से मोटीवेट किया व उनमें सेना में जाने का जज्बा भरा इसके लिए उनका विशेष आभार व्यक्त करते हैं। वहीं कालेज छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस ने कहा कि निश्चित ही इस प्रेरणादाय कार्यक्रम से छात्रों में सेना व अर्धसैनिक बलों में जाने के लिए प्रोत्साहित किया गया व उम्मीद है कि छात्र इस अवसर का पूरा लाभ लेकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होगें। इस मौके पर कालेज के डा. विजय पाल चौहान, डा. लीपिका कंबोज, शालिनी गुप्ता आदि मौजूद रहे।

नगर पालिका स्वास्थ्य विभाग ने पालीथीन के पांच चालान कर बाईस सौ वसूले

मसूरी। नगर पालिका परिषद स्वास्थ्य विभाग ने शहर में प्लास्टिक व कूड़े के खिलाफ अभियान चलाकर पांच दुकानों के चालान कर दो हजार दो सौ रूपये का जुर्माना वसूला।
नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी डा. आभाष सिहं के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में जिन दुकानों में प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग हो रहा है या दुकानों में कूड़ा निस्तारण सही तरीके से ेनहीं किया जा रहा है उन दुकानों को चालान किया गया। जिसमें पांच दुकानों से 2200 रूपये चाालान कर वसूले। इस मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आभाष सिंह ने कहा कि इस तरह के अभियान लगातार चलाये जाते रहेंगें ताकि दुकानदार प्रतिबंधित प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग न करें वहीं सही तरीके से कूड़े का निस्तारण करें। इस मौके पर सीनेटरी इंस्पेक्टर विरेंद्र बिष्ट, किरन राणा व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

बॉलीवुड निर्माताओं को खूब भा रही है उत्तराखंड की वादियां

0

मसूरी। उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशकों का खासा लगाव देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं पर उत्तराखंड में कई दृश्य फिल्मा जा रहे हैं साथ ही लगातार बड़े अभिनेता यहां आ रहे हैं। हाल ही के दिनों में अक्षय कुमार मिथुन चक्रवर्ती शिल्पा शेट्टी टाइगर श्रॉफ, चंद्रचूड़ सिंह भूमि पेडनेकर के साथ ही कई जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता उत्तराखंड आ रहे हैं और यहां के सुंदर दृश्यों को कैमरे में कैद कर विश्व मानचित्र पर उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं।
इन दिनों बॉलीवुड के अभिनेता राजकुमार राव अभिनीत वेब सीरीज गंस एंड गुलाब की शूटिंग पहाड़ों की रानी मसूरी में की जा रही है। झड़ी पानी क्षेत्र में वेब सीरीज की शूटिंग में अभिनेता राजकुमार राव पर कई दृश्य फिल्माए गए यहां पर रेस्टोरेंट का सेट लगाया गया है जहां पर राजकुमार राव एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं।

फिल्म के लाइन डायरेक्टर अमित मेहता ने बताया कि फिल्म की शूटिंग देहरादून और मसूरी में की जा रही है, उन्होंने बताया कि यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है और अस्सी नब्बे के दशक को दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि फिल्म में दक्षिण भारत के मशहूर कलाकार टीजे भानु और दक्षिण भारत के सुपरस्टार मोटी के पुत्र दुल्कर सलमान मुख्य भूमिका में है। इसके डायरेक्टर राज और डीके हैं जिन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से पूरा सहयोग किया जा रहा है साथ ही स्थानीय प्रशासन भी पूरा सहयोग कर रहा है आने वाले समय में उत्तराखंड में बॉलीवुड के कई नामी-गिरामी निर्माता-निर्देशक फिल्म की शूटिंग के लिए आएंगे जिससे यहां के स्थानीय लोगों को भी रोजगार उपलब्ध होगा।

मनोविज्ञान एवं अर्थशास्त्र विभाग की विभागीय परिषद के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

0

टिहरी गढ़वाल, धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल के मनोविज्ञान विभाग और अर्थशास्त्र विभाग के छात्र परिषद के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में निबंध प्रतियोगिताए पोस्टर प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ० यूसी मैथानीद्वारा दीप प्रज्वलित करके किया। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। अर्थशास्त्र विभाग की पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरती रावत बी ए प्रथम वर्षए द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान क्रमशः काजल कैंतुरा एवं अर्चना थपलियाल ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर क्रमशः काजलए आरती और राहुल कुमार रहे। मनोविज्ञान विभाग के पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आरतीए द्वितीय स्थान पर जय शर्मा तथा तृतीय स्थान पर आरती रावत रहे। क्विज प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथमए द्वितीय तथा तृतीय स्थान मोनिकाए दीक्षा भंडारी एवं गायत्री चमोली ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में डॉ० सपना कश्यपए श्रीमती सुधा रानी एडॉ० नताशाए डॉ०सोनी तिलाराएडॉ० सोनिया गंभीर तथा डॉ०जितेंद्र नौटियाल आदि उपस्थित रहे।

 

2022 समलौंण सम्मान से सम्मानित हुए वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक सोनी

0

देहरादून: कहते हैं रात कितनी ही लम्बी क्यो न हो सवेरा तो होता ही है ये कहावत डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी पर सटीक बैठती हैं विगत तीस सालों से पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन व वृहद पौधारोपण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने व पौधे उपहार में देने तथा जन्मदिन पर पौधों को लगाने के प्रेरणास्रोत पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी को राठ महोत्सव में समलौंण संस्था ने स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर 2022 समलौंण सम्मान से सम्मानित किया। बताते चलें कि डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी मूलतः जनपद चमोली के दूरस्थ विकासखंड देवाल ग्राम पूर्णा के रहने वाले है उनकी एक से बारहवीं तक की शिक्षा देवाल में और उच्च शिक्षा पीजी कालेज गोपेश्वर व बिरला परिसर श्रीनगर से हुई हैं। वर्तमान में वे राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा (सकलाना) में प्रवक्ता भूगोल के पद पर कार्यरत हैं। सम्मानित होने पर वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी संस्था का अभिवादन करते हुए कहते हैं छात्रों के उत्तम भविष्य बनाने के साथ पर्यावरण संरक्षण की ये दो जिम्मेदारी प्रकृति ने मुझे दी हैं जबतक जीवन हैं उसे मैं निभाता रहूंगा। संस्थापक समलौंण वीरेंद्र दत्त गोदियाल ने कहा विगत कई सालों की सक्रियता वृक्षमित्र डॉ सोनी की समाज को एक प्रेरणा दे रही है इस प्रकृति से वे कितना लगाव रखते हैं वह उनके पहनावे से ही दिख जाता हैं संरक्षक भुवन नौटियाल कहते है समलौंण संस्था ऐसे लोगो को आगे लाती हैं जो इस धरा के लिए कार्य कर रहे हैं ताकि ये प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण हो सके वही अध्यक्ष समलौंण मनोज रौथाण कहते है डॉ सोनी इस धरा के लिए एक मानव नही बल्कि उपहार है जो सततरुप से पर्यावरण के लिए कार्य कर रहे है उन्हें सम्मानित करके हमारी समलौंण संस्था अपने आप को गौरवान्वित कर रही हैं उन्होंने देववृक्ष रुद्राक्ष व फाइक्स के पौधे उपहार में भेंट भी किये। कार्यक्रम में सुरेंद्र सिंह नेगी, मातबर सिंह वर्त्वाल, मुख्य अतिथि विजय मोहन पैनुली, रमेश चंद्र बोडाई, दिनेश चंद्र खंकरियाल, पं0 महावीर प्रसाद नौडियाल, सावित्री मंमगाई, ‌सुनीता भंडारी, भारती, आशा देवी, नरेंद्र सिंह नेगी प्रधानाचार्य, धनसिंह घरिया, सतेंद्र भंडारी, महेश पोखरियाल, डॉ देवकृष्ण थपलियाल, रेखा गुंसाई, सतेश्वरी पैलार, सुनीता पैठाणी आदि थे।

यात्राकाल को लेकर जिला प्रशासन शक्त, सड़क निर्माण संबधित कार्यों की लेनी होगी अनुमति

0

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग-आगामी केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन के लिये जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिये जिलाधिकारी ने जनपद में कार्यरत सड़क निर्माण दायी संस्थाओं को निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा अवधि के दौरान रोड कटिंग, पैच मरम्मत इत्यादि कार्य प्रारंभ करने से पूर्व अनिवार्य रूप से अनुमति ली जाए।
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि यात्राकाल में बिना अनुमति के मोटर मार्ग से संबंधित कार्य आरंभ करने पर संबंधित अधिशासी अभियंता और कार्यदायी संस्था का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

“जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण दायी संस्थाओं से यात्राकाल में कटिंग व मरम्मत कार्य के लिए आवश्यक रुप से अनुमति मॉगने को कहा है, विना अनुमति कार्य करने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी”

जिलाधिकारी ने विभागीय कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि समय-समय पर रोड़ कटिंग का कार्य, पैच मरम्मत का कार्य किया जाता है, जिस कारण भूस्खलन होने, स्लाइडिंग जोन उत्पन्न होने से लंबे समय तक मोटर मार्ग आवागमन के लिए बाधित रहते हैं इसके अलावा वाहनों के आवागमन में काफी कठिनाइयां उत्पन्न होती हैं। आगामी केदारनाथ यात्रा के दृष्टिगत उक्त अवधि में सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए गए हैं कि मोटर मार्गों से संबंधित किसी भी कार्य से पूर्व अनुमति लेनी आवश्यक है ताकि यात्रा के सफल संचालन में किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हों। साथ ही कहा कि यदि यात्रा मार्ग पर भविष्य में भूस्खलन और स्लाइडिंग जोन विकसित होने पाए जाते हैं तो संबंधित कार्यदायी संस्था पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

राजकीय इंटर कॉलेज रोन्तल में गृह विज्ञान के प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल किया गया “गढ़भोज”

0

उत्तरकाशी, राइका रोन्तल में गृह विज्ञान के प्रयोगाल्मक परीक्षा में द्दात्राओं के द्वारा प्रयोगात्मक परीक्षा में पाक शास्त्र में उत्तराखण्ड के गढ़भोज के अन्तर्गत विशेष पकवान बनाने के साथ भोजन में पाये जाने वाले पोषक तत्वों के बारे मे जानकारी प्रस्तुत की गई ।
प्रवक्ता गृह विज्ञान श्री गोपाल प्रकाश मिश्रा के मार्ग दर्शन में छात्र द्दात्राओ के द्वारा विभिन्न क्रियाकलाप के अन्तर्गत स्थानीय फसलो को बढ़ावा देने के साथ इनके ओषधीय गुणों के बारे में जानकारी चार्ट बनाकर दी गयी। छात्रौ के द्वारा क्षेत्र मे उगने वाली पारम्परिक फ़सलों से बच्चों ने इस अवसर पर स्वाले, चौसा, झगोरे की खीर, मंडूये की रोटी, कद्दू का रायता, कापला व अमेडू की चटनी बनाई।
उन्होनें बताया की छात्रौ को प्राथना सभा मे पारम्परिक फसल के बारे मे व उससे बनने वाले भोजन से शरीर को मिलने वाले त्वतो की जानकारी दी जा रही है। बच्चे अपनी फसलों के बारे मे जानकारी रखे व उनके संरक्षण के लिये लोगों को प्रेरित करे, उसके लिये तय किया गया कि पाकशास्त्र में गढ़भोज को शामिल किया जाये। जिससे स्थानीय किसानों को भी लाभ प्राप्त हो सके | समय समय पर विघालय में छात्राओं को गढ़भोज के बारे में छात्राओं को अवगत कराया जाता है ।
कालेज के प्रधानाचार्या श्री विजय पाल सिंह माथस ने बताया की गढ़ भोज के माध्यम से आने वाली पीडी को पारम्परिक ज्ञान से रुबरु करवाया जा रहा है ।

देवभूमि सामाजिक शैक्षणिक उत्थान अकादमी और गढ़ भोज अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल इस अवसर पर उपस्थित थे । श्री सेमवाल ने गढ़ भोज अभियान के बारे में संपूर्ण छात्र छात्राओं को एवं विद्यालय परिवार को अभियान की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की साथ ही उन्होंने कहा कि हमने राज्य बनने के बाद से ही उत्तराखंड के भोजन को पहचान एवं आर्थिकी का जरिया बनाने के प्रयास मे जुट गये थे। जो आज सफलता की ओर बढ रहा है। इस अवसर पर अजय कुमार यादव ,गणेश प्रसाद मिश्रा ,गंभीर पाल सिंह राणा ,राजेश नौटियाल ,विजय प्रकाश बबिता बर्तवाल आदि उपस्थित रहे।

 

स्कूली शिक्षा से जुड़ा “गढ़ भोज”

हिमालय पर्यावरण जड़ी बूटी एग्रो संस्थान जाड़ी, उत्तराखंड के पारंपरिक भोजन को पूरे देश में “गढ़भोज” के नाम से पहचान दिला कर थाली का हिस्सा व आर्थिकी का जरिया बनाने के लिये वर्ष 2000 से गढ़ भोज अभियान चला रहा है। हमारा प्रयास है कि “गढ़भोज” को देश और दुनिया में गुजराती, पंजाबी जैसे राज्यों के भोजन की तरह मांग और पहचान मिले। इसे लेकर संस्थान कई सालों से जन जागरूकता अभियान, राज्य के उत्पादों के स्टाल, आउटलेट, मेले और अन्य माध्यम से प्रयासरत है।
इसी क्रम में संस्थान द्वारा वर्ष 2021 को गढ़ भोज वर्ष के रूप में भी मनाया गया। जिसे पुरे राज्य के शिक्षकों, भोजन से जुड़े करोबारियो व स्वैच्छिक संगठनों के द्वारा विभिन्न तरह से मनाया गया। हमारे प्रयासों से आज गढ़ भोज राष्टपति भवन, राजभवन से लेकर राज्य की पुलिस के समस्त कैन्टीनो, मेस, विभिन्न आयोजनों के साथ साथ सरकारी गैर-सरकारी विभागो की बैठकों प्रशिक्षण का हिस्सा बन पाया है। आज सैकडों होटलों, रेस्टोरेंट व ढाबों के मेन्यू में गढ़ भोज को शामिल किया गया। राज्य भर में शादियों मे गढ़ भोज शामिल हुआ है।

 

सैन्य अधिकारियों के निर्देशन में 538 एनसीसी कैडिटों ने दी बी प्रमाण पत्र की परीक्षा

हरिद्वार, जनपद के कुल 538 एनसीसी कैडिटों ने बी प्रमाण पत्र की परीक्षा दी । 31 यूके बटालियन एनसीसी परीक्षा समिति के प्रजाइडिन्ग आफिसर 84 यूके बटालियन एनसीसी रूड़की के कमान अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह तथा 84 बटा. के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल भारत छेत्री के निर्देशन और संचालन में परीक्षा संपन्न कराई गई । शनिवार को विभिन्न विषयों प्रयोगात्मक परीक्षा जैसे हथियारों का संचालन, खोलना- जोड़ना, मैप रीडिंग अर्थात नक्शे को पढ़ना, मार्च पास्ट के नियमों आदि की परीक्षा हुई। आज दूसरे दिन बी प्रमाण पत्र की लिखित परीक्षा संपन्न हुई।
विद्यालय की परीक्षा की पूर्ण व्यवस्था कालेज के प्रधानाचार्य एवं एनसीसी अधिकारी कैप्टन ओ पी गौनियाल द्वारा की गई। प्रधानाचार्य द्वारा सर्वप्रथम समिति के मुख्य अधिकारियों का स्वागत किया गया। Ranchi: 400 एनसीसी कैडेट्स प्रशिक्षण शिविर में हुए शामिल* एनसीसी कैडेट्स का  विशेष प्रशिक्षण शिविर का समापन* – Current Khabarपरीक्षा के सफल संचालन में मुख्य रूप से मेजर एके शर्मा, मेजर विनीता कुर्ल, मेजर सरिता परिहार, कैप्टन सुशील रावत, लेफ्टिनेंट बृजमोहन कृत्वान, ले0 राजू उनियाल, थर्ड आफिसर हेमंत पैन्यूली, सुबेदार मेजर डीपी थापा, सुबेदार राम बहादुर गुरुंग, कार्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संतोष कुमार भट्ट तथा प्रधान सहायक शशिकांत धीमान द्वारा विशेष सहयोग किया गया। इसके अलावा बटालियन का समस्त पी0 आई0 स्टाफ व अन्य कर्मचारी गण परीक्षा में उपस्थित रहे। 31 वीं वाहिनी एन सी सी हरिद्वार के कुल 538 एसडी व एस डब्ल्यू कैडेटों ने बी प्रमाण पत्र की परीक्षा में प्रतिभाग किया। अंत में परीक्षा के सकुशल संपन्न होने पर कमान अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह द्वारा प्रधानाचार्य कैप्टन ओ पी गौनियाल को बधाई दी तथा विद्यालय परिसर व अन्य सुविधाएं देने पर प्रबंधन का आभार जताया।

 

बार काउंसिल उत्तराखंड़ के नवनिर्वाचित चेयरमैन मनमोहन का दून में स्‍वागतWelcome to the newly elected chairman of Uttarakhand Bar Council Manmohan  Lamba in Doon

देहरादून, उत्तराखंड बार काउंसिल के नवनिर्वाचित चेयरमैन व वरिष्ठ अधिवक्ता मनमोहन लाम्बा का देहरादून पहुंचने पर जगह-जगह स्वागत किया गया। शुक्रवार को नैनीताल में हुए चुनाव में अधिवक्ता लाम्बा को चेयरमैन नियुक्त किया गया था। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता स्वतंत्रता दिलाने का काम करते हैं, लेकिन उनकी उपेक्षा की जा रही है। आर्थिक समस्या से जूझ रहे कई अधिवक्ता इस कारण अपनी प्रेक्टिस छोड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कानून में प्रविधान है कि सरकार अधिवक्ताओं की हरसंभव मदद करेगी।

चेयरमैन ने उम्मीद जताई कि नई सरकार अधिवक्ताओं के प्रति संवेदनशील रहेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक साल के अंदर नैनीताल जिले में हल्द्वानी व अन्य जगहों पर बार काउंसिल का कार्यालय बनाया जाएगा। एक महीने में कर्मचारियों व काउंसिल पर दर्ज मुकदमों का निस्तारण किया जाएगा। सभी सदस्यों को एकजुट करने के लिए सार्थक पहल की जाएगी। चेयरमैन ने कहा कि इस समय बार काउंसिल से करीब 20 हजार सदस्य जुड़े हैं, शीघ्र ही संख्या बढ़ाकर 25 हजार कर दी जाएगी। इस मौके पर महापौर सुनील उनियाल गामा, पूर्व अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग अशोक वर्मा और अधिवक्ता शिवा वर्मा ने उन्हें शाल ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

 

एलुमिनाई मीट में छात्रों ने अपने अनुभव किए साझा

उत्तरांचल विश्वविद्यालय में द्वितीय वर्चुअल एलुमिनाई मीट में पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए। विवि के कुलपति डा. धर्म बुद्धि ने पूर्व छात्रों का स्वागत किया और उन्हें विवि के विकास से अवगत कराया। विवि के कुलाधिपति जितेंद्र जोशी ने कहा कि शिक्षार्थी हमारी पहचान हैं। उनकी उपस्थिति के कारण ही विश्वविद्यालय को यूजीसी की राष्ट्रीय प्रत्यायन एवं मूल्यांकन परिषद से ए ग्रेड मिला है। विवि के एलुमिनाई एसोसिएशन के डीन डा. प्रदीप सूरी ने कहा कि हमारे पूर्व छात्र संस्थान के ब्रांड एंबेसडर हैं और उनसे एक जीवंत संबंध स्थापित करने के लिए आगामी सत्रों में कई एलुमिनाई चैप्टर्स बनाए जाएंगे। उन्होंने पूर्व छात्रों से उत्तरांचल विवि केविकास में योगदान देने का आह्वान किया। सीआरसी विभागाध्यक्ष इकबाल साहनी ने जूनियर्स की इंटर्नशिप और प्लेसमेंट में प्रभावी ढंग से योगदान करने और विभिन्न नेटवर्किंग साइट के माध्यम से विवि से जुड़े रहने की बात कही। इस मौके पर डा. सोनल शर्मा, डा. मेघा अग्रवाल, मनीष बडोनी, अभिषेक पाठक आदि मौजूद रहे।