Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 1044

खास : उत्तराखण्ड़ के मुखिया को लेकर माथापच्ची का दौर अभी जारी, कल खुलेगा सस्पेंस, किसके सिर सजेगा ताज…?

0

नई दिल्ली/ देहरादून, भारतीय जनता पार्टी को राज्य विधान सभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद मुखिया के चयन के लिए माथापच्ची का दौर अभी जारी है। उत्तराखंड के कई नेताओं की दिल्ली दौड़ लग रही है और कई लगा चुके हैं। ऐसे में किसके सिर ताज सजेगा अभी नाम को लेकर बने सस्पेंस बरकरार है, इस बीच कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक अचानक दिल्ली कूच कर गए।

इधर उत्तराखंड के कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी, पार्टी नेता मदन कौशिक और रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर सरकार गठन पर चर्चा करने पहुंचे। दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक सम्पन्न होने के बाद कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड भाजपा विधायक दल की बैठक कल(सोमवार) शाम देहरादून में होगी। मैं अब देहरादून के लिए रवाना हो रहा हूं।
वहीं मदन कौशिक ने बताया कि सभी नेताओं से सुझाव लिए गए है। कल बैठक में नेता का नाम तय होगा। सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर शपथ लेंगे। फिर विधानसभा में विधायकों की शपथ होगी। बता दें, उत्तराखंड में आज होने वाली विधायक दल की बैठक को टाल दिया गया था। दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक संपन्न होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री निशंक के घर पर बैठक हुई। मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार है।

चर्चाओं में कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सबसे आगे हैं। उनके अलावा विधायकों में कद्दावार नेता सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत और ऋतु खंडूड़ी के नाम की भी चर्चा है। एक नाम लैंसडौन के विधायक दिलीप सिंह रावत का भी चर्चाओं में शामिल हुआ है। दिल्ली में उत्तराखंड भवन में कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समाचार एजेंसी आरएनएस से कहा कि सरकार गठन की प्रक्रिया चल रही है। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री के चेहरे पर निर्णय लेगा | इसी बीच सीएम पद के लिए हो रही कश्मकश के बीच पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी दिल्ली पहुंचे। उनकी वहां राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की चर्चा है। त्रिवेंद्र की इस मुलाकात के सियासी मायने टटोले जा रहे हैं। त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात हुई है, उन्होंने होली की शुभकामनाएं दी हैं। राजनीतिक मसलों पर भी चर्चा हुई है।

इधर, केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी शपथग्रहण समारोह की तैयारी में जुट गई है। आयोजन स्थल और उसमें बुलाये जाने वाले अतिथियों के नामों पर भी रायशुमारी हो गई है। लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि भाजपा उत्तराखंड राज्य की बागडोर किसके हाथों में सौंपने जा रही है।

पहले पार्टी की ओर से यह संकेत दिए गए थे कि विधायक मंडल दल की बैठक रविवार की शाम होगी। लेकिन अब पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने संकेत दिए कि यह बैठक सोमवार या मंगलवार को हो सकती है। यानी बैठक होने तक यह रहस्य बना रहेगा कि पार्टी किस नेता के शपथग्रहण की तैयारी कर रही है?

प्राधिकरण समाप्ति की मांग : जारी रहेगा आन्दोलन, संघर्ष समिति की बैठक में आगे की रणनीति पर होगा विचार : कर्नाटक

0

अल्मोड़ा, सर्वदलीय संघर्ष समिति के प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने प्रेस को जारी एक बयान में बताया कि विगत माह सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव एवं आदर्श आचार संहिता के कारण सर्वदलीय संघर्ष समिति ने अपना आन्दोलन कुछ समय के लिए स्थगित किया था।उन्होंने आगे बताया कि जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर समिति पुनः आन्दोलन को बदस्तूर जारी रखेगी

।जिसके लिए सर्वदलीय संघर्ष समिति की एक बैठक समिति के संयोजक नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में कल सोमवार को नगरपालिका के सभागार में दोपहर 12 बजे से आयोजित की गयी है।बैठक में समिति के सभी पदाधिकारियों एवं आम जनता से वार्ता कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।उन्होंने उक्त बैठक में सर्वदलीय संघर्ष समिति के सभी पदाधिकारियों एवं आम जनता से अपनी भागीदारी करने की अपील की है।

कर्नाटक ने बताया कि नवम्बर २०१७ में भाजपा की सरकार ने जिलास्तरीय विकास प्राधिकरण को समूचे पहाड़ी क्षेत्र में तुगलकी फरमान से लागू कर दिया था जिसका संघर्ष समिति एवं स्थानीय जनता लगातार विरोध कर रही है।उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों से संघर्ष समिति समिति के संयोजक पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में आन्दोलन कर रही है।परन्तु अभी तक सरकार के द्वारा इसे समाप्त नहीं किया गया है।कुछ माह पूर्व जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को राज्य सरकार द्वारा स्थगित किया गया जो समस्या का हल नहीं है।उन्होंने बताया कि जब तक सरकार जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को पूरी तरह समाप्त कर भवन मानचित्र सम्बन्धित अधिकार नगरपालिका को नहीं दे देती तब तक संघर्ष समिति का विरोध जारी रहेगा।उन्होंने कल होने वाली बैठक में सर्वदवीय संघर्ष समिति के सभी पदाधिकारियों, समस्त राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों के लोगों एवं आम जनता से पहुंचने की अपील की है।

अभिनेत्री सारा अली खान की मां अमृता की मौसी ताहिरा बिम्बेट ने संपत्ति पर कब्जा करने लगाया आरोप, सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0

जमीन बेचने के नाम पर 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी, राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज

देहरादून, उत्तराखंड़ राज्य फनने के बाद से जमीन की खरीद फरोख्त का व्यवसाय खूब फलफूल रहा है, लेकिन इसके साथ ही कई मामले फर्जी कागजात बना कर जमीन बेचने के भी सामने आ रहे हैं और लगातार पुलिस में इस धोखाधड़ी के खिलाफ शिकायत दर्ज हो रही है, ऐसा ही एक मामला क्लेमनटाउन थाने और राजपुर थाने में आया है, दून के क्लेमनटाउन थाने में फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान की मां अमृता सिंह की मौसी ताहिरा बिम्बेट ने संपत्ति पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। क्लेमेंटाउन थाना पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ नामजद सहित अन्य पर षड़यंत्र व धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि फर्जी वसीयत बनाकर संपत्ति को कब्जाने का प्रयास किया जा रहा है।

क्लेमेंटटाउन पुलिस के मुताबिक ताहिरा बिम्बेट ने कहा कि वह 73 साल की सीनियर सिटीजन है। परिवार की क्लेमेंटाउन पोस्ट ऑफिस रोड पर पैतृक संपत्ति है। 19 जनवरी, 2019 को भाई मधुसूदन बिम्बेट का निधन हो गया था। भाई अविवाहित थे। इसका फायदा उठाने के लिए कई लोग घर और भूमि पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। फर्जी वसीयत बनाकर पैतृक संपत्ति पर कब्जा करने की साजिश भी की है। राजेंद्र सिंह पुत्र तेज सिंह निवासी ग्राम मोहिउद्दीनपुर, सहारनपुर यूपी, हाल निवासी रुड़की जिला हरिद्वार, मोहम्मद साजिद पुत्र मोहम्मद हारुन निवासी महबूब कालोनी ब्राह्राणवाला माजरा देहरादून, सचिन कुमार, ब्रह्रापाल सिंह, नाथीराम निवासी सहारनपुर यूपी, शकील, गोपाल निवासी हरिद्वार सहित अन्य लोग शामिल है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं दूसरी तरफ देहरादून के राजपुर थाने में जमीन बेचने के नाम पर 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। तहरीर पर राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

राजपुर एसओ मोहन सिंह ने बताया कि मुकेश शर्मा पुत्र बीएल शर्मा निवासी शक्ति खंड, इंदिरापुरम गाजियाबाद यूपी ने उमाकांत शुक्ला पुत्र बीएन प्रसाद शुक्ला निवासी राजपुर, संदीप लाठर पुत्र धर्मवीर सिंह लाठर निवासी ग्राम फुसघर जिला करनाल के खिलाफ शिकायत दी। शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। अरोप है कि जमीन बेचने के नाम पर पावर ऑफ अटॉर्नी की बात कहते हुए नियत तिथि से पहले अनुबंध पत्र को निरस्त कर 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। मौजा धोरण खास स्थित जमीन बेचने के नाम पर अनुबंध पत्र तैयार किया गया। जमीन के एवज में अलग अलग माध्यम से कुल 15 लाख रुपये अदा कर दिये गये। कई बार कहने के बाद भी उमाकान्त शुक्ला ने जमीन का बैमाना नहीं कराया। लगातार उमाकांत शुक्ला से सम्पर्क किया। बावजूद रजिस्ट्री नहीं की। 23 दिसम्बर 2020 को एक लीगल नोटिस रजिस्ट्री करने भेजा उसका भी कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद अभिलेखों का निरीक्षण किया तो जानकारी मिली कि, उमा कान्त शुक्ला और उसके सहयोगी पहले ही पूरी 930 वर्ग मीटर भूमि की रजिस्ट्री किसी और को कर चुके है। शिकायतकर्ता का कहना है कि, उनको अपनी बेटियों की शादी करनी थी। सोचा था कि, पहले भूमि खरीदकर मकान बना लें। इसके बाद बेटियों की शादी करेंगे। शादी के लिए रखा पैसा हड़प लिया गया।

प्रोटेम स्पीकर बंशीधर को राज्यपाल दिलाएंगे शपथ, फिर होगा नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण

0

देहरादून,राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के कल सोमवार को सुबह 10 बजे प्रोटेम स्पीकर की शपथ के बाद विधानसभा में सभी नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल प्रोटेम स्पीकर को राजभवन में शपथ दिलाएंगे। इसके बाद विधानसभा में सदस्यों को प्रोटेम स्पीकर शपथ दिलाएंगे। विधायी विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है। मुख्यमंत्री और कैबिनेट से पहले नवनिर्वाचित विधायकों की शपथ होने की बात पहले से ही चल रही थी। इसके लिए विधानसभा सचिवालय शपथग्रहण की तैयारियों में जुटा है। उत्तराखंड की पांचवीं नवगठित विधानसभा के लिए भाजपा के वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। हलाांकि चुनाव में दो तिहाई बहुमत हासिल करने वाली भाजपा अभी तक मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं कर पाई है।
राज्य की नई सरकार में सत्ता की बागडोर किसके हाथ में होगी। इसे लेकर भाजपा में कयासबाजी जारी है। पुष्कर सिंह धामी, पार्टी नेता मदन कौशिक और रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर सरकार गठन पर चर्चा करने पहुंचे हैं। फिलहाल उत्तराखंड में आज होने वाली विधायक दल की बैठक टाल दी गई है।

होली के बाद ज्योलीकोट चोपड़ा गांव में माता रानी के मंदिर में हुआ भंडारे का आयोजन

0

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी (ज्योलीकोट(, होली की धुलेंडी के बाद 20 मार्च को ज्योलीकोट चोपड़ा गांव में माता रानी के मंदिर में भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें गांव के सभी लोग मौजूद रहे | होली के बाद चोपड़ा गांव में लगभग 50 साल से भंडारे का आयोजन किया जाता है. मंदिर में भंडारे के दिन माता रानी के भजन गाकर होली का समापन किया जाता है. वही गांव की महिलाओं ने भी माता रानी के भजन गाकर गांव की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की, भंडारे में सूजी, खीर, आलू के गुटके का प्रसाद गांव के लोगों ने ग्रहण किया. भंडारे में पंडित मोहन जोशी, दीवान सिंह जीना, प्रताप सिंह जीना, वीरेंद्र सिंह राठौर, धन सिंह राठौर, जगदीश जोशी, पुष्कर फुलार, महेश जोशी, दीपक बोरा, विक्रम जोशी, योगेश कुंवर और ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे |

गौरैया को ड्राइंग रूम में नहीं दिल में बसाना होगा : प्रो0 शास्त्री

0

कीटों का भक्षण कर पर्यावरण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है गौरैया : डॉ0 भट्ट

ग्रामीण क्षेत्र शहरों को उपहार में दें गौरैया : डॉ0 सेठी

हरिद्वार (कुलभूषण ) मनुष्य अपने ड्राइंग रूम की दीवारों पर गौरैया और अन्य पशु पक्षियों की फोटो व पेंटिंग तो लगा रहा है परंतु जब बात जमीनी स्तर पर गौरैया संरक्षण की आती है, तो हमारा उत्साह कमजोर पड़ने लगता है। यह मार्मिक संदेश गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री ने दिया। गुरुकुल विश्वविद्यालय के आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत कनखल स्थित स्वामी हरिहरानंद स्कूल में गौरैया संरक्षण विषय पर आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम में प्रोफ़ेसर शास्त्री बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष उपस्थित थे। प्रोफेसर शास्त्री ने कहा कि आज मानव विज्ञान के आविष्कारों से एक ओर जीवन को सुख सुविधाओं से युक्त बना रहा है तो वहीं दूसरी ओर तकनीकी से निर्मित खतरनाक हथियार वायुमंडल से ऑक्सीजन और धरती से जीवन छीन रहे हैं। प्रोफेसर शास्त्री ने प्रश्न किया कि यह कैसा विकास है और मानव की इस बौद्धिक क्षमता को आखिर क्या नाम दिया जाए। प्रोफेसर शास्त्री ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज अगर हमारे आंगन की गौरैया सुरक्षित नहीं है तो हमारे स्वयं की सुरक्षा स्वत: ही प्रश्नचिन्ह तो हो जाती है। प्रोफेसर शास्त्री ने प्रतिभागियों से अपील की कि वे प्रकृति के साथ निकटता एवं समन्वय बनाए अन्यथा हमें हमारी भावी पीढ़ियां कभी माफ नहीं करेंगी।

विश्व गौरैया दिवस कार्यक्रम के संयोजक व अंतरराष्ट्रीय पक्षी वैज्ञानिक प्रोफेसर दिनेश भट्ट ने गौरैया पर शोधपरक जानकारी प्रस्तुत की। प्रोफ़ेसर भट्ट ने बताया कि उनकी शोध टीम उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश एवं सिक्किम के विभिन्न फील्ड स्टेशन पर गौरैया के लिए निरंतर शोधरत है। प्रोफ़ेसर भट्ट ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि अधिकांश शहरी क्षेत्रों में गौरैया की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है, हालांकि पर्वतीय एवं ग्रामीण अंचलों में अभी भी गौरैया की स्थिति इतनी चिंतनीय नहीं है। प्रोफ़ेसर भट्ट ने जानकारी दी कि शहरी क्षेत्रों में हरित आवरण व झाड़ियों का अभाव गौरैया के लिए संकट पैदा कर रहा है। उन्होंने बताया कि पेड़ पौधों पर मिलने वाले विभिन्न कीटों से गौरैया अपने बच्चों का पेट भरती है तथा उन झाड़ियों के अंदर वह रात्रि विश्राम करती है, परंतु हरित क्षेत्र की कमी से गौरैया का अस्तित्व प्रभावित हो रहा है। प्रोफ़ेसर भट्ट ने कहा कि गौरैया संरक्षण को लेकर पिछले एक दशक से हिंदुस्तान के सैकड़ों विश्वविद्यालय में से केवल गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ही निरंतर शोधपरक जागरूकता अभियान चला रहा है। उल्लेखनीय है कि गौरैया संरक्षण एवं पक्षी संवाद के क्षेत्र में प्रोफेसर दिनेश भट्ट की प्रयोगशाला देश की प्रथम व अग्रणी प्रयोगशाला है।

कार्यक्रम के कीनोट स्पीकर एवं उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के पक्षी वैज्ञानिक डॉक्टर विनय सेठी ने गौरैया संरक्षण पर एक मार्मिक वह हृदयस्पर्शी व्याख्यान दिया। डॉक्टर सेठी ने बताया कि गौरैया संरक्षण के लिए धन खर्च किये जाने से से कहीं ज्यादा आज मानवीय संवेदनाओं की आवश्यकता है, ताकि गौरैया एवं प्रकृति से स्वयं ही प्रेम जागृत हो सके। डॉक्टर सेठी ने अपील की कि ग्रामीण क्षेत्रों में गौरैया की एक स्वस्थ जनसंख्या अभी भी उपलब्ध है। अत: ग्रामीण अंचलों की यह जिम्मेदारी हो जाती है कि वह गौरैया का संरक्षण करें, जिससे कि निकट भविष्य में गौरैया स्वत: प्राकृतिक रूप से शहरों को उपहार में मिल जाये।

स्वामी हरिहरानंद स्कूल की प्रधानाचार्य सुश्री हेमा पटेल ने गौरैया संरक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में शिक्षकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति यह विश्वास दिला रही है कि हमारे घर आंगन में गौरैया की जल्द ही सुखद वापसी होगी। सुश्री पटेल ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि गुरुकुल विश्वविद्यालय ने पर्यावरण संरक्षण के इस आउटरीच कार्यक्रम हेतु उनके विद्यालय को आयोजन स्थल के रूप में चुना है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ रोमेश शर्मा ने प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वे आगे आकर गौरैया संरक्षण की मुहीम से जुड़े व इसे सफल बनाएं। कार्यक्रम का संचालन अंजू सिखोला ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को गौरैया के नेस्टबॉक्स वितरित किये गए।

कार्यक्रम में डॉ0 ममता पांडे, डॉ0 अनुराधा द्विवेदी, डॉ0 ऋचा सैनी, डॉ0 मनीला, डॉ0 पंकज, बिंदिया, गीता चंदेला, आशा विश्वकर्मा, गुंजन जोशी, रश्मि सेठी, ज्योति शर्मा, नेहा वर्मा, सुचेता पुरी, प्रीति, जय कुमार, स्वतंत्र कुमार, वंदनी, उमा परमार, तनीमा, टीना, रंजना, रिचा, प्रेरणा, नीता, नेहा जैन, मानसी शर्मा, गुंजन बाला, मनजीत, प्रियंका जोशी शिक्षक शिक्षिकाओं सहित शोध छात्रों में पारुल, आशीष, शिप्रा आदि उपस्थित रहे।

अल्मोड़ा की बेटी प्राची पांडे ने की गेट की परीक्षा पास

0

अल्मोड़ा, उत्तराखण्ड़ के जनपद अल्मोड़ा के कपीना मोहल्ला निवासी प्राची पांडे ने गेट की परीक्षा पास की है। इससे पहले प्राची ने नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। अल्मोड़ा पालिका के पूर्व सभासद एवं पत्रकार अशोक पांडे की पुत्री प्राची ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रेस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा से की है जबकि कक्षा 6 से 12वीं तक की पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा से की है। उन्होंने अपनी स्नातक की शिक्षा एमिटी यूनिवर्सिटी एवम परास्नातक की शिक्षा केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद से पूरी की है। अब वर्तमान में प्राची केंद्रीय विश्वविद्यालय में इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, हैदराबाद से क्लीनिकल मनोविज्ञान विषय से पीएचडी कर रही है। प्राची की माता हेमा पांडे गोविंद बल्लभ पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल अल्मोड़ा में सेवारत है।

शाह के घर भाजपा नेताओं की बैठक जारी, किसके सिर सजेगा मुख्यमंत्री का ताज, नड्डा समेत उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद

0

देहरादून, भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर उत्तराखंड़ में पूर्ण बहुमत मिला है। लेकिन मुख्यमंत्री के चयन के लिए अभी भी मंथन का दौर जारी है। नेताओं का दिल्ली दौरे से राजनैतिक तपिश बढ़ गयी,

मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बने सस्पेंस के बीच कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक अचानक दिल्ली कूच कर गए। सियासी हलकों में चर्चा रही कि उन्हें केंद्रीय नेतृत्व ने बुलाया है और कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी, पार्टी नेता मदन कौशिक और रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर सरकार गठन पर चर्चा करने पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार है। चर्चाओं में कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सबसे आगे हैं। उनके अलावा विधायकों में कद्दावार नेता सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत और ऋतु खंडूड़ी के नाम की भी चर्चा है। एक नाम लैंसडौन के विधायक दिलीप सिंह रावत का भी चर्चाओं में शामिल हुआ है।

इससे पहले दिल्ली में उत्तराखंड भवन में कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार गठन की प्रक्रिया चल रही है। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व
सीएम पद के लिए हो रही कश्मकश के बीच पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी दिल्ली पहुंचे। उनकी वहां राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की चर्चा है। त्रिवेंद्र की इस मुलाकात के सियासी मायने टटोले जा रहे हैं। त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात हुई है, उन्होंने होली की शुभकामनाएं दी हैं। राजनीतिक मसलों पर भी चर्चा हुई है।

इधर, केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी शपथग्रहण समारोह की तैयारी में जुट गई है। आयोजन स्थल और उसमें बुलाये जाने वाले अतिथियों के नामों पर भी रायशुमारी हो गई है। लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि भाजपा उत्तराखंड राज्य की बागडोर किसके हाथों में सौंपने जा रही है। पहले पार्टी की ओर से यह संकेत दिए गए थे कि विधायक मंडल दल की बैठक रविवार की शाम होगी। लेकिन अब पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने संकेत दिए कि यह बैठक सोमवार या मंगलवार को हो सकती है। यानी बैठक होने तक यह रहस्य बना रहेगा कि पार्टी किस नेता के शपथग्रहण की तैयारी कर रही है?

इधर नई सरकार के गठन को लेकर चल रही तैयारियों के बीच भाजपा के विधायकों का राजधानी देहरादून पहुंचना शुरू हो गया है। होली मनाने के बाद शनिवार शाम तक गढ़वाल मंडल के लगभग सभी विधायक देहरादून पहुंच गए हैं। रविवार दोपहर तक कुमाऊं मंडल के विधायकों के भी पहुंचने की संभावना है।

सीएम पद की दावेदारी करने वाली विधायक रेखा आर्य ने अब कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम का समर्थन किया है। उन्होंने मीडिया में कहा कि पुष्कर धामी के नाम का समर्थन किया। उनका कहना है कि धामी के चेहरे पर चुनाव लड़ा, जिसमें पार्टी को दो तिहाई बहुमत मिला। पार्टी के अब तक छह विधायक भी धामी के लिए अपनी सीट खाली करने की घोषणा कर चुके हैं।

शिक्षा विभाग का आदेश : प्लास्टिक से जुड़ी वस्तुओं पर प्रतिबंध, लानी होगी अपनी पानी की बोतल

0

देहरादून, उत्तराखंड राज्य के शिक्षा विभाग और विद्यालय में प्लास्टिक से जुड़ी बस्तुओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐसे में शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को पानी पीने के लिए अपने घर से खुद की बोतले लानी होगी। इस संबंध में विद्यालय शिक्षा के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने आदेश जारी कर दिए हैं। दरअसल, मुख्य सचिव ने 14 मार्च को बैठक में निर्देश दिए थे कि सभी सरकारी कार्यालयों में प्लास्टिक का इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दिया जाए।उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,सभी स्कूलों के साथ अधिकारी कर्मचारियों  के लिए बड़ा आदेश जारी,छात्रों को भी दुष्परिणाम से अवगत कराने के ...

इसी क्रम में विद्यालयी शिक्षा विभाग के समस्त कार्यालयों व विद्यालयों को प्लास्टिक मुक्त किया जाना है। इसको लेकर महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा की ओर से कार्यालयों- विद्यालयों में प्लास्टिक से सम्बन्धित किसी भी वस्तु (यथा प्लास्टिक की बोतल, गिलास, प्लेट, थाली आदि) का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबन्धित किए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि विभागीय बैठकों, सेमिनारों-कार्यशालाओं में भी प्लास्टिक के निर्मित सामग्री पूर्ण प्रतिबन्धित रहेगी। पीने के लिए वाटर डिस्पेंसर की व्यवस्था की जायेगी तथा सभी अधिकारी-कार्मिक अपनी-अपनी मेटल की बोतल का प्रयोग करेंगे।

साथ ही छात्र छात्राओं को भी प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराते हुये पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाए जाने को कहा है। बंशीधर तिवारी ने कहा कि प्लास्टिक बैग के स्थान पर जूट – कपड़ा इत्यादि से बने कैरीबैग का प्रयोग करने के लिए सबको प्रोत्साहित किया जाए। साथ ही विभाग के प्रत्येक कार्यालय -विद्यालय में प्लास्टिमुक्त कार्यालय का बोर्ड लगाया जायेगा। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे तथा विद्यालयी शिक्षा विभाग के प्रत्येक अधिकारी-कार्मिक शिक्षकों द्वारा इसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही भविष्य में कार्यालयों- विद्यालयों के निरीक्षणों में भी इसका संज्ञान लिया जाएगा

हल्द्वानी- गौला बैराज में डूबने से काठगोदाम चौकी इंचार्ज की मौत

0

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी, आज एक बड़ी दुःखद खबर सुनने को मिली काठगोदाम के गौला बैराज में डूबने से काठगोदाम चौकी इंचार्ज की मौत हो गई है जिसके बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है, आज होली खेलने के बाद दरोगा अमरपाल नहाने के लिये बैराज गये थे कि अचानक में उन्होंने अपना नियंत्रण खो दिया जिसके बाद वह गौला बैराज में गिर गए जिनको निकालाने का पूरा प्रयास किया गया और उसके बाद उन्हें तत्काल इलाज के नजदीक के एक निजी हॉस्पिटल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

एसएसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे अस्पताल

डूब रहे सिपाही को गोताखोर ने बचाया

डॉक्टरों ने चौकी इंचार्ज को किया मृत घोषित।

अमरपाल काठगोदाम चौकी के इंचार्ज हैं वही घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर SSP नैनीताल पंकज भट्ट सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुँचे एसएसपी पंकज भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया की चौकी इंचार्ज होली खेलने के बाद गौला बैराज गए थे कि नहाते समय दरोगा ने नियंत्रण पानी के अंदर की गिर गए जिनको पुलिस ने निकाला और हॉस्पिटल लेकर आये लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और चौकी इंचार्ज की मौत हो गयी थी।