Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 1043

दून पहुंचे राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी, विधायकों की लेंगे बैठक

0

देहरादून, उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर बीजेपी के पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह मीनाक्षी लेखी देहरादून पहुंचे अभी सीधे पेसीफिक होटल पहुंच गए हैं दोनों पर्यावेक्षक साथ में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी , अजय भट्ट , अनिल बलूनी रमेश पोखरियाल निशंक साथ में मौजूद रहे साथ में बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक भी साथ में मौजूद रहे, वही बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधायकों का पहुंचना जारी हैं बीजेपी के ज्यादातर विधायक बीजेपी कार्यालय पहुंच गए हैं, पर्यवेक्षक लगभग सवा 5 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पहुंचेंगे, आज ही विधायक दल की बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री का चुनाव होगा |

यूपी में 25 मार्च योगी का शपथ ग्रहण समारोह, कार्यकर्ताओं को करनी होगी 2 घंटे पूजा, गाड़ियों पर लगाने होंगे भगवा झंडे

0

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की नवनिर्वाचित भाजपा नीत सरकार के 25 मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए प्रशासन जोर-शोर से तैयारियों में जुटा हुआ है। प्रदेश में फिर से गठित हो रही भाजपा नीत सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च की शाम चार बजे राजधानी में शहीद पथ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में किया जाएगा। भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं। भाजपा ने कहा है कि शपथ ग्रहण के दिन कार्यकर्ता सुबह 8 बजे से 10 बजे तक भगवान की पूजा करें। भाजपा के निर्देश में यह भी कहा गया है की सभी अपनी अपनी विधानसभा क्षेत्र से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो। इसके अलवा यह भी कहा गया है कि जो लोग गाड़ी से आ रहे हैं वह गाड़ी पर भाजपा का झंड़ा लगाएं।

अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने इकाना स्टेडियम का दौरा किया और स्टेडियम प्रबंधन के साथ शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर विस्तार में चर्चा की। सहगल ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां मुख्य सचिव डीएस मिश्रा के नेतृत्व में की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में करीब 75 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया गया है। भाजपा सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के शपथ ग्रहण में शामिल होने की संभावना है। साथ ही केंद्र सरकार के कई मंत्रियों, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, संघ और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के भी शामिल होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा सहित विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में सरकार गठन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को क्रमशः पर्यवेक्षक व सह पर्यवेक्षक बनाया गया है एवं शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची को योगी के गोरखपुर से लखनऊ पहुंचने पर अंतिम रूप दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने 403-सदस्यीय विधानसभा में 255 सीटें जीतीं हैं और उसके सहयोगियों ने 18 अन्य सीटें जीतकर लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी का रास्ता साफ किया है। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव हुए और 10 मार्च को नतीजे घोषित किए गए।

ये निर्देश जारी किए

1. शपथ ग्रहण के दिन प्रदेश भर के शक्ति केन्द्र स्तर पर सुबह 8 से 10 बजे तक मंदिरों में पूजा करें।

2. भाजपा की तरफ से जारी निर्देशों में कहा गया कि कार्यक्रम में सभी विधानसभा के कार्यकर्ताओं को पहुंचना है.

3. हर विधानसभा से 2-2 कार्यकर्ताओं को 24 मार्च को ही पहुंचने के लिए कहा गया है।

4. प्रदेशभर के हर जिले से जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे कार्यकर्ताओं की लिस्ट तैयार करें।

5. सभी कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे अपनी-अपनी गाड़ियों में झंडे जरूर लगाएं।

नवनिर्वाचित विधायकों ने ली गोपनीयता की शपथ, शाम को होगा मुख्यमंत्री का चयन

0

देहरादून, उत्तराखंड़ के नवनिर्वाचित विधायकों को आज शपथ दिलाई गयी, कांग्रेस के तिलक राज बेहड़ को छोड़कर उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित विधायक अनुपमा रावत ने सबसे पहले शपथ ली। तिलक राज बेहड़ किसी कारणवश शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंच पाए।

 

विधायक ऋतु खंडूरी और महाराज ने संस्कृत और किशोर उपाध्याय ने गढ़वाली में शपथ ली। इससे पूर्व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई थी। विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा के 47, कांग्रेस के 19, बसपा के दो और निर्दलीय दो प्रत्याशी चुनाव जीते हैं। शपथ ग्रहण करने के बाद सदस्यों की ओर से विधानसभा अध्यक्ष को चुना जाएगा।

उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए प्रोटेम स्पीकर और नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ के बाद अब सभी की निगाहें शाम को होने वाली विधायक दल की बैठक पर टिकी हैं। मुख्यमंत्री का ताज किसके सिर सजेगा, इसका फैसला आज शाम को होने जा रही भाजपा विधायक मंडल दल की बैठक में हो जाएगा। बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री के नाम का एलान करेंगे।

विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत हासिल करने वाली भाजपा में कई दिनों से मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहा सस्पेंस आज खत्म हो जाएगा। भाजपा प्रदेश कार्यालय में शाम साढ़े चार बजे विधायक मंडल दल की बैठक होगी। जिसमें पार्टी हाईकमान के फैसले के अनुसार मुख्यमंत्री के नाम पर एलान कर दिया जाएगा। हालांकि ताज किसके सिर सजेगा, सस्पेंस बरकरार है।

बैठक में भाग लेने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी दोपहर को देहरादून पहुंच गये हैं। इसके अलावा चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी समेत प्रदेश के सभी राज्यसभा व लोकसभा सांसद और नवनिर्वाचित विधायक बैठक में भाग लेंगे।

राज्यपाल ने दिलाई बंशीधर भगत को प्रोटैम स्पीकर की शपथ

0

देहरादून, उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने आज प्रातः 10:00 बजे राजभवन में विधान सभा के नव निर्वाचित वरिष्ठ सदस्य श्री बंशीधर भगत को प्रोटैम स्पीकर के पद की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव डॉ एस एस संधू, प्रमुख सचिव श्री आनंद वर्धन, राज्यपाल के सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा उपस्थित थे |

25 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया डीजल, जानें किन ग्राहकों पर पड़ेगा असर?

0

डीजल की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा हो गया है. थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल कीमतों में 25 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि थोक ग्राहकों को बिक्री वाला डीजल 25 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. इंटरनेशनल लेवल पर कच्चे तेल की कीमतों में 40 फीसदी के उछाल के बाद यह कदम उठाया गया है. हालांकि, पेट्रोल पंपों के जरिए बेचे जाने वाले डीजल की खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

पेट्रोल पंपों की बिक्री में आया 20 फीसदी का उछाल
इस महीने पेट्रोल पंपों की बिक्री में 20 फीसदी का उछाल आया है. बस बेड़े के परिचालकों और मॉल जैसे थोक उपभोक्ताओं ने पेट्रोल पंपों से ईंधन खरीदा है. आमतौर पर वे पेट्रोलियम कंपनियों से सीधे ईंधन की खरीद करते हैं. इससे ईंधन की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनियों का नुकसान बढ़ा है.

कौन सी कंपनी हुई सबसे ज्यादा प्रभावित
आपको बता दें सबसे अधिक प्रभावित नायरा एनर्जी, जियो-बीपी और शेल जैसी कंपनियां हुई हैं. बिक्री बढ़ने के बावजूद इन कंपनियों ने अभी तक मात्रा में कमी नहीं की है, लेकिन अब पंपों के लिए परिचालन आर्थिक रूप से व्यावहारिक नहीं रह जाएगा.

136 दिनों से ईंधन की कीमतों में नहीं हुआ इजाफा
मामले की जानकारी रखने वाले तीन सूत्रों ने कहा कि रिकॉर्ड 136 दिन से ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है, जिसकी वजह से कंपनियों के लिए इन दरों पर अधिक ईंधन बेचने के बजाय पेट्रोल पंपों को बंद करना अधिक व्यावहारिक विकल्प होगा. साल 2008 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बिक्री घटकर ‘शून्य’ पर आने के बाद अपने सभी 1,432 पेट्रोल पंप बंद कर दिए थे.

थोक उपभोक्ता कर रहे खरीदारी
सूत्रों ने कहा कि कुछ यही स्थिति आज भी बन रही है. थोक उपभोक्ता पेट्रोल पंपों से खरीदारी कर रहे हैं. इससे इन रिटेलरों का घाटा बढ़ रहा है. मुंबई में थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल का दाम बढ़कर 122.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पेट्रोल पंपों पर डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है.

दिल्ली में क्या है डीजल का भाव
इसी तरह दिल्ली में पेट्रोल पपों पर डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है जबकि थोक या औद्योगिक ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 115 रुपये प्रति लीटर है.

चुनाव नतीजों के बाद भी नहीं बढ़े रेट्स
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने चार नवंबर, 2021 से पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ाए हैं. हालांकि, इस दौरान वैश्विक स्तर पर ईंधन कीमतों में उछाल आया है. माना जा रहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई. विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आ गए हैं, लेकिन उसके बाद भी संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की वजह से फिलहाल कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है.

पेट्रोलियम कंपनियों को हो रहा नुकसान
थोक उपभोक्ताओं के लिए दरों और पेट्रोल पंप कीमतों में 25 रुपये के बड़े अंतर की वजह से थोक उपभोक्ता पेट्रोल पंपों से ईंधन खरीद रहे हैं. वे पेट्रोलियम कंपनियों से सीधे टैंकर बुक नहीं कर रहे हैं. इससे पेट्रोलियम कंपनियों का नुकसान और बढ़ा है.

25 रुपये प्रति लीटर का है अंतर
नायरा एनर्जी ने इस बारे में भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं दिया. जियो-बीपी ने कहा कि खुदरा आउटलेट्स पर मांग में भारी वृद्धि हुई है. खुदरा और औद्योगिक मूल्य में 25 रुपये प्रति लीटर के अंतर की वजह से थोक उपभोक्ता भी खुदरा पेट्रोल पंपों से खरीद कर रहे हैं.

‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम से मिले CM योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, फिल्म को लेकर कही ये बड़ी बात

0

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की आज कल खूब चर्चा है. इसको दर्शकों भी खूब मिल रहे हैं और कमाई भी रिकार्ड तोड़ हो रही है. वहीं राजनीतिक चर्चा का भी विषय बनी हुई है. इस बीच फिल्म की टीम ने यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. फिल्म की टीम आज उत्तर प्रदेश में हैं, जहां फिल्म को ट्रैक्स फ्री कर दिया गया है.

क्या बोले सीएम
टीम से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, “फिल्म द कश्मीर फाइल्स मजहबी कट्टरता व आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से प्रकट करती है. निःसंदेह यह चलचित्र समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगा. ऐसी विचारोत्तेजक फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं.”

क्या बोले डायरेक्टर
‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम ने यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की है. इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर समेत अन्य सीएम से मिलने पहुंचे. टीम ने मुलाकात से पहले एबीपी से बातचीत करते हुए कहा, “वो सीएम योगी आदित्यनाथ को यूपी में बड़ी जीत की बधाई देंगे. फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए टीम मुख्यमंत्री को भी थैंक्यू कहेगी.” विवेक अग्निहोत्री ने एबीपी से बातचीत में कहा, “यूपी में फिल्म सिटी बनाने की चर्चा होती रही है, लेकिन वो सपना अभी भी साकार नहीं हो सका है.” क्या बोली अनुपम खेर
वहीं एक्टर अनुपम खेर ने एबीपी से बातचीत में कहा, “द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री करने पर सीएम को धन्यवाद देंगे. जिस सच को कई सालों तक लोगों से छुपाकर रखा गया, उसे सामने लाने का काम फिल्म के जरिए किया गया है. लोगों के जख्मों को भरा तो नहीं जा सकता, लेकिन उस पर फिल्म बनाकर हमने मरहम लगाने का काम किया है.”

पंजाब सरकार पुरानी पेंशन बहालकर कर्मचारियों का बुढ़ापा करें सुरक्षित : मान

0

नवांशहर : पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी की मीटिग बारादरी पार्क में गुरदयाल मान जिला कनवीनर की अध्यक्षता में हुई। मान ने कहा कि पंजाब में बनी आम आदमी पार्टी की सरकार से आम आदमी के साथ-साथ मुलाजिम वर्ग को बहुत सी उम्मीदें हैं, क्योंकि मुलाजिम पुरानी सरकारों के बहानों से तंग आ चुके थे इसलिए पंजाब के समूचे मुलाजिमों ने आम आदमी पार्टी के हक में अपना फैसला दिया है।

मौजूदा सरकार के अस्तित्व में आने से पहले आम आदमी पार्टी के कन्वीनरों और पंजाब के नवनियुक्त हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मुलाजिमों के साथ वायदा किया था कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद किसी भी मुलाजिम को धरना या हड़ताल नहीं करनी पड़ेगी। उनके मसले सरकार पहल के आधार पर हल करेगी।

अब उनकी पार्टी ने पूर्ण बहुमत प्राप्त करके सरकार बनाई है, इसलिए सरकार को अपने वायदे अनुसार 2004 के बाद भर्ती मुलाजिमों की राजस्थान और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर पुरानी पैंशन बहालकर पंजाब के करीब 2 लाख मुलाजिमों का बुढ़ापा सुरक्षित कर देना चाहिए। इस मौके पर भूपिदर सिंह मुकंदपुर, राजिदर कुमार, सुदेश दीवान, पवन कुमार, भूपिदर लाल, तीर्थ सकोहपुर, दिलबाग राय, नारेश कुमार, हरप्रीत सिंह, तजिदर कौर, कर्मजीत कौर, गुरदीप कौर, दिलजीत कौर, लाली जोशी, मनजीत कौर राहों, सोनिया बंगा, मनजीत कौर, बलविदर कौर, आशा रानी आदि मौजूद थे।

एनपीएस कर्मचारी 28 मार्च की हड़ताल में होंगे शामिल

इस मौके पर जुझार सिंह संहूगड़ा जिला प्रधान बी-एड फ्रंट, राम लाल और हंस राज सीनियर ईटीयू नेताओं ने सांझे तौर पर कहा कि पंजाब के न्यू पेंशन स्कीम से पीड़ित सभी कर्मचारी 28 मार्च को होने वाली देश व्यापी हड़ताल में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि जिला शहीद भगत सिंह नगर के एनपीएस से पीड़ित सभी कर्मचारी हड़ताल वाले दिन शाम 2.30 बजे बारादरी पार्क में इकट्ठे होकर शहर के मैन बाजार में रोष मार्च करते हुए डीसी दफ्तर में पहुंचकर डिप्टी कमिश्नर के द्वारा मुख्यमंत्री पंजाब को पुरानी पेंशन की बहाली संबंधी अपना मांगपत्र भेजेंगे। इस रोष मार्च को सफल बनाने के लिए क्लस्टर और ब्लाक स्तर पर एनपीएस से पीड़ित कर्मचारियों की ड्यूटियों लगा दी गई हैं कि हर विभाग के कर्मचारी को एनपीएस के बुरे प्रभावों से जानकार करवाकर इस रोष मार्च में हिस्सा लेने, जिससे पुरानी पेंशन की बहाली करवाई जा सके।(साभार -जागरण)

गदेरे में डूबे युवक का शव बरामद

0

रुद्रप्रयाग। मद्महेश्वर घाटी के गोंडार गांव के पास भीमसी गदेरे में डूबे युवक का शव रविवार को बरामद कर लिया गया। राजस्व पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
बीते शनिवार को कांडा गांव के ग्रामीण पूजा अर्चना के लिए गोंडार गए थे। वापसी में कुछ साथियों के साथ सन्तोष सिंह नेगी (29) पुत्र कलम सिंह भीमसी गदेरे के ताल में नहाने लग गए, इसी बीच वह गहरे गदेरे में डूब गए। जिसके बाद अन्य साथियों द्वारा काफी ढूंढ़खोज की गई किंतु कुछ पता नहीं चल पाया। घटना की जानकारी ग्राम प्रधान गोंडार वीर सिंह पंवार द्वारा तहसील प्रशासन को दी गई। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची डीडीआरएफ की टीम देर शाम तक खोजबीन में जुटी रही किंतु युवक का कोई पता नहीं चल सका। रविवार सुबह तहसीलदार दीवान सिंह राणा के नेतृत्व में डीडीआरएफ की टीम फिर मौके पर गई। जहां पर की कड़ी मशक्कत के बाद डीडीआरएफ व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा शव को गहरे ताल से बरामद किया गया। तहसीलदार डीएस राणा ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं घटना के बाद कांडा गांव में मातम पसरा हुआ है।

पजैना गांव में होली के बाद ईष्ट देवता मंदिर में हुआ भंडारे का आयोजन

0

(चन्दन सिंह बिष्ट)

भीमताल/ओखलकांडा, होली की छलेंडी के बाद रविवार को पजैना गांव में ईष्ट देवता के मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया. जिसमें गांव के सभी लोग मौजूद रहे. होली के बाद हर साल भंडारे का आयोजन किया जाता है. मंदिर में भंडारे के दिन सभी की सुख समृद्धि के लिए होली का आशीष गीत गाया गया और माता रानी के भजन गाकर होली का समापन किया. वही गांव की महिलाओं ने भी माता रानी के भजन गाकर गांव की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की.भंडारे में सूजी, खीर, आलू के गुटके का प्रसाद गांव के लोगों ने ग्रहण किया. भंडारे में गुरु गोरखनाथ मंदिर के पुजारी सुरेश सिंह बिष्ट ,सोबन सिंह बिष्ट , और गांव के सम्मानित लोग जिनमें भीम सिंह बिष्ट ,देवेंद्र गहरवाल, बलवंत सिंह बिष्ट, गोपाल सिंह बिष्ट ,किशन सिंह ,कुंदन सिंह ,किशोर सिंह ,मोहित कुमार ,अनी राम ,गणेश राम , नारायण राम आदि लोग मौजूद रहे |

मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने में जुटा भाजपा संगठन, परेड ग्राउंड में होगा समारोह

0

देहरादून, उत्तराखंड राज्य की नवनिर्वाचित भाजपा नीत सरकार की होने वाली शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए भाजपा प्रदेश मुख्यालय तैयारियों में जुटा हुआ है हालांकि शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रदेश भाजपा संगठन की ओर से कई दौर की बैठकें भी हो चुकी हैं जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है कि देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। दरअसल, भाजपा आलाकमान की ओर से इस बाबत निर्देश भी दिए गए थे कि इस शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक भव्य एवं दिव्य बनाया जाए।

जिसके चलते भाजपा संगठन के पदाधिकारियों ने इस शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक भव्य व दिव्य बनाने की कवायद में जुट गए हैं। इसके लिए भाजपा संगठन ने जगह को तो फाइनल कर लिया है लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान ना हो सका है। लिहाजा उम्मीद की जा रही है कि अगले 2 दिनों के भीतर मुख्यमंत्री के नाम को सार्वजनिक कर दिया जाएगा जिसके बाद 23 या फिर 24 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह को रखा जाएगा।

बैठक मे प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने कहा कि कार्यकर्ताओं के प्रयास से भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है, कार्यकर्ताओं ने उस मिथक को तोड़ा है जो उत्तराखंड की राजनीति में दशकों से चलता आ रहा था और उत्तराखंड के विकास में कहीं ना कहीं रोकने का काम करता था। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी को फिर से प्रचंड बहुमत दिलाया और उन सब का भ्रम चकनाचूर किया है जो सरकार के सपने पाले हुए थे। भाजपा ने जिस प्रकार से जनता का विश्वास जीता है वह इस ऐतिहासिक जीत से स्पष्ट होता है।

इस ऐतिहासिक जीत का शपथ ग्रहण भी ऐतिहासिक, भव्य व दिव्य होना चाहिए। कार्यकर्ताओं को इसका पूर्ण श्रेय जाता है। यह कार्यक्रम विशेष होगा। यह कार्यक्रम राजभवन से बाहर निकलकर परेड ग्राउंड में होगा। इस कार्यक्रम से जनता का जुड़ाव की रूपरेखा बनेगी। यह कार्यक्रम 5 साल के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम से आमजन को आमजन की सरकार का संदेश जाएगा और आने वाले 5 साल में सरकार किस दिशा में कदम बढ़ाएगी वह भी इस कार्यक्रम से संदेश जाएगा।