Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 1030

कांग्रेसजनों ने प्रदेश में किया कई जगह महंगाई के विरोध में जोरदार प्रदर्शन

0

देहरादून/ अल्मोड़ा, अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांंग्रेस द्वारा पूरे देश में चलाए गये महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत आज अल्मोड़ा जनपद के कांंग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बहुत तेजी से बढ़ती महंगाई के खिलाफ भाजपा की बहरी एवं चतुर सरकारों के विरोध में प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डे ने कहा कि भाजपा सरकार चुनावों तक महंगाई में अंकुश लगाकर सत्ता हथियाने का काम करती है तथा चुनावों के तुरन्त बाद जनता पर महंगाई का बोझ डालने का कार्य करती है।वर्तमान में प्रतिदिन पेट्रोल, डीजल,गैस,खाद्य तेल तथा अन्य सामग्री चाहे निर्माण सामग्री सीमेन्ट,लोहा हो या खाद्य पदार्थ हों उनके दाम तेजी से बढ़ाने का काम भाजपा सरकार कर रही है।महंंगाई में अंकुश लगाने में भाजपा सरकार असफल हुई है।

कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि केन्द्र सरकार कोई ना कोई बहाना देकर जनता को दोनों हाथों से लूटने का काम कर रही है।उन्होंने कहा कि महंगाई पर अंकुश लगाने का काम सरकारों पर होता है लेकिन भाजपा की बहरी सरकार इसकी अनदेखी करने का कार्य कर रही है।कांग्रेसजनों इसका कड़ा विरोध करते हैं।प्रदर्शन में कांंग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।प्रदर्शन में कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डे,कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला,पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी,जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पाण्डे,प्रदेश सचिव राबिन भण्डारी,पूर्व दर्जा राज्य मंत्री केवल सती,परितोष जोशी,जिला उपाध्यक्ष गोपाल चौहान,एन०डी०पाण्डे,महेश चन्द्र,जया जोशी,आशा जोशी,गीता सैनी,अरविन्द रौतेला,प्रमोद पवार,अम्बीराम, रमेश काण्डपाल,गीता मेहरा सहित दर्जनों कांंग्रेसजन उपस्थित रहे।
वहीं राजधानी दून में कांग्रेस कार्यकर्ता व आम लोग अपने-अपने घरों के बाहर एवं सार्वजनिक स्थानों पर गैस सिलिंडर को माला पहनाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दो से चार अप्रैल के बीच जिला स्तर पर ‘महंगाई मुक्त भारत धरना एवं मार्च’ आयोजित किए जाएंगे। बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस की ओर से तीन चरणों में देशभर में ‘महंगाई मुक्त भारत अभियान’ के तहत विरोध प्रदर्शन करने की रणनीति है। इसी कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड में भी जिला, विधानसभा और ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।

प्रदेश महामंत्री संगठन एवं वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि कांग्रेस की ओर से देशभर में आज से कांग्रेस कार्यकर्ता व आम लोग अपने-अपने घरों के बाहर एवं सार्वजनिक स्थानों पर गैस सिलिंडर को माला पहनाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही ढोल-घंटियां एवं अन्य उपकरण बजाकर भाजपा सरकार का ध्यान गैस-पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई अप्रत्याशित वृद्धि की ओर आकर्षित कर रहे हैं।

इसके बाद दो से चार अप्रैल के बीच जिला स्तर पर ‘महंगाई मुक्त भारत धरना एवं मार्च’ आयोजित किए जाएंगे। तीसरे चरण में सात अप्रैल को प्रदेश मुख्यालयों में राज्य स्तरीय ‘महंगाई मुक्त भारत धरना एवं मार्च’ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने वर्ष 2014 एवं 2019 के लोकसभा चुनाव सहित देशभर में हुए विधानसभा चुनावों में जनता से पेट्रोलियम पदार्थों के दाम कम करने और महंगाई पर अकुंश लगाने का वादा किया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में 75 प्रतिशत की कमी होने के बाद भी पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की दरों में लगातार वृद्धि कर आम आदमी की जेब पर डाका डाला गया है। पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में लगातार की जा रही भारी वृद्धि के कारण गरीब और मध्यम वर्ग के हितों पर भारी चोट पहुंची है।

भाजपा राज में त्राहिमाम-त्राहिमाम : धस्माना

कैंट विधानसभा क्षेत्र के बल्लीवाला में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन में भारी संख्या में कार्यकर्ता जुटे। इस दौरान धस्माना ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव परिणामों के बाद पूरे देश में व उत्तराखंड में जिस प्रकार से केंद्र व राज्य सरकार ने महंगाई को खूंटे से खोला आम आदमी एक बार फिर भाजपा राज में त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहा है और महंगाई जोंक की तरह लोगों पर चिपट कर खून चूस रही है। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों से पूर्व लगभग चार महीनों तक देश में पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दाम स्थिर रहे लेकिन चुनाव परिणामों के आते ही भाजपा जनता की परेशानियां भूल गई है। पेट्रोल डीजल फिर सौ पार जा रहा और रसोई गैस एक हज़ार छू रही। खाद्य तेल ,अनाज व दालों की कीमतें भी आसमान पर हैं और आम नागरिक के घर दो समय चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है। धस्माना ने कहा कि अब जनता की बदहाली कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी और भाजपा की इस हिटलरशाही के खिलाफ कांग्रेस एक बार फिर सड़कों पर उतरने के लिए तैयार है और आज उसकी शरुआत हो गई है।
बल्लीवाला में जबरदस्त प्रदर्शन
इससे पूर्व धस्माना के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बल्लीवाला में जबरदस्त प्रदर्शन कर केंद्र व राज्य सरकार का पुतला दहन किया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव जगदीश धीमान, प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव सुमित खन्ना, पार्षद सुमित्रा ध्यानी, गोरखा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

महंगाई के विरोध में धरना:

नई टिहरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में महंगाई के विरोध में धरना दिया। पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के लगातार बढ़ते दाम के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

ऋषिकेश में मिठाई बांट महंगाई का किया विरोध

ऋषिकेश में कांग्रेस कार्यकर्त्‍ताओं ने कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में मंहगाई, गैस व पैट्रो के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ रेलवे रोड परिसर में प्ररर्शन किया। इस दौरान विरोध दर्ज कर बढ़ती महंगाई व घरेलू गैस सिलेंडर पेट्रोल डीजल में मूल्य में की गई वृद्धि को अभिलंब वापस लेने की मांग की। कार्यकर्त्‍ताओं ने लोग को मिष्ठान वितरण कर विरोध जताया।

 

जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जब कच्चे तेल के दाम सबसे कम थे तब भी यह सरकार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा रही थी। 101 रुपये का तेल भराने के लिए 52 रुपये सरकार के पास एक्साइज टैक्स के रूप में जा रहे हैं, महंगाई की मार से आम आदमी की जिंदगी बेहाल है। लगातार बढ़ रही महंगाई के पीछे कोई और कारण नहीं बल्कि सरकार का लालच है। आम जन को जगाने के लिए और जनादेश को देखते हुए कांग्रेस ने बढ़ती मंहगाई को लेकर राह चल रहे लोग को मिष्ठान वितरण कर विरोध जताकर उनको जगाने का काम किया।

पूर्व सभासद राहुल शर्मा ने कहा कि महंगाई से आम जनता त्रस्त है पेट्रोल-डीजल की कीमतों में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। खाने का तेल, मसाले, अनाज महंगे हो गए हैं। इस मौके पर प्रदेश सचिव शैलेंद्र बिष्ट, प्रदेश सचिव विवेक तिवाड़ी, पार्षद भगवान सिंह पंवार, राकेश सिंह, प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस कमलेश शर्मा, विमला रावत, प्रदीप जैन, अरविंद जैन, सतीश शर्मा, नंदकिशोर जाटव,अमित पाल,जयपाल सिंह, जतिन जाटव, जितेन्द्र जाटव, भगवान सिंह पंवार,अशोक शर्मा, सुमित त्यागी, सावित्री देवी ,बृजभूषण बहुगुणा, हरिराम वर्मा, त्रिलोकीनाथ तिवारी, अमरजीत सिंह, राजू गुप्ता, आदि लोग मौजूद थे ।

हरिद्वार में महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

हरिद्वार, महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया,
कांग्रेस नेता राजबीर सिंह ने भाजपा के चुनाव के समय मंहगाई पर नियंत्रण का वादा को छलावा बताया। लगातार बढ़ रही रसोई गैस,डीजल ,पेट्रोल ओर खाद्य वस्तुओं की कीमतें से जनता परेशान हे। विरोध करने वालों में कैलाश चन्द्र, बीएस तेजियान, संजीव चौधरी ,मनोज यादव, राकेश कुमार, डीएन शाही सतेंद्र वर्मा, इम्तियाज अहमद, धर्मेंद्र कुमार, राजीव कुमार, बबली सरदार आदि मौजूद रहे।

आम जनता से मिले मुख्यमंत्री, सुनी जनसमस्यायें

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सभागार में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों से भेंट की। सभी ने मुख्यमंत्री को शुभकामना देने के साथ ही अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि राज्य सरकार जन अपेक्षाओं के अनुरूप प्रदेश के समग्र विकास के प्रति संकल्पबद्ध है। जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण के लिए सरलीकरण, विस्तारीकरण, समाधान व संतुष्टी के मंत्र पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश की जनता से जो भी वायदे किये हैं तथा राज्य के विकास के लिये जो भी संकल्प लिये है, उन्हें समयबद्धता के साथ पूरा किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने प्रत्येक आगंतुक से भेंट की और उनकी शिकायतो व समस्याओं को सुना। उन्होंने सभी को उनकी समस्याओं का यथासम्भव जल्द से जल्द निस्तारण के प्रति आश्वस्त किया।

अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ (AIKVTA) का सदस्यता अभियान जारी

0

उत्तराखंड 31 मार्च, देशभर के केन्द्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के एक मात्र सबसे बड़े संघटन अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ का सदस्यता अभियान 1अप्रैल से जारी होगा !

देहरादून संभाग के महासचिव डी एम लखेड़ा ने बताया कि गत वर्ष ए आई के वी टी ए 40 प्रतिशत से अधिक सदस्यता के साथ देशभर में शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करने वाला एक मात्र संगठन रहा है !
देहरादून संभाग के 45 स्कूलों में शिक्षकों से गत वर्ष मिले अभूतपूर्व सहयोग पर शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए इस वर्ष और अधिक संख्या में संघ को मजबूत बनाने का उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया !
श्री लखेड़ा ने कहा शिक्षक अपनी शक्ति का विकेंद्रीकरण ना होने दे तथा शिक्षकों की समस्याओं के निदान के लिये एक जुट होकर संघ को मजबूत बनाये ताकि बिना किसी विवाद के लंबित समस्याओं के समाधान के लिये सरकार पर दबाव बनाया जा सके !
उन्होंने कहा देहरादून संभाग में संघ शिक्षकों की समस्याओं के साथ साथ रचनात्मक कार्यो में भी भाग लेकर अपने शिक्षत्व के दायित्वों को पूरा करता है !

गैस पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में सड़कों पर उतरे कांग्रेसजन

0

हरिद्वार  (कुलभूषण) महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वधान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लगातार गैस पेट्रोल.डीजल पर बनाए जा रहे मूल्यों के खिलाफ तथा बढ़ती महंगाई के खिलाफ कई स्थानों पर गैस सिलेंडर को माला पहनाकर धरना दिया।प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने कहा था यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो हम 500 का गैस सिलेंडर देंगे। आज भाजपा सरकार ने आते ही गैस पर 50 बढ़ा दिए केंद्र सरकार द्वारा पिछले10 दिनों से गैस. पेट्रोल.डीजल पर 80पैसे प्रतिदिन बढ़ाकर जनता के जेबों पर डाका डालने का काम किया जा रहा है।

महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवालने कहा कि प्रदेश के चुनाव के दौरान केंद्र सरकार ने कहा था कि गैस पेट्रोल के मूल्य लगातार बढ़ रहे हैं हमें भी बढाने होंगे।परंतु चुनाव में जीत होने पर भाजपा के हौसले बुलंद हो गए। और गैस पेट्रोल डीजल के साथ सभी रोजमर्रा सामानों पर लगातार मूल्य बढ़ने शुरू हो गए।आज एआईसीसी व पीसीसी के निर्देश पर 31 मार्च से कांग्रेस सड़कों पर आ गई है कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार को विवश करेगी की जनता का उत्पीड़न बंद करें तथा लगातार हो रही बेतहाशा वृद्धि को रोकने का कार्य करें।भाजपा को जनता का उत्पीड़न नहीं करने देंगे। कनखल ब्लॉक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल व प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी ने अपने कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। तथा गैस सिलेंडर को माला पहनाकर नारेबाजी की ।
देवपुरा नगर निगम चौक में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार की जमकर आलोचना की
सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा की केंद्र सरकार ने पेट्रोल और गैस के दाम कम कर दिए थे और अब विधानसभा चुनाव के बाद फिर से पेट्रोल और गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर जनता के साथ छल किया है
अमरीश विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक मुरली मनोहर ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता महंगाई और केंद्र की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क पर लगातार उतरेंगे और जन भावनाओं को उठाते रहेंगे इस अवसर पर बिजली विभाग की यूनियन के नेता अशोक टंडन एकांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलजीत सिंहए नगर पालिका कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष मुकुल जोशी एकांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोम त्यागीए पूर्व सभासद अमन गर्ग समेत कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद थे
26एभेल रानीपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे राजबीर सिंह के कार्यालय से विरोध प्रदर्शन का आगाज किया गया।जिसमे बढ़ती महंगाई के विरोध में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जम कर प्रदर्शन किया गया।इस विरोध प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए 26एभेल रानीपुर विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी रहे राजबीर सिंह ने कहा कि आज जनता के सामने भाजपा सरकार का आम जन विरोधी चेहरा सामने आ चुका है।चुनाव के समय मंहगाई पर नियंत्रण का इनका वादा पूर्व की भांति एक छलावा ही सिद्ध हुआ है।लगातार बढ़ रही रसोई गैसएडीजल एपैट्रोल ओर खाद्य वस्तुओं की कीमतें इनकी गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार विरोधी नीतियों की परिचायक है।

नेचर वॉक से शरीर में निकलते हैं खुशी के हार्मोन डॉ0 सुनील

0

हरिद्वार ( कुलभूषण) गुरुकुल कांगड़ी समविष्वविद्यालय द्वारा पर्यावरण जागरूकता पर केंद्रित नेचर वॉक का आयोजन किया गया। राजाजी राष्ट्रीय उद्यान की चीला रेंज में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षकों शोधकर्ताओं एवं विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं प्रसिद्ध जंतु विज्ञानी डॉ0 सुनील कुमार ने प्रकृति दर्शन से जुड़े वैज्ञानिक एवं सामाजिक पहलुओं को बड़े ही मार्मिक रूप से प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि प्रकृति दर्शन से मस्तिष्क में एंडोमोरफिन हार्मोन निकलता है जो मनुष्य को तनाव मुक्त रख खुशी प्रदान करता है। उन्होंने नेचर वॉक की भूरी.भूरी प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम संयोजक एवं अंतर्राष्ट्रीय पक्षी वैज्ञानिक प्रोफेसर दिनेश भट्ट को बधाई दी।

पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 देवेंद्र मलिक ने नेचर वॉक की सार्थकता पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रकृति का संग हमें ऊर्जा से भर देता है तथा हमें विभिन्न रोगों से दूर रखता है। प्रो0 मलिक के अनुसार आज की कृत्रिमता एवं बनावटीपन ने हमें प्रकृति से दूर कर दिया है जिसका दुष्परिणाम हम विभिन्न रोगों एवं मानसिक अस्वस्थता के रूप में झेल रहे हैं।

कार्यक्रम के संयोजक एवं अंतर्राष्ट्रीय पक्षी वैज्ञानिक प्रो0 दिनेश भट्ट ने प्रतिभागियों को इकोसिस्टम के अर्थ महत्व एवं संरक्षण के विषय में समझाया। प्रोफ़ेसर भट्ट ने बताया कि प्रकृति के विभिन्न पहलुओं को समझकर ही हम उसका वास्तविक रूप से संरक्षण कर सकते हैं और इस उद्देश्य की पूर्ति में नेचर वॉक जैसे कार्यक्रम अत्यंत सार्थक रहते हैं। उन्होंने कहा कि सूर्य एक प्रत्यक्ष देवता के रूप में हमारे समक्ष विद्यमान हैंए क्योंकि उसकी अनुपस्थिति में धरती पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। प्रो0 भट्ट ने प्रतिभागियों के साथ विभिन्न वनस्पतियोंए स्तनधारियों एवं पक्षियों के संबंध में रोचक जानकारी साझा की।

उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के पक्षी वैज्ञानिक डॉ विनय सेठी ने पक्षी दर्शन के कोड ऑफ कंडक्ट पर अपना व्याख्यान दिया। डॉ0 सेठी ने बर्ड वाचिंग के समय धारण की जाने वाली वेशभूषा विभिन्न उपकरणों एवं फील गाइड्स पर चर्चा करते हुए उसके नियमों को प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुत किया। डॉ0 सेठी ने प्रतिभागियों से अपील की कि वे घर की चारदीवारी से बाहर आकर प्रकृति से जुड़े तो वे पाएंगे कि प्रकृति निसंदेह मनमोहक एवं सार्थक संवाद करती है।

नेचर वॉक के दौरान प्रतिभागियों ने हॉर्नबिल रेडस्टार्ट बुलबुल स्वैलो किंगफिशर जंगल बैबलर जंगलफाउल बारबेट मैना पैराकीट इंडियन चैट कैटल एग्रेट पौंड हेरोन ओरिओल लेपविंगए इंडियन रोबिन आदि विभिन्न पक्षियों सहित हाथीए हिरणए मशरूम एवं पेड़.पौधों की प्रजातियों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।

कार्यक्रम में डॉ0 पंकजए आशीष पारुल रेखा शिप्रा शिखा आदित्य अमृत अंकुश हर्ष दीप मोहित सागर संदीप शेखर वन्यजीव संस्थान देहरादून बनारस हिंदू विश्वविद्यालय एमिटी विश्वविद्यालय उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय पीजी कॉलेज डोईवाला स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल आदि शिक्षण संस्थानों के शिक्षक शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति ने उत्तराखंड में वृद्धावस्था पेंशन के शासनादेश को वृद्धजनों के हित में बताया है

0

देहरादून – उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति ने वृद्धावस्था पेंशन के नए शासनादेश का स्वागत किया है एवं सरकार के द्वारा लिया गया यह निर्णय बहुत ही सराहनीय कदम बताया है। उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति के महासचिव  जगदीश भट्ट ने कहा है कि हम सरकार की इस नीति का स्वागत करते हैं तथा माननीय मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने यह कदम उत्तराखंड के वृद्ध परिवारों को ध्यान में रखकर उठाया है। सरकार के इस फैसले से वृद्ध दंपतियों को आर्थिक रूप से सहायता मिलेगी एवं इस पेंशन की राशि को वृद्ध दंपति अपने जरूरत के चीजों पर खर्च कर सकते हैं।

जगदीश भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति समाज के हर वर्ग के लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है एवं उत्तराखंड को आत्मनिर्भर बनाने के संकल्पित है। समिति अपने उत्तराखंड बचाओ अभियान के तहत उत्तराखंड में स्वरोजगार को बढ़ावा दे रहा है वही उत्तराखंड के महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहा है। उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति अपने स्वरोजगार के नीति के तहत व्यवसायिक खेती, मछली पालन, बकरी पालन, दुग्ध एवं डेयरी उद्योग के साथ-साथ उत्तराखंड के लोगों को आधुनिक व्यवसाय के साथ जोड़ रहा है ताकि उत्तराखंड में स्वरोजगार को बढ़ावा मिल सके एवं प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोग एंटरप्रेन्योरशिप के तरफ आगे बढ़े एवं आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण करें।स्वरोजगार के रूप में मछली पालन को अपनाएं उत्तराखंड का किसान – UK News 360

ई-सफाई : ई-वेस्ट मैनेजमेंट के लिए एक इनोवेटिव वैल्यू चैन की स्थापना की गयी

0

नई दिल्ली: डॉयचे गेसेलशाफ्ट फर इंटरनेशनेल ज़ुसामेनरबीट (जीआईजेड) जीएमबीएच और आरएलजी सिस्टम्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड साथ मिलकर, एक पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप प्रोजेक्ट के तहत तीन साल लंबी परियोजना में शामिल हो गए है। इस योजना का नाम “सेटिंग अप इनोवेटिव वैल्यू चैन फॉर ई-वेस्ट मैनेजमेंट” है, और इसे “ई-सफाई” इनिशिएटिव के रूप में भी जाना जाता है।

इस परियोजना को पीपीपी कार्यक्रम के माध्यम से फंडिंग उपलब्ध करवाई जा रही है इसे जर्मन फ़ेडरल मिनिस्ट्री फॉर इकनोमिक कोऑपरेशन एंड डेवलपमेंट (बीएमजेड) की ओर से जीआईजेड ने लागू किया है।

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए), स्कूलों, खुदरा विक्रेताओं (रिटेलर्स) और थोक उपभोक्ताओं (बल्क कंस्यूमर्स) सहित विभिन्न हितधारकों के बीच ई-वेस्ट के सुरक्षित और सस्टेनेबल मैनेजमेंट के बारे में जागरूकता पैदा करना है। ई-सफाई पर्यावरण की दृष्टि से ई-वेस्ट के नवीनीकरण, निराकरण और रीसाइक्लिंग की प्रक्रिया पर जोर देने का इरादा रखता है। उद्योगों पर इन नियमों के प्रभाव को समझने के लिए इस वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। विस्तारित निर्माता उत्तरदायित्व (ईपीआर) , इन नियमों की मुख्य विशेषता है। वर्कशॉप का जोर ईपीआर के अनुपालन में आने वाले मुद्दों को सामने लाने और ई-वेस्ट मैनेजमेंट में ईपीआर नियम को अधिक प्रभावी तरीके से लागू करने के संभावित समाधानों पर था।

परियोजना और वर्कशॉप पर अपने विचार साझा करते हुए, जलवायु परिवर्तन और परिपत्र अर्थव्यवस्था, जीआईजेड इंडिया, के वरिष्ठ सलाहकार, श्री गौतम मेहरा ने कहा: “केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) काफी लंबे समय से इसकी अनुमति के लिए काम कर रहा है। उद्योगों द्वारा ईपीआर नीति के अनुपालन से रेसाइक्लर्स के आखरी पड़ाव तक पहुँचने वाले उत्पादों के चैनलाइजेशन में मदद मिलेगी। यह मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रियाओं के लिए अधिक सेकेंडरी रॉ मैटेरियल्स प्रदान करेगा। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे पास टेक्नोलॉजी तक पहुंच हो और यह हमें उत्पादकों के साथ अनुपालन सुनिश्चित करने में कारगर साबित होगी।

“ईपीआर के तहत प्रक्रिया, ऑडिट और अनुपालन की लागत” पर पीआरओ के दृष्टिकोण के बारे में बात करते हुए, आरएलजी सिस्टम्स इंडिया की प्रबंध निदेशक सुश्री राधिका कालिया, ने कहा: “ईपीआर नीति तभी सफल हो सकती है जब सभी हितधारक अपनी जिम्मेदारियों को समझें और दिशानिर्देशों का पालन करें। एक प्रभावी ई-वेस्ट मैनेजमेंट मॉडल के लिए सभी हितधारकों द्वारा ईपीआर अनुपालन महत्वपूर्ण है। जबकि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ईपीआर नीति को नियंत्रित करता है, तो यह सभी हितधारकों की जिम्मेदारी है कि वे इस ग्रह के सस्टेनेबल भविष्य के निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें।
“ईपीआर के तहत ऑडिट और अनुपालन की लागत पर सरकारी दृष्टिकोण” को साझा करते हुए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति, डीपीसीसी के वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता, डॉ बीएमएस रेड्डी ने कहा: अनौपचारिक क्षेत्र द्वारा 90% से अधिक तक वेस्ट इकठ्ठा और संसाधित (प्रोसेस्ड) किया जाता है। दिल्ली में, ईको-पार्क की मदद से ई-कचरे को चैनलाइस किया जा सकेगा। जिस टेक्नोलॉजी के अंतर्गत इन ईको-पार्क्स को बनाया गया है, इनकी मदद से, वेस्ट से मटेरियल की रिकवरी के लिए अन्य देशों पर निर्भरता कम हो जाएगी।

“ईपीआर के तहत ऑडिट और अनुपालन की लागत” पर सीईएएमए का दृष्टिकोण, पैनासोनिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, की एसोसिएट निदेशक – कॉर्पोरेट मामले और सीएसआर, सुश्री रितु घोष, बताती है :”सस्टेनेबिलिटी पर चर्चा करते समय लोगों द्वारा की जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण गलतियों में से एक इसके आर्थिक और सामाजिक पहलुओं की अनदेखी करना है। आर्थिक व्यवहार्यता के बिना, सतत प्रगति प्राप्त करना लगभग असंभव सा कार्य होगा। इस प्रकार, ई-वेस्ट मैनेजमेंट के प्रति संतुलित दृष्टिकोण बनाए रखना महत्वपूर्ण है; तभी हम एक स्थायी समाज के निर्माण की आशा कर सकते हैं।”

1 अप्रैल से प्रारम्भ होगा देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल 2022

0

देहरादून: बहुप्रतीक्षित तीन दिवसीय वार्षिक देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल का चौथा संस्करण 1 अप्रैल से हयात रीजेंसी में शुरू होने वाला है। यह वार्षिक उत्सव समकालीन दुनिया के प्रासंगिक विषयों की एक श्रृंखला का अन्वेषण करेगा।

फेस्टिवल के पहले दिन प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता तुषार कपूर द्वारा अपनी नवीनतम पुस्तक ‘बैचलर डैड’ पर एक सत्र का आयोजन किया जायेगा। तुषार जानी-मानी प्रकाशक मिली ऐश्वर्या से बातचीत करेंगे।

आगामी डीएलएफ 2022 के लाइन-अप में एक छोटे बदलाव के बारे में सूचित करते हुए, संस्थापक, सम्रांत विरमानी कहते हैं, “सुरक्षा कारणों की वजह से हमें विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी का सत्र ‘द कश्मीर फाइल्स’ रद्द करना पड़ रहा है। इस सत्र के अचानक रद्द होने पर हमें असुविधा के लिए खेद है।”

देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल के पहले दिन का समापन एक दिलचस्प सत्र ‘म्यूज़िक फ्रॉम द रूट्स ऑफ़ इंडिया’ के साथ होगा। इस सत्र में भारतीय गायक, गीतकार और अभिनेता जसबीर जस्सी प्रसिद्ध भारतीय लोक गायिका मालिनी अवस्थी के साथ बातचीत करेंगे। सत्र का संचालन वरुण गुप्ता द्वारा करा जायेगा।

डीएलएफ 2022 में दुनिया भर से प्रसिद्ध लेखक और पैनलिस्ट भाग लेंगे, जिसमें रस्किन बॉन्ड, इम्तियाज अली, प्रहलाद कक्कड़, पीयूष पांडे, सईद नकवी, प्रीति शेनॉय, किरण मनराल, ताहिरा कश्यप, इयान कार्डोज़ो शामिल हैं।

अभिमान आग के सामान होता है जो सब कुछ नष्ट कर देता है : पूज्य मोहन गुण्डू जी

0

ऋशिकेष, संत निरंकारी सत्संग भवन ऋषिकेश सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें मुम्बई महाराष्ट्र से आये महात्मा पूज्य मोहन गुण्डू जी ने कहा कि इंसान को किसी भी बात का अभिमान नही होना चाहिए। अभिमान आग के सामन होता है जिस प्रकार अग में कुछ भी डाला जाए सब नष्ट हो जाता है उसी प्रकार अभिमान सब कुछ नष्ट कर देता है। जीवन मे परमात्मा के मूल स्वरूप की जानकारी होने के बाद ही वास्तविक भक्ति आ जाती है और अभिमान नष्ट हो जाता है।
कहा कि जीव का कल्याण केवल विचार सुनने से नही बल्कि उन विचारो को जीवन में उतारने से होगा। सत्संग से ही काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार पर अंकुश लगाया जा सकता है।
कहा कि इंसान केवल शरीर को साफ करने की ओर ध्यान देता है आत्मा की शुद्धि के लिए नही। सत्संग के माध्यम से हमारी आत्मा की सफाई हो जाती है, और जब आत्मा साफ और निर्मल होगी तो परमात्मा की भक्ति में लगेगी। हर इंसान प्रेम और शांति से रहे, यही संदेश अवतारी संतों ने हर युग में दिया है। कहा कि मानव जीवन में चालाकिया, चतुराईयां, होशियारी भरी पडी है। इनको दूर करके ही मन भक्ति में लग सकता है। इसलिए संत हमेशा मानव को मानवता का पालन करने के लिए प्रेरित करता आया है। कहा कि आया है सो जयेगा राजा रंक फकीर ..इंसान और पशु में कोई अंतर नही है। भवन, बच्चे और भोजन यह सभी कार्य पशु भी कर रहा है और इंसान भी।

अगर विवेक और बुद्धि का प्रयोग परमात्मा की जानकारी के लिए नही किया तो जीवन व्यर्थ है। भक्त का जीवन सरल हो जाना चाहिए। भक्त के बोल और कर्म एक समान हो जाने चाहिए। परमात्मा कण-कण में समाया है। इसके एहसास में जीने का नाम भक्ति है।
सत्संग समापन से पूर्व अनेकों संतों भक्तों ने गीतों एवं प्रवचनों के द्वारा गढ़वाली, हिन्दी, प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में सैकड़ों भक्तों में ऋषिकेश, विस्थापित, ढालवाला, 14 बीघा, श्यामपुर, गुमानीवाला, शीशमझाड़ी, भोगपुर आदि क्षेत्रों से महात्माओं ने प्रतिभाग किया।

ब्रैकिंग : अनियंत्रित कार खाई में गिरी, तीन की हुई मौत, चार गम्भीर घायल

0

अल्मोड़ा ( भिकियासैंण), जनपद के स्याल्दे तहसील के बसेड़ी के निकट मुसोली में एक आई 10 कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार गम्भीर रूप से घायल हैं। सभी लोग एक ही परिवार के लोग बताये जा रहे हैं, जो कि एक पीपलपानी समारोह में शामिल होने देघाट के सनड़भीड़ा गांव को जा रहे थे। हादसा आज सुबह करीब 9.30 बजे हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद से देघाट को आ रही आई10 कार संख्या यूपी 14 डीयू -6348 भिकियासैंण से 15 किमी आगे बसेड़ी के मुसोली के पास अचानक खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा सभी घायलों को 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिकियासैंण लाया गया, जबकि मृतकों को भी खाई से बाहर मुख्य सड़क तक लाया गया, इस हादसे में कार सवार हेमंत कोहली उम्र 39 वर्ष पुत्र ओम प्रकाश, उनकी पत्नी दीपा देवी 32 साल तथा उनके भाई चंद्र प्रकाश 38 पुत्र ओम प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में रश्मि देवी 32 साल पत्नी चंद्र प्रकाश, आरव 8 साल पुत्र हेमंत कोहली, जिया 6 साल पुत्री चंद्र प्रकाश तथा रिया 9 साल पुत्री हेमंत शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी लोग देघाट के सनड़भीड़ा में एक पीपलपानी समारोह में जा रहे थे।

इधर सल्ट के विधायक महेश जीना ने तुरन्त ही घटना की जानकारी जिलाधिकारी अल्मोडा़ को दूरभाष में देकर पोस्टमार्टम सीएचससी भिकियासैंण में ही करने के निर्देश दिये। वहीं चारों घायलों को हड्डी रोग विशेषज्ञ सीएचसी भिकियासैंण में न होने के कारण हायर सेंटर रामनगर भेज दिया गया है। इधर मौकै पर नायब तहसीलदार दिवान गिरी गोस्वामी व राजस्व टीम, एएसआई पुलिस चौकी भिकियासैंण विजय रावत आदि ने मौके पर पहुंच दुर्घटना का जायजा लिया।

रेस्क्यू अभियान में जुटी टीम :

चौकी प्रभारी भिकियासैंण ओमप्रकाश नेगी
एचसीपी विजय सिंह रावत
कानि शमीम अहमद
श्यामसुन्दर
महेन्द्र कुमार
होम गार्ड गोविन्द अखोलिया व संतोष
नायब तहसीलदार दीवान गिरी गोस्वामी व उनकी टीम

दुर्घटना में घायल :
विद्या पत्नी हेमन्त उम्र-35 वर्ष
रिया पुत्री हेमन्त उम्र-9 वर्ष
आरव पुत्र हेमन्त उम्र-8 वर्ष
जिया पुत्री चन्द्र प्रकाश उम्र-6 वर्ष

मृतकों का विवरण :

चन्द्र प्रकाश पुत्र ओम प्रकाश उम्र-35 वर्ष
रश्मि पत्नी चन्द्र प्रकाश उम्र -32 वर्ष
हेमन्त पुत्र ओम प्रकाश उम्र-38 वर्ष