Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 1017

प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों-शिक्षकों के तबादले को बदले नियम, 10 जुलाई तक होंगे ट्रांसफर-शेड्यूल जारी

0

देहरादून, उत्तराखंड सरकार ने कर्मचारी-शिक्षकों के अनिवार्य तबादलों की डेडलाइन 10 जुलाई तक तय की है। स्थानांतरण आदेश के एक हफ्ते के भीतर हर हाल में नई तैनाती स्थल पर ज्वाइनिंग देनी होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के अनुमोदन के बाद सचिव कार्मिक अरविंद सिंह ह्यांकी ने तबादला ऐक्ट की तय तिथियों में संशोधन के यह आदेश किए हैं, कोविड महामारी के चलते सरकार ने पिछले दो साल से तबादला सत्र शून्य कर दिया था। अब अनूकुल स्थिति आने पर ऐक्ट के कड़ाई से पालन के निर्देश दिए हैं। इसके तहत 10 फीसदी कर्मचारी-शिक्षक तबादलों की जद में आएंगे। इससे लंबे समय से दुर्गम से सुगम में तैनाती का ख्वाब पाले कर्मचारी-शिक्षकों को राहत मिलेगी।

सचिव कार्मिक अरविंद ह्यांकी ने बताया कि पांच जुलाई तक हर सूरत में शासन, मंडल और जिलास्तर पर गठित समितियां तबादलों की संस्तुति करेंगी। तबादला करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित की गई है। पिछले सालों में यह तिथि 10 जून थी। उन्होंने बताया कि स्थानांतरण आदेश होने के सात दिन के भीतर कर्मचारी-शिक्षक अनिवार्य रूप से कार्यमुक्त होंगे।

जबकि आदेश के 10 दिन के भीतर नई तैनाती स्थलों पर कार्यभार ग्रहण करना होगा। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और विभागाध्यक्षों को ऐक्ट का कड़ाई से पालन के निर्देश भी दिए हैं।

तबादला प्रक्रिया की समय सारिणी

30 अप्रैल तक विभागाध्यक्ष करेंगे मानकों के हिसाब से चिन्हीकरण |

1 मई तक स्थानांतरण समितियों का गठन
15 मई तक सुगम-दुर्गम कार्यस्थल का निर्धारण
20 मई तक अनिवार्य तबादलों की जद में आने वाले कर्मचारियों से मांगे जाएंगे विकल्प
31 मई अनुरोध के आधार पर आवेदन आमंत्रित करने की तिथि
15 जून आवेदन प्राप्त करने की तिथि
20 जून प्राप्त आवेदन व विकल्प वेबसाइट करने होंगे अपलोड
25 जून से 5जुलाई तक-स्थानांतरण समितियों की बैठक व सिफारिश |
10 जुलाई स्थानांतरण आदेश जारी करने की अंतिम तिथि |

स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन की हेल्थी इंडिया मुहिम जारी, गढ़ीकैंट के दुर्गामाता मंदिर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का 150 से आधिक महिलाओं ने उठाया लाभ

0

देहरादून, स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन द्वारा आज गढ़ीकेंट दुर्गामाता मंदिर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से निःशुल्क रक्त जाँच शिविर एवं हैल्थ कार्ड रजिस्ट्रेशन का आयोजन किया गया, जिसमें १५० से अधिक महिलाओं ने लाभ उठाया | स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन की मुहिम मिशन हेल्थी इंडिया से लोग लगातार जुड़कर लाभान्वित हो रहे हैं। संस्था अब तक विभिन्न जगहों पर आयोजित चिकित्सा शिविरों में एक माह में लगभग ५०० से अधिक हेल्थ कार्ड बना चुकी है । इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये मुख्य अतिथि वरिष्ठ आंदोलनकारी सुशीला बलूनी ने कहा स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन की यह मुहिम चिकित्सा जगत में एक स्वास्थ्य जागरूकता आंदोलन की भूमिका अदा करेगी। श्रीमती बलूनी ने संस्था की सराहना करते हुए कहा की चिकित्सा के क्षेत्र में ऐसे क्रान्तिकारी कार्य जीवनदान देने का काम करेंगे, संस्था के सहयोगी एम्बुलेंस एसोसिएशन देहरादून के सचिव अनिल थापा द्वारा मिशन हेल्थी इंडिया को घर घर की मुहिम बताया और इसे पूर्ण करने का संकल्प लिया,May be an image of 3 people, people sitting and people standing इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (युवा मोर्चा) नेहा जोशी ने कहा की ऐसे स्वास्थ्य शिविर विशेष रूप से महिलाओं की समस्याओं के लिए अति आवश्यक है, महिलायें किसी कारणवश अपने चिकित्सक से परामर्श नहीं कर पाती है उनके स्वास्थ्य समस्याओं का निवारण का यह एक महत्वपूर्ण केंद्र है, जिसे स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन कई वर्षो से निरंतर कर रहा है | इस मौके पर डा. स्वाती बिजल्वाण ने महिलाओं को होने वाली कई गंभीर बीमारियों के प्रति आगाह किया, डा. स्वाती ने महिलाओं के चैकअप के साथ उनकों किस तरह जीवन में स्वस्थ्य रहे उसके टिप्स भी दिये, शिविर में डा. नवीन जगूड़ी ने उपस्थित लोगों का ब्लड़ प्रेशर कू साथ दूसरी बीमारियों की जांच की | इस अवसर पर एम्बुलेंस एसोसियेशन के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने कहा कि मानव सेवा ही मनुष्य का धर्म है और उसको इस तरह के सकारात्मक कार्य करते रहना चाहिये, श्री मंजीत सिंह ने कहा कि हमारी एसोसियेशन स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन के इस अभियान का एक हिस्सा है और हम मदद के लिये हमेशा तैयार रहेंगे |May be an image of 2 people, people sitting and people standing
संस्था के सदस्य मनीष नेगी , संजीत ठाकुर राघव खोलिया सुमन बहुगुणा ,भावना अग्रवाल, रश्मि जुयाल आदि मौजूद रहे।May be an image of 2 people, people sitting, people standing, indoor and text that says 'पपल SERUM DIAGNOSTICS வ मुख्य आतिथ: मुमल विशिष्ट अतिथि: नेहाजो विशिष्ट अतिथि: राजेंद्र संयोजक: सौन्धी देहरादून एम्बु सम्पर्क सूत्र'

केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में भारत स्काउट गाइड्स राष्ट्रपति पुरस्कार परीक्षण कैम्प का समापन

0

देहरादून, केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में भारत स्काउट्स गाइड्स राष्ट्रपति पुरस्कार, परीक्षण शिविर का कैम्प फायर के साथ समापन हो गया , मुख्य अथिति देहरादून संभाग की उपायुक्त मीनाक्षी जैन एवं विशिष्ट अथिति सहायक आयुक्त सुकृति रैवानी ने समापन अवसर पर परीक्षण कार्यशाला में आये बच्चों को भारत स्काउट गाइड के उद्देश्यों को पूरा करने के लिये सेवा भावना से इसके साथ जुड़ने एवं कार्य करने के लिये प्रेरित किया !
केंद्रीय विद्यालय बीरपुर देहरादून में भारतीय स्काउट गाइड परीक्षण कार्यशाला के समापन पर 50 बच्चों ने इस परीक्षण टेस्ट में भाग लिया , जिसके परिणाम क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा कुछ दिन बाद जारी किये जायेंगे ! परीक्षा में सफल अभियार्थी राष्ट्रीय परीक्षा के लिये देहरादून संभाग से भाग लेंगे !
विद्यालय की प्राचार्य उमा चंद्रा ने सभी अतिथियों तथा उपस्थित सदस्यों का औपचारिक स्वागत किया ! इस अवसर पर रविन्द्र मोहन काला राज्य सचिव भारत स्काउट एंड गाइड उत्तराखंड ,बुद्धि सारा पवार मुख्य परीक्षक उत्तराखंड ,राजीव कुमार जैन मुख्य परीक्षक उत्तर प्रदेश, मनोज कुमार मलिक एएलटी एवं मंजू वर्मा उपस्थित थे श्रीमती तारा राणा गाइड ने कैंप रिपोर्ट प्रस्तुत की पुष्पा असवाल ने उपस्थित सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया !
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य उमा चंद्रा ,स्कॉउट प्रभारी उमेश कुमार एवं वरिष्ठ शिक्षक विनय कुमार उपस्थित थेMay be an image of 4 people, people standing, people sitting and outdoors

माँ शाकुम्भरी देवी मन्दिर खतेणा में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन, निकाली गयी जल कलश यात्रा

0

रुद्रप्रयाग(सतेराखाल), जनपद के तल्लानागपुर क्षेत्र के खतेणा गांव में मां शाकुम्भरी मन्दिर में शनिवार को भव्य जल कलश यात्रा निकाली गई।  यात्रा का पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने आशीर्वाद लिया। नौ दिनों के आयोजन का आज रविवार को पूर्णाहुति के साथ समापन । पहले नवरात्र से सतेराखाल के खतेणा गांव में मंदिर में सकलीकरण एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का नौ दिवसीय कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुआ। ग्राम खतेणा, सान्दर, बेला, बेलणी की अधिष्ठात्री देवी मां शाकुम्भरी का इस क्षेत्र में एकमात्र मन्दिर है। जिसका निर्माण पिछले डेढ़ वर्षों में किया गया। श्रद्धालुओं यहां भव्य जल कलश यात्रा निकाली, जिसमें गांव के साथ ही आसपास के बड़ी संख्या में गांवों से लोग यहां पहुंचे। आज नवमी को इस धार्मिक अनुष्ठा का समापन हो गया। इस धार्मिक अनुष्ठान के मौके पर बृजमोहन बिष्ट, जयकृत बिष्ट, राय सिंह बिष्ट, गम्भीर सिंह बिष्ट, मनोज बिष्ट, सिदार्थ बिष्ट, मस्तान बिष्ट सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।

सीएम ने मुख्य सेवक सदन में लोगों से मिलकर जानी उनकी समस्याएं, दिये निराकरण के निर्देश

0

देहरादून, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन कक्ष में बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों से भेंट की, तथा अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने आगंतुकों को हर सम्भव सहायता के प्रति आश्वस्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ब्लाॅक स्तर की समस्याओं का निराकरण ब्लाॅक स्तर पर और जिला स्तर की समस्याओं का निराकरण जिला स्तर पर हो जाना चाहिए। लोगों को अपनी अपनी समस्याओं के हल के लिए परेशान न होना पड़े |
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रदेश की जनता से जो भी वायदे किये हैं तथा राज्य के विकास के लिये जो भी संकल्प लिये है, उन्हें समयबद्धता के साथ पूरा किया जायेगा, मुख्यमंत्री ने प्रत्येक आगंतुक से भेंट की और उनकी शिकायतो व समस्याओं को सुना। उन्होंने सभी को उनकी समस्याओं का यथासम्भव जल्द से जल्द निस्तारण के प्रति आश्वस्त किया तथा इस सम्बन्ध में अधिकारियों को भी निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं और शिकायतों का रिकार्ड रखने और उन पर की जा रही कार्रवाई का फालोअप भी करने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री आवास में विधि-विधान से हुआ कन्या-पूजन

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को चैत्र नवरात्रि की नवमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में विधि-विधान से कन्या-पूजन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विश्व के कल्याण एवं शांति के लिए ‘सर्वे भवंतु सुखिन:’ की भावना से नौ दुर्गा की प्रतीक नौ कन्याओं को भोजन कराया।

मुख्यमंत्री ने आदि शक्ति भगवती के उपासना पर्व नवरात्रि की भी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है।

मन्दिर की धर्मशाला को तोडे़ जाने के विरोध में ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन

0

यमकेश्वर, न्याय पंचायत बनचूरी में देवीडांडा मन्दिर परिसर में ग्रामीणों द्वारा बनायी गई धर्मशाला को कुछ लोगों द्वारा तोडे़ जाने व मन्दिर समिति को भंग करने की मांग को लेकर बनचूरी-रावत गांव के ग्रामीणों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन करने वालो में पूर्व प्रधान सुशील लखेड़ा, शांन्ति प्रसाद भट्ट यूकेडी नेता, अनीता देवी, सीमा देवी, सुनीता देवी, सरोजनी देवी, महेश्वरी देवी, ऊषा देवी, शकुन्तला देवी, बसन्ती देवी, भाग्यश्वेरी देवी, सुमा देवी, धुपा देवी, मोहन सिंह, कमला देवी, रामचन्द्र, मनोज लखेड़ा पूर्व प्रधान, पीताम्बर दत्त, गोपाल, प्रकाश लखेड़ा पूर्व प्रधान, कान्ती देवी, ऊमा, विनीता लखेड़ा प्रधान ग्राम सभा बनचूरी, सुनील सिंह उपप्रधान ग्राम सभा-बनचूरी, सोहनलाल लखेड़ा आदि सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।

आप भी है SBI के खाताधारक? तो इस नंबर के बिना नहीं निकाल सकेंगे ATM से पैसे

0

SBI ATM: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपका भी इस सरकारी बैंक में अकाउंट है और आप एटीएम के जरिए पैसों (SBI ATM withdrawal limit) निकालते हैं तो अब से पैसे निकालने के लिए आपको एक खास नंबर की जरूरत होगी.

बिना OTP के नहीं निकलेगा पैसा
आपको बता दें अब एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको एक ओटीपी एंटर करना होगा. उसके बाद ही आप पैस निकाल पाएंगे. बता दें बैंक ने देशभर में बढ़ते फ्रॉड के मामलों को रोकने के लिए इस सुविधा को शुरू किया है.

1 जनवरी से शुरू की सुविधा
आपको बता दें बैंक ने ग्राहकों के एटीएम ट्रांजेक्शन को सुरक्षित बनाने के लिए 1 जनवरी 2020 से ओटीपी बेस्ड ट्रांजेक्शन की शुरुआत की है. इस सुविधा का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों के पैसे को सुरक्षित रखना है.

SBI ने किया ट्वीट
SBI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा है कि एसबीआई एटीएम पर लेनदेन के लिए ओटीपी आधारित नकद निकासी प्रणाली धोखेबाजों के खिलाफ वैक्सीनेशन है. आपको धोखाधड़ी से बचाना हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.

आइए आपको बताते हैं कैसे काम करता है सिस्टम

SBI ग्राहक को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.
ग्राहक इस ओटीपी को एंटर कर एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे
ओटीपी एक चार डिजिट की संख्या होगी, जिससे एक बार ट्रांजेक्शन कर पाएंगे.
कार्ड होल्डर्स को यह अनऑथराइज्ड एटीएम कैश विड्रॉल से बचाएगा.
एंटर करना होगा ओटीपी
इस सुविधा का फायदा लेने के लिए जब आप एटीएम मशीन से पैसा निकालेंगे तब करना होगा. आपको एटीएम मशीन से पैसा निकालते समय आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को एंटर करना होगा उसके बाद ही आप पैसा निकाल पाएंगे.

बैंक समय-समय पर करता है अलर्ट
आजकल धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इनको रोकने के लिए बैंक ने यह कदम बढ़ाया है. इसके अलावा ग्राहकों के पैसे को सुरक्षित रखने और फ्रॉड को रोकने के लिए बैंक समय-समय पर ट्वीट और मैसेज भेजकर अलर्ट करता रहता है.

जानें कब होगी ओटीपी की जरूरत?
बता दें अगर आप 10,000 रुपये या उससे ज्यादा पैसे एटीएम से निकालते हैं तो ही आपको ओटीपी की जरूरत होगी. इससे कम राशि को निकालने के लिए आपको ओटीपी की जरूरत नहीं होगी.

केंद्र सरकार ने अस्थाई तौर पर सस्पेंड की यह सुविधा, यहां जानें कैसे होगी ई-केवाईसी

0

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए एक बड़ी खबर है. अगर आप भी योजना के तहत लाभ लेने वाले किसानों में से एक है, तो यह आपके काम की खबर है.

अब योजना के लाभार्थियों को केवाईसी कराने में थोड़ी समस्या हो सकती है.

अब तक आप घर में बैठे-बैठे ही ई-केवाईसी कर पा रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा. दरअसल, आप मोबाइल पर आने वाले जिस ओटीपी का इस्तेमाल करके ई-केवाईसी की प्रक्रिया कर रहे थे, उसे अस्थाई तौर पर सस्पेंड किया गया है.
केवाईसी के लिए सीएससी जाना होगा
पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह सूचना दर्शाई जा रही है. अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यह प्रक्रिया दोबारा कब तक शुरू होगी. इस वेबसाइट के मुताबिक, अब आपको केवाईसी के लिए अपने करीबी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) जाना पडे़गा. यहां अपना बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन देना होगा. अब तक आधार नंबर के इस्तेमाल से मोबाइल ओटीपी के माध्यम से ई-केवाईसी की सुविधा दी गई थी.

ई-केवाईसी पूरा करने की डेडलाइन बढ़ी
पीएम किसान योजना के तहत आगामी किस्त का लाभ लेने के लिए मोदी सरकार ने ई-केवाईसी पूरा करने की आखरी तारीख आगे बढ़ा दी है. पोर्टल के अनुसार, यह प्रक्रिया 31 मई 2022 तक पूरी की जा सकती है. पहले यह तारीख 31 मार्च 2022 थी, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया.

रजिस्टर्ड किसानों के लिए ई-केवाईसी जरूरी
पीएम किसान पोर्टल के मुताबिक, इस योजना के तहत देश के करीब 12.53 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हैं. केंद्र सरकार की इस योजना के तहत लाभ पाने वाले किसानों के लिए केवाईसी अपडेट कराना जरूरी है.

जल्द किया जाएगा अगली किस्त का भुगतान
इस योजना के तहत किसानों को हर महीने 500 रुपये दिए जाते हैं. इसमें 4 महीने की किस्त एक साथ दी जाती है. इस तरह सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. अब तक पीएम किसान योजना के तहत 10 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं. 10 वीं किस्त 1 जनवरी 2022 को किसानों के खाते में भेजी गई थी. जल्द ही किसानों को 11वीं किस्त का भुगतान किया जाएगा.

Corona : XE वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, मुंबई में मिला दूसरा केस

0

मुंबई में ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट XE का अब दूसरा मामला सामने आ गया है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने पुष्टि करते हुए कहा कि अब मुंबई के सांताक्रूज में 67 वर्षीय व्यक्ति XE वैरिएंट से सक्रमित पाया गया है.

बताया जा रहा है कि वह 11 मार्च को काम के सिलसिले में वडोदरा गया था, जहां एक होटल में मीटिंग में शामिल होने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई थी. जब उसका कोविड टेस्ट किया गया तो उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

डबल वैक्सिनेटेड है संक्रमित व्यक्ति

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने जानकारी में बताया कि कोरोना की जांच में भले ही वह पॉजिटिव पाया गया था लेकिन उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे इसलिए वह गुजरात से मुंबई लौट आया था. यहां उसके सैम्पल की जब जीनोम सिक्वेंसिंग की गई तो रिपोर्ट में XE वैरिएंट से संक्रमित होने का खुलासा हुआ. बीएमसी ने बताया कि शख्स ने कोरोना के टीके की दोनों डोज लगवा रखी है. उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं, उसकी हालत स्थिर है.

विदेशी महिला लगवा चुकी थी दोनों डोज

बीएमसी ने कुछ दिन पहले भी मुंबई में अफ्रीका की महिला के XE से संक्रमित होने की पुष्टि की थी. मुंबई में जिस 50 वर्षीय विदेशी महिला के XE वैरिएंट के चपेट में आने की बात सामने आई थी, वह कोरोना के दोनों टीके लगा चुकी थी. महिला एसिमटोमैटिक थी. उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. वह 10 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से मुंबई आई थी. इससे पहले उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं थी.

गुजरात में भी मिला है XE का एक केस

कोरोना का नया वैरिएंट XE गुजरात में दस्तक दे चुका है. 13 मार्च को शख्स कोविड पॉजिटिव निकला था, लेकिन एक हफ्ते बाद उसकी स्थिति ठीक थी. जब सैंपल के नतीजे आए तो उसमें वो शख्स XE वैरिएंट से संक्रमित निकला.

बीए.2 स्ट्रेन से 10% ज्यादा घातक

अगर नया वैरिएंट XE ही होगा तो यह ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.2 से करीब 10 प्रतिशत ज्यादा संक्रामक हो सकता है. इसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) इसको लेकर चिंता कर चुका है. XE ओमिक्रॉन के दो सब लीनेज BA.1 और BA.2 का रीकॉम्बिनेंट स्ट्रेन है. WHO कह चुका है कि जब तक इसके ट्रांसमिशन रेट और बीमारी के व्यवहार में महत्वपूर्ण बदलाव नहीं देखा जाता तब तक इसे ओमिक्रॉन वैरिएंट से ही जोड़कर देखा जाएगा.