Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 1016

उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के एकादश अधिवेशन में प्रतिभाग किया: CM धामी

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को दून विश्व विद्यालय रोड स्थित निरंजन फार्म में उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के एकादश अधिवेशन में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि इस अधिवेशन में मंथन से जो अमृत निकलेगा, वह कार्य के प्रति सभी लोगों को प्रेरणा देगा और नई ऊर्जा का संचार करेगा। डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने विभिन्न बिन्दुओं की जो मांग रखी है, उन मांगों का समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन से वार्ता कर डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के पदाधिकारी सभी समस्याओं से अवगत करायें, जिन समस्याओं का जल्द निराकरण हो सकता है, किया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की मांग के लिए राज्य आन्दोलनकारियों द्वारा बहुत संघर्ष किया गया। राज्य आन्दोलनकारियों के सपनों के अनुरूप प्रदेश के विकास के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। उत्तराखण्ड एक युवा राज्य है। वर्ष 2025 में जब हम उत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती मनायेंगे, उस समय उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में होगा। उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की हमारे समक्ष चुनौती है। इसके लिए सरकार द्वारा हर प्रयास किये जा रहे हैं। जन सहयोग एवं जन भागीदारी से उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में सभी वर्गों के लोगों ने जन सेवा के लिए अपने आप को झौंकने का सराहनीय कार्य किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का मुख्य सेवक होने के नाते उनका प्रयास है कि कर्मचारियों की हर समस्याओं का समाधान हो। प्रदेश की वित्तीय स्थिति एवं संसाधन किस दिशा में जा रहे हैं, इसका उत्तर हमें सबको मिलकर खोजना होगा। प्रदेश के समग्र विकास के लिए सभी वर्गों का विकास जरूरी है। सरकार का प्रयास है कि समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े लोगों तक सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की विकास यात्रा सबकी सामूहिक यात्रा है। उत्तराखण्ड के विकास के लिए सबको पूर्ण मनोयोग, ऊर्जा, लगन व निष्ठा से कार्य करना होगा।

विधायक श्री विनोद चमोली ने कहा कि उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स की प्रदेश में अवस्थापना सुविधाओं के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। उत्तराखण्ड युवा राज्य है, इस राज्य के तीव्र विकास के लिए आपकी भूमिका और अधिक बढ़ जाती है। सरकार नीतियां बना सकती है, प्रदेश को उन्नति के पथ पर लाने के लिए जन सहयोग बहुत जरूरी है। हम सबको अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करना होगा।

उत्‍तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बने करण महारा, यशपाल आर्य बने नेता प्रतिपक्ष

0

देहरादून: विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार भाजपा के हाथों करारी पराजय झेलने के बाद अब कांग्रेस ने उत्तराखंड में पार्टी की कमान पूर्व विधायक करण माहरा को सौंप दी है। प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए माहरा अल्मोड़ा जिले की रानीखेत सीट से विधायक रहे हैं। नेता विधायक दल के रूप में पूर्व मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके यशपाल आर्य को जिम्मेदारी दी गई है। वह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएंगे। इनके अलावा भुवन चंद्र कापड़ी को विधायक दल का उप नेता बनाया गया है। कांग्रेस ने पिछली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहीं डा इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को इस पद का दायित्व दिया था। प्रीतम सिंह के स्थान पर पूर्व विधायक गणेश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। साथ ही चार कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति की गई थी। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस इस उम्मीद के साथ गई कि पांच साल बाद सत्ता में वापसी करेगी, लेकिन उसकी यह उम्मीद पूरी नहीं हुई। 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा 47 सीटों के साथ दो-तिहाई बहुमत लेकर फिर सत्ता में आई। यद्यपि, कांग्रेस को पराजित होना पड़ा, लेकिन इतना जरूर रहा कि उसके विधायकों का आंकड़ा 11 से बढ़कर 19 तक पहुंच गया। पार्टी के इस कमजोर प्रदर्शन का ठीकरा प्रदेश अध्यक्ष के सिर फूटा और गणेश गोदियाल को पद से हटना पड़ा। इसके लगभग एक महीने बाद रविवार को कांग्रेस ने तीनों पदों पर नियुक्ति कर दी।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी पत्र के अनुसार पार्टी अध्यक्ष ने तीनों पदों पर नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है। नए प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा दो बार विधायक रहे हैं। नेता विधायक दल बनाए गए यशपाल आर्य पिछली भाजपा सरकार में मंत्री रहे लेकिन चुनाव से पहले वह कांग्रेस में लौट गए थे। आर्य पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। उप नेता विधायक दल नियुक्त भुवन चंद्र कापड़ी पहली बार विधायक बने हैं। उन्होंने खटीमा सीट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पराजित किया। समझा जा रहा है कि उन्हें इसीलिए यह अहम जिम्मेदारी दी गई।

 

WhatsApp की चेतावनी: तोड़े ये 5 नियम तो हो जाओगे बैन, आप मत करना ये काम

0

वॉट्सऐप सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में से एक है। दुनियाभर में वॉट्सऐप के लगभग 200 करोड़ यूजर हैं। शायद ही कोई ऐसा हो जो आज के समय में वॉट्सऐप का इस्तेमाल ना करता है।

ऐप की मदद से ना सिर्फ मैसेज शेयर किए जा सकते हैं बल्कि फोटो-वीडियो और डॉक्यूमेंट भी चुटकियों में शेयर किए जा सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि वॉट्सऐप, नियमों का पालन ना करने वाले यूजर्स पर सख्त कार्रवाई करता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि आपका अकाउंट भी बैन हो सकता है, अगर आप नियमों का उल्लंघन करते पाए जाते हैं।

आज हम आपको 5 नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें तोड़ने पर आपका अकाउंट बैन हो सकता है। असुविधा से बचने के लिए भूल से भी ये 5 नियम न तोड़ें। नीचे देखें लिस्ट….

1. अगर आपको बहुत ज्यादा रिपोर्ट किया जा रहा है

कोई भी उपद्रव पसंद नहीं करता, खासकर वॉट्सऐप पर। क्या आप जानते हैं कि यदि बहुत से लोग आपको रिपोर्ट करते हैं, तो यह मॉडरेटर को आपको पूरी तरह से हटाने के लिए प्रेरित कर सकता है। अगर आप वॉट्सऐप पर किसी को परेशान करते हैं, तो वो आपको ब्लॉक कर सकता है। जिन लोगों को आप नहीं जानते उनसे संपर्क करना एक और तरीका है जिससे आप खुद को ब्लॉक कर सकते हैं। इसलिए दूसरों का सम्मान करें और उन्हें बेवजह परेशान न करें। क्योंकि अगर आप कई बार ब्लॉक हो चुके हैं, तो वॉट्सऐप आपका अकाउंट बैन कर सकता है।

2. किसी दूसरे के नाम से फर्जी अकाउंट बनाना

वॉट्सऐप, आपको किसी का रूप धारण करने की अनुमति नहीं देता, भले ही आप किसी विश्वासघाती के बारे में सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रहे हों। अगर आप किसी और की फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी अकाउंट बनाते हुए पकड़े जाते हैं, तो आपका अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा।

3. ओरिजनल के बजाय थर्ड पार्टी ऐप्स यूज करना

वॉट्सऐप केवल यह चाहता है कि आप उसका ऑफिशियस ऐप यूज करें। अगर आप WhatsApp Plus या GBWhatsApp जैसे किसी थर्ड पार्टी रिप-ऑफ का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके अकाउंट के बैन होने का खतरा है।

4. ऑटोमैटेड या बल्क मैसेज भेजना

ऑटोमैटेड और बल्क मैसेज आमतौर पर यह सुझाव देते हैं कि कोई व्यक्ति घोटाला करने की कोशिश कर रहा है। तो अगर आप इसे मासूमियत से कर रहे हैं, तो भी शायद ऐसा न करना आपके लिए सबसे अच्छा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि वॉट्सऐप एआई तकनीक के साथ-साथ अन्य उपयोगकर्ताओं की रिपोर्ट का उपयोग अनवांटेट ऑटोमैटिक मैसेज भेजने वाले अकाउंट का पता लगाने और उन पर प्रतिबंध लगाने के लिए करता है।

5. वॉट्सऐप का पर्याप्त उपयोग नहीं करना

हालांकि सख्ती से बैन नहीं है, अगर आप इसका उपयोग नहीं कर रहे हैं तो आपका वॉट्सऐप अकाउंट डिसेबल या डिलीट किया जा सकता है। हालांकि प्लेटफॉर्म ने यह नहीं बताया कि कितनी देर तक। आधिकारिक नियम कहता है कि “यदि अकाउंट रजिस्ट्रेशन के बाद यह एक्टिव नहीं रहता है या यदि यह विस्तारित अवधि के लिए निष्क्रिय रहता है तो वॉट्सऐप आपके अकाउंट को डिसेबल या डिलीट कर सकता है।”

कहीं भारी बारिश तो कहीं और बढ़ेगी गर्मी, जानिए आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

0

चिलचिलाती गर्मी के बीच भारतीय मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, तमिलनाडु, केरल और त्रिपुरा में अगले पांच दिनों के दौरान बारिश हो सकती है।

जबकि उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में आने वाले और गर्मी बढ़ाएंगे।

मौसम विभाग के अनुसार, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 12 अप्रैल की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है और इसके प्रभाव में उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। इन राज्यों में असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा हैं। इन राज्यों में अगले पांच दिन भारी से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि इन राज्यों में लोगों को हीट वेव से थोड़ी राहत मिल सकती है।

इन राज्यों में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले पांच दिनों के दौरान बारिश हो सकती है। 10, 13 और 14 अप्रैल को असम और मेघालय में भारी वर्षा की संभावना है। 13 और 14 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश में, नागालैंड मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 10, 13 और 14 अप्रैल को बारिश हो सकती है। दक्षिण राज्यों में केरल और तमिलनाडु-पुदुचेरी-कराइकल, लक्षद्वीप क्षेत्र, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बारिश की संभावना है।

इन राज्यों में और बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान में 12-14 अप्रैल तक लू की स्थिति बने रहने की संभावना है। अप्रैल 10-11 से पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में गंभीर हीटवेव की स्थिति होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश (पूर्व और पश्चिम) और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी। झारखंड में भी 10 से 12 अप्रैल तक लू चलने की संभावना है।

राजनाथ सिंह का आज से 5 दिवसीय अमेरिका दौरा, इन मुद्दों पर हो सकती है बात

0

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 10 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच वाशिंगटन डीसी में चौथे टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय डाइलाग में भाग लेने के लिए अमेरिका की पांच दिवसीय यात्रा पर होंगे। यूक्रेन और रूस के बीच जारी लड़ाई के बीच आयोजित हो रही इस वार्ता पर दुनियाभर की नजरें हैं। राष्ट्रपति जो बाइडन को भी उम्मीद है कि सोमवार को होने वाली टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता से अमेरिका को भारत के साथ प्रशासनिक कायरें और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वह चौथी भारत-अमेरिका टू प्‍लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए 10 से 15 अप्रैल तक अमेरिकी दौरे के लिए शनिवार रात को नई दिल्ली से रवाना होंगे। रक्षा मंत्री ने कहा कि अमेरिका के इस दौरे के दौरान उनको भारत-अमेरिका के बीच की रणनीतिक साझेदारी को मजबूती देने के तरीकों पर अमेरिकी नेतृत्व के साथ बातचीत करने का मौका मिलेगा। उन्‍होंने कहा कि मैं इस वार्ता में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं। अमेरिकी रक्षा मंत्री लायड जे ऑस्टिन 11 अप्रैल को पेंटागन में एक सम्मानित सम्मान समारोह में भारतीय रक्षा मंत्री का स्वागत करेंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों पक्ष संबंधों को और मजबूत करने के चर्चा करेंगे। यह वार्ता महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और वैश्विक विकास के बारे में विचारों का आदान-प्रदान करने का मौका मुहैया कराएगी।

मालूम हो कि टू प्लस टू वार्ता में भारत और अमेरिका के विदेश मंत्री भी शामिल होंगे। अमेरिकी रक्षा मंत्री लायड आस्टिन एवं विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर की मेजबानी करेंगे। यह बाइडन प्रशासन के अंतर्गत होने वाली पहली टू प्लस टू वार्ता है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक माना जा रहा है कि इस बातचीत में दोनों देश यूक्रेन संकट पर भी गहन चर्चा करेंगे।समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक दोनों पक्ष यूक्रेन के खिलाफ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से छेड़े गए युद्ध के नतीजों और गहराते ऊर्जा संकट के मसले पर भी विचार साझा करेंगे। इस वार्ता में खाद्य सामग्री और ईंधन की बढ़ती कीमतों जैसे मुद्दों से निपटने को लेकर मंथन होगा। वार्ता में कई अन्‍य विषयों को शामिल किया जा सकता है। यह वार्ता ऐसे समय में हो रही है जब यूक्रेन मसले को भारत ने तटस्‍थ रुख अख्तियार कर रखा है। यही नहीं भारत ने रूस से कम दाम पर तेल खरीदने का फैसला किया है। जेन साकी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का मानना है कि भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में शुमार है। सनद रहे बाइडन पूर्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं क्वाड के नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। बाइडन को उम्‍मीद है कि टू प्लस टू वार्ता में हिंद-प्रशांत क्षेत्र समेत दुनियाभर साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने पर भारत के साथ सहमति बनेगी।

अमेरिका के उप विदेश मंत्री वेंडी शर्मन ने बताया कि अमेरिका चाहता है कि भारत ऐतिहासिक गुट निरपेक्ष समूह जी-77 और रूस से किनारा कर ले। उन्‍होंने यह भी कहा कि टू प्‍लस टू वार्ता का प्लेटफार्म दोनों देशों के बीच रक्षा कारोबार बढ़ाने का एक बढि़या अवसर है। वैसे यह पहली बार नहीं है जब अमेरिका की ओर से भारत को अपने पाले में करने का दबाव बनाया गया है…

एम्स : नौकरी दिलाने के नाम पर 25 लाख की धोखाधड़ी, वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

0

ऋषिकेश, एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ₹2500000 (पच्चीस लाख) की धोखाधड़ी के अभियोग में वांछित डेढ़ वर्ष से फरार अभियुक्त को मुरादाबाद उ0प्र0 से किया गया गिरफ्तार, दिनांक 29 अक्टूबर 2020 को वादी मिलन सिंह चौहान पुत्र दर्शन सिंह चौहान निवासी आम बाग ऋषिकेश देहरादून के द्वारा कोतवाली हाजा पर एक लिखित तहरीर बाबत *मोहम्मद यूसुफ पुत्र शमीम अहमद निवासी मकान नंबर 181 बरबलान मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के द्वारा उनकी पत्नी सोनल एवं अन्य संध्या व कविता मरिया को ऐम्स चिकित्सालय ऋषिकेश में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर नियुक्ति दिलाने की एवज में 2500000 रुपए अपने खाते में धोखाधड़ी से ट्रांजैक्शन कराकर धन राशि हड़प लेने के संबंध में दिया गया था | प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या-389/20 धारा-420 आईपीसी बनाम मोहम्मद यूसुफ अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई|

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए एक टीम का गठन किया गया| गठित टीम के द्वारा उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए, सर्विलांस की सहायता लेकर, मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी गई परंतु अभियुक्त मोहम्मद यूसुफ पिछले डेढ़ वर्ष से लगातार फरार चलता रहा| अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयासरत गठित टीम के द्वारा सर्विलांस एवं मुखबिर तंत्र की सहायता से *दिनांक 9 अप्रैल 2022 को अभियोग उपरोक्त में डेढ़ वर्ष से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त मोहम्मद यूसुफ को मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया|, अभियुक्त को निर्धारित समय अवधि में माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है | अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

 

नाम पता अभियुक्त :

मोहम्मद यूसुफ पुत्र शमीम अहमद निवासी मकान नंबर 181 बरबलान मुरादाबाद उत्तर प्रदेश

पुलिस टीम
1- उपनिरीक्षक शिवराम चौकी प्रभारी ऐम्स
2- कांस्टेबल संदीप छाबड़ी
3- कांस्टेबल नवनीत नेगी, एसओजी देहात

प्राचीन सिद्धपीठ मां विंध्यवासनी मंदिर में लगा रामनवमी का मेला, उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

0

यमकेश्वर, पौड़ी के विधान सभा क्षेत्र यमकेश्वर में रामनवमी के अवसर पर प्राचीन सिद्धपीठ मां विंध्यवासनी के मंदिर में दो साल बाद रामनवमी का मेला लगा। बता दे कि भारत वर्ष में एक मध्यप्रदेश के विंध्याचल पर्वत पर विराजमान प्रसिद्ध माँ विंध्यवासनी का मंदिर है वहीं दूसरा मंदिर उत्तराखंड के पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र के तालघाटी में स्थित मणिकूट पर्वत के सामने स्थित पहाड़ी पर मां विंध्यवासनी का प्राचीन सिद्धपीठ मंदिर है, जहां हर वर्ष रामनवमी के अवसर मेला लगता है। पिछले दो साल कोविड़ के चलते मेला नही हो पाया था,लेकिन इस साल पूर्व की भांति मेला का सफल आयोजन हुआ। इस साल मेले में दूर दराज क्षेत्र के लोग मेले में आये हुए थे।

स्थानीय निवासी शिक्षक सत्यपाल रावत सतेश्वर प्रसाद जोशी का कहना है कि इस जगह पर हर वर्ष रामनवमी का मेला आयोजन होता है, यदि शासन प्रशासन से सहयोग मिले तो यहां पर मेला विस्तृत रुप मे योजनाबद्ध तरीके से हो सकता है, साथ ही पार्क होने के कारण यहां पर पर्यटकों के लिये उचित व्यवस्था नही बन पा रही है जिस तरह से ऋषिकेश हरिद्वार के समीप होंने के बावजूद भी यह क्षेत्र पर्यटन उद्योग से अभी कोषों दूर है। जिस तरह से यह क्षेत्र अब सड़क से जुड़ने जा रहा है, उससे लग रहा है कि आने वाला दशक तालघाटी का होगा, बस बरसात के लिये एक स्थायी सड़क मार्ग का विकल्प खुल जाए तो यह क्षेत्र पर्यटन हब के रूप में विकसित हो सकता है।
रामनवमी के अवसर पर इस क्षेत्र में ही मेल का आयोजन होता है,सुबह लोग नवमी के अवसर पर माता रानी के दर्शन करने के उपरांत मेले का लुफ्त उठाते है।विंध्यवासनी मंदिर से आगे 300 मीटर दूरी पर माँ शारदा का मंदिर भी है। श्रद्गालू माँ विंध्यवासनी के दर्शन करने के बाद माता शारदा के मन्दिर में भी दर्शन करने जाते है।

मंदिर में नौगांव बुकण्डी विंध्यवासनी सड़क मार्ग के लिंक होने के उपलक्ष में संघर्ष समिति के द्वारा श्रद्धालुओं के लिये भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी क्षेत्रवासियों के द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। इस दौरान यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य उमरोली आरती गौड़ जेष्ठ प्रमुख दिनेश भट्ट, संघर्ष शक्ति के अध्यक्ष राजपाल राणा, महासचिव महेश्वर प्रसाद कुकरेती, समिति के सदस्य सतेश्वर प्रसाद जोशी, सत्यपाल रावत, नीरज कुकरेती, धुर्व असवाल, बृजेश कुकरेती, दिवोगी ग्राम प्रधान सत्यपाल रावत, पूर्व प्रधान तल्ला बनास विनोद नेगी, महिपाल रावत, आनंद सिंह रावत, आशीष कंडवाल आदि उपस्थित रहे।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री के साथ उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री की बैठक, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को बढ़-चढ़ कर लागू करने के दिये गये निर्देश

0

देहरादून, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की ओर से उत्तराखंड के शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक शनिवार को ओएनजीसी गेस्ट हाऊस में ली गयी। इस मौके पर उच्च और विद्यालयी शिक्षा विभाग दोनों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को बढ़-चढ़ कर लागू करने के निर्देश दिए गए। इस मौक़े पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव उच्च शिक्षा दीपेंद्र चौधरी, सचिव विद्यालयी शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम, अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा दीप्ति और शिक्षा मंत्री धन सिंह उपस्थित थे। इस बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को बढ़-चढ़ कर लागू करने के निर्देश दिए गए और जो अब तक तैयारी की गई है,उसके बारे में मंत्री को अवगत कराया गया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस नए सत्र में जुलाई से बाल-वाटिका की कक्षा शुरू की जाएं। जो एनएपी का कॅरिकुलम है उसको डेवलप किया जाए। इस मौके पर उनको बताया गया कि बाल-वाटिका का कॅरिकुलम बना लिया गया है और उसके बारे में मंत्री को अवगत भी कराया गया। शिक्षा मंत्री ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को बताया कि विद्यालयों में इंफ्रास्टक्चर की जो दिक्कत है, उसका एक बजट बनाया है,मंत्री ने आश्वस्त किया कि जो भी भारत सरकार की ओर से यथासंभव अधिकतम सहयोग होगा,वो उत्तराखंड सरकार को प्रदान किया जाएगा और आप सभी विद्यालयों को ठीक करवाइये।

इसके अलावा जो छात्र स्कूल की पहुंच से बाहर है,जिनको आउट ऑफ स्कूल चिल्ड्रन कहा जाता है। उनको भी फ़ोकस कर उनकी शिक्षा की व्यवस्था किये जाने को कहा। साथ ही वोकेशनल कोर्सेस को भी अधिक से अधिक विद्यालयों में लाकर पढ़ाई को रोजगारपरक बनाए जाने को कहा गया। ताकि छात्र हाथ में हुनर लेकर स्कूलों से निकले। इस मौके पर महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने बताया कि 200 स्कूलों में वोकेशनल कोर्सेस को शुरू किया गया है। उसमें लोकल कामों जैसे बागवानी,कृषि, ब्यूटीशियनआदि कोर्सेस कराये जा रहे हैं। आगे भी 500 स्कूलों में नए कोर्सेज शुरू किए जाने को लेकर मंत्री को अवगत कराया। उच्च शिक्षा में मंत्री ने कहा कि जो डिग्री कॉलेज और यूनिवर्सिटी है , उनके कैम्पस में ही ये व्यवस्था हो कि वहीं से छात्रों को इच्छानुसार रोजगार का अवसर मिले। कहा कि हम जो पाठ्क्रम बना रहे हैं उसमें स्थानीय वीर पुरुष, शहीद, स्वतन्त्रता आंदोलनकारी, लोकपर्व-,लोक कहानी है,इन् सबको भी पाठ्यक्रम में रखा जाए ताकि जो हमारी आने वाली पीढ़ी है, वो अपनी परंपरा को जान सके। साथ ही आईसीटी यानी जो सूचना प्रौद्योगिकी है उसका अधिक से अधिक शिक्षा के फील्ड में इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

भीषण तूफान से मचा कोहराम, जौनसार बावर के कई गांवों में हुई भारी तबाही

0

विकासनगर, पिछले एक हफ्ते से राज्य में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, भीषण गर्मी में भी मौसम अलग-अलग रंग दिखा रहा है, शनिवार को दिनभर चिलचिलाती धूप के बाद जौनसार-बावर में भीषण तूफान ने क्षेत्र में तबाही मचा दी। तूफान के चलते त्यूणी तहसील से जुड़े डांगूठा, ऐठान, भूनाड़, निनूस, अणू के बागिया खेड़ा, देवघार, बावर व शिलगांव खत में भारी तबाही हुई।
देहरादून जिले में जौनसार-बावर के सीमांत क्षेत्र में शनिवार को आए भीषण तूफान के चलते स्थानीय ग्रामीणों की निजी एवं सरकारी परिसंपत्तियों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।
तूफान चलने से क्षेत्र में कई ग्रामीणों के घरों की छत उड़ गई, जिससे वह बेघर हो गए। इसके अलावा रेंज कार्यालय त्यूणी में वन विभाग की सरकारी गाड़ी के ऊपर पेड़ गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में वहां मौजूद वन कर्मियों की जान बाल-बाल बची।
उत्तरकाशी के बड़कोट में यमुना घाटी में शनिवार की देर शाम तूफानी हवाएं चलने से एक पेड़ उखड़कर कार के ऊपर जा गिरा। इससे कार सवार तीन यात्रियों की जान बाल-बाल बची। तीनों व्यक्तियों को हल्की चोट आयी हैं, जबकि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, बड़कोट क्षेत्र में तूफान से कई स्थानों पर चीड़ के पेड़ गिरे, जिससे ओरछा बैंड के पास कुछ समय के लिए यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी बाधित हुआ है। उपराड़ी गांव निवासी गुरुदेव की गोशाला की छत उड़ी। इसी दौरान विकासनगर से पुरोला आ रही कार के ऊपर भी पेड़ गिरा। कार में सवार सूरज ठाकुर निवासी करड़ा पुरोला, शेर बहादुर निवासी चिल्यों विकासनगर देहरादून व अजय निवासी विकासनगर देहरादून की जान बाल-बाल बची। तीनों को हल्की चोटें आई, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में प्राथमिक उपचार दिया गया।

अंतर्राज्यीय गिरोह की एक महिला सहित कुल चार सदस्य गिरफ्तार, पुलिस इतिहास खंगालने में जुटी

0

देहरादून, रायपुर पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह के एक महिला सहित कुल चार सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। अब ने आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई है पुलिस। 24 मार्च को मनोज कुमार निवासी पोलिटैक्निक रोड ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मेरी दुकान रिद्धि ज्वैलर्स नालापानी बस स्टैंड रायपुर के पास है। जहां 4 अज्ञात व्यक्तियों ने दुकान पर आकर ज्वैलरी चोरी कर ली थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर इनकी धरपकड़ के लिए दो टीमों का गठन किया गया था। थाना रायपुर प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि गठित टीमों द्वारा आरोपियों के आने जाने वाले रास्तों पर लगे करीब 50 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। कैमरे चेक करने पर पता चला कि आरोपियों का वाहन दिखाई दिया। पुलिस द्वारा वाहन के सम्बंध में जानकारी की गयी तो वाहन का स्वामी दिल्ली का निकला,जिस पर वाहन स्वामी से जानकारी की तो वाहन स्वामी ने बताया कि यह गाड़ी उसने कार डीलर के माध्यम से बेच दी थी। जिसके बाद पुलिस टीम डीलर के माध्यम से दूसरे मालिक तक पहुंची तो उसके द्वारा भी वाहन बेच देना बताया गया। वहीं, करीब सात दिनों तक पुलिस टीम द्वारा कई स्थानों पर छापे मारी की गई। इसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी जितेन्द्र, विशाल, राजू और सुनीता को तीस हजार रुपए व घटना में प्रयोग वाहन के साथ गिरफ्तार किया है।