Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 1015

‘जंग के बाद भारत में शादी करूंगा’ इस यूक्रेनी सैनिक ने जताई अपनी इच्छा

0

यूक्रेन और रूस के बीच अभी भी जंग जारी है। इस जंग के पहले दिन से ही यूक्रेन के अंदर से कई कहानियां सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में एक और घटना सामने आई है जहां एक यूक्रेनी सैनिक अपनी प्रेमिका के साथ नजर आया। इस सैनिक की इच्छा है कि वह युद्ध के बाद अपनी प्रेमिका से भारत में शादी रचाएगा, सैनिक की तस्वीर भी वायरल हो रही है।

दरअसल, इस यूक्रेनी सैनिक की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, दोनों में यह अपनी प्रेमिका के साथ नजर आ रहा है। यूक्रेन गए जर्नलिस्ट गौरव सांवत ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसे शेयर किया है। सैनिक का कहना है कि युद्ध के बाद वह भारत में अपनी प्रेमिका के साथ शादी के बंधन में बंधना चाहता है। यह भी बताया गया कि सैनिक का कोई भारतीय कनेक्शन भी है।

इतना ही नहीं सैनिक के गले और सीने पर वैदिक मंत्रों का टैटू भी बना हुआ है। इस दौरान सैनिक यूक्रेनी सेना की ड्रेस में नजर आ रहा है जबकि उसकी प्रेमिका पीले कपड़ों में बेहद शानदार लग रही है। दोनों की यह तस्वीर देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी प्यार दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इन दोनों की क्यूट लव स्टोरी देखकर मेरी आंखें भर आई हैं।

बता दें कि रूसी सेना भी भी यूक्रेन के शहरों पर हमलावर है। अभी हाल ही में रूसी सेना ने कहा था कि अब उनका फोकस डोनबास को डिमिलिटराइज कराने पर है। डोनबास वही इलाका है, जहां कई सालों से रूस समर्थित अलगाववादियों और यूक्रेनी सेना की बीच संघर्ष जारी है। फिलहाल यहां देखें सैनिक की वायरल तस्वीरें..

 

अब यूपी के लोगों की होगी चांदी, बड़ा तोहफा देने की तैयारी में योगी सरकार

0

नई सरकार के गठन के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government of Uttar Pradesh) ग्रामीणों पर मेहरबान हो गई है. सरकार ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)के लोगों को बड़ा तोहफा (BIG gift) देने का मन बना लिया है.

बताया जा रहा है कि योगी सरकार के इस फैसले से लाखों ग्रामीणों को सीधे लाभ होगा. आपको बता दें कि योजना के तहत सरकार ग्रामीणों को स्वामित्व योजना (ownership plan)के तहत उनके आवास का मालिकाना हक प्रदान करने वाली है. जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं. इसी माह प्रमाणपत्र सौंपकर ग्रामीणों को मालिकाना हक दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक बीते साल 23 दिसंबर तक प्रदेश में स्वामित्व योजना (ownership plan)के तहत 27 लाख 47 हजार ग्रामीणों को घरौनी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जा चुका है.
यूपी सरकार की योजना के मुताबिक फिलहाल चार लाख से अधिक ग्रामीणों को घरौनी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की तैयारी है. जल्द ही (इसी माह) एक भव्य समारोह आयोजित कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों ग्रामीणों को घरौनी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा. अब इसी क्रम में इस माह चार हजार गांवों के चार लाख से अधिक ग्रामीणों को घरौनी प्रमाण पत्र मुहैया कराए जाने की तैयारी राजस्व बोर्ड कर रहा है. ग्रामीणों को घरौनी दस्तावेज मुहैया कराने के मामले में यूपी देश में सबसे आगे है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों बाद अन्य पात्र लोगों की लिस्ट तैयार कराई जाएगी. साथ लोगों को मालिकाना हक दिया जाएगा. आपको बता दें कि प्रदेश के ग्रामीणों को उनकी आवासीय संपत्ति के दस्तावेज डिजिटल रूप में मिलें, इसके लिए प्रदेश सरकार ने सूबे के करीब एक लाख गांवों की 7.65 करोड़ संपत्तियों का कंप्यूटरीकरण कराने की स्वामित्व योजना तैयार की है. बीते साल 12 अक्टूबर को इस योजना की शुरुआत हुई थी. इसके तहत खेतों की खतौनी की तर्ज पर राजस्व बोर्ड ग्रामीणों की आवासीय संपत्ति के मालिकाना हक का दस्तावेज तैयार करा रहा है. डिजिटल मानचित्र के जरिए राज्य के करीब एक लाख गांवों में ग्रामीण आवासीय अधिकार अभिलेख (घरौनी प्रमाण पत्र) तैयार किया जाना है.

मुख्यमंत्री स्वामित्व योजना/घरौनी प्रमाण पत्र को ग्रामीणों की हितकारी योजना मानते हैं। बीते साल अप्रैल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वामित्व योजना में ग्रामीणों को उनके घर के आवासीय अभिलेख (घरौनी) को ऑनलाइन वितरण करते हुए कहा था कि ‘घरौनी’ मात्र भूमि का मालिकाना हक दिलाने वाला सरकारी कागज भर नहीं है.

सहकारिता विभाग में भर्ती धांधली के विरोध में कांग्रेस का सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन

0

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सहकारी बैंक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में अनियमितता का आरोप लगाते हुए सरकार को घेरा। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कार्यकत्र्ताओं ने सोमवार को सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने भर्ती की जांच सीबीआइ से करवाने की मांग की।
सोमवार को पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में वरिष्ठ नेता और कार्यकत्र्ता सचिवालय के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठे। धरने के दौरान पत्रकारों से बातचीत में गणेश गोदियाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि सहकारी बैंक के चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती में भारी धांधली हुई है। इसकी जांच सीबीआइ से कराई जानी चाहिए। साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ छल किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी सहकारी बैंक में हुई भर्ती में भारी भ्रष्टाचार को अंजाम देने की नीयत से परीक्षा उत्तराखंड के बजाय नोयडा में करवाई गई। इसमें स्थानीय बेरोजगार नौजवानों के हक को मारा गया। उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने स्वयं स्वीकार किया था कि सरकार में उगाही की खुली लूट मची हुई है। नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो प्रतिशत टालरेंस का दावा करने वाली राज्य सरकार में हर स्तर पर भ्रष्टाचार व्याप्त है। चाहे एनआरएचएम घोटाला हो, छात्रवृत्ति घोटाला, सिडकुल घोटाला या फिर सहकारी बैंक की नियुक्तियों में। धरने में पूर्व विधायक मनोज रावत, महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी, नवीन जोशी, गोदावरी थापली, पीके अग्रवाल, गरिमा दसौनी, आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
जीरो प्रतिशत टालरेंस की कलई खुल गई है: हरीश रावत
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पिछली सरकार में नैनीताल हाई कोर्ट ने अपने फैसले में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते तत्कालीन मुख्यमंत्री के मामले में सीबीआइ व पक्षकारों को अपना जवाब दाखिल करने के लिए दो दिन का वक्त दिया था। मुख्यमंत्री पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से भाजपा सरकार के जीरो टालरेंस की कलई खुल चुकी थी। यह सिद्ध हो चुका था कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। एक वरिष्ठ मंत्री ने अपनी ही सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार को खुले रूप में स्वीकार किया। इससे स्पष्ट हो गया था कि भाजपा सरकार में हर स्तर पर भारी लूट हो रही है। भ्रष्टाचार मुक्ति का दम भरने वाली सरकार की नाक के नीचे कुंभ मेले में कोरोना टेस्टिंग महाघोटाले का मामला जनता के सामने है।

कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान, विधायकी से इस्तीफ़ा देने को तैयार

0

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस ने लगभग 30 दिन के भीतर प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के नाम का एलान किया है। वही एलान के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर खींचतान शुरू हो गयी है। अक्सर शांत व्यवहार के लिए जाने वाले पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, प्रभारी देवेंद्र यादव और अविनाश पांडेय पर हमला बोला है।  पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा की यदि गुटबाज़ी के चलते पार्टी को हार मिली और उस गुटबाज़ी का हिस्सा अगर वो भी है, तो फिर वो अपनी विधायकी से इस्तीफ़ा देने को तैयार है।  साथ ही उन्होने कहा कि अविनाश पांडेय और प्रभारी यादव को वो रिपोर्ट भी सार्वजनिक करनी चाहिए, जिसमें कहा गया है की पार्टी गुटबाज़ी के चलते हारी है।   प्रीतम सिंह ने कहा कि गुटबाजी के चलते पार्टी हारने के बात पर जांच होनी चाहिए।  वैसे सूत्र बताते हैं कि पीतम सिंह के पास राजनीतिक तौर पर विकल्प भी है और वह जल्दी बड़ा ऐलान कर सकते हैं माना जा रहा कि प्रीतम सिंह भविष्य में टिहरी लोकसभा से चुनाव के मैदान में उतरेंगे और चकराता विधानसभा से उनके बेटे उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढाएंगे।  वही सूत्र बताते हैं कि काग्रेस के लगभग 5 से 6 विधायक भाजपा के सम्पर्क में  हैं और कभी भी वह   बड़ा ऐलान कर सकते हैं

मलिन बस्तियों के सुधार, विनियमितीकरण, एवं पुर्नवास के संबंध में दिए सचिव ने निर्देश

0

देहरादून। सचिव आवास एवं शहरी विकास शैलेश बगोली ने प्रदेश की नगर निकायों में अवस्थित मलिन बस्तियों के सुधार, विनियमितीकरण, एवं पुर्नवास के संबंध में समस्त जिलाधिकारियों एवं नगर निकायों अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फेसिंग के माध्यम से बैठक की।
उन्होंने कहा कि नगर निकायों के अन्तर्गत रहने वाले मलिन बस्तियों को भूमि अधिकार, उनके सीमाकंन एवं पंजीकरण हेतु 2016 की नियमावली के प्राविधानों के अनुसार गठित समिति के माध्यम से तीन श्रेणीयों में वर्गीकृत किया जाना है। श्रेणी एक में ऐसी बस्तियां वर्गीकृत की जा सकती है, जिनमें आवास निवास योग्य हो तथा भू-स्वामित्व अधिकार निर्धारित मानकों के अनुसार प्रदान किया जा सकेें। श्रेणी दो में भूगर्भीय/भौगोलिक/पर्यावरणीय दृष्टि से सवेंदनशील क्षेत्र में अवस्थित निवासों के ऐसे भू-भाग को वर्गीकृत किया जाना है जिसमें कुछ सुरक्षा उपाय अपनाकर निवास योग्य बनाए जा सकें। श्रेणी तीन में ऐसी भूमि पर अवस्थित आवासों को वर्गीकृत किया जा सकता है जहां भू-स्वामित्व अधिकार प्रदान किया जाना विधिक, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य, मानव निवास के दृष्टिकोण उपयुक्त ना हो और ऐसे स्थानों से बस्तियोें को किसी दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जाना उचित होगा। सचिव ने उक्त श्रेणीयों के अन्तर्गत मलिन बस्तियों का वर्गीकरण करते हुए एक माह के भीतर अपनी संस्तुति शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए। सचिव ने कहा कि राजस्व व नगर निकाय के अधिकारियों के माध्यम से सर्वे कराकर उसकी सूचना शासन को प्रेषित की जाए। उन्होंने कहा कि चिह्नित मलिन बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, शौचालय आदि का प्लान भी बनाया जाए। सचिव ने कहा कि मलिन बस्तियों के विनियमितीकरण, सुधार एवं पुर्नविकास के लिए जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति अपने स्पष्ट संस्तुति जल्द से जल्द शासन को पे्रषित करें। ताकि शासन में गठित प्रदेश स्तरीय समिति द्वारा उस पर निर्णय लिया जा सकें।
बैठक में उपस्थिति जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में जिला स्तरीय समिति गठित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मलिन बस्तियों के वर्गीकरण हेतु जल्द से जल्द सर्वे शुरू करा दिया जाएगा, इसके लिए आगामी 19 अप्रैल को एक बैठक भी रखी गई है। इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त अभिषेक रोहिला व नगर निकाय के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।

‘सक्षम’ का ऊर्जा संरक्षण और दक्षता पर जन जागरूकता अभियान, हरित और स्वच्छ ऊर्जा अपनाएं आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं

0

देहरादून, ऊर्जा हमारे देश की अर्थव्यवस्था की विकासात्मक आवश्यकताओं का अभिन्न अंग है। यद्यपि हम विश्व के तीसरे सबसे बड़े ऊर्जा उपभोक्ता है, फिर भी हमारी प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत विश्व औसत का एक तिहाई है। यह अनुमान है कि 2040 तक ऊर्जा की खपत दोगुनी होने की संभावना है। सरकारी नीतियों और सुधारों के माध्यम से, हम ऊर्जा न्याय, ऊर्जा पहुंच और ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं। ऊर्जा संरक्षण और दक्षता पर हमारा ध्यान इस प्रयास में एक महत्वपूर्ण मार्ग है। इस दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए, ऊर्जा के स्वच्छ और हरित रूप में स्विच करना हमारी सरकार के प्राथमिकता वाले क्षेत्री में से एक रहा है। हरित और स्वच्छ ईंधन को अपनाने से ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा दक्षता उपायी का तेल आयात पर सीधा प्रभाव पड़ता है और हमारे कार्बन पदचिहन को कम करने में भी मदद मिलती है।

ऊर्जा संरक्षण और दक्षता के बारे में नागरिकों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वावधान में पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पीसीआरए) 11 अप्रैल 2022 से तक पीसीआरए सक्षम 2022 नामक एक जन जागरूकता अभियान का आयोजन कर रहा है।

हरित और स्वच्छ ऊर्जा अपनाएं आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं

Azadi Ka Amrit Mahotsav through Green and Clean energy हरित और स्वच्छ ऊर्जा के माध्यम से आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के एक हिस्से के रूप में, लक्षित गतिविधियों के एक सेट के साथ विभिन्न हितधारकों तक पहुंचने के लिए एक व्यापक योजना तैयार की गई है। ये गतिविधिया अभियान की अवधि के दौरान तेल एवं गैस कंपनियों और अन्य हितधारको समन्वय से पीसीआरए दद्वारा प्रत्येक राज्य/संघ राज्य क्षेत्र में संचालित की जाएगी। कार्यक्रम राज्य सरकारों/संघ राज्य क्षेत्रों की सक्रिय भागीदारी और समर्थन आयोजित किए जाते हैं।

इस संबंध में भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, देहरादून में उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत थे। विशिष्ट अतिथि निदेशक आईआईपी थे। समारोह की अध्यक्षता प्रभातकुमार वर्मा, राज्य स्तरीय समन्वयक, तेल उद्योग देहरादून (आईओसीएल उत्तराखंड के मंडल खुदरा प्रमुख ने की। इस अवसर पर डॉ. धन सिंह रावत ने ईंधन के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया जो कच्चे तेल की खरीद में भारी विदेशी मुद्रा शामिल होने के कारण अर्थव्यवस्था पर पर्याप्त प्रभाव डाल सकता है। कार्यक्रम में छात्रों और जनता को शामिल करते हुए एक मानव श्रृंखला भी बनाई गई। कार्यक्रम में निशांत कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक एचपीसीएल आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ प्रबंधक बीपीसीएल भी उपस्थित थे।

‘सोच’ ने विद्यालयों में चलायी विज्ञान जागरुकता कार्यशाला, विकास पर वैज्ञानिक नजरिया से बच्चों को कराया रूबरू

0

मुनस्यारी, उत्तराखंड सरकार की उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र देहरादून के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय विज्ञान जागरुकता कार्यशाला में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नमजला, राउमावि रांथी तथा मुनस्यारी पब्लिक जूनियर हाईस्कूल के बच्चों ने लिया बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर विज्ञान से संबंधित चित्रकला बनाकर विज्ञान के प्रति अपनी चेतना को जीवंत कर दिया।
सामाजिक संस्था सोसायटी फॉर एक्शन इन हिमालया(सोच) द्वारा इन कार्यशालाओं का संचालन किया जा रहा है।
बालिका इंटर कॉलेज नमजला में आयोजित कार्यशाला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर शैलजा ने विज्ञान आधारित जीवन शैली अपनाने पर बल दिया।
उन्होंने बालिकाओं के भीतर होने वाले विकास पर वैज्ञानिक नजरिया से बच्चों को रूबरू कराया।
उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक विधि से से ही स्वस्थ रहा जा सकता है।उन्होंने मासिक धर्म के बारे में बालिकाओं का ज्ञान वर्धन किया। डॉक्टर शैलजा ने बालिकाओं को स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए। वैज्ञानिक चेतना ही समाज में अंधविश्वास को दूर कर सकती है। इस मौके पर धात संस्था द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना जौहर दिखाने वाली बालिकाओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती गीता, शिक्षिका नीतू जोशी, हिमांशी मेहता, मनोज कुमार, स्टाफ नर्स सर्वमंगला पंत, भावना कार्की, ग्राम प्रधान जलथ दीपा देवी,ग्राम प्रधान दरकोट सावित्री पांगती, ग्राम प्रधान दरांती लवराज आर्य,
मुनस्यारी पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में भी विज्ञान कार्यशाला आयोजित की गई कार्यशाला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ गौरव कुमार ने कहा कि चिकित्सा विज्ञान से ही मनुष्य का जीवन बचा सकता है। उन्होंने कहा कि बीमार ना होने के लिए हमको वैज्ञानिक आधार से अपने जीवन यापन करना पड़ता है। डां गौरव ने बच्चों से वैज्ञानिक चेतना विकसित करने के लिए विज्ञान का अध्ययन करने पर भी बल दिया। कहा कि चिकित्सा विज्ञान विज्ञान का एक महत्वपूर्ण अंग है। हम अपने जीवन को स्वस्थ बना सकते है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती नंदा धर्मसक्तू सभी का स्वागत किया।

खिलाडियों एवं खेलों के विकास के लिये प्रदेश में नई खेल नीति लागू: सीएम

0

रूद्रपुर/देहरादून , मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रूद्रपुर में 23वे राष्ट्रीय बॉलीबाल यूथ (महिला व पुरूष) चैम्पियनशिप का शुभारंभ किया। इस चैम्पियनशिप में पुरूष वर्ग में 27 राज्यों की तथा साई की टीम सहित कुल 28 टीमों व महिला वर्ग में 22 राज्यों की एवं साई की एक टीम शामिल है।

मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही सभी टीमों तथा पहली बार प्रतियोगिता में शामिल लद्दाख की टीम को बधाई दी। उन्होंने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि गर्मी में भी युवाओं में खेल के प्रति उत्साह व उमंग की लहरें बता रहीं है कि देश का नौजवान आसमान छूने को तैयार है। उन्होंने कहा कि यह न केवल खेलों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता है बल्कि यह देश की युवा शक्ति का भी मंच है। हमारे युवा खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभा का रंग बखेरते हुए देश एवं राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम घर के बच्चों को खेलने में कोई परेशानी न हो, कोई भी लाचारी या बेबसी प्रतिभा के रास्ते में अडंगा न डाले इसके लिए सरकार ने खेल नीति में व्यवस्था की है। किसी भी प्रतिभावान खिलाड़ी की प्रतिभा में किसी भी प्रकार की रूकावट न हो, हमारा यही निश्चय है। राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नोकरी व खेल का माहौल उपलब्ध कराया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं पदक प्राप्त करने पर खिलाड़ियों पर धन की वर्षा होती है। परन्तु प्रतियोगिताओं में भाग लेने एवं अभ्यास के समय आवश्यकता पर प्रतिभाओं को मदद नहीं मिल पाती और कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ता है, इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने खेल नीति-2021 को लागू किया है जिसमें खिलाड़ियों के खेलने की व्यवस्था, रहने व खाने की व्यवस्था और अच्छा प्रदर्शन करने के बाद नोकरी की भी व्यवस्था नई खेल नीति में की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटी उम्र के उभरते खिलाड़ियों के लिए भी सरकार की ओर से मुख्यमंत्री उदयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत 8 से 14 वर्ष तक के उभरते खिलाड़ियों के लिए भी शारीरिक टेस्ट व क्षमता के आधार पर हर महीने 1500 रूपये प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की है। ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता, रजत एवं कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी हैं तथा ओलम्पिक, एशियाई खेलों विश्व चेम्पियनशिप, राष्ट्र मण्डल खेलों के खिलाड़ियों को नियुक्ति प्रदान किये जाने की व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों के लिए हर सम्भव मदद करेंगे।

मुख्यमंत्री ने उभरती हुई खेल प्रतिभाओं के भीषण गर्मी में भी उत्साह व उमंग को देखकर कहा कि मैं भविष्य के प्रति आश्वस्त हूॅ कि भविष्य में हमारे देश को खेल के क्षेत्र में और अधिक सशक्त बनाने का काम आपके माध्यम से होगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन निश्चित रूप से आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। इसके साथ ही उन्होंने खेल के विधिवत उद्घाटन की घोषणा की। उन्होंने खेल हेतु ध्वज भी आरोहित किया।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय छतरपुर के विद्यार्थियों ’’अल्मोड़ा अंग्रेजा’’ गीत पर मनमोहक नृत्य करने पर मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को 5000 रूपये का पुरस्कार दिया। इसके साथ ही विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री शिव अरोरा ने स्टेडियम व खेल के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में मेयर श्री रामपाल सिंह, विधायक श्री त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक श्री राजेश शुक्ला, श्री हरभजन सिंह चीमा के अलावा मण्डलायुक्त श्री दीपक रावत, डीआईजी श्री नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी श्री युगल किशोर पन्त, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हेमन्त बिष्ट ने किया।

मल्ला जोहार तथा रालम के 13 माइग्रेशन गांवों की समस्याओं को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों के मध्य हुई बैठक

0

मुनस्यारी, पिथौरागढ़ जनपद के उच्च हिमालयी क्षेत्र में बसे मल्ला जोहार तथा रालम के 13 माइग्रेशन गांवों की समस्याओं के समाधान को लेकर आज पंचायत प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के मध्य बैठक हुई। बैठक में माइग्रेशन शुरू होने से पहले मल्ला जोहार तथा रालम के लिए सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए का योजना बनाई गई। पंचायत प्रतिनिधियों ने विभाग से अपेक्षा की है कि वह माइग्रेशन गांव के लिए समय से सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए आज से ही योजना को धरातल पर उतारने का प्रयास करे।
लोक निर्माण विभाग के सभागार में आयोजित बैठक जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया की अध्यक्षता में की गई।
बैठक में सहायक खाद्य निरीक्षक मोहित कुमार ने बताया कि मल्ला जोहार के लिए 2 माह का राशन जिसमें गेहूं 35 किलो तथा चावल 50 किलो भेज दिया गया है।
शासन लगातार भेजा जा रहा है । बैठक में तय किया गया कि मल्ला जोहार कथा रालम के उपभोक्ताओं के राशन कार्ड ऑनलाइन करने के लिए 18 तथा 19 अप्रैल को दरकोट एवं शांतिकुंज जैती में शिविर शिविर लगाया जाएगा। गल्ला गोदाम बुर्फू से मिलम तक राशन के ढुलान के नाम किसी भी कीमत में उपभोक्ताओं से वसुली नहीं की जाएगी। उसी के साथ ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को कहा गया है कि वह बीते वर्ष की तरह राशन की किल्लत ना आने दे। इसके लिए संबंधित ढुलान ठेकेदार पर लगातार निगरानी बनाए रखे।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता मोहित कुमार ने बताया कि मल्ला जोहार पैदल मार्ग खोलने के लिए अतिरिक्त मजदूर लगाए गए है। बैठक में यह तय किया गया कि लोनिवि तथा सीमा सड़क संगठन आपस में सामंजस्य स्थापित करें पैदल मार्ग को एक सप्ताह के भीतर सुचारू करने के लिए प्रयास करे। बैठक में तय किया गया है कि लोक निर्माण विभाग पातो से रालम, बुर्फू से खिलांच तथा मापा के साथ ही लास्पा तक मोटर मार्ग बनाए जाने के प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजना सुनिश्चित करें।
सीमा सड़क संगठन संगठन से पांछू उडयार से बबाली धार तक चट्टान कटिंग तय सीमा के भीतर किए जाने की मांग की गई। इसके लिए सीमा सड़क संगठन के द्वितीय कमान अधिकारी तथा दो ग्राम प्रधानों की कमेटी बनाई गई है, जो स्थलीय निरीक्षण कर कार्य पर निगरानी रखेगी।
मीलम के के निकट ग्वांखा गधेरे में तत्काल अस्थाई पुल लगाने को कहा गया।
धापा – मीलम मोटर मार्ग में ग्वाड़ लटौन के निकट चल रहे निर्माण कार्य के दौरान सुबह 10 से 11 तथा सायं 3:00 से 4:00 के मध्य पैदल मार्ग को दुरुस्त करते हुए खोले जाने के लिए कहा गया ताकि लोगों का आवागमन सुचारू रह सके। इस स्थान पर निर्माण कार्य समाप्त होने के बाद पैदल मार्ग को चालू रखने के लिए कड़े इंतजाम किए जाने की बात भी कही गई।
मल्ला जोहार क्षेत्र में सीमा सड़क संगठन द्वारा मोटर मार्ग का निर्माण कार्य में तेजी लाए जाने की मांग भी उठी।
वन विभाग की समीक्षा में कहा गया कि मल्ला जोहार में बिल्ल प्रजाति ( लोकल नाम) के पेड़ों का दोहन किया जा रहा है, जिस पर रोक लगाने की मांग उठी। साथ ही मल्ला जोहार के 12 तथा रालम के एक गांव में उच्च हिमालय क्षेत्र को हरा-भरा करने के लिए पौधारोपण के लिए एक योजना बनाने की मांग भी की गई ।
बैठक में तय किया गया कि बुर्फू तथा रालम में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक स्थाई फार्मासिस्ट की नियुक्ति की जाए। इसी के साथ ही ग्राम पंचायत रालम, मिलम, लास्पा में आशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति का प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया। मल्ला जोहार तथा मिलम के गांवो में माइग्रेशन के समय 6 माह के भीतर स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने का रोस्टर ही तैयार किया गया। माइग्रेशन में जाने वाले 3 ग्राम पंचायतों की महिलाओं के महिला स्वयं सहायता समूह का निर्माण भी किया जाएगा। इन गांव में बकरी बाड़ा तथा गौशाला बनाने के लिए तीनों ग्राम पंचायतों की स्पेशल बैठक बुलाकर योजना को मूर्त रूप दिया जाय।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि माइग्रेशन गांवों की समस्याओं के समाधान हेतु आज जो कार्ययोजना का रोस्टर बनाया गया है, उसका वे साप्ताहिक समीक्षा करते रहेंगे। इसलिए अधिकारी किसी भी प्रकार की कोताही न करें।
इस मौके पर ग्राम पंचायत मीलम के ग्राम प्रधान गिरीश पांगती, लास्पा की ग्राम प्रधान चन्द्रा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य विक्की दरियाल सहित सीमा सड़क संगठन की राशि त्रिवेदी, वन विभाग के रेंजर लवराज सिंह पांगती, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल कुमार ,लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता उमेश कुमार ,ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार, एन. आर. एल. एम.की राधा सहित रोजगार सहायक मौजूद थे

धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में सांस्कृतिक एवं बौद्धिक कार्यक्रमों का आयोजन

0

नरेंद्र नगर, धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की विभागीय छात्र परिषद द्वारा आज मनोरंजन एवं विचार मंथन के रूप में सांस्कृतिक एवं बौद्धिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
विभागीय परिषद के कार्यक्रमों का शुभारंभ कालेज प्राचार्य एवं सहयोगी आचार्यों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। परिषद छात्रों द्वारा अतिथियों एवं निर्णायक मंडल का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
कालेज प्राचार्य डॉक्टर यूसी मैठाणी ने पत्रकारिता के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के सृजन के कार्यक्रमों के लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि कालेज प्रशासन अपने स्तर से छात्र संख्या में बढ़ोतरी और गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है।
कालेज की प्राध्यापिका एवं निर्णायक मंडल की सदस्या डॉ सुधा रानी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कालेज प्रशिक्षण एवं शिक्षण के केंद्र होते हैं, ऐसे अवसरों पर छात्र छात्राओं को अपने कौशल विकास के लिए विशेष प्रयत्न करने चाहिए।
डॉ जितेंद्र नौटियाल ने पत्रकारिता के आधारभूत तत्वों तथा सद्भावना पर अपने विचार प्रकट किए्। पत्रकारिता विभाग के डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल छात्रों को गुरुजनों का सम्मान तथा उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र में पोस्टर, रंगोली प्रतियोगिता एवं सेमिनार का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में बी ए ऑनर्स पत्रकारिता एवं जनसंचार प्रथम सेमेस्टर के आयुषी और आदित्य संयुक्त रूप से प्रथम तो वहीं बी ए ऑनर्स पत्रकारिता एवं जनसंचार पंचम सेमेस्टर की राधा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में बी ए ऑनर्स पत्रकारिता एवं जनसंचार प्रथम सेमेस्टर की आयुषी ने प्रथम, बी ए ऑनर्स पत्रकारिता एवं जनसंचार प्रथम सेमस्टर के आदित्य ने द्वितीय और बी ए ऑनर्स पत्रकारिता एवं जनसंचार पंचम सेमेस्टर के अरविंद जोगियाल ने तृतीय स्थान पाया। सेमिनार में अभियक्ति की स्वंतंत्रता पर बात रख कर बी ए ऑनर्स पत्रकारिता एवं जनसंचार पंचम सेमेस्टर के छात्र अरविंद जोगियाल ने प्रथम स्थान पक्का किया तो वहीं क्रमशः तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की छात्राओं शैली व सविता रावत ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत आदित्य ने गिटार बजाकर तथा पंजाबी गाने पर एकल नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित छात्रों का भरपूर मनोरंजन किया। छात्रा मंजू पुंडीर और आयुषी भंडारी ने युगल रूप में देश भक्ति का गीत गाया।
पुरस्कार वितरण के साथ ही विभाग प्रभारी डॉ सृचना सचदेवा ने सभी आगंतुकों ,निर्णायक मंडल सदस्यों ,कालेज परिसर के समस्त अध्यापकों कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर निर्णायक मंडल सदस्य डॉ विजय प्रकाश भट्ट, कैमरामैन विशाल त्यागी, हिमांशु जोशी, डॉक्टर राजपाल सिंह रावत, डॉक्टर सोनिया गंभीर के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।