Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 1014

राष्ट्र निर्माण का मूल मंत्र है सद्भावना – सतपाल महाराज

0

हरिद्वार, (कुलभूषण)। स्थानीय ऋषिकुल कॉलेज मैदान में मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय विराट सद्भावना सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुविख्यात समाजसेवी एवं उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल जी महाराज ने कहा कि धर्म के मार्ग पर चलते हुए, सद्भावना को फैलाते हुए आपसी प्रेम-भाव से आगे बढ़े और राष्ट्र निर्माण में सहभागी बने।

ऋषिकुल कॉलेज मैदान में मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को तीन दिवसीय विराट सद्भावना सम्मेलन का शुभारंभ किया गया।
सद्भावना सम्मेलन में देश के कोने कोने से बड़ी संख्या में आये धर्म प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए सुविख्यात समाजसेवी, राष्ट्र संत एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि धर्म के नाम पर एक दूसरे से नफरत न करें बल्कि उस ज्ञान को अपनाएं जिसके जरिये चराचर में परमात्मा की शक्ति नजर आए, यह वैशाखी पर्व भी हमें सद्भावना का ही यही संदेश देता है।

श्री महाराज ने कहा कि परमात्मा की शक्ति को जर्रे-जर्रे में देखने के लिए हमें परम प्रकाश की आवश्यकता है, जिसके जरिये हम सब कुछ देख सकते हैं, अपने आपको सत्य के मार्ग पर चलाने का एक आधार बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी हनुमान जयंती मनाएंगे। हनुमान जी के अनंदर नाम सुमिरन के प्रति कितनी प्रबल आस्था थी वह हमेशा पावन नाम श्रीराम का स्मरण करते थे। उस पावन नाम का सुमिरन करने का ही प्रभाव था कि उन्होंने प्रभु श्रीराम को अपने वश में कर लिया। इससे उनका मन अति पवित्र हो गया था। उन्होंने कहा कि हम सब भी यही चाहते हैं कि हमारा मन भी पवित्र हो और हमारे अंदर भी सद्गुणों का संचार हो। लेकिन यह तभी संभव है जब हम उस नाम का सुमिरन करेंगे। हमें इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि जिस नाम का सुमिरन हनुमान जी ने किया था उस नाम का बोध सद्गुरु के बिना संभव नहीं है। इसलिए सद्गुरु की शरणागत होकर उस नाम के साथ अपने मन को जोड़ना चाहिए उसके बाद उसकी साधना प्रारंभ करनी चाहिए, तभी मन निर्मल होकर उपयुक्त सभी सद्गुण प्रकट होने लगेंगे ।

राष्ट्रसंत श्री महाराज ने कहा कि हमारे ऋषि-मुनि आत्मज्ञानी हुआ करते थे, वे सभी प्राणियों को आत्मा से प्यार करते थे। उन्होंने अपने देश के लोगों के लिए ही नहीं बल्कि विश्व के चराचर जगत के सभी प्राणियों की विश्वात्मा परमपिता परमात्मा से मंगल होने की कामना की। आज सभी देश अपने नागरिकों की भलाई की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि लड़ाई-झगड़े होते रहेंगे तो पेट्रोल-डीजल महंगा हो जाएगा, फिर सारी चीजें महंगी होती चली जाएंगी। इसलिए अध्यात्म ज्ञान का प्रचार प्रसार ही शक्ति को कायम कर सकता है।
श्री महाराज ने कहा कि आज इंटरनेट के जरिए हम संसार की हर प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं पर अध्यात्म ज्ञान की प्राप्ति नहीं कर सकते वह तो केवल आत्मज्ञानी महान पुरुषों की शरण में आकर सेवा करके उनकी आत्मा को प्रसन्न करने पर ही प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि कभी भी बाहय चीजों से हम परिवर्तन नहीं ला सकते हैं। युग परिवर्तन के लिए हमें आकाश को, वायु को, जल को, धरती को, मिट्टी को बदलने की आवश्यकता नहीं है केवल हमें चंचल मन को बदलना है, तभी वास्तव में सच्चा युग परिवर्तन होगा।
सम्मेलन में पूर्व मंत्री पूज्य माता अमृता रावत, विभु जी महाराज व अन्य विभूतियों का संस्था के पदाधिकारियों ने फूल माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा देश विदेश से पधारे विद्वान संत-महात्मागणों ने भी अपने सारगर्भित विचार रखे। मंच संचालन महात्मा हरि संतोषानंद जी ने किया।

स्वास्थ्य केंद्र में नयी व्यवस्था शुरू, अब नहीं जाना पड़ेगा पिथौरागढ़, ओपीडी में दो डाक्टर रहेंगे प्रतिदिन मौजूद

0

मुनस्यारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को चाकचौबंद करने के लिए एक नयी व्यवस्था बनाई गई है। अब मुनस्यारी वालों को जांच के लिए 130 किमी की दौड़ लगाकर पिथौरागढ़ नहीं जाना पड़ेगा। स्वास्थ्य केंद्र में हाथों हाथ 13 जांचें हो रही है, शेष चार जांचों के लिए एक प्राइवेट लैब के साथ इकरार भी किया गया है। एक्सरे के लिए भी अब कहीं नहीं जाना पड़ेगा।

जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया की अध्यक्षता में स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव कुमार की उपस्थिति में बैठक हुई। बैठक में जिपं सदस्य मर्तोलिया ने स्वास्थ्य केंद्र की वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर एक नयी व्यवस्था को आगामी सोमवार से लागू करने का खांका तैयार किया। बैठक में तय किया गया है कि रोज(प्रतिदिन) ओपीडी में दो डाक्टर मरीजों को देखेंगे। जिसमें एक महिला डाक्टर अवश्य बैठेगी। तय किया गया है कि बाजार से न अनावश्यक जांचें की जायेगी न ही दवाईयां लिखी जायेंगी। टीकाकरण के लिए कुछ नये स्थानों को चिन्हित कर एक नया रोस्टर बनाया जा रहा है कि जिसके लागू होते ही बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 13 जांचो की रिपोर्ट वनडे मिलेगी।
शेष की रिपोर्ट तीन से चार दिन में मिलने की व्यवस्था की गई है।
एक्सरे टैक्नीशियन के आने के बाद पांच साल के बाद स्थानीय लोगों के एक्सरे भी होने लग गये है। बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए एबीजी सहित कुछ यंत्रों को क्रय करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में तय किया गया है कि गांव गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर बच्चो के साथ अन्य मरीजो का हैल्थ कार्ड बनाकर उनके उनका डाटाबेस तैयार किया जायेगा।
जिपं सदस्य मर्तोलिया ने कहा कि हम सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था को आम जनता के लिए आसान बनाने के लिए इस तरह के नायाब प्रयोग कर रहे है।
मर्तोलिया ने कहा कि निरीक्षण के दौरान दो लिपिको के द्वारा अपना कार्यालय पिथौरागढ़ सीएमओ कार्यालय में नियम विरुद्ध चलाने की जानकारी मिली है। एक सप्ताह के भीतर लिपिको के तैनाती स्थल पर स्थायी तैनाती हो,नहीं तो आंदोलन ही एकमात्र विकल्प बचेगा।
बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डां गौरव कुमार, डां प्रणिता टोलियां, डांस शेलजा, सीनियर स्टाफ नर्स सर्वमंगला, निकिता गर्ब्यांल, शाहरुख अली, दीपिका बिष्ट, एएनएम हेमलता, गंभीर मेहता आदि मौजूद रहे।

फ़ारवेस्ट ट्रेवल मार्ट 2022 का हुआ आगाज, भारतीय पत्रकारों का एक पांच सदस्यीय दल ने भी की शिरकत

0

(चंदन सिंह बिष्ट)

नैनीताल(हल्द्वानी), नेपाल के धनगढ़ी में तीन दिवसीय फ़ारवेस्ट ट्रेवल मार्ट 2022 में शिरकत करके नैनीताल व आसपास का 20 सदस्यीय दल लौट आया है । आठ नौ और दस अप्रैल को आयोजित इस कार्यक्रम में नैपाल सरकार के पर्यटन मंत्री प्रेम आलय मगर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जिन्होंने भारत नेपाल के प्रबल रिश्तों को और सुदृढ़ बनाने की बात कही ।
नेपाल सरकार में महत्वपूर्ण पर्यटन मंत्रालय की कमान संभाल रहे आलय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शनों के लिए आने वाले भारतीय भक्तों की सुविधा के लिए जो रुपया दिया था उसका उनकी सरकार अब रिकवरी कर सदुपयोग करेगी । इससे नेपाल के धार्मिक प्रतिष्ठानों में दर्शनों को जाने वाले हिन्दू भक्तों को अब सस्ता और सुलभ रहना खाना मिलेगा । नेपाल के कैलाली में शुक्रवार को शुरू हुए ट्रैवल महोत्सव में मीडिया से बात करते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि कुछ वर्ष पहले जब भारत के पी.एम.नरेंद्र मोदी नेपाल आए थे तो उन्होंने यहां आने वाले हिंदुओं के दर्शनों के लिए सस्ती और सुलभ व्यवस्था करने के लिए नेपाल को 25 करोड़ भारतीय यानी 40 करोड़ नेपाली रुपये की धनराशि दी थी । उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने उसे सस्ते दामों में किसी व्यापारी को दे दिया । आलय ने कहा कि वो इस प्रोजेक्ट को वापस लेकर, आम भक्तों के रहने और खाने की व्यवस्था उनकी पॉकेट के अनुसार बना देंगे ।
भारत के विभिन्न क्षेत्रों से पर्यटन की संभावनाओं को जानने के लिए दिल्ली, लखनऊ, देहरादून, हिमांचल, गुड़गांव और उत्तराखंड के नैनीताल, मुक्तेश्वर, हल्द्वानी, सितारगंज आदि जगहों से पर्यटन विकास और व्यापार से जुड़े लोग पहुंचे थे । इसके अलावा नेपाल के अलग अलग क्षेत्रों से पर्यटन व्यवसायी इस ट्रेवल मार्ट में मौजूद रहे । नेपाल में फरवेस्ट रीजन के कैलाली, लुम्बिनी, करनाली, मध्यदेश, कंचनपुर, अछाम, बैतड़ी, बजहांग, बजुरा, डादेलधूरा, दार्चुला, लोटी से ट्रैवल और होटल व्यवसायियों ने शिरकत की । नैपाल पर्यटन बोर्ड ने भारतीय पर्यटकों को इस क्षेत्र में धार्मिक, प्राकृतिक, वन्यजीव और साहसिक खेलों का आनंद लेने के लिए आमंत्रित किया है । उन्होंने कहा कि नैपाल के अन्य हिस्सों की तरह ही इस फ़ारवेस्ट क्षेत्र में भी बहुत संभावनाएं हैं ।
नेपाल पर्यटन बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य हिकमत सिंह ने बताया कि भारतीय पर्यटक हल्द्वानी से यहां के वन्यजीव अभ्यारण्य में ढाई घंटे में पहुंच सकते हैं जबकी राफ्टिंग वाली करनाली नदी में साढ़े पांच घंटे में आसानी से पहुंचा जा सकता है । उन्होंने कहा कि यहां कई धार्मिक मान्यताओं वाले मंदिर हैं, इसके अलावा हिल स्टेशनों में प्राकृतिक सौंदर्य के साथ ठंड का आनंद लिया जा सकता है । इस मौके पर पर्यटन व्यवसाय से जुड़े विजय मोहन सिंह खाती, रमेश तिवारी, राजा साह, विनय बिष्ट, विक्रम बिष्ट, राजेन्द्र बिष्ट, रवि फर्त्याल, जित्तू बिष्ट, दिनेश लोहानी, महावीर बिष्ट, कुनाल आदि दर्जनों व्यापारी गए थे । इसके अलावा भारतीय पत्रकारों का एक पांच सदस्यीय दल जिसमें वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती, दीपिका नेगी ,चंदन सिंह बिष्ट , अमित शाह ,दीपक पुरोहित भी नेपाल ट्रैवल मार्ट 2022 में हिस्सा लेने गया था ।

बिना अवकाश मुख्यालय छोड़ने पर जिलाधिकारी ने दिये वेतन रोकने के आदेश

0

(पहाड़ की आवाज़)
रुद्रप्रयाग – जिलाधिकारी मनुज गोयल ने विना अवकाश अनुपस्थित रहने व समय रहते कार्य में शिथिलता बरतने के चलते अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अगस्त्यमुनि व ऊखीमठ सहित ईओ रुद्रप्रयाग के वेतन रोकने के आदेश दिये है।
जनपद में कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की बैठक आहुत की गई थी। कूड़ा निस्तारण के लिए चयनित भूमि के संबंध में कृत कार्यवाही को लेकर जनपद के तीनों निकायों से जानकारी मांगी गई अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अगस्त्यमुनि एवं ऊखीमठ के बैठक में उपस्थित न होने के कारण और बिना अवकाश स्वीकृत कराए मुख्यालय से बाहर होने पर जिलाधिकारी द्वारा रोष व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों के वेतन रोकने के आदेश जारी किए गए। इसके साथ ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रुद्रप्रयाग द्वारा ट्रैचिंग ग्राउंड के संबंध में अभी तक भू-वैज्ञानिक रिपोर्ट प्रस्तुत न किए जाने एवं कार्य में शिथिलता बरतने के कारण उनके वेतन रोकने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए है। संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही के लिए शहरी विकास विभाग को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि ट्रैचिंग ग्राउंड के लिए चिन्हित भूमि के हस्तांतरण के लिए जो भी आपत्तियां लगाई गई हैं इसके लिए संबंधित अधिकारियों के साथ एक सप्ताह में बैठक करते उनका निराकरण कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग में प्लास्टिक वेस्ट को उठाने के लिए उचित कार्यवाही एवं रणनीति तैयार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को प्लान तैयार करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने यात्रा रूट पर मैन पावर (श्रमिक संख्या) को भी बढ़ाने के निर्देश दिए तथा नगर पालिका व नगर पंचायतों को अपने-अपने क्षेत्रों में उचित कार्यवाही एवं प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सुलभ को भी इस अभियान में शामिल करने को कहा।
बैठक में जिलाधिकारी ने गंगा संरक्षण समिति से संबंधित अधिकारियों से गंगा को स्वच्छ रखने के लिए सीवर लाइनों व गंदे नालों को एसटीपी से टैंपिग सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने निकाय क्षेत्रों में निर्मित घाटों में नियमित सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि हर माह में गंगा संरक्षण समिति के कार्यों की बैठक आयोजित की जाए। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार सिंह सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

स्मार्ट सिटी के कार्यों में तेजी लाई जायेगी, मछली बाजार की समस्या के लिए उचित हल निकाला जायेगा : मुख्यमंत्री

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सुभाष रोड में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान विधायक श्री खजानदास ने मुख्यमंत्री के समक्ष जन समस्याओं को रखा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों में हो रही देरी से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मछली बाजार को अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए भी उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया।

इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र राजपुर की जनता को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों में तेजी लाई जायेगी। मछली बाजार की समस्या के लिए उचित हल निकाला जायेगा।
मुख्यमंत्री ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों पर जनता ने मुहर लगाई है। प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में विकास की दृष्टि से प्रदेश के आने वाले 5 साल स्वर्णिम वर्ष होंगे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखण्ड का दशक बताया है। 2025 तक उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिये हम प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता का भारतीय जनता पार्टी को पूरा समर्थन मिला। प्रदेश के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा हम जनता के विश्वास एवं उनकी आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार “विकल्प रहित संकल्प“ के ध्येय वाक्य पर काम कर रही है। जनता से किये गये वायदे एवं जो भी घोषणा की जा रही हैं, वे सभी निर्धारति समयाविध के अन्दर पूर्ण किये जायेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में आगामी चार धाम यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु के आने की संभावना है। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा गई हैं। समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार ने पर्यावरण मित्रों का एक दिन का मानदेय बढ़ाकर 500 रुपए किया गया है। सरकार ने गरीब परिवारों हेतु एक साल में तीन सिलेंडर मुफ़्त देने का वायदा किया है। इसके लिए बजट में प्राविधान किया गया है। राज्य सरकार ने उत्तराखंड में वृद्धावस्था पेंशन योजना पर बड़ा फैसला लेते हुए अब पति-पत्नी दोनों को वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ दिया है। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए 1064 नंबर एवं एप जारी किया है। प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत इस नंबर पर कर सकता है। इस नंबर पर प्राप्त शिकायतों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
इस दौरान केबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, श्री गणेश जोशी, सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह, पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक खजान दास, श्रीमती सविता कपूर, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा मौजूद थे।

सामाजिक न्याय के पुरोधा ज्योतिबा फुले असंख्य लोगों की उम्मीदों के स्रोत : शादाब शम्स

0

देहरादून, भाजपा प्रदेश मुख्यालय देहरादून में भाजपा के प्रवक्ता शादाब शम्स ने ज्योति बाई फुले के जयंती पर प्रेस वार्ता में उनके द्वारा समाज के लिए किए गए अनन्य कार्यों का वर्णन विस्तार से करते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अगले 15 दिनों तक देश भर में सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाएं। उन्होंने कहा था की अगले कुछ दिनों में महात्मा ज्योतिबा फुले और बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती है। उनके स्मरण में हम सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाएंगे।

प्रेस वार्ता में शादाब शम्स ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने साल 1848 में लड़कियों के लिए देश का पहला महिला स्‍कूल खोला था। पुणे में खोले गए स्कूल में उनकी पत्‍नी सावित्रीबाई पहली शिक्षिका बनीं।

उन्होंने कहा कि  ज्योतिराव गोविंदराव फुले 19वीं सदी के एक महान समाजसुधारक, समाज प्रबोधक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक तथा क्रान्तिकारी कार्यकर्ता थे। इन्हें महात्मा फुले एवं ”जोतिबा फुले के नाम से भी जाना जाता है। इन्‍होंने अपना पूरा जीवन स्त्रियों को शिक्षा का अधिकार दिलाने, बाल विवाह को बंद कराने में लगा दिया। फुले समाज की कुप्रथा, अंधश्रद्धा की जाल से समाज को मुक्त करना चाहते थे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत इन सभी कुरीतियों से निदान की ओर बढ़ चुका है और नरेंद्र मोदी के 7 साल के कार्यकाल में अनेक ऐसी योजनाएं आई है जिससे महिलाओं का सशक्तिकरण और समाज में फैली हुई कुरीतियां समाप्ति के कगार पर या विलुप्ति के कगार पर पहुंच चुकी है। आज भारत पूरे विश्व में नारी सशक्तिकरण का उत्तम उदाहरण बन गया है हमारी राज्य सरकार ने भी नारी सशक्तिकरण के लिए समय-समय पर योजनाएं धरातल पर उतारी है।पश्चिम बंगाल के चुनाव के लिए शादाब शम्स को मिली बड़ी जिम्मेदारी , | INKPOINT

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा की हम ज्योति बाई फुले के सपनों को साकार करने के लिए समाज को जागृत करते हुए आगे बढ़ रहे हैं समाज की भागीदारी ही यह संभव कर सकती है की इन समस्याओं को फिर से समाज में पैदा ना होने दे।

उन्होंने बताया कि महिलाओं को लेकर ज्योति बाई फुले प्रगतिशील सोच का दायरा कितना खुला और व्यापक था इसका अंदाजा इस बात से भी लगाा जा सकता है कि वे बाल-विवाह विरोधी और विधवा-विवाह के न सिर्फ समर्थक थे बल्कि इसके लिए उन्होंने तब कई क्रांतिकारी प्रयास किए जब इस दिशा में लोगों ने तार्किक ढंग से सोचना-समझना भी शुरू नहीं किया था। उन्होनें कहा कि ‘‘महात्मा फुले  के महान योगदान के लिए भारत हमेशा उनका ऋणी रहेगा।’’

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने ज्योती बाई फुले की जयंती को व्यापक स्तर पर देश भर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करके मना रही है।

स्कूल वाहन चालकों ने सरकार से नियम शर्तें पूरी करने के लिए छह माह का मांगा समय

0

देहरादून, उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता के नेतृत्व मे गांधी पार्क के बाहर एकत्रित हुए। जहां सभी स्कूल वाहन चालकों ने मांग करते हुए कहा कि आरटीओ के स्तर से उनके खिलाफ सख्ती न की जाए। स्कूल वाहन चालकों ने सरकार से नियम शर्तें पूरी करने के लिए छह माह के समय की मांग की है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते वर्ष 2019-2020 व 2020-21 जुलाई तक लगभग डेढ़ वर्ष तक सभी स्कूल व कॉलेज पूर्ण रूप से बंद रहे, जिस कारण स्कूल वैन भी नहीं चल पाई। गाडी के इंश्योरेंस, टैक्स, परमिट, फिटनेस, कार लोन तथा मैंटीनेस का खर्चा पूर्व की भांति चल रहा है और लोन, इंश्योरेंस व टैक्स जमा न कर पाने पर पेनेल्टी भी लग रही है।

वर्तमान में दो वक्त की रोजी-रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है जिसके कारण वाहन चालकों की माली हालात खराब हो गयी है। वाहन चालक अभी पूरी तरह से बेरोजगार हैं, स्कूल वैन चालको की गाड़ी पुनः चल सके व उनके भी परिवार को दो वक्त की रोटी मिल सके इसके लिए उत्तराखंड सरकार के परिवहन मंत्री से मिला जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता, गगन ढींगरा, अभिषेक काला आदि इस दौरान मौजूद रहे।

 

गांवों में बूथ स्तर पर कैम्प लगाकर नये सदस्य जोड़े जायेंगे : जयेन्द्र रमोला

ॠषिकेश, छिद्दरवाला कार्यालय में कांग्रेस सदस्यता अभियान को लेकर रायवाला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की एक बैठक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सदस्यता अभियान व संगठनात्मक चुनाव को लेकर चर्चा की गई ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस संख्यात्मक चुनाव की तैयारिया पूरे जोर से है जिसमें अभी 15 अप्रैल तक सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है उसके पश्चात संख्यात्मक पदाधिकारियों का चुनाव होगा उसी के तहत आज रायवाला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो को कांग्रेस की सदस्य अभियान से जोड़ा जाएगा इस अभियान के तहत बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें डिजिटल सदस्यता के माध्यम से बूथ से लेकर ब्लॉक तक नए सदस्यों को जोड़ने का भी कार्य किया जाएगा
रमोला ने कहा की कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है इसमें लोकतांत्रिक तरीके से ही अध्यक्ष और कार्यकारिणी चुनाव होंगे
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल व जिला महामंत्री गोकुला रमोला ने कहा की रायवाला ब्लॉक के अंतर्गत सभी ग्राम सभा में कैंप लगाकर नए सदास्य को जोड़कर संगठन को मजबूत करेंगे |
बैठक में पूरण चन्द रमोला, रूकम पंवार, सूरत सिंह रांगढ, रवि राणा, जगबीर, पूरन चंद रमोला, हरभजन सिंह चौहान, विजय सिंह बिष्ट, कमल रावत, धीरज थापा, संदीप खंतवाल, अंशुल त्यागी, अलका छेत्री, दीपा चमोली, राकेश कंडियाल, जगवीर नेगी, संजय पोखरियाल, प्रकाश पांडे, यशपाल चौहान, मुकेश मनोडी, सुनील जुगरान, आशीष कंडवाल, कुंवर सिंह नेगी, दीपक नेगी आदि मौजूद रहे |

युवाओं को रोजगारोन्मुख शिक्षा दिए जाने एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास करना आवश्यक है : उत्तराखंड स्पीकर

0

गुवाहाटी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने असम विधान सभा, गुवाहाटी में दो दिवसीय 8वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (भारत क्षेत्र) सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने भी प्रतिभाग किया| इस भव्य सम्मेलन में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश, असम विधान सभा के अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी, सीपीए कार्यवाहक अध्यक्ष इयान लिडेल-ग्रिंगर, राज्य विधानसभाओं के पीठासीन अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए श्री बिरला ने कहा कि विधायिका की मूल जिम्मेदारी लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करना है। इसलिए, यह महत्वपूर्ण है कि समाज के आकांक्षी वर्गों की जरूरतों को मद्देनज़र रखते हुए गहन बहस और चर्चा के बाद कानून बनाए जाएं। लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी का आह्वान करते हुए श्री बिरला ने कहा कि पंचायत से लेकर संसद तक लोकतांत्रिक संस्थाओं को युवाओं और महिलाओं को नीति निर्माण के केंद्र में रखना चाहिए। यह कार्यपालिका की अधिक जवाबदेही सुनिश्चित करेगा,
8वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (भारत क्षेत्र) सम्मेलन के दौरान प्रतिनिधिओं ने सम्मेलन के विषय “समाज के स्पष्ट वर्गों के लिए विकास के परिणाम को अनुकूलित करने में मदद करने के लिए विधायी निरीक्षण को मजबूत करना” पर चर्चा आरंभ की । दो दिवसीय सम्मलेन के दौरान प्रतिनिधियो द्वारा निम्नलिखित विषयों पर विचार-विमर्श किए गए (i) युवा केंद्रित नीतियों को मुख्यधारा में लाना; और (ii) राष्ट्रीय विकास और सामान्य भलाई के लिए युवा ऊर्जा का उपयोग करना।
इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यदि युवाओं में प्रारंभ से ही लोकतांत्रिक एवं संसदीय संस्कार प्रदान किए जाए तो निश्चित रूप से एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण संभव होगा |
ऋतु खंडूडी ने कहा कि हमारा ध्यान इस बात पर केंद्रित होना चाहिए कि युवाओं को आर्थिक व सामाजिक आधार, राजनीतिक इच्छाशक्ति, उपयुक्त साधनों का आवंटन, शक्ति व लोकतंत्र से परिपूर्ण स्थिर वातावरण व सकारात्मक मूल्य के प्रति संवेदनशील बनाने में अध्यापकों तथा अभिभावकों के साथ ही सरकार तथा सरकार के संबंधित विभागों द्वारा उन्हें विभिन्न स्तरों पर अधिकाधिक मंचों में भागीदार बनाए|
भारत के मजबूत और जीवंत लोकतंत्र का उल्लेख करते हुए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र अन्य लोकतांत्रिक देशों के लिए एक मार्गदर्शक है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) दुनिया में लोकतांत्रिक संस्थानों को मजबूत करने और लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम कर रहा है।

एम बी अग्रवाल लगातार चौथी बार एआईकेवीटीए महासचिव निर्वाचित , एस के दीक्षित बने अध्यक्ष

0

नई दिल्ली , जबलपुर मध्यप्रदेश में अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ द्वीवार्षिक अधिवेशन के बाद सम्पन्न चुनाव में संघ के महासचिव एम बी अग्रवाल ने लगातार चौथी बार चुनाव जीत कर ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की , वहीं पहली बार में ही लखनऊ के एस के दीक्षित ने अध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त की !
जबलपुर में सम्पन्न चुनावों के बाद चुनाव परिणाम आते ही महासचिव एम बी अग्रवाल ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है और इस जीत का समांन करते हुए वह राष्ट्रीय मुद्दों के समाधान के लिये और संघर्षशील होंगे !May be an image of 2 people and text
जीत के बाद उन्होंने कहा संघ पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने , सेवाकालीन तीन वित्तीय लाभ , सीपीएफ धारकों को जीपीएफ का विकल्प दिए जाने , केंद्रीय स्वास्थ्य योजना एवं स्थानांतरण पालिसी में सुधार करने के लिये दबाव बनाएंगे तथा इनके केवीएस में शीघ्र लागू किये जाने की पहल करेंगे ! उन्होंने कहा कि कला,संगीत,शारीरिक शिक्षा,अनुभव शिक्षक एवं पुस्तकालय शिक्षकों के लिये वरिष्ठ पदों के सुर्जन के लिए वार्ता करेंगे !
संघ के अधिवेशन में देर रात तक चले मतदान को केंद्रीय विद्यालय संगठन के आब्जर्वर सहायक आयुक्त जबलपुर डॉ वंदना सीकर एवं प्रिंसिपल बी एका की निगरानी में सम्पन्न कराया गया ! देर रात चुनावों परिणामों की घोषणा चुनाव अधिकारी एन के कोचर ,ह्रदयेश यादव एवं चुनाव कमिश्नर अरुण दुबे द्वारा की गई , जिसमें विभिन्न संभागों के निम्नलिखित प्रत्याशी विजयी घोषित किये गये !
अध्यक्ष एस के दीक्षित,उपाध्यक्ष राकेश कुमार,डॉ एस बी पांडे,डी पुष्प राज,एम के बोरकर, शिवेंद्र नाथ सिन्हा, सुरेश मिर्धा,एस के शुक्ला,महासचिव एम बी अग्रवाल,सहायक महासचिव मुख्यालय नारायण लाल,टी वेंकटेश्वर लू,बी एल त्रिपाठी, बी मुद्गल,कुमार जयकांत ,गोपाल चौधरी, अनूप चौधरी, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह,उपकोषाध्यक्ष तरुण मालव,प्रचार सचिव आर जे सिंह, सचिव जनसंपर्क अवदेश कुमार ,सचिव शिक्षा कृष्णा नाग,सचिव वेलफेयर ए बी सिंह,सचिव संघ अनुराग सिंह , लेखापरीक्षक सुरेश कुमार सैनी , चंद्र गुप्ता निर्वाचित किये गए !

Jio बार बार रिचार्ज का झंझट खत्म बस Jio 6 महीना सस्ता प्लान आज लॉच हुआ

0

Jio 6 महीना रिचार्ज Plan
जिओ भारत का एकमात्र ऐसा टेलीकॉम प्राइवेट कंपनी है जो अपने ग्राहकों को खुश रखने के लिए सस्ता से सस्ता प्लान जारी करती है जिओ ने आज ही एक बड़ी घोषणा की है जिसमें 6 महीना का रिचार्ज मात्र इतने कम दामों में सभी ग्राहकों को दिया जा रहा है यह ऑफर कुछ ही समय के लिए है तो जल्दी से रिचार्ज कर ले या ऑफर कभी भी समाप्त हो सकता है कैसे रिचार्ज करना है पूरी प्रोसेस को जानेंगे Jio बार बार रिचार्ज का झंझट को कैसे खत्म होगी

इसके साथ क्या-क्या मिलेगा
यह 6 महीना के प्लान के साथ-साथ 2GB रोज डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग दिया जा रहा है साथी जिओ टीवी जिओ न्यूज़ जिओ सिनेमा जिओ क्लाउड जैसे आने जिओ की सभी एप्लीकेशन को फ्री में इस्तेमाल करने का भी मौका इस प्लान के साथ दिया जा रहा है

जिओ सबसे सस्ता प्लान
हाल ही में जियो ने यूजर की बढ़ोतरी के कारण सभी ग्राहकों को फ्री में डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रहा था एकमात्र ऐसा टेलीकॉम कंपनी है जो अपने ग्राहकों को फ्री में भी सुविधा प्रदान करती है यूको सबसे सस्ता प्लान बनाने के लिए जिओ ने दांव खेला है जियो अपने 2GB डाटा के साथ फ्री कॉलिंग मात्र ₹98 में 1 महीना के लिए दिया जा रहा है इस प्लान को कैसे एक्टिवेट करना है नीचे दिए गए लिंक पर दबाकर जान सकते हैं

जिओ फ्री डेटा का उठाएं लाभ
Jio के तरफ से आज ही अपने ग्राहकों के लिए 2GB दादा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का मौका 28 दिनों के लिए सभी ग्राहकों को दिया जा रहा है इस सेवा को प्रदान अथवा इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए गए रिचार्ज वाला लिंक से रिचार्ज कर ले यह ऑफर उचित समय के लिए दिया जा रहा है यह ऑफर्स किसी भी समय समाप्त हो सकती है इसलिए जल्द से जल्द ही इसका फायदा उठा ले

जिओ 1 साल रिचार्ज प्लान
Jio की तरफ से 1 साल रिचार्ज का प्लान 2879 रुपया में दिया जाता था जिसमें 2GB रोज और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आने एप्लीकेशन जिओ को फ्री में इस्तेमाल करने का मौका दिया जाता था यह प्लान को मात्र ₹399 में दिया जा रहा है इसमें भी वही ऑफर का सभी काम करेगा जैसे 2GB प्रतिदिन के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य जिओ की सभी एप्लीकेशन फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं यह रिचार्ज जल्द से जल्द कर ले किसी भी समय समाप्त हो सकता है रिचार्ज करने के लिए प्रोसेस को जाने

जिओ 2879 प्लान
Jio के तरफ से इस वर्ष ग्राहकों को 1 साल का रिचार्ज के लिए 2879 रुपए में 1 साल फ्री डाटा 2GB के प्रतिदिन के साथ और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं इस ऑफर में Jio Tv , Jio News , Koi Cinema , Jio Music एप्लीकेशन का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं यह सभी ग्राहकों के लिए प्लान को जारी किया गया है

इस प्लान को कैसे रिचार्ज करें
यह रिचार्ज प्लान को रिचार्ज करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर दबाकर अपना मोबाइल नंबर को डालकर प्लान को देखकर फटाफट इस रिचार्ज प्लान को एक्टिवेट कर ले !

रिचार्ज नहीं होने पर क्या करें

जिओ की तरह से जा ऑफर सीमित समय के लिए दिया जा रहा है इसलिए यह ऑफर किसी भी समय समाप्त हो सकती है या ऑफर पूछी लोगों को मिलेगा इसीलिए जल्द से जल्द जो रिचार्ज करेंगे उन्हीं को या फायदा मिलेगा

इसीलिए रिचार्ज नहीं होने पर टेंशन नहीं ले इस तरह के ऑफर हर बार जिओ की तरफ से दिया जाता है इसीलिए इस तरीके के और भी ऑफर के लिए हमारे नीचे दिए गए टेलीग्राम से ज्वाइन हो जाए ताकि हर जो अपडेट आए तो आप लोग को मिलता रहे !