Wednesday, May 8, 2024
HomeStatesUttarakhandकेंद्रीय विद्यालय बीरपुर में भारत स्काउट गाइड्स राष्ट्रपति पुरस्कार परीक्षण कैम्प का...

केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में भारत स्काउट गाइड्स राष्ट्रपति पुरस्कार परीक्षण कैम्प का समापन

देहरादून, केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में भारत स्काउट्स गाइड्स राष्ट्रपति पुरस्कार, परीक्षण शिविर का कैम्प फायर के साथ समापन हो गया , मुख्य अथिति देहरादून संभाग की उपायुक्त मीनाक्षी जैन एवं विशिष्ट अथिति सहायक आयुक्त सुकृति रैवानी ने समापन अवसर पर परीक्षण कार्यशाला में आये बच्चों को भारत स्काउट गाइड के उद्देश्यों को पूरा करने के लिये सेवा भावना से इसके साथ जुड़ने एवं कार्य करने के लिये प्रेरित किया !
केंद्रीय विद्यालय बीरपुर देहरादून में भारतीय स्काउट गाइड परीक्षण कार्यशाला के समापन पर 50 बच्चों ने इस परीक्षण टेस्ट में भाग लिया , जिसके परिणाम क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा कुछ दिन बाद जारी किये जायेंगे ! परीक्षा में सफल अभियार्थी राष्ट्रीय परीक्षा के लिये देहरादून संभाग से भाग लेंगे !
विद्यालय की प्राचार्य उमा चंद्रा ने सभी अतिथियों तथा उपस्थित सदस्यों का औपचारिक स्वागत किया ! इस अवसर पर रविन्द्र मोहन काला राज्य सचिव भारत स्काउट एंड गाइड उत्तराखंड ,बुद्धि सारा पवार मुख्य परीक्षक उत्तराखंड ,राजीव कुमार जैन मुख्य परीक्षक उत्तर प्रदेश, मनोज कुमार मलिक एएलटी एवं मंजू वर्मा उपस्थित थे श्रीमती तारा राणा गाइड ने कैंप रिपोर्ट प्रस्तुत की पुष्पा असवाल ने उपस्थित सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया !
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य उमा चंद्रा ,स्कॉउट प्रभारी उमेश कुमार एवं वरिष्ठ शिक्षक विनय कुमार उपस्थित थेMay be an image of 4 people, people standing, people sitting and outdoors

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments