Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 1000

IAS टॉपर टीना डाबी आज कर रहीं दूसरी शादी, प्रदीप गवांडे के साथ लेंगी 7 फेरे, जानें कौन होंगे

0

जयपुर. अपनी दूसरी शादी और हमसफर के लेकर पिछले एक महीने से चर्चा में आईं यूपीएससी टॉपर आईएएस टीना डाबी आज दुल्हन बनने जा रही हैं। वह अपने नए लाइफ पार्टनर आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। दोनों अफसर जयपुर के एक पांच सितारा होटल में सात फेरे लेंगे। जिसमें दोनों के इस विवाह समारोह में वर और वधू पक्ष के सदस्य और खास दोस्त ही शामिल होंगे। इस शादी में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के साथ प्रदेशभर से जानी मानी हस्तियां शामिल होंगी। डाबी और गावंडे दोनों के परिवार के सदस्य इस शादी के लिए खासा उत्साहित हैं।

होटल को फूलों और लाइटिंग से पूरी तरह से सजा दिया गया है। आने वाले मेहमानों के रहने का खास इंतजाम भी किया जा चुका है। महिला गेस्ट के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। टीना और प्रदीप की शादी को काफी हाई प्रोफाइल (High Profile Marriage) माना जा रहा है इसलिए तैयारी भी एकदम शानदार की गई है।

शादी में राजस्थानी खाने के साथ ही चाइनीज, पंजाबी, मराठी, गुजराती व्यंजन भी मेहमानों को परोसे जाएंगे। इसके अलावा फास्ट फूड से लेकर और भी स्वादिष्ट व्यंजन की व्यवस्था होगी। होटल की आधिकारिक वेबसाइट ihg के मुताबिक यह होटल जयपुर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और हवाई अड्डे से कुछ ही मिनट की दूरी पर है।

प्रदीप गवांडे महाराष्ट्र की एक मराठी फैमिली से संबंध रखते हैं। जानकारी के अनुसार आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे कोर्ट मैरिज या मराठी रीति-रिवाज से शादी कर सकते हैं।तलाक की अर्जी देने के बाद आईएएस टीना डाबी का पहला पोस्ट, जानें क्या किया  साझा - India News In Hindi

उत्तराखंड में कोरोना के 7 नए केस

0

देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 7 नए मरीज मिले हैं। जबकि, 2 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 40 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.48% है.उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,263 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 88,734 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.18% है। वहीं, इस साल अब तक 274 मरीजों की मौत हुई है।
जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 3, हरिद्वार में 3 और अल्मोड़ा में 1 नया कोरोना मरीज मिले हैं। बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है।
वैक्सीनेशन: प्रदेश में बुधवार को 7,960 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 80,83,838 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 3,30,970 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है। जबकि 4,86,918 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 1,72,297 बच्चों को पहली डोज लगी है।

 

कैलाश खेर परमार्थ निकेतन पहुंचे,एकेडमी फॉर लर्निग आर्ट खोलने की बात कहीKailash Kher reached Parmarth Niketan talked about opening the Academy for  Learning Art - कैलाश खेर परमार्थ निकेतन पहुंचे,एकेडमी फॉर लर्निग आर्ट खोलने  की बात कही

ऋषिकेश। विख्यात सूफी गायक पद्मश्री कैलाश खेर बुधवार को परमार्थ निकेतन पहुंचे। उन्होंने परमार्थ निकेतन में कैलाश खेर एकेडमी फॉर लर्निग आर्ट खोलने की बात कही। इसमें संगीत और अध्यात्म का  प्रशिक्षण दिया जायेगा। बुधवार को विख्यात सूफी गायक पद्मश्री कैलाश खेर परमार्थ निकेतन पहुंचे। उन्होंने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि पावन कैलाश की धरती पर भगवान शिव विराजमान होते हैं। लेकिन आज शिव की धरती पर अपने कैलाश पधारे है। कैलाश खेर का स्वभाव, प्रभाव और प्रभुभाव अद्भुत है।   सूफी गायक कैलाश खेर ने कहा कि बच्चों के अन्दर जो कलायें हैं, उन्हें निखारने में मदद करें। न कि उन पर परीक्षा में 99 प्रतिशत लाने हेतु दबाव बनायें। माता-पिता अपने ख्वाब को अपने बच्चों पर न थोपें, बल्कि बच्चों को अपने वेग के साथ आगे बढ़ने दें।

गोमांस मिलने पर बवाल: गुस्साए लोगों ने दुकानदार को पीटा, पुलिस ने आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में लिया

0

डोईवाला । डोईवाला कोतवाली अंतर्गत माजरी ग्रांट फन वैली के सामने एक कबाड़ी की दुकान में बोरे में गोमांस भरा मिला। जिसकी सूचना तेजी से क्षेत्र में फैली तो हंगामा खड़ा हो गया। हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा काटा। आरोप लगाया जा रहा है कि कबाड़ी की दुकान की आड़ में गोकशी का धंधा किया जा रहा है।
बुधवार को एक कबाड़ी की दुकान में गोमांस मिलने से क्षेत्र में बवाल मच गया। बात हाथापाई पर उतर आई। आक्रोश जताते हुए हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। स्थिति संभालने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को अलग किया। भारी संख्या बल में पहुंची पुलिस ने लोगों को यहां से हटाया। संगठन के लोग दुकानदार को उनके हवाले करने की मांग पर अड़े थे। आक्रोशित भीड़ को संभालना पुलिस के लिए कठिन होता गया। सख्ती दिखाने के बाद पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में लिया। सीओ अनिल शर्मा, प्रशिक्षु कोतवाल चंद्रशेखर, वरिष्ठ उप निरीक्षक राज विक्रम सिंह, लाल टप्पर चौकी प्रभारी कविंद्र राणा काफी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ को शांत किया। आरोपी दुकानदार को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया। हिंदूवादी संगठन के लोग काफी देर तक हाईवे पर नारेबाजी कर हंगामा करते रहे। लोगों ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं से माहौल खराब हो रहा है। आरोपी को हिरासत में लेने के बाद भी लोगों को गुस्सा शांत नहीं हुआ। पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इंटर यूनिवर्सिटी खेलों में प्रतिभाग करने के लिए गुरुकुल कांगड़ी की टीम रवाना

0

हरिद्वार 20 अप्रैल (कुलभूषण) खेलो इण्डिया इन्टर यूनिवर्सिटी गेम्स मे भाग लेने के लिए गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय की बाक्सिंग एवं कराटे इवेन्ट मे भाग लेने के लिए टीम रवाना हो गई। टीम के साथ कन्टीजेंट मैनेजर के रूप में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर कनिक कौशल को भेजा गया है। बैंगलोर मे 24 अप्रैल से 3 मई तक खेलो इण्डिया इन्टर यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जा रहा है।

प्रभारी शारीरिक शिक्षा डॉ0 अजय मलिक ने बताया कि जिन विश्वविद्यालयों ने इन्टर यूनिवर्सिटी खेलों मे बेहतर प्रदर्शन किया है उन विश्वविद्यालयों की टीम ही खेलो इण्डिया मे प्रतिभाग कर रही है। जिसमे गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय की महिला वर्ग की व्यक्तिगत इवेन्ट बाक्सिंग ;50.आयु वर्गद्ध एवं कराटे ;48.आयु वर्गद्ध में खेलो इण्डिया के लिए चयन हुआ है। महिला वर्ग की व्यक्तिगत इवेन्ट बाक्सिंग में शिवानी तथा कराटे में अंजली बिष्ट का चयन हुआ है।

कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि छात्रायें भी खेलो मे अब पीछे नही है। वह भी अपने बेहतर प्रदर्शन से विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रही है। कुलसचिव डॉ0 सुनील कुमार ने प्रतिभाग करने वाली खिलाडी छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर डॉ0 शिवकुमार चौहानए डॉ0 कपिल मिश्रा डॉ0 अनुज कुमार डॉ0 प्रणवीर सिंह सुनील कुमार दुष्यंत राणा अश्वनी कुमार संतोष रॉय राजेन्द्र सिंह आदि ने भी अग्रिम शुभकामनाये दी।

 

दिव्यांगों को ट्राई साइकिल उपलब्ध करायी

हरिद्वार 20 अप्रैल (कुलभूषण) सक्षम संस्था के जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने बताया कि सक्षम उत्तराखंड प्रांत और हरिद्वार इकाई के संयोजन में एनआईवीएचए देहरादून के सहयोग से ऐसे दिव्यांग भाई बहनों को आवश्यक उपकरण बांटे गए जिन्हें 04 जनवरी को श्रीप्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित कैंप में उपकरण नहीं मिल पाया था। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन कर भविष्य में उपकरण देने का वादा किया गया था। इस कड़ी में दिव्यांग लोगो को मंगलवार ट्राइसाइकिलए व्हील चेयर और कान की मशीन दी गई। उन्होंने कहा कि आगे भी सक्षम द्वारा इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा। इस मौके पर प्रमोद शर्मा जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को 40 दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल सहित अन्य उपकरण दिए गए। इसके बाद मई माह में एक बार फिर शिविर लगाने की तैयारी चल रही है। इस मौके पर ललित पंत रामकुमार मिश्रा प्रदीप सैनी विश्वास सक्सेना मानसी मिश्रा ओम प्रकाश दुदेजा रवि भूषण जोशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

महात्मा हंसराज की जयंती पर वेबिनार का आयोजन

हरिद्वार 20 अप्रैल (कुलभूषण) इन्टरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया हरिद्वार चेप्टर द्वारा महात्मा हंसराज की जयंती पर वेबिनार आयोजित कर उनको नमन की गया इस अवसर पर राष्ट्रिय अध्यक्ष ई मधुसूदन आर्य ने नमन करते हुये कहा कि महात्मा हंसराज का योगदान भारतीय समाज में अमूल्य है। इन्होंने शिक्षा और दर्शन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। शिक्षा और समाज में किए गए उनके कार्य आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा स्रोत है।
उपाध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने नमन करते हुये कहा कि महात्मा हंसराज पंजाब ही नहीं देश के प्रसिद्ध आर्य समाज के अग्रणी नेता समाज सुधारक तथा शिक्षा शास्त्री के रूप में जाने जाते हैं। वे आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती के विचारों से महात्मा हंसराज काफी प्रभावित हुए थे।
डॉ सुनील बत्रा ने कहा कि महात्मा हंसराज एक राष्ट्रभक्त भी थेए परंतु असहयोग आंदोलन के समय उन्होंने डी ए वी कॉलेजों को बन्द करने का घोर विरोध किया था। उनका कहना था कि इन कॉलेजों पर न तो विदेशी सरकार का कोई नियंत्रण है और न ही ये सरकार से किसी प्रकार की सहायता लेते हैं। महात्मा हंसराज जातिवाद के प्रबल विरोधी थे और इसे हिन्दू धर्म की उन्नति के मार्ग की बहुत बड़ी बाधा मानते थे। उन्होंने शिक्षा प्रसार के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दिया था।
इस अवसर पर विमल कुमार गर्ग डॉ पवन सिंह डॉ विशाल कुमार गर्ग डॉ अतर सिंह विमल कुमार गर्ग प्रवीण वैदिक कमला जोशी डा0 पंकज कौशिक हेमंत सिंह नेगी नीलम रावत साधना रावत कंडारी नुपूर पाल अनिल कंसल प्रमोद शर्मा डॉक्टर मनीषा दीक्षित डॉ प्रेम प्रकाश अंजली माहेश्वरी सर्वेश गुप्ता लतिका आर्य करुणा माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे

 

 

रक्तदान करने से होती है मनुष्य के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत : रविन्द्र पुरी

0

हरिद्वार 20 अप्रैल (कुलभूषण) एस एस एम जे एन पी जी कालेज में बुधवार को हिमालयन हास्पिटल ;जौलीग्रांटद्ध माँ गंगे ब्लड सैंटर हरिद्वार उत्तरांचल पंजाबी महासभा हरिद्वार द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारम्भ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद माँ मंशा देवी मन्दिर तथा कालेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी महाराजए एवं मुख्य अतिथि एस पी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह डा मन मोहन गुप्ता अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा संजय कुमार माहेश्वरी व डा सरस्वती पाठक द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि एसण्पीण् सिटी स्वतंत्र कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है जो एक मनुष्य की जान को बचाता है। उन्होंने कहा कि रक्त दान मानवता की बहुत बड़ी सेवा है।
रक्तदान शिविर में कालेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष महन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ मनुष्य अपना रक्तदान कर सकता है। उन्होने कहा कि रक्तदान प्राणदाता है धीरे धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं तथा रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। रक्तदान करने से मनुष्य के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है एवं जो लोग रक्तदान के प्रति अनेकों भ्रान्तियाँ फैलाते हैंए उनसे सचेत रहें कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने अपने संदेश में सभी अतिथियो एवं रक्तदान दाताओं का धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि आपकी रक्त की बूंद का प्रत्येक कतरा किसी के जीवन का स्त्रोत बन सकता है। डा बत्रा ने स्वस्थ व्यक्ति से रक्तदान करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के संयोजक डा प्रदीप त्यागी ने सभी रक्त दाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान से हार्ट अटैक की सम्भावनायें कम होती हैं। इससे वजन कम करने में भी सहायता मिलती है तथा रक्तदान से शरीर में नयी उर्जा का संचार होता हैए साथ ही रक्तदान के बाद शरीर में तेजी से नया रक्त बनना प्रारम्भ हो जाता है।
डॉण् मन मोहन गुप्ता ने बताया कि शिविर मे 103 रक्त दाताओं ने रक्त महादान किया
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा संजय कुमार माहेश्वरी ने उपस्थित सभी रक्त दाताओं से अपील करते हुए कहा कि आप किसी विशेष अवसर जैसे माता.पिता का जन्मदिवसए अथवा उनकी विवाह की वर्षगांठ या अपने जन्मदिवस के शुभ अवसर भी रक्तदान जैसा महान कार्य कर सकते हैं।
शिविर को सफल बनाने में लगी कालेज की समस्त समितियोंएराष्ट्रीय सेवा योजना सभी रक्तदाता और जोलीग्रांट की टीम के डा सलोनी के सी जोशी सुशील पंकज सुभाष प्रवीन सिंह रावत अमित सतीश ललितए माँ गंगे ब्लड सैंटर हरिद्वार की टीम के एन एस नेगी संदीप चैधरी संदीप गोस्वामी लोहान पंडित सहित समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को मुख्य अधिषठाता छात्र कल्याण डा संजय कुमार माहेश्वरी व रक्तदान संयोजक डा विजय शर्मा ने सभी रक्तदान दाताओं व रक्तदान में लगी टीमों का धन्यवाद प्रेषित किया।

शहीदों की याद में बन रहा सैन्य धाम शीघ्र ही तैयार हो जाएगा : गणेश जोशी

0

देहरादून, ओएनजीसी सभागार में आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के रुप में अमृत महोत्सव पर शहीद सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि माननीय कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात देश की शरहदों पर शहीद हुए शहीदों के परिजनों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम बहुगुणा को शाल व पौधा देकर सम्मानित किया गया, मुख्य अतिथि गणेश जोशी जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि शहीदों की याद में बन रहा सैन्य धाम शीघ्र ही तैयार हो जाएगा उनके द्वारा समय समय पर इसी तरह से सैनिकों के सम्मान में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा |
इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री आदित्य चौहान, प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल जी, देहरादून मेयर सुनील उनियाल , राजपुर विधायक खजान दास, कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, महानगर महामंत्री रतन सिंह चौहान, श्रीमती सरिता गौड़, देवपाल महानगर कार्यालय प्रभारी विनोद शर्मा, महानगर सोशल मीडिया प्रभारी श्याम सुन्दर चौहान आदि समस्त भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया |

स्वर्गाश्रम स्थित काली मंदिर में विस अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने की पूजा अर्चना

0

ऋषिकेश, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने आज स्वर्गाश्रम स्थित काली मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पहुंच कर विधिवत पूजा अर्चना की इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

स्वर्गाश्रम पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष ने हवन आरती में प्रतिभाग किया साथ ही इस दौरान उन्होंने साधु संतों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। विधानसभा अध्यक्ष ने रामेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक भी किया।
इस अवसर पर स्वामी महाराज दर्शथानंद , स्वामी आत्मानंद , स्वामी अशोकानंद , स्वामी आदित्यानंद , नवनीत सहित अन्य श्रद्धालु गण मौजूद थे।

 

एम्स में बीएससी नर्सिंग बैच-2021 का निदेशक प्रोफेसर डॉ. अरविंद राजवंशी ने किया विधिवत शुभारंभ

ऋषिकेश, एम्स में बीएससी नर्सिंग बैच-2021 का एम्स निदेशक प्रोफेसर डॉ. अरविंद राजवंशी ने कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बीएससी नर्सिंग का विधिवत शुभारंभ किया।
आयोजित समारोह के अवसर पर निदेशक एम्स प्रो. राजवंशी ने नर्सिंग छात्राओं को बताया कि यह दिवस पहली नर्स ‘लेडी विथ लैंप’ फ्लोरेंस नाइटिंगेल की याद में मनाया जाता है। निदेशक ने बताया कि घायल सोल्जर के ट्रिटमेंट में उनके द्वारा दिए गए अविश्मरणीय सहयोग के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।
समारोह में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली की कॉलेज ऑफ नर्सिंग प्राचार्य प्रोफेसर लता वेंकटसन ने कहा कि नर्सिंग बहुत ही नोबल प्रोफेशन है। उन्होंने बताया कि वह हमारे मॉडर्न नर्सिंग की फाउंडर हैं, क्योंकि उनसे पहले नर्सिंग शिक्षा का कोई प्रोफेशनल कोर्स नहीं था। उनके बाद ही नर्सिंग प्रोफेशन में यूजी, पीजी, पीएचडी और विशिष्ट नर्स के कोर्स शुरू हुए हैं। उन्होंने बताया कि नर्सेस मरीज की व्यक्तिगत, पारिवारिक और सामाजिकता से देखभाल करती हैं। एम्स ऋषिकेश की कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य डा. स्मृति अरोड़ा ने नर्सिंग विद्यार्थियों को इस प्रोफेशन को चुनने की शुभकामनाएं दी, साथ ही उन्होंने छात्राओं को एथिक्स के साथ नर्सिंग प्रोफेशन में काम करने की सलाह दी।
इस अवसर पर संस्थान की डीन एग्जामिनेशन प्रो. जया चतुर्वेदी, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट कैप्टन कल्पना बेनीवाल, नर्सिंग फैकल्टी सुश्री राखी मिश्रा, इंग्लिश लैंग्वेज फैकल्टी श्रीकांता शर्मा सहित कॉलेज ऑफ नर्सिंग के सभी फैकल्टी सदस्य, नर्सिंग ट्यूटर्स मौजूद थे।

आरटीई गाइडलाइन के तहत निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत दाखिले अनिवार्य : डा. धनसिंह रावत

0

‘पर्वतीय क्षेत्रों में भी अपने संस्थान खोलें निजी स्कूल, निजी स्कूल संचालकों के साथ नई शिक्षा नीति लागू करने पर हुई चर्चा’

देहरादून, राज्य को एजुकेशन हब बनाने के लिए निजी स्कूल संचालकों को सरकार के साथ मिलकर संयुक्त प्रयास करने एवं पर्वतीय क्षेत्रों में भी एक-एक शिक्षण संस्थान खोलने के लिए आमंत्रित किया गया है। जिसके लिये सरकार निजी संस्थानों को भूमि से लेकर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में हर संभव सहयोग करेगी। प्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू करने को लेकर भी निजी स्कूल संचालकों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। सूबे में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे बच्चों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी शिक्षण संस्थानों में 25 प्रतिशत सीटों पर अनिवार्य रूप से प्रवेश दिये जाने को कहा गया। प्रवेश प्रक्रिया के समय बच्चों के अभिभावकों के आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए तहसील स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय सभागार ननूरखेडा देहरादून में प्रदेश के प्रतिष्ठित निजी स्कूल संचालकों के साथ बैठक की। बैठक में इसी सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। विभाग की ओर से महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने नई शिक्षा नीति पर पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दिया। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने राज्य को शिक्षा का हब बनाने के लिए निजी स्कूल संचालकों से संयुक्त प्रयास करने एवं प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में भी अपने प्रतिष्ठित संस्थानों की एक-एक शाखा खोलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए राज्य सरकार द्वारा निजी शिक्षण संस्थान संचालकों को भूमि उपलब्ध कराने सहित मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में सहयोग किया जायेगा। उन्होंने प्रदेशभर के निजी स्कूल संचालकों से शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे बच्चों को 25 प्रतिशत सीटों पर अनिवार्य रूप से प्रवेश देने को कहा। जिस पर स्कूल संचालकों ने कहा कि आय प्रमाण पत्र बनाने की जटिल प्रक्रिया के चलते कई छात्रों के अभिभावक आय प्रमाण पत्र बना पाने में अक्षम रह जाते हैं। जिस कारण उनके बच्चों का प्रवेश नहीं हो पाता है।

जिस पर विभागीय मंत्री ने कहा कि गरीब बच्चों के अभिभावकों के आय प्रमाण पत्र जारी करने के लिए प्रवेश प्रक्रिया के दौरान तहसील स्तर पर शिविर आयोजित किये जायेंगे। बैठक में स्कूल संचालकों द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने की दृष्टि से कक्षा एक से कक्षा आठ तक के किसी भी छात्र को अनुत्तीर्ण न किये जाने के प्रावधानों को हटाने की मांग की गई। जिस पर महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि जो छात्र समप्राप्ति स्तर को प्राप्त नहीं करते हैं उनका पुनः उपचारात्मक शिक्षण किये जाने का प्रावधान है। ताकि उनकी पुनः दो माह बाद परीक्षा लेकर अपेक्षित स्तर पर को प्राप्त कर सके। बैठक में शिक्षा मंत्री ने कहा कि नीजी स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना चाहिए, छात्रों में अध्ययन की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए पुस्तकालयों को और अधिक आकर्षित एवं सुसज्जित बनाये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रदेश में सौ प्रतिशत साक्षरता दर हासिल करने के लिए निजी स्कूल संचालकों से सहायोग की अपील की। उन्होंने राज्य में ग्रीन स्कूल कैम्पस विकसित करने में भी निजी स्कूल संचालकों से सहयोग करने की अपील की। विभागीय मंत्री ने कहा कि निजी स्कूल संचालकों की समस्याओं के समाधान के लिए विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी प्रत्येक तीन माह में बैठक आयोजित करेंगे। बैठक में निजी स्कूल संचालकों से शिक्षा के उन्नयन को लेकर सुझाव भी आमंत्रित किये।

बैठक में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी, अपर सचिव दीप्ति सिंह, निदेशक माध्यमिक आर. के. कुंवर, निदेशक एससीईआरटी सीमा जौनसारी, निदेशक बेसिक शिक्षा वंदना गर्ब्याल, अपर निदेशक एस.पी.खाली, गढ़वाल एवं कुमाऊं मण्डल के प्रतिष्ठित स्कूलों के अध्ययक्ष, प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

चंपावत से मुख्यमंत्री धामी का चुनाव लड़ना तय, विधायक गहतोड़ी देंगे इस्तीफा, मिलेगा सरकार में दायित्व

0

देहरादून, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चंपावत विधानसभा क्षेत्र से अब उपचुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। मुख्यमंत्री बनने के बाद धामी का पहला राजनीतिक दौरा भी चंपावत विधानसभा क्षेत्र का हुआ तो उनके वहां चुनाव लड़ने की संभावनाओं को बल मिला।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चंपावत विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी मुख्यमंत्री के लिए अपनी सीट खाली करने की पहले ही घोषणा कर चुके हैं। गुरुवार को वह विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपेंगे |

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को छह महीने के भीतर विधानसभा की सदस्यता ग्रहण करनी है। अब तक कई विधायक उनके लिए अपनी सीट खाली करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। इनमें चंपावत के पार्टी विधायक कैलाश गहतोड़ी भी हैं, जिन्होंने सबसे पहले सीएम के लिए सीट खाली करने का एलान किया था।
मुख्यमंत्री बनने के बाद धामी का पहला राजनीतिक दौरा भी चंपावत विधानसभा क्षेत्र का हुआ तो उनके वहां चुनाव लड़ने की संभावनाओं को बल मिला। पिछले दिनों मुख्यमंत्री नई दिल्ली पहुंचे थे, जहां उन्होंने केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की और उनके सामने पूरी रिपोर्ट रखी।

मुनस्यारी के स्‍वास्‍थ्‍य केन्द्र में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वृहद स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन

0

मुनस्यारी, आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य म मुनस्यारी प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्द्र में वृहद स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया। आज इसका उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया द्वारा फीता काटकर तथा दीप प्रज्वल्लित कर किया गया।
कहा कि स्वास्थ्य मेले में एक ही स्थान में सभी सुविधाएं निशुल्क रोगियों को प्राप्त हो रही है।
उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों को मुनस्यारी जैसे विषय भौगोलिक क्षेत्रो में सेवा देने के लिए उनका आभार जताया।
साथ ही पूरा विश्वास दिया कि वह सदैव स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे। इसके लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों तथा डाक्टरों को सम्मानित किया जाएगा।
उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता /मीडिया कर्मी प्रमोद द्विवेदी द्वारा संबोधन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्साधिकारी डा गौरव कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित ब्लांक स्तरीय स्वास्थ्य मेले के माध्यम से उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी गयी। चिकित्साधिकारी डां केएस आकोटी , डां शेलजा, डां रासीद,डां अहमद राजा, डां मनोज सिंह जंगपांगी, बीपीएम प्रताप सिंह बिष्ट, बीएएम गणेश भाकुनी सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मियो के द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथियों का बैज पहनाकर,पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।उद्दघाटन सत्र का संचालन ब्लांक समन्वयक गंभीर सिंह मेहता के द्वारा किया गया।
ब्लांक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में ऐलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक चिकित्साधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा जरुरतमंद मरीजों की स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य उपचार, स्वास्थ्य शिक्षा दी जा रही है। साथ ही मरीजो को
निशुल्क दवा वितरण किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के द्वारा मेले स्थल में स्टाल लगाकर संबंधित विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

 

“प्रवेशोत्सव “कार्यक्रम नये प्रवेश लेने वाले छात्र छात्रों का उनके अभिभावकों का साथ किया गया स्वागत

मुनस्यारी, शहीद त्रिलोक सिंह पांगती रा.इ.कालेज मुनस्यारी में “प्रवेशोत्सव “कार्यकम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्री जगत सिंह मर्तोलिया ने नये प्रवेश लेने वाले छात्र छात्रों के साथ उनके अभिभावकों का स्वागत किया।साथ ही शिक्षकों को भी अभिभावकों के भरोसे को बनाये रखने की अपील की। कहा कि विद्यालय अब “अटल उत्कृष्ट ” बन जाने से सी.बी.एस.सी. मान्यता प्राप्त विद्यालय हो चुका है।कक्षा 6,9व 11 में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण कार्य प्रारंभ हो गया है। मर्तोलिया ने कहा कि पहले अभिभावकों को जिम्मेदार होना होगा, तभी हम बच्चों से किसी भी प्रकार की उम्मीद कर सकते है।
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी श्री हेम चन्द्र कश्यप , प्रधानाचार्य अनिल कुमार ,प्रधान मल्ला घोरपट्टा श्री मनोज सिंह मर्तोलिया, प्रधान बर्निया गांव श्री हरेंद्र सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक हरीश नाथ, गजराज सिंह पांगती, खीम सिंह, शिब्बू कुमार, हेम चंद्र लोहनी आदि मौजूद रहें।
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा नए प्रवेशार्थियों को सम्मानित किया गया।