Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 999

सामुदायिक केन्द्र को ओएनजीसी ने कंपोनेन्ट प्लान के तहत भेंट की साउंड सिस्टम के साथ सौ कुर्सियां

0

देहरादून, सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में सार्थक कार्य कर रही देश की नवरत्न कंपनी ओएनजीसी ने दून के करनपुर स्थित वाल्मीकि समाज के सामुदायिक केन्द्र को 100 कुर्सियां के साथ एक साउंड सिस्टम प्रदान किया गया। एक सादे समारोह में यह सामान ओएनजीसी कंपोनेंट योजना के कमेटी सदस्य सुरेन्द्र सिंह कटारिया और एसटी/ एससी एसोसिएशन के सचिव रनवीर सिंह तोमर ने नंदा फाउंडेशन के सहयोग से प्रदान किया। इस अवसर पर श्री कटारिया ने अपने संबोधन में बताया कि ओएनजीसी देश के नवरत्नों में से एक है और सामाजिक दायित्व के तहत सीएसआर फंड से हर वर्ष 300 करोड रुपए इस तरह के सहायता कार्यों में खर्च करता है जिसमें से उत्तराखंड के एससी एसटी समुदाय के लिए ₹58 लाख का बजट है और आज करीब एक लाख का यह सामान सामुदायिक केंद्र को प्रदान किया जा रहा है | सचिव रनवीर सिंह ने कहा कि देश में पिछले 2 वर्षों से कोरोना के वजह से इस तरह के सामाजिक कार्यों को नहीं किया जा सका, जिस कारण से यह सहयोग करने में विलंब हुआ, आगे भी प्रबंध समिति चाहेगी तो उनको सहयोग दिया जाएगा ।

इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार गोपाल सिंघल ने अपने संबोधन में ओएनजीसी का धन्यवाद करते हुए सामुदायिक केंद्र की खस्ता हालत को सुधारने के लिए और वित्तीय सहायता देने का अनुरोध किया । इस अवसर पर नंदा फाउंडेशन की सचिव नीलम ढौंडियाल और वाल्मीकी समाज ने ओएनजीसी के अधिकारियों एवं अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान किया। इस इस अवसर पर धर्मचंद्र, जुगराज, सुशीला चौधरी,किरन सिंह, बबलू, पत्रकार बॉबी शर्मा, प्रदीप, मनोज ,आशीष आदि अनेक पदाधिकारी मौजूद थे |

सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने दी 400वें प्रकाश पर्व की बधाई

0

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर साहेब जी के 400 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर वीरता और साहस के प्रतीक थे। मानवता और धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने बलिदान दिया था।

उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर के त्याग को देश कभी नहीं भुला पाएगा। उन्हें हिंद दी चादर कहा जाता है। उन्होंने धार्मिक, सांस्कृतिक, वैचारिक स्वतंत्रता के साथ निर्भयता से जीवन जीने का मंत्र भी दिया था।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में सिख समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को गुरु तेग बहादुर साहेब का चित्र भेंट किया।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक मदन कौशिक, महामंत्री संगठन अजेय कुमार, विधायक खजानदास, मेयर सुनील उनियाल गामा, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, उत्तराखंड सिख विकास परिषद् के अध्यक्ष बलजीत सिंह सोनी, गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष गुरुबख्श सिंह, रेसकोर्स गुरुद्वारा के अध्यक्ष बलवीर सिंह, नानकसर गुरुद्वारा के अध्यक्ष सतनाम सिंह, पटेल नगर गुरुद्वारा के अध्यक्ष महेंद्र सिंह, गुलजार सिंह, राकेश चुघ, गुरुप्रीत जोली, रविंद्र आनंद, मनप्रीत, सुरेंद्र व अन्य गुरुद्वारों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

दर्दनाक हादसा: स्कूल बस की खिड़की से छात्र ने बाहर निकाला सिर, खंभे से टकराकर गई जान

0

गाजियाबाद : जनपद में बुधवार को हुए एक हादसे में स्कूल बस की खिड़की से बाहर सिर निकाल कर देख रहे तीसरी कक्षा के 10 वर्षीय एक छात्र का सिर बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई. जिला अधिकारी आर. के. सिंह ने बताया कि मोदीनगर क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में तीसरी कक्षा का एक छात्र स्कूल बस की खिड़की से सिर निकालकर बाहर देख रहा था. इसी दौरान बस जब स्कूल के अंदर दाखिल होने के लिए मुड़ रही थी तभी छात्र का सिर बिजली के खंभे से टकरा गया. उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि बस में मौजूद एक शिक्षक ने उन्हें बताया कि उस बच्चे की तबीयत ठीक नहीं थी. बहरहाल, स्कूल बस को जब्त करके उसके चालक तथा कंडक्टर को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने बताया कि हादसे में मृत बच्चे के परिजन ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. उनकी तहरीर पर स्कूल प्रबंधन के दो लोगों तथा बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

जिला प्रशासन ने बस का सुरक्षा ऑडिट कराने के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी इस सिलसिले में रिपोर्ट मांगी है. मोदीनगर के उप जिला अधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं.

यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स समारोह का आयोजन 30 अप्रैल को नई दिल्ली होगा

0
देहरादून।  उत्तराखंडी सिनेमा एवं संगीत जगत एवं स्थानीय लोक कलाकारों के प्रोत्साहन एवं व्यापक प्रचार प्रसार हेतु दिल्ली में प्रवासियों की संस्था यंग उत्तराखंड द्वारा शुरू की गई एक सांस्कृतिक पहल जो यंग उत्तराखंड सिने अवाईस  युका के नाम से बहुत चर्चित है हम एक बार पुन: अपने १०वें संस्करण के साथ उत्तराखंडी सिनेमा संगीत जगत में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वालों को सम्मानित करेगी।
गुरुवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में यंग उत्तराखंड के अध्यक्ष विवेक पटवाल ने कहा कि आगामी 30 अप्रैल को दिल्ली के केदार नाथ साहनी ऑडिटोरियम नई दिल्ली सभागार में यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स 2022 का आयोजन करने जा रही है उन्होंने कहा कि इस अवार्ड शो में वर्ष 2019, 2020 एवं 2021 में उत्तराखंडी सिनेमा संगीत जगत में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कलाकारों, व्यक्तियों अथवा संस्थानों को ४ श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा। यंग उत्तराखंड संस्था 2010 से यह आयोजन करती आ रही है। वही पिछले 2 सालों में कोरोना वैश्विक महामारी के कारण यह अवार्ड शो नहीं हो पाया था जिसके कारण संस्था ने विगत 3 वर्षों में उत्तराखंडी म्यूजिक एलबम्स में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए 7 वर्गों (केटेगरी) में अवार्ड सम्मान प्रदान किए जाएंगे। जिनमे से मुख्य श्रेणियां इस प्रकार है- सर्वश्रेष्ठ गायक (पुरुष), सर्वश्रेष्ठ गायिका, सर्वश्रेष्ठ गीतकार, सर्वश्रेष्ठ संगीतकार सर्वश्रेष्ठ छायाकार, सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन हाउस और सर्वश्रेष्ठ रिक्रिएशन है  इस अवार्ड शो में एक नई केटेगरी शार्ट फिल्म को भी शामिल किया गया है। सर्वश्रेष्ठ शार्ट फिल्म को भी यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स के मंच पर सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही दो विशिष्ट सम्मान श्रेणियों में, यंग उत्तराखंड लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड हेतु ब्रिज मोहन शर्मा और गोपाल बाबू गोस्वामी लीजेंड्री सिंगर अवार्ड हेतु  वीना तिवारी  को सम्मानित किया जायेगा। इस बार जूरी निर्णायक मंडल में उत्तराखंड के प्रसिद्ध रंगकर्मी सतीश कलेश्वरी, रंगकर्मी एवं अभिनेता राकेश गौर सहित, मनोज चंदोला, खजान दत्त शर्मा, मधु बेरी शाह, डाक्टर कुसुम भट्ट, राकेश भारद्वाज हैं यंग उत्तराखंड के अध्यक्ष विवेक पटवाल ने कहा कि उत्तराखंडी सिनेमा संगीत जगत के कलाकारों के व्यापक प्रचार, प्रसार में यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स अपना एक महत्वपूर्ण योगदान एवं भूमिका अदा कर रहा है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में भी अन्य राज्यों की तरह स्थानीय बोली भाषाओं की अलग से फिल्म सिटी बननी चाहिए। आयोजित पत्रकार वार्ता में यंग उत्तराखंड के अध्यक्ष विवेक पटवाल, सुरेंद्र चौहान, सीए नीतीश भटनागर, डॉक्टर सतीश कालेश्वरी, काव्या आरजे आदि मौजूद रहे।

ब्रैकिंग : कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने विधान सभा सदस्यता से दिया त्याग पत्र

0

देहरादून, चंपावत विधानसभा सीट पर भाजपा विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को विधानसभा की सदस्यता से अपना त्यागपत्र सौंपा, जिसे विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मंजूर कर लिया गया | इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, संगठन महामंत्री अजय कुमार, विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल मौजूद रहे|

विधानसभा अध्यक्ष के यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर पहुंचकर विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा| इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने प्रेस को संबोधित करते हुए कैलाश चंद्र गहतोड़ी के इस्तीफे को स्वीकार करने की घोषणा की|

विरासत का छठा दिन : आमिर अली खान की सरोद वादन प्रस्तुति से सराबोर हुये दर्शक

0

‘विरासत का मुख्य आकर्षण सेंट कबीर अकादमी के अक्षत जोशी थे जिन्होंने जाइलोफोन पर अपनी प्रस्तुति देकर मौजूद दर्शकों को आनंदित किया’

देहरादून, विरासत आर्ट एंड हेरीटेज फेस्टिवल 2022 के छठा दिन की शुरुआत ’विरासत साधना’ कार्यक्रम के साथ हुआ। विरासत साधना कार्यक्रम के अंतर्गत देहरादून के 12 स्कूलों ने प्रतिभाग किया जिसमें कुल 17 बच्चों ने भारतीय शास्त्रीय संगीत, गायन और नृत्य पर अपनी प्रस्तुतियां दी। विरासत अपने इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को उनकी जड़ों से जोड़ना और भारतीय शास्त्रीय संस्कृति को जीवित रखने का प्रयास कर रहा है। शो का मुख्य आकर्षण सेंट कबीर अकादमी के अक्षत जोशी थे जिन्होने जाइलोफोन पर अपनी प्रस्तुति देकर मौजूद दर्शकों को आनंदित कर दिया। विरासत साधना कार्यक्रम में छात्रों ने भरतनाट्यम और कथक नृत्य पर अपनी प्रस्तुति दी वही स्वर गायन में राग बागेश्री और राम का गुण गान जैसे गायन से छात्रों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विरासत साधना में प्रतिभाग करने वाले स्कूलों में आईटी चिल्ड्रन एकेडमी-नृत्य किंकीनी, झंकार डांस स्कूल, ओलंपस हाई स्कूल, द ओएसिस, स्वामी वीणा महाराज म्यूजिक एंड डांस एकेडमी, गली म्यूजिक एकेडमी, तुलाज इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेंट जूड्स स्कूल, हिल फाउंडेशन स्कूल, सेंट कबीर अकादमी और ग्राफिक एरा ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

 

सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ एवं कालू राम बमानिया द्वारा लोक संगीत प्रस्तुत किया गया। कालू राम बमानिया मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र के एक लोक गायक हैं और वे सूफी, भक्ति और पारंपरिक लोक गीत को गाना पसंद करते है। वे अपने अनोखे तरीके से कबीर भजन, मीरा, सूरदास, गोरखनाथ कि रचना भी गाते हैं। उनका मानना है कि कबीर एक संपूर्ण दर्शन है और भगवान सभी के भीतर हैं जो दूसरों के प्रति अच्छाई भगवान को सदेव जगाये रखता है,
वही सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्य प्रस्तुतियों में शिंजिनी कुलकर्णी द्वारा कथक नृत्य प्रस्तुत किया गया। शिंजिनी कुलकर्णी कालका बिंदादीन वंश की नौवीं पीढ़ी में जन्मी है एवं वे प्रसिद्ध कथक नर्तक स्व पं बिरजू महाराज की पोती हैं। उन्होंने कथक नृत्य का प्रशिक्षण अपने दादा से पांच साल की उम्र में सीखना शुरू किया था।

 

उन्होंने भारत में खजुराहो नृत्य महोत्सव, ताज महोत्सव, कालिदास महोत्सव, कथक महोत्सव आदि जैसे प्रतिष्ठित समारोहों में अपने नृत्य का प्रदर्शन किया है। वही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को, ह्यूस्टन, मिनियापोलिस, बैंकॉक, तेहरान जैसे जगहो में भी अपनी प्रस्तुति दिए हैं। शिंजिनी कुलकर्णी को अपने दादाजी की नृत्यकलाओं जैसे नृत्य केली, होली उत्सव, कृष्णयन और लोहा का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है। शिंजिनी कुलकर्णी ने आज के अपने प्रस्तुति को अपने गरू और नाना जी स्व प बिरजु महाराज को श्रद्धांजलि स्वरूप भेट किया जो 13 मातृ जैत ताला है। इस प्रस्तुति में सितार पर विशाल मिश्रा, वोकल में जकी खान, पदांत पर आर्यव आनंद एवं तबला पर शुभ महाराज थे।

आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतिम प्रस्तुतियों में आमिर अली खान द्वारा सरोद वादन कि प्रस्तुतियां हुई। आमिर अली खान भोपाल के संगीतकारों के एक प्रसिद्ध परिवार से हैं और वे अपने परिवार की सातवीं पीढ़ी के संगीतकार हैं। उन्होंने अपने दादा उस्ताद अब्दुल लतीफ खान से सरोद बजाना शिखा जो एक प्रसिद्ध सारंगी वादक थे। उनके पिता नफीज अहमद खान, एक तबला वादक हैं और जो अक्सर अपने बेटे के साथ जाते हैं।

 

आमिर अली खान जी को सरोद से लगाव तब हुआ जब उनके पिता ने उन्हें उस्ताद अमजद अली खान के संगीत कार्यक्रम में ले गए, जिनसे वे सरोद वादन सीखना चाहते थे, लेकिन चूंकि वे अपनी प्रतिबद्धताओं में व्यस्त थे, इसलिए आमिर ने अपने बड़े भाई उस्ताद के कुशल मार्गदर्शन में सरोद बजाना सीखा। आज के कार्यक्रम में उन्होंने जै उजाला, विलवत तीन ताल एवं मध्ले तीन ताल पर अपनी प्रस्तुति दी।

 

इस 15 दिवसीय महोत्सव में भारत के विभिन्न प्रांत से आए हुए संस्थाओं द्वारा स्टॉल भी लगाया गया है जहां पर आप भारत की विविधताओं का आनंद ले सकते हैं। मुख्य रूप से जो स्टाल लगाए गए हैं उनमें भारत के विभिन्न प्रकार के व्यंजन, हथकरघा एवं हस्तशिल्प के स्टॉल, अफगानी ड्राई फ्रूट, पारंपरिक क्रोकरी, भारतीय वुडन क्राफ्ट एवं नागालैंड के बंबू क्राफ्ट के साथ अन्य स्टॉल भी हैं।

जहांगीरपुरी में बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

0

नई दिल्ली : जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद एमसीडी की तरफ से अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू हुई. हालांकि कुछ देर बाद ही कोर्ट की तरफ से रोकने का आदेश दे दिया गया , लेकिन उसके बावजूद तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी है.

कोर्ट में फिलहाल यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है। इस दौरान इलाके में लोग बुलडोज़र की कार्रवाई से बेहद परेशान दिखे। खासतौर पर महिलाओं का गुस्सा साफ देखने को मिला उन्होंने कहा- सब कुछ तोड़-फोड़ दिया गया है, अब बचा क्या है? .. इस दौरान एक महिला ने कहा उनके पति की पान की दुकान है जिसे आज अतिक्रमण की कार्रवाई में तोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि यह दुकान 35 साल से इलाके में है जिससे उनकी रोजी-रोटी चल रही थी, लेकिन आज इस दुकान को भी तोड़ दिया गया.

कल फिर SC में होगी सुनवाई

बता दें कल सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर फिर सुनवाई होनी है. इससे पहले जमीयत-उलेमा-ए-हिंद ने देश के कई राज्यों में चल रहे बुलडोज़र एक्शन के खिलाफ अपनी याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की थी. कोर्ट में दुष्यंत दवे ने इस मामलें को रखा. उन्होंने कहा कि सरकार अवैध तरीके से कार्रवाई कर रही है और नोटिस भी नहीं दिया. इस पर CJI ने आदेश दिया गया कि यथास्थिति बरकरार रखी जाए.

एमसीडी 20 और 21 अप्रैल को जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने वाली थी. इसी के तहत जहांगीरपुरी इलाके में आज बुलडोजर चलाया गया. लेकिन इसी बीच सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर सुनवाई हुई और कोर्ट ने कहा कि यथास्थिति बनी रहे.

बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई सुबह 10 बजे से शुरू होगी. इस कार्रवाई में सड़क के पास पड़े कबाड़ और कचड़े को बुलडोजर से हटाया जाएगा. सूत्रों की मानें तो किसी के घर पर बुलडोजर चलने की संभावना कम है।

जहांगीरपुरी हिंसा में 23 लोग गिरफ्तार

जहांगीरपुरी में शनिवार को शुभरात्रि के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी जिसमें 8 पुलिसकर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गए । पुलिस के अनुसार झड़पों के दौरान पथराव और आगजनी हुई और कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया। एनडीएमसी ने उत्तर पश्चिमी पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र में कहा कि एक विशेष संयुक्त अतिक्रमण विरोधी कार्यक्रम जहांगीरपुरी में निर्धारित है इसलिए इलाके में पुलिसबल की तैनाती की जाए. जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अब तक पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और कई की धरपकड़ अभी भी वीडियो के आधार पर जारी है।

कोरोना वायरस को लेकर फिर बढ़ा खतरा, तीन महीने बाद आर वैल्यू 1 के पार पहुंची

0

नई दिल्ली,  भारत में बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े हैं। कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर चेन्नई में इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमेटिकल साइंस की ओर से गई स्टडी में कहा गया है कि देश में कोविड की की प्रजनन दर यानी ‘आर’ वैल्यू करीब तीन महीने बाद 1 को पार कर गया है।

स्टडी में कहा गया है कि जनवरी के बाद पहली बार आर वैल्यू बढ़कर एक से ज्यादा हुआ है। जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

सीताभरा सिन्हा के अनुसार, देश का आर-वैल्यू पिछले कुछ हफ्तों में लगातार बढ़ रहा है। बीते हफ्ते (12-18 अप्रैल के बीच) ये 1.07 रहा है। सिन्हा ने कहा कि पिछली बार आर-वैल्यू 1 से ऊपर 16-22 जनवरी के बीच रहा था, तह ये 1.28 था। उन्होंने कहा है कि आर-वैल्यू में यह वृद्धि केवल दिल्ली बल्कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कारण भी है।

आर वैल्यू का एक से ऊपर जाना क्यों चिंता की बात

‘R वैल्यू’ से मतलब कोरोना वायरस की प्रजनन दर से है। कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति जितने लोगों को संक्रमित करता है, उसके ही ‘R वैल्यू’ कहते हैं। यानी कोविड-19 से संक्रमित एक शख्स एक व्यक्ति को संक्रमित करता है तो R वैल्यू 1 होगी और एक संक्रमित व्यक्ति से औसतन 2 लोगों में संक्रमण फैलता है तो वैल्यू दो होगी। इसी तरह 1 से कम का ‘R’ वैल्यू से पता चलता है कि कम से कम एक अकेला रोगी औसतन एक से कम व्यक्ति को संक्रमित कर रहा है। इसलिए डॉक्टर चाहते हैं कि महामारी के समय में ‘R’ वैल्यू 1 से कम हो। ताकी यह सुनिश्चित हो कि वायरस अब बहुत कम फैल रहा है। एक्सपर्ट के मुताबिक, ‘R वैल्यू’ का 1 से अधिक होना कोरोना की नई लहर का भी एक संकेत होता है।

ओएनजीसी ने कंपोनेंट योजना के तहत मंदिर को समर्पित किया एक लाख रुपए का सामान

0

देहरादून, सामाजिक सरोकार को लेकर ओएनजीसी ने करनपुर स्थित श्री बाल्मीकि मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में मंदिर समिति को एक सौ कुर्सियां एवम् एक साउंड सिस्टम प्रदान किया गया। ओएनजीसी कंपोनेंट योजना के अंतर्गत एसटी/एससी एसोसिएशन के यह सामान सुरेन्द्र कटारिया और मुख्य वित्त प्रबंधक रनवीर सिंह तोमर ने नंदा फाउंडेशन के सहयोग से मंदिर समिति को भेंट किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र कटारिया ने अपने संबोधन में बताया कि ओएनजीसी देश के नवरत्न कंपनी है जो सामाजिक दायित्व के तहत सीएसआर फंड से हर वर्ष 300 करोड रुपए इस तरह के सहायता के कार्यों में खर्च करती है, जिसमें उत्तराखंड के एससी, एसटी समुदाय के लिए ₹58 करोड़ का बजट है, जिसमें से आज करीब ₹1लाख का यह सामान मंदिर के प्रयोग हेतु मंदिर समिति को प्रदान किया जा रहा है। समिति ने इस अवसर पर नंदा फाउंडेशन का भी आभार व्यक्त किया | इस अवसर पर मंदिर समिति ने ओएनजीसी के अधिकारियों एवम् अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान किया ।

IAS टॉपर टीना डाबी आज कर रहीं दूसरी शादी, प्रदीप गवांडे के साथ लेंगी 7 फेरे, जानें कौन होंगे

0

जयपुर. अपनी दूसरी शादी और हमसफर के लेकर पिछले एक महीने से चर्चा में आईं यूपीएससी टॉपर आईएएस टीना डाबी आज दुल्हन बनने जा रही हैं। वह अपने नए लाइफ पार्टनर आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। दोनों अफसर जयपुर के एक पांच सितारा होटल में सात फेरे लेंगे। जिसमें दोनों के इस विवाह समारोह में वर और वधू पक्ष के सदस्य और खास दोस्त ही शामिल होंगे। इस शादी में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के साथ प्रदेशभर से जानी मानी हस्तियां शामिल होंगी। डाबी और गावंडे दोनों के परिवार के सदस्य इस शादी के लिए खासा उत्साहित हैं।

होटल को फूलों और लाइटिंग से पूरी तरह से सजा दिया गया है। आने वाले मेहमानों के रहने का खास इंतजाम भी किया जा चुका है। महिला गेस्ट के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। टीना और प्रदीप की शादी को काफी हाई प्रोफाइल (High Profile Marriage) माना जा रहा है इसलिए तैयारी भी एकदम शानदार की गई है।

शादी में राजस्थानी खाने के साथ ही चाइनीज, पंजाबी, मराठी, गुजराती व्यंजन भी मेहमानों को परोसे जाएंगे। इसके अलावा फास्ट फूड से लेकर और भी स्वादिष्ट व्यंजन की व्यवस्था होगी। होटल की आधिकारिक वेबसाइट ihg के मुताबिक यह होटल जयपुर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और हवाई अड्डे से कुछ ही मिनट की दूरी पर है।

प्रदीप गवांडे महाराष्ट्र की एक मराठी फैमिली से संबंध रखते हैं। जानकारी के अनुसार आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे कोर्ट मैरिज या मराठी रीति-रिवाज से शादी कर सकते हैं।तलाक की अर्जी देने के बाद आईएएस टीना डाबी का पहला पोस्ट, जानें क्या किया  साझा - India News In Hindi