Thursday, May 9, 2024
HomeStatesUttarakhandबी0एस0 नेगी महिला पॉलिटेक्निक में ’स्पोर्ट्स मीट’ का आयोजन

बी0एस0 नेगी महिला पॉलिटेक्निक में ’स्पोर्ट्स मीट’ का आयोजन

देहरादून,  बी0एस0नेगी महिला पॉलिटेक्निक में रेगुलर पढ़ाई के साथ-साथ कई तरह के सांस्कृतिक व शैक्षणिक कार्यकमों का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहा है। इसी श्रृंखला में आज ’़स्पोर्टस मीट’ का आयोजन किया गया जिसमें 50 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, 4’100 मीटर रिले, शार्टपुट थ्रो, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो, बैडमिंटन, कैरम, रस्सा कशी आदि कई प्रतियोगिताएं करवाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री एस. एस. पाँगती, (पूर्व आई ए. एस) ने रिबन काटकर एवं चेयरमैन श्री हर्षमणि व्यास द्वारा गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का षुभारंभ किया।
छात्राओं के साथ-साथ शिाक्षकों एवं कर्मचारियों में भी जोष और उमंग दिखा और सभी ने इन गतिविधियांे में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । इस अवसर पर गवर्निग बॉडी के सदस्य श्री. के. पी. शर्मा,श्री. हरिशंकर जोशी, श्री. विजय जुयाल, व अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सुश्री अमीषा चौहान (पर्वतारोही) द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया जिसका विवरण इस प्रकार है-50 मीटर रेस में कु. अंशिका एफ0डी0 ने प्रथम स्थान , 100 मीटर रेस में कु अंशिका एफ0डी ने प्रथम स्थान व 4’100 मीटर रिले मे कु अरिफा, अंशिका, दिव्या, आमरीन एफ. डी. ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, शार्टपुट में कु. पूजा एम ओ एम सेकेंड इयर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में क.ु पूजा एम ओ एम सेकेंड इयर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जेवलिन थ्रो, में कु. कार्तिकी पी.जी.डी.सी.ए फर्स्ट इयर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, बैडमिंटन में कु. शालिनी. रितु एफ. डी फर्स्ट इयर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ,कैरम में कु. अंजलि, शालिनी एम ओ एम फर्स्ट इयर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । रस्सा कशी में टी.डी डिपार्टमेंट ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल एवं सर्टिफिकेट प्राप्त किया। एमओएम एंड एसपी विभाग ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सबसे ज्यादा मैडल प्राप्त किये और ट्रॉफी जीती।

समापन कार्यक्रम में बोलते हुए चेयरमैन ने कहा कि पाठ्येत्त्र गतिविधियों से छात्राओं का सर्वागींण विकास होता है और साथ ही नई ऊर्जा का संचार होता है। अतः सभी छात्राओं को इन गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी निभानी चाहिए।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments