Friday, May 3, 2024
HomeStatesDelhiओएनजीसी(ONGC) ने अप्रेंटिस के 3600 पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन की आखिरी...

ओएनजीसी(ONGC) ने अप्रेंटिस के 3600 पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख 15 मई

नई दिल्ली, देश की नवरत्न कम्पनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) की तरफ से अप्रेंटिस (Apprentice) के 3600 पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, इस पद के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार 27 अप्रैल 2022 से शुरू की गई है. इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइल आवेदन करना हेगा. अभ्यर्थी ओएनजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ongcindia.com/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मई 2022 तय की गई है

इस भर्ती के तहत अभ्यर्थी केवल एक ट्रेड कोड के लिए ही आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि एक से अधिक ट्रेड कोड के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के सभी आवेदनों को खारिज कर दिया जाएगा. इसके अलावा प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी केवल एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी का ही उपयोग कर सकते है. इस नोटिफिकेशन के तहत ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए एक ही मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग किसी अन्य अभ्यर्थी की ओर से नहीं किया जा सकता है |

महत्वपूर्ण तारीख :
+ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख – 27 अप्रैल 2022
+ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख – 15 मई 2022 (शाम 6 बजे तक),
+रिजल्ट जारी होने की तारीख – 23 मई 2022

शहरों के अनुसार वैकेंसी डिटेल :
1. देहरादून – 159 पद
2. दिल्ली – 40 पद
3. जोधपुर – 10 पद
4. मुंबई – 200 पद
5. गोवा – 15 पद
6. हजीरा – 305 पद
7. कैम्बे – 96 पद
8. वडोदरा – 157 पद
9. अंकलेश्वर – 438 पद
10. अहमदाबाद – 387 पद
11. मेहसाणा – 356 पद
12. जोरहाट – 110 पद
13. सिलचर – 51 पद
14. नज़ीरा और शिवसागर – 583 पद
15. चेन्नई – 50 पद
16. काकीनाडा – 58 पद
17. राजमुंदरी – 353 पद
18. कराईकल – 233 पद
19. अगरतला – 178 पद
20. कोलकाता – 50 पद

 

अधिकतम आयु सीमा :
इस पद पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी |

चयन प्रक्रिया :
इस पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन क्वालफाइंग परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर किया जाएगा. अगर किसी दो अभ्यर्थी के मार्कस् एक समान आते हैं, तो ऐसी स्थिति में अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments