Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowभूखंड पर दबंगों कब्जा करने का प्रयास, पुलिस में भी दर्ज की...

भूखंड पर दबंगों कब्जा करने का प्रयास, पुलिस में भी दर्ज की शिकायत, अभी तक नहीं मिली राहत

देहरादून, राज्य बनने के बाद राजधानी दून में भूमि संबन्धी धांधलियों आये दिन समाचारों की सुर्खियों बनी रहती है, लोग अपनी सारे जीवन की कमाई जमीन खरीदने और मकान बनाने में ही लगा देते हैं, इधर दून के कई इलाकों जमीन को कब्जाने के भी मामले आये दिन उजागर होते रहे है, जिसमें भूमाफिया किसी के भी खाली पड़े जमीन के टुकड़े पर कब्जा कर अपना दाबा ठोकने का प्रयास करते हैं | ऐसा ही एक मामला हिल व्यू अपार्टमेंट के सचिव आदित्य तोमर के साथ हुआ, जहां दबंगों द्वारा मंदाकिनी विहार सहस्त्रधारा रोड स्थित उनके खाली पड़े भूखंड पर कब्जा करने का प्रयास किया |
जिसकी बकायदा तहरीर/शिकायत भी 5 फरवरी 2023 पुलिस चौकी मयूर विहार की दी गयी | स्थानीय प्रेस क्लब में आदित्य तोमर ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों के समक्ष पूरा वाकया रखा, श्री तोमर ने बताया कि उन्होंने मंदाकिनी बिहार कंडौली स्थित 290 गज का उक्त प्लाट 27 फरवरी 2012 में हापुड निवासी जय भगवान त्यागी से खरीदा था, जिसका दाखिल खारिज भी उनके नाम है, इस प्लाट पर रगी चाहरदीवारी 27 जुलाई 2013 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तोड़ दी गयी थी, इस दौरान मेरे वहां पहुँचने और चीता पुलिस के अचानक राउंड पर आ जाने के कारण उपरोक्त व्यक्तिगण वहां से भाग गये, इस फिर से 3 जनवरी 2016 में फिर उक्त जमीन के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया गया, लेकिन मैं और मेरे परिवार के सदस्य लगातार जमीन की निगरानी करने से किसी तरह की घटना नहीं हो पायी, इसी मैं परिवार के साथ जनपद से बाहर चला गया | इसी बीच मैं 5 फरवरी 2023 को अपनी जमीन को देखने पहुँचा तो मैंने चारहदीवारी टूटी और जमीन पर जेसीबी चली हुई दिखायी पड़ी | जिसके मौके फोटोग्राफ भी पुलिस रिपोर्ट के साथ संलग्न किये गये, लेकिन दबंगों द्वारा पुन: उक्त प्लाट पर एक टीन का खोखा और मेरा मोबाईल नम्बर हटा अन्य किसी दूसरे का नम्बर अंकित कर दिया, जिसकी सूचना 22 फरवरी 2023 को पुलिस की पुन: दी गयी, भूमाफिया यहां पर भी नहीं रूके और मेरे प्लाट पर बिजली का कनेक्शन लगाने को भी तैयार थे मेरा विरोध करने पर बिजली विभाग के कार्मिक वहां से चले गये, श्री तोमर ने कहा इस घटना के बाद एसडीओ बजली विभाग आईपार्क को पत्र द्वारा किया गया |

श्री तोमर ने कहा भूमाफिया फर्जी तरीके से मिली भगत से उनकी भूमि पर कब्जा करने की कई बार कोशिश की गई जिसकी पीड़ित ने पुलिस मैं शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस बढ़ते राजनीतिक दबाव के चलते पीड़ित को इंसाफ दिलाने में असमर्थ दिखाई दे रही है, उल्टे दबाव के चलते पीड़ित पर ही भूमि पर कब्जा करने का मुकदमा दायर करवा कर कब्जा करने के लिए अपना रास्ता साफ कर रहे है, पीड़ित आदित्य तोमर ने मीडिया से बातचीत करने में बताया कि उनकी बात शासन तक पहुंचाने में मदद करे और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएं | अपने साथ हुई इस घटना की विधिवत् शिकायत भी पीड़ित आदित्य तोमर ने डीजीपी उत्तराखण्ड़ पुलिस को भी 27 फरवरी 2023 को मेल द्वारा प्रषित की है | पत्रकार वार्ता में एडवोकेट राजीव तोमर, एम. एल. सडाना, संजय मुदगल एवं विकास विरमानी आदि मौजूद थे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments