Monday, May 13, 2024
HomeStatesUttarakhandपहाड़ से लेकर मैदान तक पड़ रही कड़ाके की ठंड, दिन में...

पहाड़ से लेकर मैदान तक पड़ रही कड़ाके की ठंड, दिन में धूप खिलने पर मिल रही राहत

देहरादून, उत्तराखंड में सुबह और शाम को पहाड़ से मैदान तक कड़ाके की ठंड बेहाल कर रही है। हालांकि, सोमवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में दिन में धूप खिली रहने से राहत रही। मगर, शाम होते ही पारा गोते लगाने लगा और लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि छह जनवरी तक प्रदेश में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है। मंगलवार को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में बहुत अधिक कोहरा छाने की संभावना है। इसको देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

देहरादून एयरपोर्ट पर घने कोहरे से सुबह की हवाई सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। सोमवार को भी कोहरे के कारण दिल्ली से आने वाली एक फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा जो बाद में निरस्त हो गई। वहीं दो फ्लाइट विलंब से एयरपोर्ट पर पहुंची। जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर संचालित होने वाली हवाई सेवाओं पर कोहरे का असर पड़ रहा है।

सोमवार को क्षेत्र में घना कोहरा था जिससे एयरपोर्ट कम दृश्यता के कारण दिल्ली से सुबह 7.20 पर आने वाली एलायंस एयर की फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा जिससे बाद में रद कर दिया गयाय।वहीं सुबह 8.45 पर दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट दोपहर 11.50 पर पहुंची। प्रातः 10 बजे तक एयरपोर्ट पर कोई फ्लाइट नहीं उतर सकी थी।

इसके बाद इंडिगो की सुबह 10.30 पर अहमदाबाद से आने वाली फ्लाइट भी डेढ़ घंटे बाद 12 बजे एयरपोर्ट पर पहुंच सकी। इससे पूर्व रविवार को भी एक फ्लाइट जहां एक घंटा लेट एयरपोर्ट पहुंची थी तो दूसरी को डायवर्ट करना पड़ा था।हवाई सेवाओं का समय गड़बडाने से हवाई सेवा का लाभ लेने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोपहर में मौसम साफ होने पर अन्य फ्लाइट रोजाना की भांति संचालित होती रही।

घने कोहरे का असर रेल सेवाओं को भी प्रभावित कर रहा है। पुरी व योगनगरी ऋषिकेश के बीच संचालित होने वाली कलिंगा उत्कल (पुरी एक्सप्रेस) भी सोमवार को कोहरे के कारण करीब चार घंटे लेट हो गई। पिछले दिनों भी कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस कोहरे के कारण विलंब से योगनगरी ऋषिकेश पहुंची थी। यह ट्रेन प्रतिदिन ऋषिकेश-पुरी के बीच संचालित होती है। यह ट्रेन रात्रि 9:50 बजे योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन पर पहुंचती है। जबकि प्रात: 5:35 बजे यहां से रवाना होती है |

 

सेब काश्तकारों की 4 जनवरी को बैठक, प्रदेश के काश्तकारों को किया गया आमंत्रित

‘सेब के काश्तकार लगा पाएंगे अपनी पसंद की सेब की सीडलिंग या क्लोनल रूटस्टॉक की वैरायटी’

देहरादून, प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री जोशी ने उद्यान विभाग द्वारा शीतकालीन सीजन में सेब के पौधों वितरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री जोशी ने कहा पौधा किसानों की आत्मा होती है और सेब बागवानों को अच्छी पैदावार और उच्च गुणवत्ता युक्त पौध सेब बागवानों को वितरित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को सेब पर विशेष ध्यान देने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
मंत्री जोशी ने कहा सेब कास्तकारों कि जो मांग है उनके अनुसार उन्हें सेब के रूटस्टॉक क्लोनल की वैरायटी या सीडलिंग सहित अन्य विभिन्न प्रजाति के जो भी पौधे सेब कास्तकार मांग करता है उन्हें वही पौधे उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा मंत्री जोशी ने नर्सरियों पर लगने वाले जीएसटी को भी हटाने के निर्देश दिए। मंत्री जोशी ने कहा सेब के पौधों के गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाय।
मंत्री जोशी ने कहा 4 जनवरी को सेब के काश्तकारों की एक बैठक बुलाई है, जिसमें उन्होंने प्रदेश के सभी काश्तकारों को आमंत्रित किया ताकि उनके सुझाव लिए जा सकें। मंत्री जोशी ने कहा इस बैठक के माध्यम से जो भी सुझाव किसानों के आएंगे निश्चित ही उन्हें शामिल किया जाएगा। आने वाले समय में जब सेब कास्तकार अपनी पसंद के सेब की वैरायटी लगाएगा निश्चित ही यह योजना मिल का पत्थर साबित होगी। मंत्री जोशी ने कहा कि जो सरकार का संकल्प है कि किसानों की आय दुगनी हो उस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे है।

इस अवसर पर सचिव कृषि बीवीआरसी पुरुषोत्तम, अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान, सचिव नितिका खंडेलवाल, उद्यान निदेशक एचएस बवेजा सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

आप कार्यकर्ताओं को धरने से उठाने पहुंची पुलिस, जमकर हंगामा

देहरादून, यूकेएसएसएससी भर्तियों में उत्तराखंड के युवाओं के साथ अन्याय का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घंटाघर स्थित डॉ. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा के नीचे धरना दिया। यहां धरना देने की अनुमति नहीं होने का हवाला देते हुए पुलिस आप कार्यकर्ताओं को उठाने पहुंची। इस दौरान पुलिस और आप पदाधिकारियों के बीच तीखी झड़प हुई।
पुलिस का कहना है कि बिना परमिशन के धरना दिया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि युवाओं के साथ छल किया जा रहा है। बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। उसकी मांग हम उठा रहे हैं। इस दौरान प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया, प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल कुमार, महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन, गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद आदि शामिल रहे।

 

हल्द्वानी में वनभूलपुरा बस्ती के हजारों परिवारों को बेघर होने से बचाए सरकार : कांग्रेस

देहरादून, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन ने कहा कि राज्य सरकार हल्द्वानी के वनभूलपुरा बस्ती में बेघर होने की कगार पर खड़े हजारों परिवारों को बचाए। सरकार अदालत में जनता का पक्ष रखे।

कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार को पत्रकारवार्ता करते हुए पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि साढ़े चार हजार परिवारों का बेघर होना गंभीर विषय है। सरकारें बेघर को घर देने की बात करती है, लेकिन यहां जो घर वाले लोग हैं, उन्हें बेघर किया जा रहा है। रेलवे के अनुसार यह उसकी जमीन है। जिस जगह को अतिक्रमण बताया जा रहा है, वहां विभिन्न धर्मों के धार्मिक स्थल हैं। ओवरहैड टैंक बना है। सीवर लाइन डली हुई है। सरकारी स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और धर्मशाला है। इतनी चीजें वहां मौजूद हैं, ऐसे में सरकारी जमीन पर यह कैसे हुआ। शत्रु संपत्ति बताते हुए निलामी पूर्ववर्ती उत्तर प्रदेश सरकार ने वहां की। ऐसे में तो सरकार इसके लिए जिम्मेदार है।

उन्होंने कहा कि युवा विधायक सुमित हृदयेश बेघर लोगों के लिए लड़ रहे हैं। हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है। कांग्रेस राज्य सरकार, रेलवे मंत्रालय और केंद्र सरकार से मांग करती है कि वह हजारों परिवारों को बेघर होने से बचाए। उन्होंने यह भी कहा कि मलिन बस्ती अधिनियम के तहत पुनर्वास की योजना है। पहले सरकार ने उसे मलिन बस्ती घोषित किया था। अब बाहर कर दिया है। राज्य सरकार दोबारा सर्वेक्षण को मलिन बस्ती घोषित करे। न्यायिक सुनवाई में जनता का पक्ष रखा जाए। क्या कार्रवाई के पीछे राजनीतिक मंशा है, इसके जवाब में काजी ने कहा कि अगर राजनीतिक दृष्टिकोण से कार्रवाई की जा रही है तो यह गलत है। इस दौरान महामंत्री संगठन मायादत्त जोशी, महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, प्रवक्ता गरिमा दसौनी आदि मौजूद रहे।

 

जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी

देहरादून, उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के खिलाफ शासन ने मुकदमा दर्ज करने की अनुमति दे दी है शासन ने एसआईटी रिपोर्ट के आधार पर वित्तीय अनियमितताओं सरकारी धन के गबन के आरोप लगे थे मामले में मुकदमा दर्ज करने की अनुमति प्रदान कर दी है

गौरतलब हो कि बीते दिनों दीपक बिजल्वाण के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर नाराज होकर भाजपा के जिला पंचायत सदस्यों ने भाजपा दफ्तर में धरना प्रदर्शन भी किया था शासन ने अपने जारी आदेशों में मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच रिपोर्ट से शासन को भी अवगत कराने के निर्देश दिए हैं विशेष सचिव गृह रिदिम अग्रवाल ने यह आदेश जारी किए हैं

जनपद उत्तरकाशी में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दीपक बिजल्वाण द्वारा विभिन्न मदों के निर्माण कार्य में सरकारी धन का दुरूपयोग / गबन किये जाने सम्बन्धी प्रकरण की गहनता से जांच कराये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

कृपया उपर्युक्त विषयक अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड के पत्र संख्या- डीजी-अपराध-188 (03)/2022. दिनांक 31.102022 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से जनपद उत्तरकाशी में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दीपक बिजल्वाण द्वारा विभिन्न मदों के निर्माण कार्य में सरकारी धन का दुरूपयोग / गबन किये जाने सम्बन्धी प्रकरण की जांच विशेष अन्वेषण दल (एस०आई०टी०) से कराते हुए आख्या उपलब्ध करायी गई है।

02 अतः इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि शासन द्वारा सम्यक् विचारोपरान्तु यह निर्णय लिया गया है कि प्रश्नगत प्रकरण में गम्भीर प्रक्रियात्मक अनियमितताओं के सम्बन्ध में प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कराकर उक्त प्रकरण की विवेचना कराते हुए सुस्पष्ट आख्या यथाशीघ्र शासन की उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments