Friday, May 3, 2024
HomeStatesUttarakhandपेनल्टी स्ट्रोक से नासिक ने सेन्ट्रल रेलवे मुम्बई को हराया

पेनल्टी स्ट्रोक से नासिक ने सेन्ट्रल रेलवे मुम्बई को हराया

हरिद्वार 25 दिसम्बर (कुलभूषण) गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के प्राचीन हाॅकी मैदान पर विगत तीन दिनों से चल रहे आॅल इण्डिया स्वामी श्रद्वानंद हाॅकी टूर्नामेंट मे नासिक मुम्बई इटावा तथा वाराणसी की टीमों के बीच मुकाबले हुये।मातृ संस्था पंजाब आर्य प्रतिनिधि सभा के अशोक पुरूथी एडवोकेट ने कहाॅ कि इस मैदान पर आने से एक अलग भावना उत्पन्न होती है जो समाज सेवा के भावको ओर अधिक प्रगाढ बनाती है।टूर्नामेंट को बेहतर बनाने के लिए सभी प्रकार से सहयोग का वादा किया।कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री ने अतिथियों का शाॅल तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर सुधीर शर्मा पारस शर्मा पूर्व पार्षद कन्हैया खेवडिया श्रेयांश आदि ने टीमों से परिचय प्राप्त किया।आर्टलरी सेन्टर नासिक तथा सेन्ट्रल रेलवे मुम्बई के बीच रोमांचक मैच खेला गया।मैच की निर्धारित समयावधि तक दोनो टीमों का स्कोर 2-2 बराबर रहने पर पैनल्टी शूट के माध्यम से निर्णय लिया गया जिसमे 2-1 से नासिक टीम विजयी रही।
अपराहन 2ः30 बजें आरम्भ हुये दूसरे मुकाबले में स्पोटर्स कालेज इटावा तथा एनईआर वाराणसी डिविजन बीच खेले गये मैच मे इटावा टीम ने वाराणसी टीम पर4-0 से विजयी रही। मुख्य अतिथि एवं सेनानायक 40 वी वाहिनी पीएसी ददनपाल सिंह तथाउप-सेनानायकसुरजीत सिंह पंवार ने टीमों से बेहतर प्रदर्शन खिलाडियों की जरूरत है। सुख को छोडकर तथा परिश्रम भरा जीवन सफलता की कुंजी है।उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार ने हाॅकी के इस सबसे पुराने टूर्नामेंट मे खेलने का अवसर मिलना खिलाडियों के लिए गर्व की बात है। यह मैदान तथा टूर्नामेंट अतीत की अनेक गौरवशाली उपलब्धियो से जुडा रहाहै। अध्यक्ष प्रो0 प्रभातकुमार ने हाॅकी के विकास के लिए कार्पस फंड जुटाने की मुहिम से इस टूर्नामेंट के स्वरूप को ओर अधिक बेहतर करने की बात कही।
मैच का आकर्षण-सेन्ट्रल रेलवे, मुम्बई टीम के तीन अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी अनूप वाल्मिकी, निजाम मोहमद तथा युवराज सिंह का आयोजन समिति ने अभिनन्दन एवं स्वागत किया।
2008 मे विश्वविद्यालय की चैम्पियन हाॅकी टीम के खिलाडी रहे राजेन्द्र सिंह जो सेन्ट्रल रेलवे, मुम्बई मे हैड टी0टी0 के पद पर सेवारत है। इस मैच मे खेल।
इस मौके पर कुलसचिव डाॅ सुनीलकुमार सचिव डाॅ अजय मलिक डाॅ शिवकुमार चैहान प्रो विनय कुमार प्रो सुरेन्द्रत्यागी प्रो सतेन्द्र राजपूत प्रो0 एल0पी0 पुरोहित,यशपाल सिंह राणा, डाॅ0 हेमवती, उस्मान मलिक आदिउपस्थितरहे।मैचों का संचालन हाॅकी इण्डिया के राजकुमार झा अरविन्द पाण्डेय चरत सिंह परमेश्वर मरांडी टूर्नामेंट डायरेक्टर जे एस संागा के निर्देशन मे सम्पन्न हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments