Saturday, April 27, 2024
HomeStatesUttarakhandइंडियन प्रीमियर लीग : सुरक्षा कर्मी कैलाश रावत ने जीते एक करोड़,...

इंडियन प्रीमियर लीग : सुरक्षा कर्मी कैलाश रावत ने जीते एक करोड़, विधायक चौधरी ने दी बधाई

देहरादून, देश में युवाओं को इंडियन प्रीमियर लीग का बुखार चढ़ा हुआ है, यह प्रीमियर लीग युवाओं के लिये कई शानदार सौगात लेकर आया है, जिसके तहत फैंटेसी लीग ड्रीम 11 व अन्य पर टीम बनाकर खेलने वाले कई युवा अब तक करोड़ों रुपये जीत चुके हैं।

वहीं कई युवा इस लालच में फंस कर अपना धन भी गवां रहे हैं, इस खेल में ऐसा भी नहीं है कि हर किसी की किस्मत चमक रही हो जुए, सट्टे या लॉटरी हाथ अजमाने में यह बात भी शत प्रतिशत सच ही है कि हजारों-लाखों लोगों के पैसे इसमें डूबते हैं। लेकिन कुछ गिने चुने लोग मालामाल भी होते हैं | इसी प्रीमियर लीग फिर पौड़ी जनपद के एक युवा की किस्मत चमक उठी, जनपद के ग्राम थापली पोस्ट कमलपुर निवासी कैलाश रावत जो पुलिस कांस्टेबल हैं और वर्तमान में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी के साथ अंग रक्षक की सेवाएं दे रहे हैं। कैलाश रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि 2019 से वें ड्रीम इलेवन पर टीम बना रहे थे लेकिन रविवार 16 अप्रैल का दिन उनके लिए लकी दिन साबित हुआ और वह मुंबई कोलकाता के मैच में करोड़पति बन गए , कैलाश आगे बताते हैं कि उन्होंने दो टीम बनाई थी, जिसमें उन्हें लकी जीत हासिल हुई और एक करोड़ मिले, कैलाश रावत को करोड़पति बनने पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने उनको बधाई दी साथ ही सोशल मीडिया पर उन्हें कई लोग बधाई दे रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments