Saturday, May 4, 2024
HomeTrending Nowमोरी : थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चले चैकिंग अभियान के दौरान 950...

मोरी : थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चले चैकिंग अभियान के दौरान 950 ग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार

मोरी/उत्तरकाशी, मोरी थाना पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गत रात्रि में थाना मोरी पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष मोरी के नेतृत्व में चैकिंग अभियान चलाकर जरमोला टॉप के पास से दो व्यक्ति अब्दुल लतीफ पुत्र कासिम निवासी छोटा भारूवाला थाना क्लेमेनटाउन देहरादून एवं इसरार पुत्र अख्तर निवासी ग्राम तेलीवाला थाना कोतवाली डोईवाला देहरादून को वाहन संख्या UP07K-1629 (मो0सा0) से 950 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मोरी पर एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में केदार सिंह चौहान- थानाध्यक्ष मोरी,-कानि0 महादेव राणा-थाना मोरी,कानि0 लायबर सिंह- थाना मोरी शामिल थे।
उक्त पुलिस टीम की सराहना करते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु 1000 रु0 के नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments