Saturday, May 4, 2024
HomeTrending Nowहरिद्वार : सिद्धपीठ भूमा निकेतन पहुँचे मुख्यमंत्री और भाजपा अध्यक्ष, लिया आर्शीवाद

हरिद्वार : सिद्धपीठ भूमा निकेतन पहुँचे मुख्यमंत्री और भाजपा अध्यक्ष, लिया आर्शीवाद

हरिद्वार, (कुलभूषण )  गंगा दशहरा के पावन अवसर पर उत्तराखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक ने सिद्धपीठ भूमा निकेतन, हरिद्वार पहुँचकर भूमा पीठाधीश्वर, अनन्तश्री विभूषित स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ जी का आशीर्वाद लिया ।
कोरोना काल की इस महामारी में शंकरं शंकराचार्य महाराजश्री ने कहा कि इस कठिन परिस्थति में प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य हित के साथ-2 रोजगारके लिए भी प्रोत्साहित करने का सुझाव मा0 मुख्यमंत्र्ाी जी को दिया । इस बात के लिए महराश्री जी ने उनको धन्यवाद भी दिया कि उनकी सूझ-बुझ से उत्तराखण्ड के अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों को आक्सीजन की कमी नहीं होने दी , जबकि उत्तराखण्ड के अतिरिक्त भारत के अन्य सभी राज्यों के अस्पतालों में आक्सीजन की कमी देखी गई ।

महाराजश्री ने कहा कि मैं एक अस्पताल चलाता हूँ और अपने अनुभव के आधार पर बता रहा हूँ कि उत्तराखण्ड राज्य में सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों को आॅक्सीजन की कमी का सामना नही करना पड़ा ।
इस अवसर पर आश्रम में उपस्थित महाराजश्री के भक्त श्री राधेश्याम अग्रवाल जी, श्री अंकित अग्रवाल, दिल्ली, श्री जयभगवान राव, श्री भवानी शंकर घडसाना मण्डी, राजस्थान, श्री ओम मलिक जी, पानीपत, सिद्धपीठ भूमा निकेतन के प्रबन्धक श्री राजेन्द्र शर्मा जी, श्री सुनील केष्टवाल, श्री नमीश शर्मा एवं श्री स्वामी भूमानन्द काॅलेज आॅफ नर्सिंगं की प्रधानाचार्या श्रीमती एस. एंग्यारकन्नी आदि उपस्थित थे, जिन्होने मा0 मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष जी का स्वागत किया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments