Friday, May 3, 2024
HomeStatesUttarakhandचिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन ने जिला चिकित्सालय में किया पखवाड़े का शुभारम्भ

चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन ने जिला चिकित्सालय में किया पखवाड़े का शुभारम्भ

(राजेन्द्र चौहान)

नई टिहरी, जिला चिकित्सालय बौराड़ी में डॉ० संजय जैन, मुख्य चिकित्साधिकारी टिहरी गढ़वाल द्वारा पखवाड़ा का शुभारम्भ किया गया | शुभारम्भ के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि यह पखवाड़ा आज से 24 जुलाई तक चलाया जायेगा, पखवाडा के दौरान जनपद के सभी चिकित्सा ईकाइयों में पखवाड़ा से सम्बन्धित सामग्री निशुल्क वितरित की जायेगी एवं काउसलिंग की जायेगी। जिस हेतु सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को आदेश जारी कर दिये है | कार्यक्रम के दौरान डॉ० अमित राय चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय बौराड़ी, ऋषभ उनियाल जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, दर्मियान सिंह, शकुन्तला सेमवाल, रेखा, ए०एन०एम० एवं आशा कार्यक्रम में उपस्थित रहें।

 

खास खबर : सचिवालय में अब अधिकारियों से मिल सकेंगे आमजन

(राजेन्द्र चौहान)

देहरादून, उत्तराखंड सचिवालय में आने वाले लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रशासन ने एक अच्छी पहल की है। अब आम जन सचिवालय स्तर के अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्याओं को बता सकेंगे। इसके लिए एक दिन तय किया गया है। अब हर सोमवार को अधिकारी आम जन से मिल सकेगे। जिसका आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के अनुसार शासन / सचिवालय स्तर के अधिकारियों के द्वारा जन सामान्य से भेंट एवं जन समस्याओं के निस्तारण के लिए सुलभ रहने के निर्मित सम्यक विचारोपरात निर्णय लिया गया है कि शासन / सचिवालय स्तर पर प्रत्येक सोमवार को कोई बैठक (तात्कालिकता के दृष्टिगत अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर) आहूत नही की जायेगी तथा समस्त अधिकारीगण सोमवार को (अवकाश होने की स्थिति को छोड़कर) अपने कार्यालय कक्ष में जन सामान्य / जन प्रतिनिधियों से भेंट के लिए सुलभ रहेंगे।
उक्त के क्रम में सम्यक विचारोपरांत यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक सोमवार प्रवेश मंत्र कार्यालय द्वारा जन सामान्य जन प्रतिनिधियों को सचिवालय में प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाईन प्रकियों के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों के निजी स्टाफ द्वारा आगन्तुक पर्ची के आधार पर भी जारी किये जा सकेंगें। समस्त आगन्तुको को अपना पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आई.डी. ऑफिस आई.डी. तथा ड्राइविंग लाईसेंस आदि) दिखाने पर ही प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे। यह व्यवस्था प्रत्येक सोमवार को ही मान्य होगी। अन्य दिनों के लिये पूर्व की व्यवस्था लागू रहेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments