Saturday, May 4, 2024
HomeTrending Nowसार्थक पहल : गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल मार्ग पर रिवाइविंग हिमालयाज...

सार्थक पहल : गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल मार्ग पर रिवाइविंग हिमालयाज के सदस्यों ने चलाया सफाई एवंं जागरूकता अभियान

देहरादून, सुन्दर भारत स्वच्छ भारत की मुहिम को रिवाइविंग हिमालयाज़ समूह के सदस्यों ने मिलकर गौरीकुंड से केदारनाथ तक 20 किलोमीटर पैदल मार्ग पर सफाई एवंं जागरूकता अभियान चलाया और रस्ते में पड़ने वाली दुकान के मालिकों से सूखा एवं गीला कूड़ा अलग-अलग रखने हेतु जागरूक किया। यात्रा पर आने वाले यात्रियों से भी जिला प्रशासन द्वारा पैदल मार्ग पर लगाए गए, कूड़ेदानों का सही उपयोग करने का निवेदन किया गया।

रिवाइविंग हिमालयाज़ समूह के संस्थापक, दून विश्वविद्यालय से जर्मन भाषा में स्नातक की पढ़ाई कर रहे अक्षित बड़ोनी ने सभी से पहाड़ों को स्वच्छ एवंं सुंदर बनाये रखने की अपील की और कहा कि वह भविष्य में भी अपने समूह के सदस्यों के साथ पहाड़ों के अन्य पर्यटक स्थलों पर सफाई एवंं जागरूकता अभियान चलाएंगे।

रिवाइविंग हिमालयाज़ समूह के सदस्य अभी तक शिखर फॉल, लच्छीवाला, गुच्चुपानी, खलंगा युद्ध स्मारक, बिष्ट गाँव और जड़ीपानी फॉल सहित अन्य कई जगहों पर सफाई अभियान चला चुके हैं।
केदारनाथ पैदल मार्ग पर इस सफाई एवंं जागरूकता अभियान में अक्षित बड़ोनी, अभिषेक बड़ोनी, अनुभव बड़ोनी, शिवांक थपलियाल एवंं क्षेत्र के अन्य कई लोग ने सकारात्मक भूमिका निभाई |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments