Tuesday, May 14, 2024
HomeStatesUttarakhandशहर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार में हो रहे घोटालों परप्रदर्शन किया, पुलिस...

शहर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार में हो रहे घोटालों परप्रदर्शन किया, पुलिस ने पुतला छीना

मसूरी (दीपक सक्सेना )। शहर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के उद्यान, वन व अन्य विभागों में हो रहे घोटालों के विरोध में भाजपा सरकार का पुतला दहन करने शहीद भगत सिह चौक पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता पुतला लेकर एकत्र हुए लेकिन पुलिस ने पुतला छीन लिया व वाहन में रख कर रवाना हो गये। इस मौके पर शहर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया व नारेबाजी की। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्य है कि लोकतंत्र में जो विरोध का अधिकार है उससे भी भाजपा की सरकार उससे भी वंचित कर रही है। जब कांग्रेस ने सरकारी विभागों, वन विभाग, उद्यान विभाग में घोटाले हो रहे हैं जिसपर हाईकोई ने भी संज्ञान लिया सीबीआई जांच गठित की लेकिन विपक्ष जब इस मामले को जनता के बीच ले जाने का प्रयास कर रही है तो सरकार की पुलिस ने पुतला छीन लिया। आने वाले समय में जनता इसका जबाव देगी। जबकि कांग्रेस के नेताओं पर कभी ईडी व कभी सीबीआई की जांच करवाती है और जब उनके घोटाले खोलने का समय आता है तब भाजपा सरकार पुलिस प्रशासन के माध्यम से विरोध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करवाती है। उन्हांेने कहा कि जनता भाजपा की घृणित राजनीति को समझ चुकी है इसका उत्तर जनता उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटें कांग्रेस के पक्ष में जिताकर देगी। इस मौके पर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष महेश चंद ने कहा कि पुलिस द्वारा पुतला छीनने की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में तानाशाही व छदम राष्ट्रवाद कर रही है। उन्होंने कहा कि धर्म की आंड में राजनीति की जा रही है। युवा बेरोजगार है, व उनका रोजगार छीन रही है इसका उत्तर जनता लोक सभा चुनावों में देगी। इस मौके पर मेघ सिंह कंडारी, गौरव गुप्ता, सोनी खरोला, राम प्रसाद कवि, चांद खान, रमेश राव आदि मौजूद रहे।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने त्योहारी सीजन को लेकर दुकानदारों की चैकिंग की व सैपल लिए

मसूरी (दीपक सक्सेना )। फूड सेफटी अधिकारी संजय तिवारी ने आने वाले त्यौहारों के सीजन में मिलावटी सामान न बिके इसके लिए मसूरी में कई दुकानों के सेंपल लिए व चैकिंग की।
वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी के नेतृत्व में आई टीम ने कुलड़ी बाजार में दुकानों पर चैकिंग की व सेंपल लिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आगाती समय में दीपावली का पर्व आ रहा है जिसको देखते हुए चैकिंग व सैपल अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है जिसके तहत मसूरी में भी कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि जिन दुकानों के सैपंल लिए गये है उसकी रिपोर्ट दो सप्ता में आ जाती है उसके बाद अगर सेंपल फेल होता है तो कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान चैकिंग भी की गई। इसका उददेश्य त्योहारों मे समय जनता के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकर रहना है ताकि मिलावटी सामान न बिक सके और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस मोके पर व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मसूरी में आकर चैकिंग व सैपलिंग की जिसका व्यापार संध ने विरोध भी किया लेकिन उनका कहना है कि यह मामला जनता के स्वास्थ्य से जुडा है यह अनिवार्य है। लेकिन इसमें देखा जा रहा है कि व्यापारियों का उत्पीड़न न हो।

मनोज राणा स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता ठाकुरी क्लब ने जीती

मसूरी (दीपक सक्सेना )। शिवा स्पोर्टस क्लब के तत्वाधान में आयोजित मनोज राणा स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता ठाकुरी क्लब देहरादून ने शास्त्री क्लब को 2-0 से हरा कर जीत लिया। प्रतियोगिता के पहले क्वाटर फाइनल में ठाकुरी क्लब देहरादून ने शिवा दून को 4-3, सुदंरवाला देहरादून ने अदरा शिवा को 3-2, शास्त्री क्लब ने यंग शिवा को 1-0 व शिवा बी ने टीएचएफ को 3-1 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमी फाइनल में शास्त्री क्लब ने शिवा बी को 4-2 व ठाकुरी क्लब ने सुंदरवाला को 7-6 हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला ठाकुरी क्लब व शास्त्री क्लब के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया लेकिन अंत में ठाकुरी क्लब ने शास्त्री क्लब को 2-0 से हराकर ट्राफी कब्जा ली। प्रतियोगिता के अंत में विजेता व उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि अजय हांडा, श्रीमती हांडा विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक व उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने पुरस्कार वितरित किए जिसमें विजेता टीम को ट्राफी व 51 हजार व उप विजेता टीम को 25 हजार व ट्राफी दी गई वहीं सेमीफाइनल में पहुचने वाली टीमों को 15 – 15 हजार दिए गये। प्रतियोगिता में बेस्ट कीपर राहुल कठैत, बेस्ट प्लेयर मानव, बेस्ट स्कोरर आकाश व उभरती टीम का पुरस्कार शिवा जूनियर को दिया गया। इस मौके पर रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, पालिका सभासद जसबीर कौर, वीरेंद्र पंवार, कुलदीप रावत, मनोज गर्ग, नीरज गर्ग, बीएस नेगी, सहित शिवा स्पोर्टस के सदस्य मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments