Wednesday, May 8, 2024
HomeTrending Nowचालक की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा

चालक की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा

ऋषिकेश। यातायात परिवहन कंपनी की डाक सेवा में लगी बस का आज सुबह अचानक ब्रेक फेल हो गया। लेकिन बस चालक ने सूझबूझ दिखाई और एक बड़ा हादसा टल गया। मिली जानकारी के अनुसार, हरिद्वार और उत्तरकाशी के बीच डाक सेवा में लगी बस आज सुबह तकरीबन 6 बजे ऋषिकेश में लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के सामने से होकर गुजर रही थी। तभी चालक को गाड़ी के ब्रेक फेल होना महसूस हुआ।

लेकिन घबराने के बजाए बस चालक गंगा राम ने अपनी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए बस को सड़क के बीच मे लगे डिवाइडर से टकरा दिया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। बस चालक ने बताया कि बस में चार लोग सवार थे, बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। हालांकि दो को मामूली चोट जरूर आई है। जिस जगह पर बस का ब्रेक फेल हुआ, वह बेहद ही व्यस्त सड़कों में से एक है। गनीमत रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय सड़क पर आवाजाही कम थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments