Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhandहल्द्वानी : मशहूर मिठाई व्यवसायी दिनेश गुप्ता की सड़क हादसे में मौत,...

हल्द्वानी : मशहूर मिठाई व्यवसायी दिनेश गुप्ता की सड़क हादसे में मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

(चंदन बिष्ट ) हल्द्वानी, नैनीताल जनपद के हल्द्वानी से एक दुखद खबर मिली है, एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से हल्द्वानी के मशहूर मिठाई व्यवसायी की दर्दनाक मौत हो गई | मिली

जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी शहर के प्रमुख मिठाई कारोबारी स्टैंडर्ड स्वीट हाउस के स्वामी दिनेश गुप्ता की सड़क हादसे में मौत होने से लोग सकते में हैं।
वे आज सोमवार प्रातः करीब 6:40 बजे दिनेश गुप्ता अपनी स्कूटी से तिकुनिया चौराहे से अपनी दुकान को जा रहे थे, इसी बीच काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर आ रहे ट्रक संख्या यूके 04 टीवी /8002 ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है

पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक तरेंद्र सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी बागेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है। हादसा कैसे हुआ इसकी तफ्तीश की जा रही है। इधर घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments