Friday, April 26, 2024
HomeTrending Nowअल्मोड़ा : भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी ने दुगालखोला दुर्गा मन्दिर में वितरित किये...

अल्मोड़ा : भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी ने दुगालखोला दुर्गा मन्दिर में वितरित किये मास्क सेनेटाइजर, लोगों को किया कोरोना के प्रति जागरूक

(शेखर पपनै)

अल्मोडा, भारतीय रेडक्रास सोसायटीज की ओर से आज दुगालखोला दुर्गा मन्दिर में कोरोना जागरूकता कार्यक्रम के तहत मास्क सेनेटाईजर व साबुन वितरित किये गये । कार्यक्रम का संयोजन रेडक्रास सोसायटीज स्वास्थ समिति के अध्यक्ष डा. जे. सी. दुर्गापाल ने किया, संचालन महिला समिति की मीता उपाध्याय ,तथा अध्यक्ष रीता दुर्गापाल ने संयुक्त रूप से किया । इस अवसर पर कैरोना महामारी मे मारे गये लोगो को दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई ।

कार्यक्रम में डा. जे. सी. दुर्गापाल ने रेडक्रास का परिचय देते हुये कहा कि आपातकाल में रेडक्रास सोसायटी हमेशा आगे रहती है और वैश्विक महामारी कोरोना काल में रेडक्रास सोसायटीज ने बढ़ चढ़ कर काम किया है । डा. जे. सी. दुर्गापाल ने कहा कि अल्मोडा में रेडक्रास सोसायटीज ने साठ लाख रुपया जमा किया है जिसे आपात सेवाओं के लिये व्यय किया जाता है । कोरोना काल में रेडक्रोस सोसायटी ने जागरूकता कार्यक्रम चलाया । इस अवसर पर दयासागर दुर्गापाल ने रेडक्रास की सदस्यता ग्रहण की है तथा उन्होंने कहा कि वे समिति का सदस्य बनने में गर्व की अनुभूति कर रहे है ।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान संजय दुर्गापाल ने कहा कि अभी कोरोना समाप्त नही हुआ है, लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिये । महिला समिति की अध्यक्ष रीता दुर्गापाल ने कहा कि महिला समिति भी समाज के कमजोर तबकों महिलाओं के लिये निरन्तर काम करती रही है |

कोरोना काल में हमने सामाजिक नियमों का व सामाजिक दूरी का पालन करने का जो अभ्यास किया उसे बनाये रखना चाहिये, गो सेवा ट्रस्ट के संरक्षक चन्द्रमणी भट्ट ने कार्यक्रम संयोजन में विशेष सहयोग प्रदान किया । इस अवसर पर गो सेवा ट्रस्ट के सचिव दयाकृष्ण ने कोरोना काल में असमय मौत के मुँह में चले गये मृतकों के प्रति शान्तिपाठ किया । माधो सिह बिष्ट, प्रताप सिह सत्याल ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा मृतक आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि दी, प्रो. शेर सिंह बिष्ट , कमला सत्याल सहित असमय मौत के मुँह में चले गये लाखों लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments