Thursday, January 9, 2025
HomeStatesUttarakhandविधायक ने किया बुढ़ना से धान्यौं सड़क का शिलान्यास

विधायक ने किया बुढ़ना से धान्यौं सड़क का शिलान्यास

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने विकासखंड जखोली की ग्राम पंचायत बुढ़ना के राइंका बुढ़ना से नगेला भेंट, एकलिंग, घुरवाण गांव होते हुए धान्यौं तक 5 किमी मोटर मार्ग का शिलान्यास किया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती के अवसर पर 145.42 लाख रुपये लागत से स्वीकृत उक्त सड़क मार्ग का शिलान्यास करते हुए विधायक भरत सिह चौधरी ने कहा कि इस मोटर मार्ग के निर्माण होने से जनता की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गयी है। उन्होंने उपस्थित लोगों से सरकार की काल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने का आह्वान किया है। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री आचार्य पं.शिव प्रसाद ममगांई, जिलापंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, जखोली मंडल अध्यक्ष मेहरबान सिह रावत, बुढना की प्रधान आरती नैथानी, विधायक प्रतिनिधि व क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र भंडारी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रदीप पवांर, प्रधान संजय राणा, सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र नैथानी, क्षेपंस रचना कण्डवाल, त्यूंखर-लुठियाग के क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि अर्जुन सिह मैहरा, सैन सिह मैहरा, सुरबीर सिंह रावत सहित सैकड़ों लौग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments