Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowओमीक्रॉन अलर्ट : ओमीक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार...

ओमीक्रॉन अलर्ट : ओमीक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार अलर्ट

देहरादून। देशभर में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार अलर्ट पर है। मुख्य सचिव एसएस संधू ने सभी जिलाधिकारियों को कोविड-19 की रोकथाम के लिए सख्ती बरतने के निर्देश दे दिए हैं। साथ ही इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। वहीं, गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात भी मुख्य सचिव ने कही है.देशभर में ओमीक्रोन के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए जनपदों के सभी सार्वजनिक स्थानों, पर्यटक स्थलों, बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मंडी, शॉपिंग मॉल और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर गाइडलाइन का पालन करते हुए समाजिक दूरी, मास्क पहनना और हाथों को सैनिटाइज करने आदि का पालन किया जाएगा। गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से बचाव के लिए प्रत्येक जनपद में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा.सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थल और सार्वजनिक परिवहन में यात्रा करने वाले व्यक्तियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सार्वजनिक स्थानों पर व्यक्ति को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए 6 फीट की दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना गैरकानूनी होगा। जिसके लिए निर्धारित जुर्माने के साथ दंड का प्रावधान होगा.सार्वजनिक स्थानों पर पान, गुटखा, तंबाकू आदि का सेवन प्रतिबंधित रहेगा।
पढ़ें- घर से स्कूल के लिए निकली नाबालिग से गैंगरेप, पुलिस ने किया मुकदमा दर्जइसके साथ ही 65 साल से अधिक आयु के व्यक्ति, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं और 10 साल से कम आयु के बच्चों को आवश्यक और स्वास्थ्य संबंधी कारणों से ही घर से बाहर जाने की सलाह दी गई है। मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने बताया कि देश के कई राज्यों में ओमीक्रोन के मामले बढ़ रहे हैं। इसकी संक्रमण दर भी ज्यादा है। इसलिए प्रदेश के सभी डीएम अपने अधीन सार्वजनिक जगहों पर कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाये। वहीं, डीजीपी अशोक कुमार ने प्रदेशवासियों से ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर कोविड प्रोटोकॉल फोलो करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सतर्कता बरतकर खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। सार्वजनिक स्थानों, पर्यटन स्थल, बाजार, बस स्टैंड, मंडी, शापिंग माल व अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहने, हाथों को सैनिटाइज करें। साथ ही सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी वसूला जाएगा।

 

उत्तराखंड में कोरोना के 13 नए केस

देहरादून। उत्तराखंड में 26 दिसंबर यानी रविवार को कोरोना के 13 नए मरीज मिले हैं। जबकि, 18 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। वहीं, बीते 24 घंटे में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है।  प्रदेश में इस समय एक्टिव केसों की संख्या 231 पहुंच गई है। प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,44,779 मामले सामने आ चुके हैं।  इनमें से 3,30,938 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 95.99% है।  उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,416 पहुंच गया ।  ऐसे में डेथ रेट 2.15% है।
रविवार को देहरादून में 6, हरिद्वार में 1, नैनीताल में 2, पौड़ी गढ़वाल में 1, पिथौरागढ़ में 1 और उधम सिंह नगर में 2 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।  जबकि, पिछले 24 घंटे में अन्य जिलों में कोई नया केस सामने नहीं आया है।
प्रदेश में रविवार को 24,950 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है।  वहीं, 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभी तक कुल 23,48,561 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं।  वहीं, 18+ वालों की बात करें तो कुल 35,15,090 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments