Thursday, January 16, 2025
HomeNationalगजब...! जीजा-साली के बिंदास डांस ने लोगों को सोच में डाला, वायरल...

गजब…! जीजा-साली के बिंदास डांस ने लोगों को सोच में डाला, वायरल हुआ वीडियो, देखा जा रहा बार-बार

जीजाजी के लिए सालियां हमेशा से खास होती हैं. वह उनका वैसा ही ख्याल रखते हैं, जैसे कि एक भाई.फिलहाल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक साली अपने जीजाजी के साथ डांस करती नजर आ रही है |
रील लाइफ हो या रियल लाइफ, भारत में सालियों को हमेशा से लाड़-प्यार दिया गया है. जीजू कहलाने वाले जीजाजी अपनी साली की टांग खींचने में पीछे नहीं होते. वह अपनी साली का मजाक बनाने में हमेशा आगे रहते हैं. लेकिन किसी भी भाई की तरह, जीजू भी अपनी साली की रक्षा करने में सबसे पहले खड़े होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला और जीजू के बीच की नटखटपन देखा जा सकता है |

जीजा-साली की जोड़ी हुई सुपरहिट

 

वीडियो में महिला को अपने जीजाजी के साथ बॉलीवुड का एक पॉपुलर सॉन्ग ‘क्यूं आए पीछे डोलते हो…’ पर डांस करते देखा जा सकता है | महिला ने हल्के बैंगनी रंग की साड़ी पहनी हुई है और गाने पर डांस करते हुए एक्टिंग कर रही है, जबकि उसके जीजाजी थोड़े शर्मीला नजर आ रहे हैं, हालांकि, वीडियो में जीजा कुछ डांस स्टेप्स करने की कोशिश की |

वीडियो को बोल्ड मीरा स्वैग नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया, जिसमें लिखा था, ‘मेरे प्यारे जीजू…’. वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और दोनों के बीच के क्यूट बॉन्ड को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. कई लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. करीब 21 हजार लोगों ने लाइक किया है(साभार जी न्यूज)|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments