Wednesday, December 25, 2024
HomeStatesUttarakhand शांतिकुंज से पुराना नाता जेपी नड्डा

 शांतिकुंज से पुराना नाता जेपी नड्डा

हरिद्वार 21 अगस्त( कुलभूषण) दो दिवसीय प्रवास पर आये भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नडडा ने  षांतिकुज पहुच गायत्री परिवार प्रमुख व देव संस्कृति विष्वविद्यालय के कुलाधिपति डा प्रणव पाण्डया व गायत्री परिवार की अध्यक्षा षैल जीजी के साथ भेट की । इस मौके पर डा0 पाण्डया ने ष्षातिकुंज पहुचने पर जे पी नडडा का स्वागत किया इस मौके पर उनके साथ प्रदेष के मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी प्रदेष भाजपा अध्यक्ष मदन कौषिक उपस्थित रहे।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एप्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सहित सभी आगंतुक शांतिकुंज में गायत्री परिवार प्रमुख संग रात्रि भोज लिया। गायत्री परिवार प्रमुख डॉ प्रणव पण्ड्या ने  पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा लिखित पुस्तके  भेंट स्वरूप जेपी नड्डा  पुष्कर धामी  और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को भेट की।
इस अवसर पर शांतिकुंज की स्वर्ण जयंती के अवसर पोस्टल विभाग द्वारा  जारी डाक टिकट का स्मृति चिन्ह प्रतीक को भेंट स्वरूप दिया गया।

इस मौके पर जे पी नडडा ने कहा कि उनका शांतिकुंज से पुराना नाता है। उनकी दीक्षा भी यहीं संपन्न हुई।छात्र जीवन का अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी बुआ गायत्री परिवार से लंबे समय से जुड़ी हैं। जब भी उनके घर जाते हैं शांति कुंज की ओर से प्रकाशित अखंड ज्योति पत्रिका का अध्ययन करने का अवसर मिलता है।इस अवसर पर शांतिकुंज के व्यवस्थापक महेंद्र शर्मा एदेव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉक्टर चिन्मय पंड्या     उपस्थित  थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments