Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandआम-जन का सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ा विश्वास: डॉ ज्योति रावत

आम-जन का सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ा विश्वास: डॉ ज्योति रावत

देहरादून, आम-जन का सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ा विश्वास यहा बात डॉ. ज्योति रावत, एडिशनल कमिश्नर, स्वास्थ्य विभाग, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन.एच.एम.), स्वास्थ्य विभाग, उत्तराखंड सरकार के देहरादून स्थित सभागार में एन.एच.एम. के अंतर्गत चलाए जा रहे स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक लेते हुए कही।
बैठक में डॉ. रावत ने कहा सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की सेवाएं शहरी क्षेत्रों के जनमानस मुख्यत: अधिक आबादी वाले क्षेत्रों, स्लम क्षेत्रों, को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से दिया जा रहा है।
डॉ. रावत ने बैठक में कहा, कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सभी कार्यक्रम समन्वय स्थापित कर एक साथ काम करें ताकि आम-जन को उनके निवास के निकट ज्यादा से ज्यादा लाभ शहरी क्षेत्रों में स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से मिल सके। उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि मातृ एवं शिशु चिकित्सालय/शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के विस्तार हेतु इंफ्रास्ट्रक्चर में किसी भी प्रकार की मदद भारत सरकार राज्य सरकार को देने में सहयोग करेगी।
बैठक में डॉ. सरोज नैथानी, निदेशक, एन.एच.एम. ने डॉ. ज्योति रावत को अशवस्त किया कि जो अपेक्षाएं भारत सरकार की उत्तराखंड को लेकर है वह हर हाल में पूरी की जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी समन्वय स्थापित करते हुए सभी कार्यक्रम गतिविधियों को शहरी स्तर पर गुणवत्ता पूर्ण लागू करना सुनिश्चित करें। शीघ्र ही जनपदों को भी निर्देशित किया जाएगा।
बैठक में डॉ. विनोद टोलिया; डॉ. अमित शुक्ला; डॉ. फरीदुलजफ़र; डॉ. सुजाता; डॉ. अजय; राज्य कार्यक्रम अधिकारी, महेन्द्र मौर्य; डॉ. आंचल; डॉ. नितिन अरोड़ा; डॉ. नोमिशा; डॉ. विकास पांडेय; डॉ. दिशा; सीमा मेहरा; डॉ प्रियांशी; डॉ. गौरव गैरोला डॉ. नोमिशा; हिमांशु पैन्यूली; गणेश; आदि अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments