Saturday, January 25, 2025
HomeTrending Nowभारी बारिश की सम्भावना को देखते हुए लगातार अलर्ट रहने की जरूरत...

भारी बारिश की सम्भावना को देखते हुए लगातार अलर्ट रहने की जरूरत : मुख्यमंत्री धामी

“आपदा को लेकर की गयी तैयारियों का नियमित रूप से परीक्षण किया जाए। कोई भी कमी पाए जाने पर तुरंत सुधार किया जाए। किसी भी अधिकारी का मोबाईल स्विच ऑफ न हो।”

देहरादून, राज्य में भारी बरसात के अलर्ट के बीच मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम जाकर राज्य की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारी बारिश की सम्भावना को देखते हुए लगातार अलर्ट रहने की जरूरत है। आपदा को लेकर की गयी तैयारियों का नियमित रूप से परीक्षण किया जाए। कोई भी कमी पाए जाने पर तुरंत सुधार किया जाए। किसी भी अधिकारी का मोबाईल स्विच ऑफ न हो। इसमे कोई बहाना नहीं चलेगा। अपनी ड्यूटी में लापरवाही करने पर संबंधित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी अपने जिलों की स्थिति के अनुसार स्कूलों में छुट्टी के संबंध में निर्णय लें। किसी तरह की असावधानी न बरती जाए।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि खाद्यान्न, दवाइयां, ईंधन आदि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को एक बार फिर से चेक कर लिया जाए। संचार नेटवर्क में कोई समस्या न आए इसके लिये मोबाईल आपरेटर कम्पनियों से लगातार समन्वय रखा जाए।
मुख्यमंत्री ने ऐसा सिस्टम बनाने को कहा कि राज्य मुख्यालय से प्रसारित सूचना गांव गांव तक अविलंब पहुंच जाए। सभी विभागीय सचिव और विभागाध्यक्ष आपदा की दृष्टि से अपने-अपने विभागों की नियमित रूप से माॅनिटरिंग करे। आपदा की स्थिति में प्रभावितो के रहने के लिये चिन्हित भवनों और स्थानों का फिर से सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षण किया जाए। नये व युवा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए।
बताया गया कि पर्याप्त संख्या में एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। रियल टाईम मानिटरिंग की जा रही हैं। भूस्खलन से रास्ते बंद होने पर तुरंत खोलने के लिए विभिन्न स्थानों पर जेसीबी आदि लगाई गयी हैं। अधिकारियों व कर्मचारियों की दीर्घकालिक अवकाश पर रोक है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव डाॅ एस एस संधु, सचिव डाॅ रंजीत सिन्हा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

उत्तरांचल समाज चारकोप गोराई के सहयोग से मुंबई में हर्षोल्लास से मनाया गया उत्तराखंड़ का लोकपर्व हरेलाMay be an image of 5 people and people standing

मुंबई, गढ़वाल भ्रातृ मंडल, मुंबई द्वारा उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला मुंबई में भी हर्षोल्लास से मनाया गया. इसका आयोजन स्थानीय संस्था उत्तरांचल समाज चारकोप गोराई के सहयोग से चारकोप सेक्टर – 8 के श्री दत्त गुरु ( संघर्ष ) उद्यान में पारंपरिक ढंग से वृक्षारोपरण कर मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती पुष्पा बहुगुणा के नेतृत्व में उत्तरांचल समाज चारकोप गोराई की भजन मंडली द्वारा देवी देवताओं को कीर्तन के माध्यम से आव्हान करके किया गया, समारोह में श्री विनोद गुप्त भोजपुरी और उत्तराखंड फिल्म अवार्ड के अध्यक्ष, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ. राजेश्वर उनियाल, समाज सेवक श्री धर्मानंद रतूड़ी ‘जी महाराज’, श्री शरद साटम, श्री महेश राउत व श्री सुमेश आमरे अतिथि के रूप में उपस्थित थे. पूर्व मिसेज उत्तराखंड श्रीमती प्रवृत्ति चंद, श्री सुरेंद्र भट्ट, श्री चंद्रकांत कंडवाल, सुश्री देविका नेगी व कुमारी मानसी द्विवेदी के इस अवसर पर रंगारंग प्रस्तुति दी. मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रमेश बलोदी, वर्तमान उपाध्यक्ष श्री गणेश नौटियाल, श्री मोर सिंह नेगी, सह सचिव एडवोकेट आशुतोष रतूड़ी, कोषाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम नेगी, सांस्कृतिक सचिव श्रीमती एडवोकेट सरोज ममगाई थपलियाल, क्रीड़ा सचिव श्री दीपक जोशी, कार्यकारणी सदस्य श्री राम सिंह घटाल आदि ने पुष्प गुच्छ देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया |May be an image of 5 people, people sitting, people standing, tree and outdoors

हरेला पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तरांचल मित्र मंडल के महासचिव श्री सुरेंद्र भट्ट, समन्वय संकल्प साहित्यिक संस्था के प्रमुख श्री अनिरुद्ध पांडे, स्व. श्रीमती सुशीला पंत एवम स्व. पुरुषोत्तम स्मृति न्यास की प्रमुख श्रीमती मंजुला कुकरेती, श्री धर्मेंद्र बड़ोला, श्री सुदेश कुकरेती, श्री देवेंद्र काला, श्री रंजन चमोली, श्री जय दत्त पांडे, श्री दिलीप नेगी, श्री सुनील नौडियाल, श्री अनिल भट्ट, श्री ललित बलोदी, श्रीमती यशोदा रावत व श्रीमती भंडारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे |

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री जमन सिंह बिष्ट, श्री दीपक जोशी, श्री सुमेश आमरे, श्री पुरुषोत्तम नेगी, श्री जय कृत नेगी आदि का विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम का सफल संचालन श्री जमन सिंह बिष्ट ने किया. मंडल के अध्यक्ष श्री रमण मोहन कुकरेती ने सभी का स्वागत किया. महासचिव श्री मनोज द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया |

 

टेक फीमेल लीडर्स प्रोग्राम : डॉ. दिव्या नेगी घई ने उत्तराखंड का नेतृत्व कियाMay be an image of 5 people and people standing

देहरादून, एनईपी 2020 और इमर्जिंग टेक्नोलॉजी के मुद्दों पर दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर मे पावर टू स्किल सीरीज 2.0 सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन एफ टेक स्किल डेवलपमेंट के अध्यक्ष प्रवीण आर्य के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांतों से आए हुए प्रशिक्षित तकनीकी पेशेवरों ने प्रतिभाग किया एवं विचार मंथन कर भारत में प्रशिक्षित तकनीकी पेशेवरों की लगातार बढ़ती हुई मांग पर चर्चा की।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केंद्र टेक फीमेल लीडर्स प्रोग्राम की लॉन्चिंग रही जिसमें भारत के विभिन्न प्रांतों से आए हुए 75 महिलाओं को तकनीकी ज्ञान में सर्वश्रेष्ठ बनाना एवं उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का तकनीकी प्रशिक्षण मुहैया कराना साथ ही साथ उन्हें रोजगार दिलाने का कार्य संस्था के द्वारा किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में उत्तराखंड का नेतृत्व डॉ. दिव्या नेगी घई द्वारा किया गया जो वर्तमान में उत्तराखंड के एक निजी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं एवं यूथ रॉक फाउंडेशन के संचालिका भी हैं। डॉ दिव्या नेगी घई ने उत्तराखंड का पक्ष रखते हुए कहा अगर उत्तराखंड के महिलाओं को योग्य रोजगार चाहिए तो उन्हें नवीनतम तकनीकों में प्रशिक्षण लेना बहुत जरूरी है। इस नवीनतम तकनीक के प्रशिक्षण के माध्यम से उत्तराखंड के महिलाओं को भारत के कॉरपोरेट जगत के साथ-साथ भारत सरकार एवं राज्य सरकार में भी योग्य पद पर नियुक्ति मिल सकती है।

आज के इस आधुनिक युग में पारंपरिक ज्ञान एवं प्रशिक्षण से रोजगार मिलने की संभावना एक निश्चित सीमा तक ही है परंतु अगर महिलाएं तकनीकी रूप से प्रशिक्षित हो जाए तो उनके लिए भारत में बहुत सारे ऐसे रोजगार उपलब्ध हो जाएंगे जिसे करके वे अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments