Wednesday, January 8, 2025
HomeTrending Nowसंकट के दौर में सामाजिक संस्थाओं की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण  : नौटियाल

संकट के दौर में सामाजिक संस्थाओं की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण  : नौटियाल

हरिद्वार 14 मई (कुलभूषण)  प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक नौटियाल ने कहा कि महामारी कोरोना से निपटने के लिए एक दूसरे की मदद करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद के लिए सामाजिक संस्थाओं को और भी बढ़ चढ़कर योगदान करना चाहिए। शुक्रवार को शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था हरिद्वार नागरिक मंच की ओर से सेवा भारती द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर 2 भेल में संचालित किए जा रहे कोविड सेंटर में मरीजों के लिए बेडशीट कंबल  मास्क सहित अन्य आवश्यक सामान वितरित करते हुए उन्होंने यह बात कही।

उन्होंने हरिद्वार नागरिक मंच तथा सेवा भारती द्वारा कोरोना काल में की जा रही सेवाओं की सराहना की । नागरिक मंच के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा और महामंत्री राजेश शर्मा को संस्था की सेवा भावना के लिए उन्होंने साधुवाद भी दिया। विशिष्ट अतिथि प्रेस क्लब के महामंत्री धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि इस समय पूरी मानवता पर ही संकट आया हुआ है। लोग अपने सगे रिश्तेदारों  परिजनों के साथ खड़े होने में भी घबरा रहे हैं लेकिन संकट की इस घड़ी में हरिद्वार नागरिक मंच जैसी सामाजिक संस्थाएं प्रेरणादाई कार्य कर रही हैं। उन्होंने हरिद्वार नागरिक मंच के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे सामाजिक कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की।

आर एस एस के नगर प्रचार प्रमुख अमित शर्मा ने कहा कि सेवा भारती लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रही है । अपने संदेश में हरिद्वार नागरिक मंच के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि मंच की ओर से कोरोना के संकट काल में समाज के विभिन्न वर्गों की मदद के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। हरिद्वार नागरिक मंच के महामंत्री राजेश शर्मा और संयुक्त सचिव कुलभूषण शर्मा ने संस्था की ओर से कराए जा रहे सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया और हरिद्वार नागरिक मंच की ओर से हरसंभव सहयोग की बात कही। सेवा भारती के जिला अध्यक्ष अजय पाठक  रानीपुर शाखा के कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह तथा प्रांतीय प्रतिनिधि महेश काला ने सहयोग के लिए हरिद्वार नागरिक मंच के पदाधिकारियों का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सेवा  भारती की ओर से हर जरूरतमंद की मदद के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राहुल वर्माए सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह चौहान शिक्षक प्रवीण सिंह सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी और सेवा भारती के सदस्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments