Friday, January 24, 2025
HomeStatesDelhiLIC पॉलिसी को पैन से 31 मार्च तक जरूर कर लें लिंक,...

LIC पॉलिसी को पैन से 31 मार्च तक जरूर कर लें लिंक, नहीं किया है तो इस तारीख से पहले जरूर कर लें, तरीका ये है

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने पैन (PAN) को एलआईसी पॉलिसियों से जोड़ने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2023 तय कर दी है। एलआईसी ने एक नोटिफिकेशन में कहा कि ग्राहक अपनी एलआईसी पॉलिसी को पैन कार्ड से लिंक कर दें।
अगर आपने अभी तक एलआईसी को पैन कार्ड से लिंक नहीं किया है तो 31 मार्च से पहले कर दें। यहां आपको पैन को एलआईसी लिंक करने का तरीका बता रहे हैं। एलआईसी पॉलिसी को ऑनलाइन कर सकते हैं लिंक ग्राहकों को एलआईसी इंडिया की वेबसाइट- linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus पर जाकर पैन को अपनी पॉलिसी के नंबर से लिंक करना होगा। आप ऑनलाइन अपनी एलआईसी पॉलिसी को पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं साथ ही इसके स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं।

पहले चेक करें स्टेटसस्टेप 1 – सबसे पहले Linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus लॉग इन करने के लिए एलआईसी इंडिया का डायरेक्ट यूआरएल है। अपना पॉलिसी नंबर टाइप करें। स्टेप 2- अपना पैन नंबर जानकारी, कैप्चा कोड के साथ अपनी जन्मतिथि डालें। स्टेप 3- सबमिट का बटन दबाएं।

कुछ समय में एलआईसी और पैन (LIC PAN connecting) का स्टेटस नजर आ जाएगा। अगर लिंक नहीं होगा तो आपको एक मैसेज नजर आ जाएगा। अगर नहीं होगा लिंक तो करना होगा ये काम यदि आपका पैन आपकी जीवन बीमा पॉलिसी से जुड़ा नहीं है, तो आपको ‘click here to register your PAN with us’ का मैसेज नजर आ जाएगा। इस पर क्लिक करने के बाद नया विंडो खुल जाएगा।

यहां आपको जानकारी देनी होगी। अपने पैन कार्ड को एलआईसी बीमा से जोड़ने के लिए आपको एलआईसी इंडिया की वेबसाइट linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/home पर लॉगिन करना होगा। स्टेप 1- भारतीय जीवन बीमा निगम के डायरेक्ट URL यानी linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/home पर लॉगिन करें। स्टेप 2- अपनी पैन की जानकारी, डेट ऑफ बर्थ और अन्य जानकारी भरें।

स्टेप 3- पैन कार्ड के साथ अपना ईमेल एड्रेस टाइप करें स्टेप 4- अपना पूरा नाम, फोन नंबर और पॉलिसी नंबर लिखें। स्टेप 5- कैप्चा को पूरा करें और Get OTP पर क्लिक करें। नीचे OTP लिखें। अब आपका पैन

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments