Thursday, May 2, 2024
HomeTrending Nowगायत्री परिवार से मेरा पुराना रिश्ता है : बेबी रानी मौर्य

गायत्री परिवार से मेरा पुराना रिश्ता है : बेबी रानी मौर्य

हरिद्वार 5 जुलाई (कुलभूषण) उत्तराखण्ड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य एक दिवसीय हरिद्वार प्रवास के दौरान देवसंस्कृति विश्वविद्यालय एवं शांतिकुंज पहुंची। देसंविवि पहुँचने पर कुलपति शरद पारधी एवं प्रतिकुलपति डॉण् चिन्मय पण्ड्या ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।

इस दौरान राज्यपाल ने विवि में स्थित प्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा करने के बाद राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों की स्मारक में बने शौर्य दीवार पर श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने देश के एक मात्र बाल्टिक सेंटर का अवलोकन कर देसंविवि में महिलाओं को स्वावलंबी बनाये जाने वाले उपक्रमों तथा विभिन्न रचनात्मक एवं शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत हो प्रसन्नता व्यक्त की।

पश्चात वे गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुँची। यहाँ उन्होंने युगऋषि पंण् श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा की पावन समाधि में पुष्पांजलि अर्पित कर देवभूमि की सुखए समृद्धि की प्रार्थना की। गायत्री परिवार डॉण् प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी से भेंटकर राज्य के विकास एवं महिला जागरण विषय पर चर्चा की।
इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि मेरा गायत्री परिवार से बहुत पुराना रिश्ता है। पूज्य गुरुदेव के जन्मस्थली आंवलखेड़ा जिला आगरा मैं कई बार गयी हूँ।

गायत्री परिवार प्रमुख डॉण् प्रणव पण्ड्या ने कहा कि देसंविविए शांतिकुंज स्थापना की स्वर्ण जयंती के मौके पर नारी जागरण के विविध आयोजन को गति दी जा रही है। राज्यपाल को कन्या कौशलए नारी जागरणए युवा जागरण सहित विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर डॉण् प्रणव पण्ड्या ने राज्यपाल को गायत्री महामंत्र लिखित चादर युगऋषि आचार्यश्री द्वारा रचित साहित्य भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान शांतिकुंज व्यवस्थापक महेन्द्र शर्मा शैफाली पण्ड्याए जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस एडीएम बी के मिश्रा सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments