Friday, May 3, 2024
HomeStatesUttarakhandदून में हो 'बूंदी रायता' की शूटिंग, राजा रोड, पुराना बस अड्डा...

दून में हो ‘बूंदी रायता’ की शूटिंग, राजा रोड, पुराना बस अड्डा स्थित मजार और काम्पलेक्स में हुआ फिल्मांकन

देहरादून, दून की वादियों में बाॅलीवुड फिल्म की आजकल शूटिंग चल रही है, लीक हटकर बनी इस फिल्म की कहानी जीरो से हीरो बने किरदार को दर्शाती बॉलीवुड फिल्म ‘बूंदी रायता’ की शूटिंग राजा रोड, पुराना बस अड्डा स्थित मजार और एक काम्पलेक्स में हुई। राजा रोड स्थित एक घर में फिल्म की शूटिंग हुई, जिसमें बग्गू का किरदार निभाने वाले अभिनेता हिमांश कोहली के घर को दिखाया गया। इस घर को बग्गू हाउस नाम दिया गया है। यहां देर रात तक अभिनेता हिमांश कोहली व रवि किशन के विभिन्न दृश्य फिल्माए गए। अगले दो सप्ताह तक फिल्म की शूटिंग इसी घर व परिसर में हो रही हैं, राधिका जी फिल्म्स के बैनर तले निर्देशक कमल चंद्रा की फिल्म ‘बूंदी रायता’ में अभिनेता हिमांश कोहली, भोजपुरी अभिनेता रवि किशन व अभिनेत्री सोनाली सहगल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में हिमांश 25 साल के बग्गू, जबकि रवि किशन सन्नू भैया का किरदार निभा रहे हैं। शनिवार सुबह शूटिंग के दौरान हिमांश कोहली का पुराने बस अड्डा स्थित मजार में जाने का दृश्य दिखाया गया, यहां बग्गू का किरदार निभा रहे हिमांश ने माथा टेका और इसके बाद वे परिसर में ही स्थित एक काम्पलेक्स से नीचे उतरते हुए दिखाई दिए। इसके बाद वे राजा रोड स्थित बग्गू हाउस पहुंचे और यहां पढ़ाई करने के दृश्य फिल्माए।वहीं, रात नौ बजे के बाद अभिनेता रवि किशन के राजा रोड स्थित बग्गू हाउस में विभिन्न दृश्य फिल्माए गए। समृद्धि लाइन प्रोडक्शन के नितिन बंसल, सुमित खरबंदा, अमितोज मारवाह और कपिल ने बताया कि दिसंबर से फिल्म की शूटिंग पटेलनगर, देहराखास और राजपुर रोड में होगी। अगले वर्ष जनवरी तक होने वाली शूटिंग देहरादून के अलावा मसूरी, ऋषिकेश, टिहरी के विभिन्न क्षेत्रों में की जाएगी।

 

हिमांश की झलक पाने के लिए लगी भीड़

फिल्म शूटिंग के दौरान अभिनेता हिमांश कोहली की एक झलक पाने के लिए राजा रोड और पुराना बस अड्डे के पास लोग की काफी भीड़ लगी रही। कई सेल्फी लेने के लिए पहुंचे थे तो कुछ उनसे बातचीत करने। हालांकि, वीएन बाउंसर एंड सिक्योरिटी सर्विस के गार्ड ने उन्हें बाहर ही रोका, फिल्म की शूटिंग के अलावा अभिनेता रवि किशन उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजन को भी काफी पसंद कर रहे हैं। वह टीम के अलावा कई स्थानीय लोग से यहां के पारंपरिक व्यंजनों की जानकारी ले रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments