‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ग्रामीण उद्योग के कारोबार को दो-तीन साल में पांच लाख करोड़ रूपये करने का लक्ष्य है। सिंह ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किये जा रहे 26वें ‘हुनर हाट’ के उद्घाटन के मौके पर यह टिप्पणी की’
नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में रविवार को देश भर के दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के स्वदेशी उत्पादनों के 26वें हुनर हाट का आगाज हुआ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा स्वदेशी दस्तकारों, शिल्पकारों के 26वें हुनर हाट का आयोजन वोकल फॉर लोकल थीम के साथ 20 फरवरी से 1 मार्च तक किया जा रहा है।
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस हुनर हाट में आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, ओडिशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल सहित देश के 31 से अधिक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से 600 से अधिक दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर शानदार स्वदेशी उत्पादों के साथ शामिल हो रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस दौरान कहा कि, हुनर हाट में एक ही छत के नीचे देश के कोने-कोने के स्वदेशी हस्तनिर्मित दुर्लभ उत्पाद देखने-खरीदने को मिलेंगे।
हुनर हाट के बावर्चीखाने में देश के सभी प्रांतों-क्षेत्रों के पारंपरिक लजीज पकवानों का यहां आने वाले लोग लुत्फ उठाएंगे, साथ ही देश के प्रसिद्ध कलाकारों के विभिन्न सांस्कृतिक, गीत-संगीत के शानदार कार्यक्रमों का आनंद भी ले सकेंगे।
हुनर हाट में आने वाले लोग एक जगह पर भारत की अनेकता में एकता की ताकत का एहसास कर पाएंगे। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा देश भर के दस्तकारों, शिल्पकारों के स्वदेशी उत्पादनों को लोगों तक पहुंचाने एवं प्रोत्साहित करने का परफेक्ट प्लेटफार्म हुनर हाट के जरिये अब तक 5 लाख से ज्यादा दस्तकारों, शिल्पकारों, कलाकारों को रोजगार और रोजगार के मौकों से जोड़ा गया है।
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के साथ 75 हुनर हाट के जरिये 7 लाख 50 हजार दस्तकारों, शिल्पकारों को रोजगार के मौकों से जोड़ा जायेगा।
हुनर हाट में ड्राई फ्लावर्स, बेंत, बांस, जूट के उत्पाद, लकड़ी, मिट्टी से बने स्वदेशी खिलौने, ब्लू आर्ट पॉटरी, पश्मीना शॉल, खादी के सामान, बनारसी सिल्क, वुडेन फर्नीचर, चिकनकारी एम्ब्रॉइडरी, चंदेरी सिल्क, लाख की चूड़ियां, राजस्थानी आभूषण उत्पाद उपलब्ध हैं।
Recent Comments