चेतावनी : मनरेगा कर्मचारियों ने कहा मांग पूरी नहीं हुई तो 1 मार्च से होगा उग्र आंदोलन
( चन्दन सिंह बिष्ट )
हल्द्वानी /नैनीताल, हल्द्वानी बुद्ध पार्क में मनरेगा कर्मचारी संगठन नैनीताल द्वारा दो दिवसीय भारत की पहली डिजिटल व कलम बंद हड़ताल की शुरुआत की गई, इसमें नैनीताल के आठ विकास खंडों के मनरेगा कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार कर अपनी मांगों के लिए धरना प्रदर्शन किया । जिसमें मनरेगा के कर्मचारियों द्वारा पिथौरागढ़ से लेकर हल्द्वानी तक प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर दो दिवसीय कार्य बहिष्कार किया गया ।
जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज पडियार और प्रदेश सचिव यशपाल आर्य के द्वारा यह बताया गया कि अगर मनरेगा कार्मियों भी की मांग पूरी नहीं हुई तो 1 मार्च से उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे और उत्तराखंड में मनरेगा कर्मचारी 2 दिन के डिजिटल हडताल पर है । कर्मचारियों ने कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें मनोज पाल को नैनीताल जिले का जिलाध्यक्ष और निरज जलाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है । जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य मनरेगा कर्मचारियों को जो विगत 10 वर्षों से इस महत्वपूर्ण योजना का संचालन कर रहे हैं । उनको ग्रामीण विकास में समायोजित किया जाए अगर सरकार की इसमें अनदेखी की जाएगी तो कार्य बहिष्कार ही नहीं संपूर्ण प्रदेश में एक मार्च से उग्र आंदोलन के लिए भी बाध्य होंगे ।
बुद्ध पार्क में मनोज पाल जिलाध्यक्ष नैनीताल प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री नीरज पडियार प्रांतीय सचिव यशपाल आर्य हरीश बिष्ट राजेंद्र भट्ट नीरज जलाल दीपचंद्र चंदन गिरी गोस्वामी ललित बेलवाल आदि समस्त कर्मचारी मौजूद रहे ।
Recent Comments