Wednesday, April 24, 2024
HomeTrending Nowगंगा मैया की जयकारों के बीच श्री गंगा सभा की ओर से...

गंगा मैया की जयकारों के बीच श्री गंगा सभा की ओर से धर्म ध्वजा स्थापित

हरिद्वार (कुल भूषण)। श्रीगंगा सभा की ओर से वैदिक मंत्रोच्चार एवं गंगा मैया की जयकारों के बीच हर की पैड़ी पर धर्म ध्वजा स्थापित कर कुम्भ मेला 2021 के सकुशल सम्पन्न होने की कामना की गयी। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रीगंगा सभा के पदाधिकारियों,कुम्भ मेला पुलिस उपमहानिरीक्षक संजय गुज्याल के अलावा तीर्थ पूरोहितों के साथ स्थानीय श्रद्वालु शामिल हुये।

गुरूवार को श्रीगंगा सभा की ओर से कुशावर्ट घाट पर माॅ गंगा की पूजा अर्चना के बाद भव्य यात्रा निकाली गयी। शोभा यात्रा में माॅ गंगा के अलावा भव्य झाॅकिया आकर्षण का केन्द्र बनी। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में तीर्थ पूरोहित धर्म ध्जवा पताका के साथ शामिल हुये। धर्म ध्वजा पताका संग तीर्थ पुरोहितों ने कुशावर्ट घाट से भव्य शोभायात्रा के रूप में सुभाष घाट,मोतीबाजार,सब्जी मण्डी,रामघाट,विष्णुघाट,बिड़ला रोड,ललतारौ पुल,बाल्मीकि चैक,पोस्ट आॅफिस से अपर रोड होते हुए हर की पैड़ी पहुची। जहां पर पूरे विधि विधान के साथ ब्रहमकुण्ड के निकट धर्म ध्वजा स्थापित की गयी। मार्ग में बार-बार माॅ गंगा की जयघोष के साथ हर हर महादेव के जयकारें लगते रहे।

जगह जगह लोगोे,व्यापारियों,श्रद्वालुओं ने शोभायात्रा में शामिल लोगों पर पुष्प बरसाये। श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने धर्म ध्वजा स्थापित किये जाने के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माॅ गंगा के आर्शीवाद से कुम्भ मेला सकुशल सम्पन्न होगा। उन्होने बताया कि श्रीगंगा सभा की ओर से आज निकाली गयी धर्म ध्जवा यात्रा से पूर्व उपनगरी ज्वालापुर और कनखल में धर्म ध्जवा पताका के साथ तीर्थ पूरोहितों ने नगर भ्रमण किया। महामंत्री ने बताया कि कुम्भ मेला सभी के सहयोग से दिव्य और भव्य होगा। उन्होने यह भी बताया कि इस बार श्रीगंगा सभा की ओर से कुम्भ मेले के दौरान एकरूपता,दिव्यता,भव्यता लाने एवं महसूस करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि हर की पैड़ी पर गंगा स्नान करने वाले हर श्रद्वालु को एक अलग आध्यात्मिक एहसास का प्रयास पूरी शिदद्त से किया जा रहा है। इस कार्य में तीर्थपूरोहित समाज का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा ने भी धर्म ध्वजा स्थापित किये जाने की पुरानी परम्पराओं से अवगत कराया। शोभायात्रा के दौरान अखिल भारतीय ब्राहण एकता परिषद की ओर श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष,महामंत्री,सभापति के अलावा नितिन गौतम को फरसा भेंट की गयी। धर्म ध्वजा शोभायात्रा के उपरांत स्थापित किये जाने के कार्यक्रम सम्पन्न कराने में श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा,महामंत्री तन्मय वशिष्ठ,सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार,उपसभापति सुरेन्द्र सिखौला,पराग मिश्रा,शिवकुमार बेमगपुरिया,अनिल सिखौला,अखिलेश शिवपुरी,नितिन गौतम,नितिन शर्मा माना,संजय कौशिक,योगेश भारद्वाज,विष्णु भारद्वाज,सचिन भारद्वाज,ललित भारद्वाज,राजेश प्रधान,गंगाशरण, करूणेश मिश्र,हरिओमजीजयभाल,सिद्वार्थ चक्रपाणि सहित बड़ी संख्या में तीर्थ पूरोहित शामिल हुये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments