Saturday, May 4, 2024
HomeNationalसरकार का न्यू ईयर गिफ्ट, छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें बढ़ीं

सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट, छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें बढ़ीं

नई दिल्ली । सरकार ने आज जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की घोषणा कर दी है। सुकन्या समृद्धि योजना में 0.20प्रतिशत और तीन साल के टाइम डिपॉजिट दरों में 0.10प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। अन्य योजनाओं की दरों में बदलाव नहीं किया गया है। वित्त मंत्रालय के सर्कुलर में कहा गया है कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा राशि पर मौजूदा 8 प्रतिशत से बढक़र अब 8.2 प्रतिशत ब्याज दर लागू होगी। इसी तरह, 3 साल की सावधि जमा जिसपर मौजूदा समय में 7 प्रतिशत ब्याज दर है, वह बढक़र अब 7.1 प्रतिशत कर दी गई है। केंद्र सरकार ने जनवरी-मार्च 2024 के लिए दो स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर और अधिक ब्याज देने का फैसला किया है। इस प्रकार लगातार छठे तिमाही इन इंस्ट्रूमेंट्स पर ब्याज की दरों में इजाफा किया है।
वित्त मंत्रालय ने इससे जुड़ा नोटिफिकेशन आज जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक तीन साल की अवधि वाले डिपॉजिट पर ब्याज की दर 10 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.10 फीसदी बढक़र 7.0 फीसदी से 7.1 फीसदी हो गई है। इस बार सरकार ने पब्लिक प्रोविडेंट फंड , नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (हृस्ष्ट), किसान विकास पत्र (्यङ्कक्क), सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (स्ष्टस्स्), 5 साल रेकरिंग डिपॉजिट, मंथली इनकम अकाउंट स्कीम के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे पहले 29 सितंबर को वित्त मंत्रालय ने अक्टूबर-दिसंबर के लिए क्रष्ठ पर ब्याज दरों में 0.20त्न की बढ़ोतरी की थी। सुकन्या स्कीम की ब्याज दर पहले 8त्न और तीन साल के टाइम डिपॉजिट की ब्याज दर 7त्न थी। यह लगातार छठी तिमाही है जब इन स्कीम्स की दरों में बढ़ोतरी की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments