Wednesday, May 8, 2024
HomeTrending Nowउक्रांद ने फूंका राज्य सरकार का पुतला राज्यपाल से की प्रदेश सरकार...

उक्रांद ने फूंका राज्य सरकार का पुतला राज्यपाल से की प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग

रुद्रप्रयाग- उत्तराखंड की जनता को अपशब्द कहने वाले खानपुर विधायक व एक महिला द्वारा शोषण के आरोपों से घिरे द्वाराहाट के भाजपा विधायक के प्रति भाजपा द्वारा अपनाये गये नरम रुख से आक्रोशित उत्तराखंड क्रान्ति दल ने प्रदेश भाजपा का पुतला दहन किया व राज्पाल को ज्ञापन भेजकर प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मॉग की है।
आज उत्तराखंड क्रान्ति दल के कार्यकर्ताओं ने दल के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में वेलनी तिराहे पर प्रदेश भाजपा का पुतला दहन किया। इस अवसर पर दल के वरिष्ठ नेता अवतार सिहं राणा ने कहा कि भाजपा द्वारा उत्तराखंड वासियों को अपशब्द कहने वाले खानपुर के विधायक की ससम्मान वापसी को प्रदेश की जनता का अपमान बताया। दल के केन्द्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र चमोली ने कहा कि भ्रष्टाचार के आकंठ मे डूबी प्रदेश सरकार का अपने विधायकों पर कोई अंकुश नहीं है किसी विधायक पर महिला शोषण के आरोप लग रहे है तो कोई खुले आम उत्तराखंड के जनमानस को गाली दे रहा है ओर अपनी साख बचाने के लिये सत्ता रुड़ पार्टी अपने विधायकों का बचाव कर रही है। जिला संयोजक राजेन्द्र नौटियाल ने प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। बाद मे उक्रांद कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मॉग की है। इससे पूर्व हुई बैठक में बीर सिहं नेगी, प्रहलाद रावत, शैलेन्द्र सिहं, धर्मेंद्र विष्ट सहित कई युवाओं ने दल की सदस्यता ग्रहण की।इस अवसर पर दल के महामंत्री सुबोध नौटियाल, भगत चौहान, जितार सिंह जगवाण, चन्द्रमोहन गुंसाई, सुभाष मोगा, मुकेश डोभाल, पृथ्वी पाल रावत, सूरत सिहं झिंक्वाण, देवेंन्द्र जग्गी, लक्ष्मी चंद रमोला, विक्रम सिहं सजवाण, सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments