Friday, May 3, 2024
HomeTrending Nowउपनल कर्मियों के समर्थन में सरकार को ललकारा

उपनल कर्मियों के समर्थन में सरकार को ललकारा

हल्द्वानी, एसटीएच और मेडिकल कॉलेज के तैनात उपनल कर्मचारियों की हड़ताल मंगलवार को 13वें दिन भी जारी रही। उपनल कर्मचारियों ने मांगें पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रखने की बात कही। मंगलवार धरना स्थल बुद्धपार्क में उपनेता प्रतिपक्ष करन महरा ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा किया कि जहां एक तरफ डबल इंजन की सरकार दो करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष रोजगार देने का वादा करती है मगर इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी रोजगार देना तो दूर कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

उपनल कर्मचारियों को मामूली वेतन देकर उनका शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कमेटी सिर्फ दिखावे के लिए बनाई गई है। उन्होंने कहा कि उपनल कर्मचारियों के मामले में राज्य सरकार के सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देने के लिए एसएलपी दायर कर चुकी है, जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती हैं।

मंगलवार को धरने में अध्यक्ष प्रताप बोरा, नीरज हैडिया, मोहन रावत, खेमराज साहू, मनमोहन पाटनी, चंदू कफलटिया, सुशील मसीह, अजय कुमार, हेमा आर्या, मोनिका नंद, रेणुका, पवित्रा, वैजंती, जानकी बिष्ट, उमा डांगी, पंकज जोशी, जीतेश क्वीरा, संजय पांडे, मनीष तिवारी, सीमा तिवारी, राकेश कुमार, हरीश कबड़वाल, मीना गुप्ता, शंकर टम्टा, राकेश कुमार, नवीन जोशी, भानु त्रिपाठी आदि रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments