Friday, May 3, 2024
HomeTrending Nowगोलीकांड शहीदों को श्रद्धांजलि दी

गोलीकांड शहीदों को श्रद्धांजलि दी

पिथौरागढ़- पृथक पर्वतीय विश्वविद्यालय की मांग को लेकर चले आन्दोलन में 15 दिसम्बर 1972 को हुये गोलीकांड में शहीद सज्जन लाल शाह व सोबन सिंह नेपाली को शहीद स्मारक में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भावभानी श्रद्वाजंलि दी शहीद सज्जन लाल के फोटो चित्र पर मार्ल्यापण कर पुष्पांजलि भी दी गई।

शहीद सज्जन लाल शाह के भाई कैलाश शाह को शाल व स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित भी किया। श्रद्वाजंलि सभा में बोलते हुये वक्ताओं ने कहा कि पृथक पर्वतीय विश्वविद्यालय की मांग पूरे कुमांऊ में ऐतिहासिक छात्र आन्दोलन की याद दिलाती है जिस आंदोलन की बदौलत ही कुमांऊ विश्वविद्यालय की स्थापना हुई इस आन्दोलन में अपना वलिदान देने वाले सज्जन लाल शाह व सोबन सिंह नेपाली के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

श्रद्वांजलि सभी में डॉ. गुरूकुलानन्द कच्चाहारी डॉ. दीप चौधरी गोविंद सिंह कसनियाल चंचल भंडारी, ऋृषेन्द्र महर हिमांशु वर्मा, हिमांशु गड़कोटी, गोपाल सती गोविन्द बिष्ट गिरीश जोशी, त्रिलोक महर मोहन पाठक (पूर्व अध्यक्ष )एम.बी. कालेज हल्द्वानी कमलेश कसनियाल प्रकाश चन्द भाविनी शाह, ज्योति कार्की, ज्योति शर्मा दीप्रेन्द दान श्वेता खोलिया महिमा मखौलिया पजा जोशी हिमांशु नेगानियाल शुभम गड़कोटी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जुगल किशोर पाण्डे ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments