Sunday, May 19, 2024
HomeStatesUttarakhandरुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन की ओर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन की ओर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

रुद्रपुर (उधम सिंह नगर),राजकीय प्राथमिक विद्यालय फुलसुंगी में रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन की ओर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे ग्रुप सी के राहुल,सोनू,प्रीति व साधना ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि ग्रुप ए के रोशन,आनंद,अनुराधा तथा मानसी दूसरे स्थान पर रहे। फाउंडेशन द्वारा विजेता प्रतियोगियों को पुरुस्कृत किया गया।
राजकीय प्राथमिक फुलसूंगी में आयोजित क्विज कंपटीशन में चार ग्रुप ए, बी, सी तथा डी बनाए गए थे ।प्रत्येक ग्रुप में चार विधार्थी थे ।प्रतियोगिता में प्रतिभागियों से जनरल नाॅलेज व सब्जेक्ट मैटर जैसे उत्तराखंड में सबसे बड़ा कागज कारखाना कहा है, जिम कार्बेट पार्क किस जानवर के लिए प्रसिद्ध है,उत्तराखंड के प्रथम राज्यपाल कौन थे आदि सवाल पूछे गए। पचास सवालों की इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सी ग्रुप के राहुल,सोनू,प्रीति और साधना रही जबकि ग्रुप ए के रोशन,आनंद, मानसी तथा अनुराधा दूसरे स्थान पर रहे जबकि तृतीय स्थान बी ग्रुप के अनमोल,परवीन,काजल तथा आरती ने प्राप्त किया। रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन की महिला अध्यक्ष चंद्र कला राय ने विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया। महिला अध्यक्ष चंद्र कला ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा भविष्य में निबंध,आर्ट, लेखन आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चो को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से समाज के कमजोर से कमजोर छात्रों को स्कूलों के माध्यम से प्रतिभा दिखा कर आगे बढ़ने का मौका उपलब्ध कराया जाता है। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाध्यापक श्रीमती लक्ष्मी मलकानी,सुनील डेविड ,रेखा पंत, दीपा राय, मीनू जोशी, पिंकी तिवारी, नीलम कांडपाल, सुमन तिवारी, रुनू शर्मा,मैरी थापा आदि मौजूद थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments