Sunday, September 15, 2024
HomeStatesUttarakhandगढ़वाल एवं कमाऊं में चिन्हित 254 देवालय तीर्थाटन सर्किट में शामिल हों...

गढ़वाल एवं कमाऊं में चिन्हित 254 देवालय तीर्थाटन सर्किट में शामिल हों : मंत्री प्रसाद नैथानी

देहरादून, विश्वनाथ-जगदीशिला तीर्थाटन समिति ने विश्वनाथ-जगदीशिला डोली रथ यात्रा द्वारा संपूर्ण उत्तराखंड भ्रमण के दौरान गढ़वाल एवं कमाऊं में चिन्हित 254 देवालयों का तीर्थाटन सर्किट में चयन किए जाने एवं पर्यटन गाइड पुस्तक में नाम शामिल किए जाने की मांग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से की है। समिति ने इस संबंध में सीएम व पर्यटन मंत्री को समिति द्वारा डोली यात्रा के दौरान चिन्हित किए गए 254 देवालयों की सूची सौंपी है।
स्थानीय प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में विश्वनाथ-जगदीशिला डोली यात्रा के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि विश्वनाथ-जगदीशिला डोली रथ यात्रा विगत 23 वर्षों से टिहरी गढ़वाल में गुरु वशिष्ट की तपस्थली एवं व्यवहारिक वेदांत के धनी स्वामी रामतीर्थ की तपस्थली विशोन पर्वत से 30 दिवसीय देवदर्शन यात्रा संपूर्ण उत्तराखंड में विश्व शांति की कामना एवं देवभूमि उत्तराखंड में चारधाम के अलावा हजार धाम स्थापित करने व देव संस्कृति की रक्षा के लिए गंगा दशहरा के पर्व पर आयोजित की जाती है। यह यात्रा उत्तराखंड में 10 हजार 5 सौ किलोमीटर की दूरी तय करके कुमांऊ एवं गढ़वाल व तराई क्षेत्र के 254 विभिन्न धामों के देवालयों से होकर गुजरती है। श्री नैथानी ने कहा कि उत्तराखंड को देवभूमि का दर्जा मिला हुआ है, इस बात को सिद्ध करने के लिए उत्तराखंड राज्य पूरे विश्व में तीर्थाटन प्रदेश के रूप में जाना जाए, इसलिए यात्रा को प्रतिवर्ष गंगा दशहरा से एक माह पूर्व प्रारंभ किया जाता है। इस यात्रा के उद्देश्यों में विश्व शांति की स्थापना, देव संस्कृति को जिंदा रखना, विश्व प्रसिद्ध चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के साथ-साथ एक हजार शक्तिपीठों को धाम के रूप में विकसित करना, हजार धामों में संस्कृत भाषा के उन्नयन के लिए हजार संस्कृत विद्यालयों की स्थाना करना, हजार धामों में ध्यान केंद्रों की स्थापना करना शामिल है। पत्रकार वार्ता में शिव प्रसाद डंगवाल आदि उपस्थित रहे।

 

क्रिकेट के कोच नरेंद्र शाह ने गटका जहर, हालत गंभीर, छात्रा के साथ बातचीत का वायरल हुआ था ऑडियो

देहरादून, जोगीवाला में लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब नाम से एकेडमी चलाने वाले कोच नरेंद्र शाह को शुक्रवार रात दून हॉस्पिटल में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया।
सूचना मिली कि जहरीला पदार्थ खाने पर उन्हें गंभीर हालत में दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहां आईसीयू में उपचार चल रहा है। हाल में उनका प्रशिक्षण ले रही एक छात्रा से बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था।

शहर कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने बताया कि शुक्रवार रात दून हॉस्पिटल से सूचना मिली कि जहरीला पदार्थ खाने पर नरेंद्र शाह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच के दौरान सामने आया कि हाल में उनका अकेडमी से कोचिंग लेने वाली छात्रा से बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ। ऐसी संभावना है कि उसी से डिप्रेशन में आकर उन्होंने जहरीला पदार्थ खाया। नरेंद्र शाह की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटीलेटर पर ऑक्सीजन स्पोर्ट पर रखा गया हैं। डॉक्टर का कहना है कि फेफड़े में पानी भर जाने से संक्रमण की वजह से उनकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई।

 

विकास खंड मुनस्यारी में बिक्री केंद्रों के निर्माण को मिली हरी झंडी, स्वीकृत हुये 20 लाख

पिथौरागढ़ (मुनस्यारी), चीन सीमा से लगे सीमांत क्षेत्र के गांवों का उत्पाद अब आपको एक ही जगह पर मिलेगा। जिपंस जगत मर्तोलिया के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री बीएडीपी के अंतर्गत विकास खंड मुनस्यारी के परिसर में बिक्री केंद्रों के निर्माण को हरी झंडी मिल गई। इसके लिए 20 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है।
मुनस्यारी क्षेत्र में सब्जी, बागवानी,जड़ी बूटियां, रिगांल तथा ऊनी हस्तशिल्प के अलावा डेरी, ट्राउट मछली आदि उत्पादन अलग -अलग स्थानों पर होता है।
महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा पैदा किए जाने वाले इन उत्पादों की बिक्री के लिए अभी तक मुनस्यारी विकास खंड में एक स्थान तय नहीं था।
हरकोट की सब्जी, पैंकुती का मिर्च, बोना तथा क्वीरीजीमिया का राजमा एवं आलू, दुम्मर का तैमूर, जोशा का रिंगाल का सामान, मल्ला जोहार तथा रालम की जड़ी बूटियां, जनजाति समुदाय का ऊनी हस्तशिल्प, नापड़ का गूड़, बलाती फार्म का ट्यूलिप, ढिमढिमिया तथा प्यागंती का घी, राथी तथा जैती का ट्राउट मछली, पापड़ी के देशी मुर्गी तथा कड़कनाथ के अंडे सहित सीमांत क्षेत्र में उत्पादित जैविक सामान एक ही स्थान पर मिलेगा।
जिपंस जगत मर्तोलिया ने महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के इन उत्पादों की बिक्री के लिए विकास खंड मुनस्यारी के परिसर में सड़क से लगी जगह पर बाजार हेतु दुकानों को बनाने का प्रस्ताव दिया था।
उन्होंने बताया कि जिला अधिकारी रीना जोशी तथा मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी ने इस प्रस्ताव के महत्व को समझते हुए इसे स्वीकृति प्रदान कर दी है।
विकास खंड को इसके लिए कार्यदायी संस्था बनाया गया है।
जिपंस जगत मर्तोलिया ने बताया कि गांवों में होने वाले उत्पादों को स्थानीय बाजार में बिचोलियों की मनमानी के कारण उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा था। उन्होंने कहा कि यह स्थान सीमांत क्षेत्र के लोकल मंडी के रूप में भी आने वाले समय में स्थान लेगा।
उन्होंने कहा कि स्थानीय काष्ठ कला के अंतर्गत इसके भवन का निर्माण किया जाएगा, ताकि इसके देखने से ही लोकल लुक की अनुभूति होगी।
जिपंस जगत मर्तोलिया ने इसके लिए जिलाधिकारी रीना जोशी तथा मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी का आभार व्यक्त किया। कहा कि विजनरी अधिकारियों के कारण इस तरह के नवाचार हो रहे है।

 

जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर रखने की उक्रांद ने की मांग

May be an image of 6 people, outdoors and text that says 'मार्च 2023 (चैत्र शुक्ल पक्ष पंचमी, विक्रम संवत 2080) उत्तराखुण्ड की जनता द्वारा देश को समर्पित सी.डी.एस. जनरल स्व. बिपिन रावत एयरपोर्ट जोलीग्रांट (देहरावून) उत्तराखंड जनहित में जारी.. सौजन्य उत्तराखंड क्रांति दल'

देहरादून, उक्रांद के जिला अध्यक्ष परवादून संजय डोभाल के साथ उत्तराखंड क्रांति दल के कई पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जौलीग्रांट चौक पर प्रदर्शन किया ताकि जौली ग्रांट एयरपोर्ट का नाम स्वर्गीय सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर किया जा सके। एक सभा को संबोधित करने के बाद स्वर्गीय सीडीएस बिपिन रावत का बैनर स्थापित किया गया।

उक्रांद नेताओं का कहना है कि उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है इसलिए उत्तराखंड के सबसे बड़े एयरपोर्ट जौली ग्रांट का नाम स्वर्गीय सीडीएस बिपिन रावत के नाम से रखा जाए। सेमवाल ने कहा कि भाजपा सेना के नाम पर सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है।
दल के उपाध्यक्ष सुनील ध्यानी ने बताया कि सभी राजनीतिक नेताओं के नाम से कई संस्थाएं चलती हैं कई जगहों के नाम इन नेताओं के नाम से होते हैं उत्तराखंड क्रांति दल की एक ही मांग है और भारत सरकार को जौली ग्रांट एयरपोर्ट का नाम स्वर्गीय सीडीएस बिपिन रावत जी के नाम से रख देना चाहिएl

वहीं दल के केंद्रीय महामंत्री मोहन असवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी लगातार छल कपट करती हुई आम जनता के आंखों में धूल झोंकती हुई आई है और उत्तराखंड क्रांति दल हमेशा से उत्तराखंड के हितों की मांग करता हुआ आया है और भाजपा सरकार को उत्तराखंड के लोगों की जन भावनाओं को समझते हुए जौली ग्रांट एयरपोर्ट का नाम स्वर्गीय सीडीएस बिपिन रावत जी के नाम से रख देना चाहिए, जिला अध्यक्ष संजय डोभाल ने बताया कि अगर उत्तराखंड क्रांति दल मात्र राजनीतिक भाव से काम कर रहा होता तो उत्तराखंड क्रांति दल के पास भी इंद्रमणि बडोनी, बीडी पांडे और दर्जनों शहीदों कई राजनीतिक चेहरे हैं जिनकी वह मांग कर सकते थे लेकिन उत्तराखंड क्रांति दल उत्तराखंड के लोगों एवं इस प्रदेश की देवतुल्य जनता के जन भावना का सत्कार करते हैं और उत्तराखंड क्रांति दल भारत सरकार एवं उत्तराखंड प्रदेश में स्थित भारतीय जनता पार्टी की सरकार से आग्रह करता है कि राजनीति ना करते हुए जौली ग्रांड एयरपोर्ट का नाम सीडीएस स्वर्गीय बिपिन रावत के नाम से रख देना चाहिए।

वही दल के महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा सुलोचना ईष्टवाल ,युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेंद्र पन्त ने भी अपने विचार को व्यक्त करते हुए भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार से आग्रह किया कि वह उत्तराखंड की देवतुल्य जनता और जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम उत्तराखंड के पहाड़ पुत्र स्वर्गीय सीडीएस बिपिन रावत के नाम से रख देना चाहिए एवं सभी पदाधिकारी गणों और कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग को रखते हुए जौलीग्रांट चौक ऋषिकेश रोड स्थित चौराहे पर स्वर्गीय सीडीएस विपिन रावत का बैनर लगाकर सरकार को चेतावनी दे कर उत्तराखंड क्रांति दल की मांग को पूरी करने को कहा।

कार्यक्रम में उपस्थित सुनील ध्यानी, शिव प्रसाद सेमवाल, मोहन असवाल, विपिन रावत, संजय डोभाल, राजेंद्र पन्त, राजेंद्र गूसाई, गोविंद सिंह अधिकारी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, अनिल डोभाल, पंकज पोखरियाल, प्रवीन चंद्र रमोला, सुलोचना ईस्टवाल, मीना थपलियाल, सरोज, मंजू , उषा चौहान, सुरेंद्र यादव, संजय तितोरिया, रंजना नेगी, प्रीति थपलियाल, संजीव शर्मा, रणवीर सिंह, वीर सिंह रावत, वीरेंद्र रावत, केंद्र पाल सिंह तोपवाल, अशोक तिवारी, विषन कंडारी, संजीव भट्ट, श्याम सिंह रमोला, अंकेश् भंडारी, अनूप बिष्ट, भोला चमोली, मनीष रावत, सुरेंद्र सिंह चौहान, बीना नेगी, सरोज रावत, मंजु रावत, शशि बाला, रजनी, मंजु चमोली, उपेंद्र सक्लानी, मनोरमा चमोली, पुष्पा नेगी, रजनी मिश्रा, पंकज उनियाल, योगी पंवार, दिनेश कोटियाल, विनोद कोठियाल,मुकेश कुंद्रा, आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

 

अगस्त्यमुनि में राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया सत्याग्रह

May be an image of 13 people, people sitting and people standing

रुद्रप्रयाग (अगस्त्यमुनि), कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को गुजरात की एक अदालत द्वारा मान हानि के एक पुराने मामले में दोषी करार करमे हुए दो वर्ष की सजा सुनाने तथा इसके बाद लोकसभा सचिवालय द्वारा उनकी लोकसभा सदस्यता को रद्द करने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रकट करते हुए एक दिवसीय सत्याग्रह किया गया।
अगस्त्यमुनि स्थित कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण के नेतृत्व में एकत्रित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में राहुल गांधी के समर्थन में सत्याग्रह में भाग लिया। कांग्रेस के बड़े नेता तथा 2019 में गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़े मनीष खण्डूड़ी भी इस अवसर पर सत्याग्रह में मौजूद रहे। उनके साथ चमोली के पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र रावत भी ने भी इस सत्याग्रह में भाग लिया। मनीष खण्ड़ूड़ी ने कहा कि राहुल गांधी की देश भर में की गई 3500 किमी की पदयात्रा से भाजपा सहम गई। वहीं संसद में राहुल गांधी द्वारा उठाये गये प्रश्नों का प्रधानमंत्री कोई जबाब नहीं दे पाये। इससे भाजपा अपने को असहज महसूस करने लगी तथा राहुल गांधी को संसद से बाहर करने का बहाना खोजने लगी। इसीलिए आनन फानन में आदालत द्वारा फैसला सुना दिया जाता है और तत्काल ही उनकी सदस्यता भी रद्द कर दी जाती है। कांग्रेस इसे किसी भी सूरत में सहन नहीं करेगी। आज पूरे देश में इसके विरोध में एक दिवसीय सत्याग्रह किया जा रहा है। और आगे कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक इसका विरोध जारी रखेगी। सत्याग्रह में प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी, प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, वरिष्ट कांग्रेस कार्यकर्ता बीरेन्द्र बुटोला, जिपंस कूलदीप कण्डारी, नरेन्द्र बिष्ट, विनोद राणा, गणेश तिवारी, पूर्व सैनिक रायसिंह बिष्ट, दीपक भण्डारी, विजयपाल जगवाण, शान्ति भट्ट, दीपा देवी, लक्ष्मण रावत, ब्लॉक अध्यक्ष हरीश गुसाईं, महावीर चौधरी, कुंवर लाल, किशोरी लाल, अभिषेक बुटोला, रूपेश आर्य, विपिन, सुमित सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

औचक निरीक्षण : गैस ऐजेंसी के सिलेंडरों में कम पाई गयी गैस, चालक गिरफ्तार, वाहन सीज

May be an image of 2 people and outdoors

रूद्रप्रयाग, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी उपजिलाधिकारियों की अपने अपने क्षेत्रों में समय समय पर आवश्यक चेकिंग एवं छापेमारी के निर्देश दिए गए है। उपजिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में उनके द्वार एवं वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक जगदीश सिंह ने संयुक्त रूप से मैसर्स अखिलानंद गैस सर्विस तिमली धरियांज का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान व्यवसायिक सिलेंडरों का वजन किया गया जिसमें मानक के अनुसार 6 सिलेंडरों में गैस कम पाई गई,जिन्हें जब्त कर सीज किया गया वहीं चालक रामदीन पुत्र ओमकार आगरा यूपी के वाहन को सीज किया गया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments